फाइव स्टार गांव योजना 2023: Post Office Five Star Village Yojana

Five Star Village Scheme in Hindi – भारतीय डाक विभाग ने ग्रामीण क्षेत्रो में अपनी योजनाओ प्रसार करने के लिए और लोगो को सरकारी योजनाओ का लाभ देने के लिए एक नयी योजना की शुरवात की है इसका नाम है फाइव स्टार गांव योजना है |

पोस्ट ऑफिस अपनी सारी योजनाओ को और अपनी सारी सेवाओ को ग्रामीण क्षेत्र में रहने वाले लोगो को देगी | इस योजना का लाभ सिर्फ ग्रामीण क्षेत्रो के रहने वाले लोगो को ही दिया जायेगा | दोस्तों इस आर्टिकल में हम पोस्ट ऑफिस फाइव स्टार गांव योजना को विस्तार से जानेगे इसलिए आप इस पोस्ट को पूरा पढ़े |

Post Office Five Star Village Yojana

पोस्ट ऑफिस (India Post) लोगो के लिए समय समय पर अनेक प्रकार की लाभकारी योजना लेकर आ रही है और इन योजनाओ का लाभ लोगो को दिया जा रहा है इसी क्रम में पोस्ट ऑफिस (Post Office) ग्रामीण लोगो के लिए एक योजना लेकर आई है जिसका नाम Post Office Five Star Village Scheme यानि की पोस्ट ऑफिस 5 स्टार गांव योजना है | इस योजना के तहत पोस्ट ऑफिस (Post Office) अपने प्रोडक्ट का विस्तार गांवो m करेगी और ग्रामीण क्षेत्रो में रहनेवाले लोगो को सरकारी योजनाओ का लाभ प्रदान करेगी | यह योजना सिर्फ गांवो के लोगो के लिए है सिर्फ गांव का व्यक्ति ही इस योजना का लाभ ले सकता है | इस योजना के तहत post office वन -स्टॉप शॉप (One Stop Shop) की तरह कम करेगी |

फाइव स्टार गांव योजना

इस योजना का सुभारम्भ केंद्रीय संचार राज्य मंत्री संजय धोत्रे ने महाराष्ट्र राज्य से की है | देश में इस प्रकार के गांव जहा पर पोस्ट ऑफिस नहीं है उनको इस योजना का लाभ प्रदान किया जायेगा | इस योजना के तहत सरकार गांवो में 5 प्रकार की योजनाओ का लाभ प्रदना करेगी | कोई भी गांव इस योजना ओ का लाभ ले सकता है |अगर कोई गांव 4 योजनो को पूरा करता है तो उसे फोर स्टार अगर कोई 3 योजनाओ को पूरा करता है तो उस गांव को थ्री स्टार दिया जायेगा | पोस्ट ऑफिस अपने प्रोडक्ट का गांवो में मार्केटिंग करेगी ताकि ज्यादा से ज्यादा गांवो को सरकारी योजनो का लाभ प्रदान किया जाये |

Post Office Five Star Village Yojana highlights

योजना का नाम पोस्ट ऑफिस फाइव स्टार गांव योजना
योजना टाइप पोस्ट ऑफिस की योजना
लाभार्थी देश के ग्रामीण लोग
उद्देश्य गांव के लोगो को सभी सरकारी योजनाओ का लाभ प्रदान करना
ऑफिसियल वेबसाइट www.indiapost.gov.in

5 स्टार गांव योजना में आने वाली योजनाये

  • सुकन्या समृधि खाते या पीपीएफ खाते
  • बचत बैंक खाते ,रेकरिंग डिपोजिट खाते ,NSC या केवीपी प्रमाण पत्र
  • फाइनेंस डाकघर बचत खाता भारतीय डाक पेमेंट खाते
  • प्रधानमंत्री सुरक्षा बिमा योजना खाता या प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बिमा योजना खाता
  • पोस्टल लाइफ इंश्योरेंस पॉलिसी या ग्रामीण डाक जीवन बीमा पॉलिसी

Post Office Five Star Village Yojana का उद्देश्य

सरकार का इस योजना के तहत ग्रामीण लोगो को सरकारी योजनाओ का लाभ प्रदान करना है | ऊपर दी गयी पांचो योजनाओ का लाभ गांव के लोगो को मिलता रहे इसलिए पोस्ट ऑफिस ने इस योजना की शुरुवात की है | गांव के प्रतेक लोगो को सरकारी योजनाओ के बारे में बताना आवर उनको सरकारी योजानो का लाभ प्रदान करना है | पोस्ट ऑफिस 5 स्टार गांव योजना अभी पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर ही काम करेगी | सबसे पहले इस योजाना की शुरुवात महाराष्ट्र राज्य में की गयी है अगल यह योजना सफल रहती है तो इस योजना को पुरे देश में लागु किया जायेगा |यह योजना एक प्रकार से सरकारी योजनाओ की मार्केटिंग करेगी |

कैसे काम करेगी योजना

योजना के तहत 5 ग्रामीण पोस्ट सेवको की टीम बनाई जाएगी जिन्हें एक गांव सोम्पा जायेगा | इनको पोस्ट ऑफिस के सभी उत्पाद की मार्केटिंग इस गांव में करनी है |इस टीम का प्रितिनिधित्व उस सम्बन्धित शाखा कार्यालय के शाखा पोस्ट मास्टर करेगे | इस योजना में डाक निरीक्षक दैनिक आधार पर टीम की प्रगति पर व्यक्तिगत निगरानी रखेंगे |इन सारी टीमो के नतृत्व उस सम्बन्धित प्रभागीय प्रमुख ,सहायक अधिक्षक डाक और निरीक्षक पदों द्वारा की जाएगी |महाराष्ट्र में इस वित्तीय वर्ष 2020-21 में प्रतेक राज्य के कुल 50 गांवो को शामिल किया जायेगा |

इस योजना के तहत जो 5 डाक सेवको की टीम बनाई जाएगी वो गांवो में घर घर जाकर के लोगो को सरकारी योजनाओ के बारे में बतायेगे आवर उनक लाभ किस प्रकार से लिया जा सकता है उसके बारे में बतायेगे | मार्केटिंग के लिए स्कूल ,ओशाधाल्यो ,बस डिपो ,कार्यालयों आदि के द्वारा किया जायेगा | पोस्ट ऑफिस अपने प्रोडक्ट के प्रचार के लिए गांवो में छोटे छोटे मेलो का आयोजन भी करेगी ताकि अधिक से अधिक मार्केटिंग की जाये |

रखा जायेगा ध्यान

पोस्ट ऑफिस की यह योजना कितनी काम कर रही है इसका पोस्ट मास्टर जनरल के द्वारा मासिक रूप से ध्यान रखा जायेगा |महाराष्ट्र सर्कल और गोवा राज्य के मुख्या पोस्ट मास्टर जनरल श्री हरीश चन्द्र अग्रवाल ने मंत्री को आश्वाशन देते हुए कहा है की इस योजना को धीरे धीरे पुरे देश में जरी किया जायेगा ताकि अधिक से अधिक गांवो में इस योजना का प्रचार किया जाये |

अगर आपको इस योजना के बारे में अधिक जानकारी लेनी है तो आप india पोस्ट की ऑफिसियल वेबसाइट पर विजिट कर सकते है |

Leave a Comment

sarkari yojana