Gujarat Ration Card Beneficiary List 2022 | Gujarat Ration Card List APL | Gujarat Ration Card List Village Wise | गुजरात राशन कार्ड लिस्ट एपिएल | गुजरात राशन कार्ड लिस्ट डाउनलोड
गुजरात राशन कार्ड लिस्ट 2022 – दोस्तो अगर आपने गुजरात राशन कार्ड के लिए आवेदन किया है तो आप गुजरात राज्य के खाद्द ,नागरिक आपूर्ति विभाग की आधिकारिक पोर्टल पर जाकर के ऑनलाइन गुजरात राशन कार्ड लिस्ट 2022 मे नाम देख सकते है । इस लिस्ट मे अगर आपका नाम आता है तो आप सरकारी योजनाओ का लाभ ले सकते है । जेसा की आप जानते है की राशन कार्ड हमारे लिए कितना जरूरी डॉकयुमेंट है । अगर हमारे पास राशन कार्ड नहीं है तो हम सरकार की कई योजनाओ से वंचित रह सकते है । इस आर्टिकल मे हम जानेगे की हम किस प्रकार से Gujrat Ration Card List 2022 मे नाम देख सकते है ।
Gujrat Ration Card List 2022 Online Check
जिन लोगो ने राशन कार्ड बनवाने के लिए ऑनलाइन आवेदन किया था अब वे गुजरात खाद्द एव नागरिक आपूर्ति विभाग की आधिकारिक वैबसाइट पर जाकर के गुजरात राशन कार्ड लिस्ट 2022 मे अपना नाम देख सकते है पहले क्या होता था की राशन कार्ड लिस्ट मे नाम देखने के लिए सरकारी दफ्तरो के चक्कर लगाने पड़ते थे लेकिन अब एसा नहीं है । अब आप इस ऑनलाइन पोर्टल की मदद से राशन कार्ड के लिए आवेदन ,राशन कार्ड के नवीनीकरण के लिए आवेदन ,राशन कार्ड लिस्ट मे नाम आदि ऑनलाइन अपने घर पर बैठे ही देख सकते है । इससे लोगो के समय की भी बचत होगी । ओर लोगो को सरकारी दफ्तरो के चक्कर भी नहीं लगाने पड़ेंगे । अगर आपका नाम इस राशन कार्ड लिस्ट मे आ जाता है तो आप सरकारी योजनाओ के लाभ प्राप्त कर सकते है ।
अब आप ऑनलाइन पोर्टल के जरिये अपने घर पर बैठे ही गुजरात बीपीएल राशन कार्ड लिस्ट ,गुजरात एपीएल राशन कार्ड लिस्ट और गुजरात एएवाई राशन कार्ड लिस्ट मे अपना नाम देख सकते है । गुजरात सरकार ने ऑनलाइन पोर्टल जारी करके लोगो को एक राहत का लाभ दिया है ।
Gujrat Ration Card
दोस्तो राशन कार्ड देश के सब लोगो के पास होता है । चाहे वो अमिर हो या फिर गरीब हो राशन कार्ड सबको बनाना चाहिए । लेकिन राशन कार्ड के बनाने के पीछे सरकार का यह उद्देश्य रहा है की राशन कार्ड का लाभ ज्यादा से ज्यादा गरीबो को मिले । अगर आपके पास राशन कार्ड नहीं है तो आप सरकार के द्वारा वितरण किया जाने वाला राशन प्राप्त नहीं कर सकते है और अगर आपके पास राशन कार्ड है तो आप सरकार के द्वारा वितरण किया जाने वाला राशन बहुत ही कम दर पर प्राप्त कर सकते है । राशन कार्ड का उपयोग आप सरकारी और गैर सरकारी कामो के लिए कर सकते है । अनेक प्रकार के डॉकयुमेंट बनाने के लिए राशन कार्ड की मांग होती है । राशन कार्ड को लोगो की आय के आधार पर जारी किया जाता है ।
गुजरात राशन कार्ड के प्रकार
देश के गरीबो को राशन कार्ड का ज्यादा से ज्यादा लाभ मिले और लोगो की आय को ध्यान मे रखते हुये सरकार ने राशन कार्ड को तीन श्रेणीओ मे विभाजित किया है :-
BPL राशन कार्ड
- यह राशन कार्ड उन परिवार के लिए जिनकी वार्षिक आय 10 हजार रुपए से कम है जो गरीबी रेखा से नीचे जीवन व्यापन करते है उनको Gujrat BPL Ration Card की श्रेणी मे रखा है ।
- इस राशन कार्ड वाले लाभार्थी को प्रतिमाह 25 किलो अनाज सरकार की और से दिया जाता है ।
APL राशन कार्ड
- एसे परिवार जो गरीबी रेखा से ऊपर जीवन व्यापन करते है उनके लिए सरकार ने Gujrat APL Ration Card जारी किया है ।
- इस राशन कार्ड वाले परिवार की वार्षिक आय 10 हजार रूपये से अधिक होती है ।और लाभार्थी प्रतिमाह राशन की दुकान से 15 किलो अनाज प्राप्त कर सकता है ।
AAY राशन कार्ड
- जो परिवार बहुत गरीब है जिनकी कोई वार्षिक आय नहीं है उनके लिए सरकार ने एएवाई यानि की Gujrat Antyoday Ration Card जारी किया है ।
- जो विधवा ,बेसहारा ,अनाथ ,वृद्ध इस राशन कार्ड के पात्र है । गुजरात एएवाई राशन कार्ड वाले लाभार्थी प्रतिमाह 35 किलो अनाज सरकार की राशन की दुकान से बहुत ही कम दर पर प्राप्त कर सकते है ।
Gujrat Ration Card List highlights
योजना का नाम | गुजरात राशन कार्ड लिस्ट 2022 |
योजना टाइप | राज्य सरकार के द्वारा जारी किया गया |
राज्य | गुजरात |
विभाग | खाद्य और नागरिक आपूर्ति निदेशालय |
लाभार्थी | राज्य के सभी लोग |
ऑफिसियल वेबसाइट | fcsca.gujarat.gov.in |
Helpline Number | 1800-233-5500 |
गुजरात राशन कार्ड लिस्ट के लाभ
- पहले लोग राशन कार्ड लिस्ट देखने के लिए सरकारी दफ्तरो मे जाते थे वहा पर चक्कर लगाने पड़ते थे लेकिन अब सरकार ने ऑनलाइन पोर्टल जारी कर दिया है अब आप अपने घर पर बैठे ही राशन कार्ड लिस्ट मे अपना नाम देख सकते है ।
- लोगो के समय की बचत होगी ।
- केंद्र सरकार की डिजिटल इंडिया योजना को आगे बढ्ने मे मदद मिलेगी ।
- अगर आपने गुजरात राशन कार्ड के लिए आवेदन किया है और आपका नाम गुजरात राशन कार्ड लिस्ट मे आ जाता है तो आप सरकार की और से जारी किया गया राशन बहुत ही कम दर पर प्राप्त कर सकते है ।
Gujarat Ration Card के लिए दस्तावेज
- आधार कार्ड
- पासपोर्ट साइज़ फोटो
- पेन कार्ड
- पहचान पत्र
- मोबाइल नंबर
- बैंक खाता पसबूक
- बिजली ,पानी या टेलीफोन का बिल
गुजरात राशन कार्ड लिस्ट 2022 विलेज वाइज कैसे देखे ?
- अगर आप गुजरात राशन कार्ड लिस्ट मे अपना नाम देखना चाहते है तो आपको सबसे पहले Gujrat Directorate of Food and Civil Supplies की Official Website पर जाना होगा । इस लिंक पर क्लिक करने पर आप इस website के होम पेज पर आ जाते है।
- इस पेज पर आप Year ,Month का चयन करे और उसके बाद केपचा कोड डाले और बाद मे GO बटन पर क्लिक कर देवे । इतना करने पर आपके सामने एक न्यू पेज ओपन होता है ।
- इस न्यू पेज मे आपके सामने गुजरात राज्य के RegionName की पूरी लिस्ट आ जाती है । इस लिस्ट मे
- आपको अपने जिले का चयन करना होता है उसके बाद मे अगर आप ग्रामीण हो तो गाव अन्यथा टाउन सिलैक्ट करे ।
- इतना करने पर आपके सामने गुजरात राशन कार्ड लिस्ट ओपन हो जाती है इस लिस्ट मे आप अपना नाम देख सकते है ।
Gujarat NFSA – Area Wise Ration Card List 2022 कैसे देखें ?
- इसके लिए सबसे पहले आपको fcsca.gujarat.gov.in की ऑफिसियल वेबसाइट पर आना होगा | वेबसाइट पर आने के बाद आपको site के होम पेज पर Activities Related to Food Safety के सेक्शन में Area Wise Ration Card details NFSA का आप्शन दिखाई देगा आपको इस पर क्लिक करना है | क्लिक करने के बाद न्यू पेज ओपन हो जाता है |
- इस पेज पर आने के बाद आपको Year सेलेक्ट करना है उसके बाद केप्चा कोड डालकर के Search पर क्लिक करना है कुछ इस प्रकार से है :-
- सर्च पर क्लिक करने के बाद आपके सामने लिस्ट ओपन हो जाती है |
- उसके बाद आपको Region सेलेक्ट करना है , Block का चयन करना है और Ration Cards को सेलेक्ट करना है उसके बाद आपके सामने लिस्ट ओपन हो जाती है आप इसमें अपना नाम देख सकते है |
गुजरात राशन कार्ड हेल्पलाइन नंबर
- दोस्तों इस आर्टिकल में हमने आपको गुजरात राशन कार्ड लिस्ट 2022 के बारे में जानकारी प्रदान की है अगर आपको इसके बारे में अधिक जानकारी लेनी है तो आप निचे दिए गये हेल्पलाइन नंबर पर सम्पर्क कर सकते है :-
- टोल फ्री नंबर – 1800-26-200
Conclusion :
इस आर्टिकल में हमारे द्वारा आपको गुजरात राशन कार्ड लिस्ट कैसे देखें तथा गुजरात नए राशन कार्ड के बारे में जानकारी प्रदान कि गयी है | अगर आपको इसके अलावा अधिक जानकारी चाहिए तो आप योजना की अधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर सकते है n| आपका अगर इस योजना से जुदा कोई सवाल है तो आप कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं |
मु गरीब परीवार मा सु मारु रासनकाड बनवावु से