Grahak Seva Kendra (CSP ) – ग्राहक सेवा केंद्र खोलकर के आप रोजगार प्राप्त कर सकते है | जैसा की आप जानते है की देश में प्रतेक काम दिन प्रति दिन डिजिटल होता जा रहा है | ग्राहक सेवा केंद्र वो केंद्र होता है जहाँ पर आपको ऑनलाइन सेवाओ का लाभ प्रदान किया जाता है | इसे CSP कहा जाता है इसका पूरा नाम Customer Service Point होता है | इस आर्टिकल में हम आपको Grahak Seva Kendra के लिए रजिस्ट्रेशन , इसके लिए पात्रता ,दस्तावेज आदि के बारे में आपको बताएँगे इस लिए आपसे निवेदन है की आप इस आर्टिकल को अंत तक पढ़े |
Grahak Seva Kendra Online Registration
अगर आप Grahak Seva Kendra ओपन करना चाहते है तो आपको इसके लिए ऑनलाइन आवेदन करना होगा | ग्राहक सेवा केंद्र के माध्यम से लोगो को बैंकिंग सुविधा प्रदान की जाती है इस लिए इसे मिनी बैंक भी कहते है | ग्राहक सेवा केंद्र प्रधानमंत्री डिजिटल इंडिया प्रोग्राम के तहत लोगो को बैंकिंग सुबिधा प्रदान करने के लिए शुरू किया गया है | कोई भी व्यक्ति जिसे कंप्यूटर का ज्ञान है वो ग्राहक सेवा केंद्र ओपन कर सकता है | जैसा की आप जानते है की अधिकतर ग्रामीण इलाको में बैंक नहीं होते है वहां पर यह Grahak Seva Kendra लोगो को सुविधा प्रदान करने के लिए मिनी बैंक की तरह काम करता है |
Grahak Seva Kendra Highlights
योजना का नाम | Grahak Seva Kendra (CSP) |
योजना टाइप | केंद्र सरकार की योजना |
लाभार्थी | देश की जनता |
उद्देश्य | जनता को बैंकिंग सुविधा प्रदान करना |
ऑफिसियल वेबसाइट | https://www.digitalindiacsp.in/ |
ग्राहक सेवा केंद्र ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन (CSP) का उद्देश्य
देश में बहुत से गावं ऐसे है जहाँ पर आज भी बैंक नहीं है ऐसे ग्रामीण इलाको के लोगो को बैंकिंग सुविधा का लाभ लेने के लिए शहरो में जाना पड़ता है जिससे उनका समय और पैसा दोनों वेस्ट जाते है | इन लोगो को सुविधा प्रदान करने के लिए ग्राहक सेवा केंद्र की शुरुवात की है | आप Grahak Seva Kendra ओपन करके इसे एक व्यवसाय के रूप में ले सकते है | लोगो तक बैंकिंग और अन्य ऑनलाइन सुविधा प्रदान करके आप रोजगार प्राप्त कर सकते है | ग्राहक सेवा केंद्र (CSP) सिमित लेनेदेन और व्यापार की सोर्सिंग करके एक मिनी बैंक एक रूप में कार्य करता है |
Grahak Seva Kendra (CSP) के तहत दी जाने वाली सुविधाएँ
- एफडी या आरडी
- ग्राहक बैंक खाते से पैसा निकाल सकता है
- ग्राहक के बैंक खाते में पैसा जमा करने की सुविधा
- बैंक खाते को पैन से लिंक करने की सुविधा
- फंड ट्रांसफर की सुविधा
- बीमा सेवा की सुविधा
- बैंक खाता खोलने की सुविधा
- बैंक खाते को आधार कार्ड से लिंक करने की सुविधा
ग्राहक सेवा केंद्र से होने वाली आय
अगर आप बेरोजगार है तो आप Grahak Seva Kendra (CSP) ओपन करके अच्छा ख़ासा रोजगार प्राप्त कर सकते है | ग्राहक सेवा केंद्र खोलकर के आप महीने के 25,000 रूपये से 30,000 रूपये कमा सकते है | इसके अलावा बेंको के द्वारा अलग अलग प्रकार से कमीशन भी दिया जाता है | कुछ इस प्रकार से आप आय अर्जित कर सकते है :-
- बैंक खाता को आधार कार्ड से जोड़ना – 5 रूपये
- आधार कार्ड के माध्यम से बैंक खाता खोलना – 25 रूपये
- ग्राहक के खाते में पिसा जमा करना और निकालने पर प्रतिलेनदेन पर 0.40% कमीशन
- प्रधानमंत्री सुरक्षा बिमा योजना पर – 1 रुपया प्रतिवर्ष
- प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बिमा योजना के खाते पर – 30 रूपये प्रति खाता प्रतिवर्ष
Grahak Seva Kendra Kaise Khole ?
अगर आप ग्राहक सेवा केंद्र खोलना चाहते है तो आप निचे दिए गए दो प्रकार से ग्राहक सेवा केंद्र खोल सकते है जो की इस प्रकार से है :-
बैंक के माध्यम से :-
आप बैंक के माध्यम से ग्राहक सेवा केंद्र खोल सकते है इसके लिए आपको सबसे पहले अपने नजदीकी बैंक में जाना होगा जिसका आप Grahak Seva Kendra खोलना चाहते है | बैंक में जाकर के आपको बैंक मेनेजर से बात करनी होगी उसके बाद आपको अपनी पात्रता और निवेश के बारे में बैंक मेनेजर को जानकारी देनी होगी | अगर आप पात्र पाए जाते है तो आपको बैंक के द्वारा यूजर नाम और पासवर्ड दे दिए जाते है और आप ग्राहक सेवा केंद्र ओपन कर सकते है इसके अलावा आप बैंक से 1.5 लाख रूपये तक का लोन भी ले सकते है |
कम्पनी के माध्यम से :-
आप कम्पनी के माध्यम से ग्राहक सेवा केंद्र खोल सकते है | बहुत से कम्पनिया एसी है जो Grahak Seva Kendra खोलने में आपकी मदद कर सकती है इनमे से मुख्य है – Oxigen Online, Sanjivani ,FIA Global, Vyam Tech आपको सबसे पहले इन कम्पनी से कांटेक्ट करना होगा | Grahak Seva Kendra खोलने से पहले आपको इन कम्पनियो के बारे में पुरी छानबीन कर लेनी है ताकि आपके साथ किसी भी प्रकार का कोई धोका ना हो |
Grahak Seva Kendra खोलने के लिए पात्रता और जरुरी सामान
अगर आप Grahak Seva Kendra ओपन कर रहे है जो आपमें निम्न पात्रता होनी चाहिए :-
- आवेदक को कंप्यूटर ज्ञान होना चाहिए |
- आपके पास कंप्यूटर ,इन्टरनेट ,बिजली बैकअप होना चाहिए |
- आवेदन करने वाले व्यक्ति की आयु कम से कम 21 वर्ष होनी चाहिए |
- बेरोजगार व्यक्ति जो ग्राहक सेवा केंद्र खोलने के लिए निवेश कर सकता है वो आवेदन कर सकता है |
- आवेदक के पास 250 से 300 वर्ग फीट का आउटलेट और एक काउंटर होना चाहिए |
- जिम्मेवार
- कर्मठ
- बेरोजगार ब्यक्ति
ग्राहक सेवा केंद्र खोलने के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कैसे करें ?
अगर आप भी ग्राहक सेवा केंद्र खोलना चाहते है और इसके लिए आवेदन करना चाहते है तो आप निचे दिए गए स्टेप फोल्लो करें :-
- ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करने के लिए आपको सबसे पहले डिजिटल इंडिया की ऑफिसियल वेबसाइट पर आना होगा |
- वेबसाइट पर आने के बाद आपको होम पेज पर टॉप में Online Register का आप्शन दिखाई देगा इस पर क्लिक करना है |
- न्यू पेज पर आने के बाद आपके सामने रजिस्ट्रेशन फॉर्म ओपन हो जायेगा इसमें आपको मांगी जानकारी जैसे की नाम , मोबाइल नंबर ,ईमेल आईडी ,आधार नंबर आदि आपको सही सही दर्ज करने है उसके बाद आपको अपने दस्तावेज अपलोड करने है सभी विवरण देने के बाद आपको सबमिट पर क्लिक करना है |
- ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की इस प्रक्रिया को 15 से 20 दिन लग सकते है |
Grahak Seva Kendra Contact Number
अगर आपको ग्राहक सेवा केंद्र खोलने में किसी भी प्रकार की कोई दिक्कत आ रही है या फिर आपको ग्राहक सेवा केंद्र के बारे में अधिक जानकारी लेनी है तो आप निचे दिए गए एड्रेस पर सम्पर्क कर सकते है :-
- Digital India Oxigen Private Limited
- Corporate Office / Correspondent Address
- 11/37, R.G. Towers,
- Above arrow Showroom,
- Bangalore-560038,
- Karnataka, India
- हेल्पलाइन नंबर – 9073570674
- ईमेल आईडी – digitalindiacsp@gmail.com
- ईमेल आईडी – info@digitalindiacsp.in