Haj Online Application Form 2023: Online Registration

Haj Online Form In Hindi | हज एप्लीकेशन फॉर्म 2023 पीडीएफ | Hajj 2023 application form date in india | हज एप्लीकेशन फॉर्म डाउनलोड

हज यात्रा 2023- अगर आप हज यात्रा करना चाहते है तो आपको बता दे की इस साल के लिए हज यात्रा के लिए आवेदन की प्रक्रिया को शुरू कर दिया गया है | अगर आप इसमें आवेदन करना चाहते है तो आप इसकी ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर के आवेदन कर सकते है | पिछले साल की तुलना में लगभग एक सप्ताह पहले से ही हज यात्रा में आवेदन की प्रक्रिया को शुरू कर दिया गया है | दोस्तों इस आर्टिकल में हम आपको haj online form 2023 के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करेंगे इसके बारे में विस्तार से बताएँगे इस लिए आप से निवेदन है की आप इस आर्टिकल को अंत तक पढ़े |

Haj Online Application Form 2023

अगर आप इसके लिए आवेदन करना चाहते है तो आप हज कमेटी ऑफ इंडिया की ऑफिसियल वेबसाइट hajcommittee.gov.in पर जाकर के ऑनलाइन आवेदन कर सकते है | हज कमेटी ऑफ इंडिया सऊदी अरब में हज यात्रा करने के लिए hajcommittee.gov.in पर आवेदन पत्र प्रस्तुत कर रही है | जैसा की आप जानते है की हज सभी मुसलमानों और इस्लामी समुदायों के लिए एक पवित्र स्थान है | 7 नवम्बर 2020 से हज यात्रा के लिए आवेदन शुरू हो गए है | कोरोना को देखने हुए सऊदी अरब में विशेष दिशा निर्देशों का पालन किया जायेगा | आवेदक अगर हज़ यात्रा के लिए आवेदन कर रहा है तो वो शाशीरिक रूप से ,मानसिक और व्यावहारिक रूप से स्वस्थ होना चाहिए | हज एप्लीकेशन फॉर्म 2023 के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 10 जनवरी 2021 है |

हज एप्लीकेशन फॉर्म के लिए दस्तावेज

  • पासपोर्ट
  • आधार कार्ड
  • बैंक खाता पासबुक
  • मोबाइल नंबर
  • ईमेल आईडी

Haj Online Form के लिए पात्रता

  • भारत के सभी मुशलमान Haj (1442 H) के लिए आवेदन कर सकते है |
  • आवेदक की उम्र 18 से 65 साल के बिच होनी चाहिय |
  • जिन्होंने हज कमिटी के माध्यम से पहले हज़ किया है वो केवल महिला के महरम के तौर पर जा सकते है |
  • हज यात्री को शारीरिक ,मानसिक और व्यावहारिक रूप से स्वस्थ होना अनिवार्य है |
  • गर्भवती महिला , 18 वर्ष के कम आयु के बच्चे इसमें आवेदन नहीं कर सकते है |
  • आवेदक को 300 रुपए की प्रोसेसिंग फीस जमा करनी होगी जो बाद में रिफंड नहीं होगी |
  • अगर किसी व्यक्ति पर कोई अन्तराष्ट्रीय मामला दर्ज है तो वो आवेदन नहीं कर सकता है |
  • हज यात्रा में आवेदन करने के लिए अंतिम तारीख 10 जनवरी 2021 है |

भारत से कुल हज लागत

Year of Haj Range of ExpenditureRemarks
2019 2,48000-3,22,000Actual Expenditure
20202,50,000- 3,50,000Excpected Expenditure (cancellation due to Corona)
20213,70,000-5,25,000Excpected Expenditure Based on the Haj Protocols- (कोरोना
वायरस के कारण 15 यात्रियों के लिए एक बस की सुविधा, सऊदी
हुकूमत द्वारा VAT बढ़ा दिया गया है। अन्य cost वृद्धि के कारण)

हज कैंसिलेशन रिफंड

आपका आवेदन फॉर्म केंशल होने पर आपको रिफंड कुछ इस प्रकार से मिलेगा :-

रद्द करने की प्राप्ति की तिथिप्रति तीर्थयात्री कटौती
 Upto 31 March 20211,000 रूपये
1 April 2021 to 30 April 20215,000 रूपये
1 May 2021 to tll the Date of Scheduled allotted flight10,000 रूपये
गैर-रिपोर्टर comfirm / दस्तावेज़ रद्द करने के बाद कोई शो / मिसिंग फ्लाइट नहींOne way airfare or Rs. 25,000/ whichever is more

Hajj Form के लिए महत्वपूर्ण तिथियाँ

EventsDate
Accounancment for HAJ 1442 H- 2021 CE-07.11.2020 Saturday
Start Date of online Application of Haj forms by SHC`S07.11.2020 Saturday
Last Date of filling Online Haj form 202110.1.2021
Visit of Building Selection TeamN.A
Visit of Government of India`s Delegation to Saudi Arabia for bilateral AgreementDecember 2020
Arrangement of Vaccination Camps16 May 2021 onwards
Conduct of Qurrah for selection Hajj 2021January 2021
Last Date for Receipt of advance Haj amount from the Selected PilgrimsFebruary 2021
Selection of Khadim ul HujjajFebruary 2021
Training of Khadim ul HujjajMarch 2021
Last Date for Submission of advance Haj amount/Medical Certificate by selected Pilgrims to SHCs01.03.2021
Release of wait-listed Pilgrims against cancellation of Pilgrims who have not submitted Haj amount15.03.2021
Released of Haj seats-01.03.2021 to 22.03.2021
Start of endorsement of e- Haj VISA08.05.2021
Commencement of Outbound Haj Charter flights26.06.2021
Last Date of Deprature of outbound Haj Charter Flight form India13.07.2021

हज 2021 फ्लाइट स्टार्टिंग डेट

Commencement of Outbound Haj Charter flights26.06.2021
Last Date of Deprature of outbound Haj Charter Flight form India13.07.2021
ARAFAT DAY19.07.2021 (9th Zilhijjah 1442 H Monday
Commencement of inbound Haj Charter flights30.07.2021
Deprature of Last Date  outbound Flight form Kingdom of Saudi Arabia14.08.2021 Saturday

हज ऑनलाइन आवेदन फॉर्म 2023 कैसे भरें

आवेदन करने के लिए आपको सबसे पहले हज कमिटी ऑफ़ इंडिया की ऑफिसियल वेबसाइट पर आना होगा | इस लिंक पर क्लिक करने पर आप इस वेबसाइट के होम पेज पर आ जायेंगे |

hajj 2021 application form

वेबसाइट के होम पेज पर Haj Form के आप्शन में Apply का आप्शन दिखाई देगा इस पर क्लिक करना है क्लिक करने के बाद अगला पेज ओपन हो जायेगा |

haj online form 2021

न्यू पेज पर आने के बाद आपको NEW USER REGISTRATION के आप्शन पर क्लिक करना है |

how to edit hajj online application form

आपके सामने रजिस्ट्रेशन फॉर्म ओपन हो जायेगा | इस फॉर्म में मांगी गई सभी जानकारी आपको सही सही दर्ज करनी है उसके बाद Submit Details पर क्लिक करना है |

documents required for hajj application

उसके बाद आपके मोबाइल नंबर पर OTP आयेगा आपको OTP दर्ज करने है और सबमिट पर क्लिक करना है | नोट: – जब तक आप ऊपर प्रदर्शित सत्यापन बॉक्स में ओटीपी दर्ज नहीं कर लेते, तब तक आपका खाता सक्रिय नहीं होगा, इसलिए इस महत्वपूर्ण कदम को न भूलें। ओटीपी को सफलतापूर्वक जमा करने पर, स्क्रीन पर एक पुष्टिकरण संदेश आएगा।

लॉग इन करने के लिए आपको लॉग इन का आप्शन दिखाई देगा उस पर क्लिक करना है |

hajj 2021 application form date in india

लॉग इन करने के लिए आपको अपने मोबाइल नंबर और पासवर्ड दर्ज करने है और सबमिट पर क्लिक करना है क्लिक करने के बाद आपको आगे की प्रक्रिया को पूरा करना है.

हेल्पलाइन नंबर

अधिक जानकारी के लिए आप निचे दिए गए हेल्पलाइन नंबर पर सम्पर्क कर सकते है :-

Helpline Number – 022-22107070

Leave a Comment

sarkari yojana