Rajasthan Uttar Metric Chhatravriti Yojana: राजस्थान उत्तर मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना, आवेदन शुरू

Rajasthan Uttar Metric Chhatravriti Yojana : जो विद्यार्थी वर्तमान समय में सभी सरकारी /निजी मान्यता प्राप्त विद्यालयों में नियमित रूप से अध्यनरत हैं, उनके लिए राजस्थान उत्तर मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना की सुविधा सरकार द्वारा दी जाती है| मुख्यमंत्री उत्तर मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना के लिए आवेदन प्रक्रिया शूरू की जा चुकी है| इस छात्रवृति के लिए नया पोर्टल लांच किया है| जिसमें 13 योजनाओं को पेपरलेस बनाया गया है उनमें एक योजना राजस्थान उत्तर मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना भी शामिल है।

इस नए पोर्टल की शूरुआत करने के पीछे का उद्देश्य विद्यार्थियों को समय पर छात्रवृति प्रदान करना है| इससे पहले विद्यार्थियों की 2- 3 साल तक छात्रवृति नहीं आ पाती थी जिसका सीधा प्रभाव विद्यार्थियों की पढाई पर पड़ता था क्योंकि छात्रवृति का उद्देश्य गरीब विद्यार्थियों की शिक्षा पर होने वाले खर्च को माता – पिता से कम करने के लिए सरकार द्वारा आर्थिक सहायता प्रदान करना होता है| इस आर्टिकल में राजस्थान उत्तर मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना में आवेदन करने के बारे में विस्तार जानेंगे।

Contents hide

Rajasthan Uttar Metric Chhatravriti Yojana 2024

यदि ये सहायता समय पर नहीं की जाये तो फिर योजना का उद्देश्य पूर्ण नहीं माना जाता है| राजस्थान उत्तर मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री डॉ. अरूण चतुर्वेदी ने इस बार नए पोर्टल के माध्यम से समय पर छात्रवृति भेजने का अस्वासन दिया है| इस आर्टिकल मेंसमाज कल्याण विभाग राजस्थान छात्रवृत्ति ऑनलाइन आवेदन ,उतर मेट्रिक छात्रवृति फॉर्म अंतिम तिथि, उतर मेट्रिक छात्रवृति फॉर्म दस्तावेज, उतर मेट्रिक छात्रवृति फॉर्म पात्रता , समाज कल्याण विभाग टोल फ्री नंबर राजस्थान आदि प्रश्नों का उतर देंगे अतः इस आर्टिकल को अंत तक जरुर पढ़ें|

राजस्थान उत्तर मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना के अंतर्गत बदलाव करके सरकार द्वारा नया आदेश जारी किया गया है | इस आदेश के तहत सरकार द्वारा उत्तर मैट्रिक छात्रवृति योजना राजस्थान में ऐसे बच्चे जिनके माता -पिता सफाई कार्य से जुड़े हुए हैं,उन्हें 500 रुपये प्रतिमाह व 5000 रुपये प्रतिवर्ष अतिरिक्त छात्रवृति सहायता राशि प्रदान की जाएगी | इस नए आदेश का शिक्षा पर सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा | इसके लिए लाभार्थी के पास क्या-क्या पात्रता, दस्तावेज तथा योग्यताएं होनी चाहिए, आएये जानते हैं।

राजस्थान उत्तर मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना 2024 लास्ट डेट

इस छात्रवृति योजना के लिए आवेदन करने की प्रक्रिया को शुरू कर दिया गया है। आवेदन करने की अंतिम तारीख 31 मई 2024 है। कोई भी विधार्थी जो इस योजना का लाभ लेना चाहता है वह इस तारीख तक आवेदन कर सकता है। विभाग के द्वारा नया नोटिफिकेशन भी जारी किया गया है। आप ऑफिसियल वेबसाइट से इस नोटिफिकेशन को पढ़ सकते है।

योजना का नाम राजस्थान समाज कल्याण विभाग छात्रवृति योजना 2024
अन्य नामराजस्थान उत्तर मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना 2024
योजना का प्रकारराज्य स्तरीय योजना
राज्यराजस्थान
विभागसमाज कल्याण विभाग
उद्देश्यविद्यार्थियों को उच्च अध्ययन के लिए छात्रवृति के रूप में प्रोत्साहन देना
लाभार्थीराजस्थान के विद्यार्थी
आवेदन का प्रकार ऑनलाइन
अधिकारिक वेबसाइटsje.rajasthan.gov.in

सफाई पेशे से जुड़े नागरिकों के बच्चों के लिए अतिरिक्त छात्रवृति के लिए पात्रता दस्तावेज

  • आवेदनकर्ता अन्य पिछड़ा वर्ग, अनुसूचित जाति, जनजाति, आर्थिक रूप से पिछड़ा वर्ग या अति पिछड़ा वर्ग के अंतर्गत आना चाहिए |
  • अभ्यर्थी के माता-पिता/अभिभावक सफाई पेशे में लगे हों या स्वच्छकार वर्ग से हों |
  • आवेदन करते समय लाभार्थी को उरोक्त में से सम्बंधित जाति वर्ग का चयन करना है |
  • लाभार्थी द्वारा विभाग द्वारा जारी किया गया सफाई पेशे से सम्बन्ध रखने का प्रमाण पत्र ऑनलाइन अपलोड करना है|
  • सफाई पेशे से सम्बन्ध रखने का प्रमाण पत्र आप निचे दिया गया है, डाउनलोड करना है |
  • अधिकारिक नोटिफिकेशन डाउनलोड करें- यहाँ क्लिक करें
सफाई पेशे से जुड़े नागरिकों के बच्चों के लिए अतिरिक्त छात्रवृति के लिए प्रमाण पत्र डाउनलोड

लाभ/सहायता राशि

विद्यार्थी का प्रकार प्रतिमाह दी जाने वाली सहायता राशि
(अधिकतम 10 माह के लिए )
प्रतिवर्ष दी जाने वाली सहायता राशि
छात्रावास में रहने वाले 500 रुपये5000 रुपये
छात्रावास में नहीं रहने वाले500 रुपये5000 रुपये

राजस्थान उत्तर मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना के लिए दस्तावेज

राजस्थान मुख्यमंत्री उत्तर मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना 2024 के लिए आवेदन करने के लिए आवेदन करने वाले विद्यार्थी के पास कुछ जरुरी दस्तावेज होने चाहिए| जिनके नहीं होने पर आवेदनकर्ता राजस्थान छात्रवृत्ति योजना 2024 Online Form नहीं भर सकता है| ये दस्तावेज निम्न है|

आपको निचे दिए गये  सभी  दस्तावेजों की ओरिजिनल  रंगीन स्कैन करके अपलोड करना है|

  • आय प्रमाण पत्र ( एक पेज वाला )
  • जाति प्रमाण पत्र
  • मूल निवास प्रमाण पत्र 
  • विवाह प्रमाण पत्र ( विवाहित होने की स्थिति में लागु)
  • अनाथ या विधवा प्रमाण पत्र ( आवेदनकर्ता के माता / पिता/ पति की मृत्य हो जाने की स्थिति में लागु)
  • तलाकशुदा प्रमाण पत्र ( तलाक की स्थिति होने पर लागु)
  • गत / पिछले वर्ष की अंकतालिका 
  • फ़ीस की रशीद
  • मोबाइल नंबर
  • ई-मेल आईडी
  • बैंक खाता पासबुक
  • आवेदनकर्ता की पासपोर्ट साइज़ की फोटो
  • कक्षा 10 व 12 की अंकतालिका 
  • बीपीएल प्रमाण पत्र
  • SSO ID

मुख्यमंत्री उत्तर मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना के लिए पात्रता

स्कालरशिप राजस्थान के लिए आवेदन करने हेतु पात्रता के बारे में बात करें तो इसके लिए आवेदनकर्ता के पास निम्न पात्रता होनी चाहिए-

  • इसके लिए आवेदनकर्ता राजस्थान का मूल निवासी होना चाहिए|
  • आवेदनकर्ता राजकीय / निजी मान्यता प्राप्त विद्यालयों में रेगुलर अध्यनरत होना चाहिए|
  • कक्षा 11 व 12 के लिए केवल सरकारी विद्यालयों में अध्यनरत होना चाहिए|
  • SC/ST/SBC केटेगरी के आवेदनकर्ताओं के लिए परिवार की वार्षिक आय 2.50 लाख होनी चाहिए|
  • OBC श्रेणी के लिए आवेदनकर्ताओं के परिवार की वार्षिक आय 1.50 लाख होनी चाहिए| पिछले वर्ष की अंकतालिका में कम से कम 60% अंक होने जरुरी हैं| इसके साथ ही BPL कार्ड धारक/ अन्त्योदय कार्ड
  • धारक/ स्टेट BPL कार्ड धारक/ अनाथ/ विधवा/ तलाकशुदा/ विशेष योग्यजन आदि श्रेणी के पुत्र/ पुत्री आवेदन कर सकते हैं|
  • EBC श्रेणी के आवेदनकर्ताओं के परिवार की वार्षिक आय 1 लाख होनी चाहिए तथा विद्यार्थी सरकारी
  • विद्यालयों में अध्यनरत होने चाहिए|
  • डॉ. अम्बेडकर विमुक्त,घुमंतू एवम अर्धघुमंतू ( DNT) श्रेणी के अवेदाकर्ताओं की वार्षिक आय 2 लाख से अधिक नहीं होनी चाहिए|
  • शिक्षा विभाग द्वारा सूचीबद्ध की गयी राष्ट्रीय स्तर की शैक्षणिक संस्थानों में अध्यनरत सभी केटेगरी के आवेदनकर्ताओं के परिवार की वार्षिक 5 लाख से अधिक नहीं होनी चाहिए|

राजस्थान उत्तर मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना महत्वपूर्ण निर्देश

  • समाज कल्याण विभाग स्कालरशिप 2024 के लिए आवेदनकर्ताओं  को एक पृष्ठ वाला आय प्रमाण पत्र ही  अपलोड  करना है|
  • आवेदन प्रक्रिया के लिए सभी दस्तावेज रंगीन स्कैन तथा ओरिजिनल दस्तावेज अपलोड करने हैं|
  • आवेदनकर्ता के नाम, जाति, लिंग, आयु, पिता का नाम, माता का नाम, धर्म, बैंक खाता संख्या , मोबाइल नंबर
     आदि  की जानकारी जन आधार पोर्टल से ली जाएगी| अतः आपके वास्तविक अपलोड किये गए दस्तावेज तथा
     जन  आधार पर अपलोड की गयी जानकारी में अंतर नही होना चाहिए| यदि किसी भी प्रकार की भिन्नता है
     तो  आप जन  आधार पोर्टल पर अपनी जानकरी मे संसोधन कर सकते हैं|
  • जन आधार आईडी तथा आधार कार्ड के बिना समाज कल्याण विभाग छात्रवृत्ति स्वीकृत नहीं की जाएगी|
  • यदि आवेदनकर्ता का अपना खुद का खाता नहीं है, तो छात्रवृत्ति की राशि आपके जन आधार के 
    परिवार  के बैंक खाते में भेज दी जाएगी|
  • बैंक खाता बंद ना हो और पैसों की लिमिट ना हो ताकि छात्रवृति की सम्पूर्ण राशि आ सके|

समाज कल्याण विभाग राजस्थान छात्रवृत्ति ऑनलाइन आवेदन कैसे करें ?

आप निचे दिए गये स्टेप फॉलो करके इस योजना के लिए आवेदन कर सकते है:

  • आवेदनकर्ता कोसबसे पहले मुख्यमंत्री उत्तर मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना की ऑफिसियल वेबसाइट पर आना है|
  • इसके बाद आपको Apply Online/E-Services में निचे दिए गए Scholarship Portal पर क्लिक करना है|
  • अब आपकी स्क्रीन पर ऐसा व्यू दिखेगा|
  • इसके बाद आपको दो आप्शन दिखेंगे, जिनमें से यदि आपकी SSO id पहले से बनी हुयी है तो SIGN-IN/ LOGIN पर क्लिक करना है| और यदि आपकी id नहीं बनी हुयी है तो आप SIGN-UP/ REGISTER पर क्लिक करेंगे|
  • sso id बनाने के बाद अपनी sso id तथा पासवर्ड डालकर लोग इन करना है|
  • अब आपको Scholarship के आप्शन पर क्लिक करना है|
  • अब आपको लेफ्ट साइड में दिखाई देने वाली तिन लाइन पर क्लिक करना है| और इसके बाद Student
    Scholarship पर क्लिक करना है|
  • इसके बाद New Application पर क्लिक करना है|
  • अब आपके सामने फॉर्म ओपन होगा जिसमे सपूर्ण जानकारी भरनी है| और अंतिम रूप से सबमिट करना है|
  • आप चाहो तो आवेदन की प्रिंट कॉपी भी निकाल सकते हैं अन्यथा आप अपनी sso id के माध्यम से कभी
     भी आवेदन की स्थिति देख सकते हैं|

छात्रवृति के लिए आवेदन के लिए आय प्रमाण पत्र, जाति-प्रमाण पत्र तथा मूल निवास प्रमाण पत्र अपलोड करना

राजस्थान उत्तर मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना के लिए आवेदन करते समय आने वाली आय, जाति व मूल निवास प्रमाण पत्र की समस्या का हल कैसे निकालें ? इस बार छात्रवृति के लिए नविन प्रावधान जारी किया गया है | इस बार आपको आवेदन करते समय जाति तथा मूल निवास प्रमाण पत्र जन आधार कार्ड से आटोमेटिक ऐड किये जाते हैं, इसके लिए आपको अपने जन आधार कार्ड में अपडेट करने होंगे | आवेदन करते समय आपके पास oops!!Your Domicile OR Caste Certificate Not Updated In Jan AAdhar, Please update your Domicile and Caste Certificate Through eMitra. का सन्देश आता होगा | इस समस्या का हल निकले के लिए आपको निचे दिए गए चरणों को फॉलो करना है-

जन आधार कार्ड में आय प्रमाण पत्र अपलोड करना

  • सबसे पहले आपको sso id को लोग इन करना है |
  • इसके बाद आपको जन आधार के आप्शन पर क्लिक करना है |
  • या आप सीधे निचे दी गयी लिंक पर क्लिक कर सकते हैं –
  • यहाँ क्लिक करें- https://janapp.rajasthan.gov.in/janaadhaar/loadDashboard
  • अब आपके सामने इस प्रकार का डैशबोर्ड दिखाई देगा-
छात्रवृति के लिए आवेदन के लिए जाति तथा मूल निवास प्रमाण पत्र अपलोड करना
  • अब आपको सिटिज़न एडिटिंग के आप्शन पर क्लिक करना है |
  • इसके बाद आपको निचे दिए अनुसार ऑप्शन आएगा-
जन आधार कार्ड में आय प्रमाण पत्र अपलोड करना
  • अब आपको यहाँ पर आय प्रमाण पत्र अपलोड करना है |
  • आय की सीमा का चयन करना है तथा आय प्रमाण पत्र में दी गयी आय लिखनी है |
  • आपको आय प्रमाण पत्र अपलोड करते समय ध्यान रखना है कि फाइल आपको पीडीऍफ़ फोर्मेट में अपलोड करनी है |

जन आधार कार्ड में जाति तथा मूल-निवास प्रमाण पत्र अपलोड करना

  • सबसे पहले आपको sso id को लोग इन करना है |
  • इसके बाद आपको जन आधार के आप्शन पर क्लिक करना है |
  • अप आपको इस प्रकार का डैशबोर्ड दिखाई देगा –
जन आधार कार्ड में मूल तथा जाति प्रमाण पत्र अपलोड करना
  • अब आपको ऑफलाइन सीडिंग के आप्शन पर क्लिक करना है |
  • इसके बाद आपको आपके जन आधार में दिए गए मोबाइल नंबर दिखाई देंगे तथा आपको उन नंबर पर OTP भेजने के बारे में पूछा जायेगा |
  • आपको यहाँ पर ओके करना है, इसके बाद आपके मोबाइल नंबर पर OTP आएगी जो आपको दर्ज करनी है |
  • अब आपको अपनी श्रेणी का चयन करना है तथा आगे वाले आप्शन में आपको परिवार का जन आधार नंबर डालना है |
  • अब आपके सामने इस प्रकार से परिवार के सभी सदस्यों के नाम आ जायेंगे, आपको जिस सदस्य के दस्तावेज अपलोड करने हैं, उसका चयन करना है |
  • अब आपके सामने डाक्यूमेंट्स अपलोड करने का आप्शन आएगा जिसमें आपको cast के आप्शन का चयन करना और यहाँ पर आप अन्य दस्तावेज भी अपलोड कर सकते हैं, जितने आप्शन दिए गए हैं उनमें से |
  • अब आपको दस्तावेज के टोकन नंबर डालकर सर्च के आप्शन पर क्लिक करना है | यदि आपके जाति या मूल निवास में टोकन नंबर नहीं हैं तो आपने जहाँ से जाति या मूल निवास बनवाया है उस ई- मित्र पर जाकर अपने टोकन नंबर के सकते हैं |
  • दस्तावेज अपलोड करने के बाद आपको ऐड के आप्शन पर क्लिक करना है तथा इसके बाद ई-केवाईसी के आप्शन पर क्लिक करना है |
  • अब आपके मोबाइल नंबर पर OTP आएगी , वो दर्ज करके सेव करना है |
  • इस प्रकार आप अन्य दस्तावेज भी अपलोड कर सकते हैं |

राजस्थान उत्तर मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना आवेदन में ऑब्जेक्शन हटाने की लास्ट डेट

यदि आपके द्वारा राजस्थान मुख्यमंत्री उत्तर मेट्रिक छात्रवृति योजना के लिए आवेदन किया गया है और किसी भी प्रकार का ऑब्जेक्शन आ गया है तो आपको घबराने की जरुरत नहीं है| आपको यह ऑब्जेक्शन सही दस्तावेज की पहचान के कारण, साफ़ दस्तावेज नहीं होने के कारण या किसी अन्य कारणों से भेजा जा सकता है| इसके लिए आपको शैक्षणिक वर्ष 2016-17 से 2019-20 के मध्य आवेदन के बाद आये सभी प्रकार के ऑब्जेक्शन सुधारने का अवसर दिया गया है| आपको 20 मार्च 2021 तक सभी प्रकार के ऑब्जेक्शन सुधारने हैं| जिस भी प्रकार का ऑब्जेक्शन आया है उससे सम्बंधित दस्तावेज अपलोड करना है और आवेदन सबमिट करना है| लेकिन ध्यान रहे ऑब्जेक्शन सुधारने की अंतिम तिथि 20 मार्च 2021 है अतः आपको इस समयावधि के बिच ये कार्य करना है|

समाज कल्याण विभाग छात्रवृति योजना 2021 आवेदन में ऑब्जेक्शन हटाने की लास्ट डेट

राजस्थान उत्तर मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना स्टेटस कैसे करें?

  • सबसे पहले आपको अधिकारिक वेबसाइट पर जाना है|
  • इसके बाद Apply Online/E-Services के ऑप्शन निचे की और स्क्रॉल डाउन करने पर आपको Scholarship Application Status का आप्शन दिखाई देगा, उस पर क्लिक करना है|
  • इसके बाद एक नया टैब खुलेगा जिसमें आपको छात्रवृति आवेदन संख्या ( Scholarship Application No.) तथा कैप्चर कोड डालने हैं और स्टेटस के लिए Get Status पर क्लिक करना है|
rajasthan scholarship status check
  • आपको अपने छात्रवृति आवेदन संख्या ऊपर फोटो में दिए गए फोर्मेट के अनुसार भरनी है|
  • इसके बाद आपका स्टेटस आ जायेगा|

समाज कल्याण विभाग राजस्थान टोल फ्री नंबर

  • Toll Free Number 1800-180-6127

निष्कर्ष

अगर अपने अभी तक इस योजना में आवेदन नहीं किया है तो आप इस योजना में आवेदन करके इस योजना के तहत लाभ प्राप्त कर सकते है | दोस्तों इस लेख में हमने आपको राजस्थान उत्तर मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना 2024 के बारे में जानकारी प्रदान की है अगर आपको इस योजना के बारे में अन्य जानकारी लेनी है तो आप हमे कमेंट में पूछ सकते है |

28 thoughts on “Rajasthan Uttar Metric Chhatravriti Yojana: राजस्थान उत्तर मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना, आवेदन शुरू”

  1. Sir maine scholership form bhra lekin 2nd year ki scholership abhi tak nhi mili us main objection aaya ki mark shit lagaye lekin markshit abhi tak nhi mili branch se pta kya to unhone bola ki 1year 2 year or final ki tino mark shit sath milegi lekin samaj kalyan mark shit mang rha h to iska kuch hal hoga kya

    Reply
  2. Sir me b.sc nursing 1st year ka student hu mene July 2021me admissions Liya h aaj last date h lekin hmari university ka name nhi aarha h Esme date aage bdhegi Kya sir reply de mujhe plz….

    Reply
  3. Sir mere scholarship disbursed to kar rhi h but mere acconuctm nhi aai h ek bajah se mere padai main rukabat aa rhi h our mere parence collage ki fees jama karne m inactiv h plese mere fees ko send karne ki aap par puri ummid h

    Reply
  4. कोविड गाइड लाइन के अनुसार ऑफ लाइन क्लास ऑप्शनल है। यदि किसी की Attendance 75% न हो तो, क्या कोई कॉलेज scholarship फॉर्म रिजेक्ट कर सकता हैं क्या? मुझे कॉलेज से धमकी दी जा रही हैं और 12000 रुपये मांगे जा रहे है। नही देने पर scholarship फॉर्म रिजेक्ट की धमकी दे रहे हैं।

    Reply
  5. Sir ji abhi 31March ko BSTC ki thard list aai he to please scholarship ki Date ko badao or site Fir start ko
    please Sir jii

    Reply
  6. सर पूर्व मैट्रिक एवम उत्तर मैट्रिक छात्रवृत्ति 2022-23 की पात्रता,आवश्यक दस्तावेज,एवम निर्देश पीडीएफ मै उपलब्ध कराने का श्रम करे। प्रतीक्षा में

    Reply

Leave a Comment