Labour department rajasthan scholarship 2023, राजस्थान श्रम विभाग छात्रवृति योजना, Rajasthan LDMS Scholarship Apply: राजस्थान श्रम विभाग प्रदेश के श्रमिको के लिए अनेक योजना लेकर के आ रहा है। राजस्थान श्रम विभाग ने एक नया पोर्टल लौंच किया है जिसका नाम LDMS रखा गया है। इस पोर्टल की मदद से आप राजस्थान श्रम विभाग छात्रवृति फॉर्म प्राप्त कर सकते है। इस पोर्टल के माध्यम से श्रम विभाग अनेक प्रकार की योजनाओ की समीक्षा करता है और उनके आवेदनों की जाँच करता है। दोस्तों आज आपको हम इस आर्टिकल के जरिये राजस्थान LDMS (Labour Department Management System) Yojana के बारे में बताएँगे की यह Labour department rajasthan scholarship और इसका क्या उपयोग है।
Labour department rajasthan scholarship 2023
राजस्थान श्रम विभाग ने इस पोर्टल को लौंच किया है। इस पोर्टल पर राजस्थान डिस्ट्रिक्ट वाइज स्कीम एजुकेशन पोर्टल को स्कूल मिरर से जोड़ा गया है। इस पोर्टल का सबसे बड़ा लाभ यह होगा की जो लोग फर्जी मार्कशीट और प्रमाण पत्र के जरिये सरकारी योजना में आवेदन कर रहे थे सरकारी योजना का लाभ ले रहे थे अब उन पर लगाम लगेगी क्यकी इस पोर्टल के माध्यम से एसा होने वाला नहीं है। जो लाभार्थी जिस योजना के लिए पात्र है केवल उसी को इसका लाभ मिलेगा। दोस्तों आप इस पोर्टल के माध्यम से राजस्थन एलडीएमएस श्रमिक स्कालरशिप स्कीम का लाभ ले सकते है इसके लिए आपको रजिस्ट्रेशन करना होगा जो की आप इस पोर्टल पर जाकर के कर सकते है। Labour department rajasthan scholarship के लिए रजिस्ट्रेशन करने के बाद आप अपना स्टेटस भी ऑनलाइन चेक कर सकते है।
Labour Department Rajasthan Scholarship Overview
योजना का नाम | राजस्थान श्रम विभाग छात्रवृति योजना 2023 |
योजना टाइप | राज्य सरकार की योजना |
लाभार्थी | राज्य के छात्र |
उद्देश्य | छात्रों की वित्तीय मदद करना |
ऑफिसियल वेबसाइट | ldms.rajasthan.gov.in |
छात्रवृति फॉर्म डाउनलोड | डाउनलोड करें |
राजस्थान LDMS श्रम विभाग छात्रवृति योजना 2023
राजस्थान श्रम विभाग जो भी योजनाये संचालित करता है वो इस पोर्टल पर मोजूद है। प्रदेश के श्रम विभाग के सचिव नविन जैन ने जानकारी देते हुए कहा है की इस पोर्टल पर श्रम विभाग के द्वारा संचालित योजनायें जैसे की दुर्घटना होने पर मृत्यु होने पर वित्तीय मदद, मातृत्व योजना, स्वास्थ्य बिमा योजना, शिक्षा कौशल योजना, आवास योजना जैसी योजनाये इस पोर्टल पर है। जो इन योजना के लिए पात्र है उन्हें ही इन योजना का लाभ मिलेगा अब कोई भी फर्जी लाभ नहीं ले सकता है। इन योजनाओ का लाभ केवल उन्ही मजदूरो के बच्चो को मिलेगा जो की श्रम विभाग में पंजीकृत है।
श्रम विभाग शिक्षा योजना – Labour department rajasthan scholarship
राजस्थान श्रम विभाग ने निर्माण श्रमिको के लिए शिक्षा योजना को शुरू किया है इस योजना के तहत पंजीकृत श्रमिक के अधिकतम दो बच्चो को क्लास 6 के बाद उनकी पढाई के लिए 8000 रूपये की आर्थिक मदद दी जाएगी। श्रम विभाग राज्य की स्कुलो से आवेदन प्राप्त रही है और जो इसका पात्र पाया जाता है उसके लाभ प्रदान किया जाता है।
Rajasthan LDMS पोर्टल का उद्देश्य
इस पोर्टल का मुख्य उद्देश्य श्रमिको को योजनाओ का लाभ प्रदान करना है। निर्माण श्रमिको के बच्चो को लाभ प्रदान करने के लिए इस पोर्टल पर शिक्षा योजना चलाई गई है। इसके लिए राजस्थान श्रम विभाग राजस्थान के अनेक स्कुलो से आवेदन प्राप्त करता है। लेकिन उनमे से बहुत से ऐसे आवेदन थे जो की फर्जी मार्कशीट से किये गए थे। राजस्थान श्रम विभाग ने इन लोगो पर लगाम लगाने के लिए Rajasthan LDMS Portal को शुरू किया है। इस पोर्टल के जरिये केवल उन्ही श्रमिको को लाभ प्राप्त होगा जो की उस योजना के लिए पात्र होगा। फर्जी दस्तावेज का सत्यापन हो सके इस लिए शिक्षा विभाग को शाला दर्पण पोर्टल से जोड़ा गया है। अब आपको Labour department rajasthan scholarship के लिए अप्लाई करने के लिए भी कहीं जाना नहीं होगा।
राजस्थान श्रम विभाग छात्रवृति
राजस्थान विभाग के द्वारा मिलने वली छात्रवृति कुछ इस प्रकार से है :-
Class | छात्र | छात्रवृति की राशी |
---|---|---|
क्लास 6 से 8 तक | 8,000 रूपये | 9,000 रूपये |
क्लास 9 से 12 तक | 9,000 रूपये | 10,000 रूपये |
आईटीआई छात्र के लिए | 9,000 रूपये | 10,000 रूपये |
डिप्लोमा छात्र के लिए | 10,000 रूपये | 11,000 रूपये |
(सामान्य) स्नातक छात्र के लिए | 13,000 रूपये | 15,000 रूपये |
(प्रोफेसनल) स्नातक छात्र के लिए | 18,000 रूपये | 20,000 रूपये |
(सामान्य) स्नातकोतर छात्र के लिए | 15,000 रूपये | 17,000 रूपये |
(प्रोफेसनल) स्नातकोतर छात्र के लिए | 23,000 रूपये | 25,000 रूपये |
Labour department rajasthan scholarship के लिए डॉक्यूमेंट
- आवेदन करने वाले व्यक्ति के पंजीयन पत्र की प्रति
- आधार कार्ड
- बैंक खाता पासबुक
- अध्यनरत कक्षा की अंक तालिका की स्व-प्रमाणित प्रति
- शिक्षण या प्रशिक्षण के प्रधान के द्वारा आवेदन पत्र के निर्धारित कोलम में मुहर और हस्ताक्षर होने अनिवार्य है।
- आवेदक के पिछले 12 महीने का श्रमिक होने का प्रमाण पत्र
- पासपोर्ट साइज फोटो
- मोबाइल नंबर
राजस्थान LDMS श्रम विभाग छात्रवृति के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?
अगर आप भी श्रम विभाग छात्रवृति के लिए आवेदन करना चाहते है तो आप निचे दिए गए स्टेप फोल्लो करे :-
- आवेदन करने के लिए आपको सबसे पहले एलडीएमएस श्रम विभाग राजस्थान सरकार वेबसाइट की ऑफिसियल वेबसाइट ldms.rajasthan.gov.in पर जाना होगा।
- क्लिक करने के बाद आपके समाने लॉग इन पेज ओपन हो जाता है।
- न्यू रजिस्ट्रेशन करने के लिए आपको Not Registered? Register here पर क्लिक करना होगा।
- इस वेबसाइट पर आने के बाद आपको सबसे पहले राजस्थान SSO ID बनानी होगी।
- अगर आपको पहले से राजस्थान SSO ID बनी हुई है तो आप सीधा लॉग इन कर सकते है।
- SSO ID आप जन आधार कार्ड, भामाषाह कार्ड, फेसबुक अकाउंट और Google अकाउंट से बना सकते है।
- बाद में आपको राजस्थान LDMS पोर्टल पर आकर के लॉग इन कर लेना है उसके बाद आपको जिस योजना के लिए आवेदन करना है उस पर क्लिक करना है।
- क्लिक करने के बाद आपके सामने न्यू पेज ओपन होगा जिसमे आपको जिला, ब्लाक, ग्राम पंचायत सेलेक्ट करनी है और मांगी गई सभी जानकारी देनी है उसके बाद आपको सबमिट कर देना है।
- इस प्रकार से आप इस योजना के लिए आवेदन कर सकते है।
हेल्पलाइन नंबर
- Toll Free Number : 1800-1800-999
निष्कर्ष
राजस्थान सरकार के द्वारा चलाई जा रही Labour department rajasthan scholarship 2023 के बारे में विस्तार से इस आर्टिकल में जानकारी दी गई है। अगर आप भी इस छात्रवृति योजना के लिए पात्रता रखते है तो आप आसानी से इस योजना के लिए आवेदन कर सकते है। अधिक जानकारी के लिए आप विभाग के हेल्पलाइन नंबर पर सम्पर्क कर सकते है।
Last date kb hai iski
official website se pata kar skte hai
मेरे बच्चो के क्रमोन्नति प्रमाण पत्र नहीं दे रहे है स्कूल वाले। फीस मांग रहे है परीक्षा में भी नहीं बिठा रहें हैं मेरी एक बच्ची आर टी ई के तहत अध्यनरत है उसको भी घर भेज दिया है उसके5th के बोर्ड एग्जाम है
Date badhao plz sir 10 April tak
Omprakash Saini
सर मेरी छात्रवृत्ति नही आ रही है
सर मेरी छात्रवृती नही आ रही
Guddu
Sir hmne farm january me submite kia tha pr scholarship Abhi Tak Nahin I hai Hamen bahut jarurat hai please jaldi Kijiye aur Hamare reply dijiye
श्रमिक कार्ड संसोधन के लिय दिया था दो बार …. अभी टीके शी नही किया ह । decebmer 2021 मे और febuary 2022 मे। मार्च 2022 मे और ब डिपार्टमेंट मे जा के आ ग्यी फिर ब नही हुआ हे। 9588962265
सर मेरा निवेदन है कि 2019 में 20 में छात्रवृत्ति योजना के लिए 22 मार्च को लोग डाउन लगा दिए जाने के कारण आवेदन में नहीं भर सका और बाद में जब इसमें तारीख बढ़ाई गई तो उसका कोई मैसेज अथवा सूचना नहीं दी गई और लोग डाउन जारी था परंतु बाद में जब हमें बताया गया ईमित्र वालों ने की 15 जून तक लास्ट डेट बताई गई थी जबकि स्कूल है 22 जून को खोली गई तो हम वेरिफिकेशन और सत्यापन वगैरह नहीं करवा पाए थे स्कूलों से जिसके कारण हमारा आवेदन नहीं हो पाया मेहरबानी करके एक बार हमें आवेदन का फिर से मौका दिया जाए और हम गरीब मजदूरों का भला सोचा जावे
श्रीमान जी से निवेदन है कि मेरे बच्चों का आवेदन 2020 का कर चुका हूं जिसकी वेरीफिकेशन रिपोर्ट भी मैं भेज चुका हूं जिसकी स्कॉलरशिप अभी तक नहीं आई है और 2021 का भी आवेदन मैं कर चुका हूं इसलिए मेरी आपसे विनम्र निवेदन है कि मेरे स्कॉलरशिप जल्दी से भिजवाए
जिसकी मजदूर कार्ड संख्या B5/2020/0018384 है
सर जी,
मेरा मजदूर कार्ड नंबर बी20/2021/0004541 वह, वर्ष 2021-22 के लिए छात्रवृत्ति का फार्म भरा था छात्रवृत्ति की राशि खाते में नहीं जमा नहीं हुई थी, जानकर करने पता चला की नगर निगम ने आवेदन पत्र प्रति कोई कार्रवाई नहीं ली। . कृपा आयुक्त नगर निगम कोटा साउथ को आदित करने की कृपा करने के लिए छात्रवृत्ति खाते में जमा करें।
Rekha W/o Mahesh Ludwani,
Shivpura, Kota (Raj.)
B8/2022/0014890
Sarmik card yojana
Sir 21/22 ki scholarship ki or aghe ho gyi kya… Meri scholarship nhi bari gyi hai so btao kya aghe date bari gyi kya?