हरियाणा बेरोजगारी भत्ता 2023: Haryana Saksham Yojana

Haryana Saksham Yojana 2023 – राज्य सरकार प्रदेश के बेरोजगार शिक्षित युवाओ को रोजगार देने के लिए अनेक प्रकार की लाभकारी योजनाओ की शुरुवात कर रही है । इसी प्रकार की यह योजना है जिसका नाम है हरियाणा सक्षम योजना है । सरकार ने इस योजना कि शुरुवात 1 नवंबर 2016 को कि थी । दोस्तो इस आर्टिकल मे हम विस्तार से जानेगे की हरियाणा सक्षम योजना क्या है और किस प्रकार से इस योजना का लाभ लिया जा सकता है । दोस्तों इस आर्टिकल में Haryana Saksham Yojana इसके लिए पात्रता ,दस्तावेज आदि के बारे में जानेगे इस लिए आप इस आर्टिकल को अतं तक पढ़े |

सक्षम योजना हरियाणा

Haryana Saksham Yojana 2023

सरकार इस योजना के तहत युवाओ को भत्ता देती है ताकि उनकी आर्थिक मदद हो सके । सरकार इस योजना के तहत युवाओ को बेरोजगारी भत्ता उपलब्ध करवाती है । राज्य का जो शिक्षित युवा है उसे उसकी पढ़ाई पूरी होने के बाद जब कोई नौकरी नहीं मिलती है तो सरकार उसको Haryana Saksham Yojana 2023 के तहत प्रतिमाह भत्ता देती है । सक्षम योजना के तहत सरकार शिक्षित बेरोजगार युवाओ को सरकारी या किस गरी सरकारी या फिर किसी कंपनी मे नौकरी के लिए अवसर प्रदान करती है ।

अगर आपने अभी तक इस berojgari bhatta haryana के लिए आवेदन नहीं किया है तो आप इस योजना के लिए आवेदन कर सकते है और इस योजना का लाभ प्राप्त कर सकते है । हरियाणा सरकार हरियाणा सक्षम योजना के तहत पोस्ट ग्रेजुएट युवाओ को नौकरी करने पर 3000 रुपए का हरियाणा बेरोजगारी भत्ता 2023 और नौकरी के लिए 6000 रुपए वेतन यानि की (3000 + 6000) कुल 9000 रुपए का वेतन देती है और ग्रेजुएट बेरोजगार युवाओ को 1500 रुपए बेरोजगारी भत्ता को मिलकर के (1500 + 6000) कुल 7500 रुपए प्रतिमाह देती है ।

Saksham Yojana 2023 Haryana

दोस्तो जैसा की आप जानते है की प्रदेश मे दिन प्रति दिन बेरोजगारी बढ़ रही है । युवाओ को पढ़ाई पूरी करने के बाद भी कोई भी जॉब नहीं मिल रही है । इसलिए सरकार समय समय पर इस प्रकार की लाभकारी योजना लेकर आती है । सरकार का उद्देश्य इस योजना से बेरोजगार युवाओ के लिए रोजगार के अवसर पैदा करना है और युवाओ की आर्थिक मदद करना है । प्रदेश का कोई भी बेरोजगार शिक्षित युवा हरियाणा सक्षम योजना और Haryana Saksham Yojana योजना के लिए आवेदन कर सकता है ।

नौकरी मिलने के बाद युवाओ को इस योजना के तहत एक महीने मे 100 घंटा काम करना होगा यानि की प्रतिदिन 1 दिन मे 4 घंटा काम करना होगा । राज्य का कोई भी बेरोजगार युवा या युवती इस योजना के लिए आवेदन कर सकता है । लाभार्थी को 3 साल तक इस योजना का लाभ प्रदान किया जाएगा ।

Haryana Saksham Yojana Online Highlights

योजना का नाम हरियाणा बेरोजगारी भत्ता 2023
योजना टाइप हरियाणा सरकार योजना
राज्य हरियाणा
योजना की लॉन्च डेट 1 नवम्बर 2016
उद्देश्य राज्य के बेरोजगार युवाओ को रोजगार देना
लाभ राज्य का कोई बेरोजगार युवा इस योजना का लाभ ले सकता है
ऑफिसियल वेबसाइट www.hreyahs.gov.in

हरियाणा बेरोजगारी भत्ता ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन

राज्य का कोई भी शिक्षित बेरोजगार युवक या युवती इस योजना के लिए आवेदन कर सकता है । और इस योजना का लाभ प्राप्त कर सकता है । आवेदन करने के लिए आपको इस योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा । Official Website के माध्यम से आप ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते है ।

नई जानकारी के अनुसार नव्वयुक्त उपायुकत धीरेंद्र खड़गटा ने कहा है की इस सक्षम योजना के तहत हरियाणा के 2500 बेरोजगार युवाओ को रोजगार दिया जाएगा । जिसमे से 600 होम गार्ड को रोजगार दिया जाएगा । सरकार राज्य मे बेरोजगारी को कम करने के लिए अनेक परियास कर रही है ।

Haryana Saksham Yojana 2023 का उद्देश्य

प्रदेश मे शिक्षित बेरोजगार युवाओ की संख्या बहुत है । सरकार इन बेरोजगार युवाओ को रोजगार देने के लिए हरियाणा सक्षण योजना की शुरुवात की है । इस योजना का मुख्य उद्देश्य युवाओ को रोजगार उपलब्ध करवाना है । सक्षम योजना के तहत सरकार युवाओ को सरकारी विभाग , गैर सरकारी फील्ड कंपनियो मे रोजगार के अवसर प्रदान करती है । इस योजना के तहत युवाओ को 3 साल तक लाभ दिया जाएगा । हरियाणा सरकार बेरोजगारी भत्ता योजना को भी चालू किया है जिसके तहत बेरोजगार युवाओ को भत्ता दिया जाता है ताकि उनकी आर्थिक मदद की जा सके ।

Haryana Saksham Yojana भत्ता दर

हरियाणा बेरोजगार भत्ता के तहत दि जाने वाली राशी कुछ इस प्रकार से है :-

योग्यताभत्ता दर
मेट्रिक पास100 ₹ प्रतिमाह
10 +2 समकक्ष 900 ₹ प्रतिमाह
ग्रेजुएट1500 ₹ प्रतिमाह
पोस्ट ग्रेजुएट3000 ₹ प्रतिमाह

हरियाणा में बेरोजगारी भत्ता के लाभ

  • हरियाणा का कोई भी शिक्षित बेरोजगार युवक या युवती इस योजना के लिए आवेदन कर सकता है।
  • सरकार इस योजना के लाभार्थी को बेरोजगार भत्ता उपलब्ध करवाएगी।
  • बेरोजगारी भत्ता योजना का लाभ लेने के लिए लाभार्थी कम से कम 12वी पास होना चाहिए।
  • सरकार इस योजना का लाभ लहबर्थी को 3 साल तक देगी।
  • हरियाणा सक्षम योजना के तहत सरकार बेरोजगार युवाओ के लिए सरकारी और गैर सरकारी क्षेत्र मे रोजगार के अवसर प्रदान करेगी।
  • पोस्ट ग्रेजुएट बेरोजगार युवाओ को 3000 रुपए बेरोजगारी भत्ता मिलर के कुल 3000+6000=9000 रुपए का वेतन दिया जाएगा।
  • ग्रेजुएट युवाओ को 1500 रुपए बेरोजगार भत्ता मिलकर के कुल 1500+6000 = 7500 रुपए वेतन दिया जाएगा।
  • Haryana Saksham Yojana से बेरोजगार युवाओ की आर्थिक स्थिति मे सुधार होगा।
  • इस योजना के लिए राज्य का कोई भी इंटर्मीडियट ,ग्रेजुएट ,पोस्ट ग्रेजुएट युवा आवेदन कर सकता है।

बेरोजगारी भत्ता के नियम हरियाणा

  • आवेदक हरियाणा का निवासी होना चाहिए ।
  • आवेदक की उम्र 21 से 35 साल होनी चाहिए ।
  • आवेदन करने वाले केंडीडेट के परिवार की वार्षिक आय 3 लाख रुपए से कम होनी चाहिए ।

Haryana Saksham Yojana के लिए दस्तावेज

  • आधार कार्ड
  • पहचान पत्र
  • मोबाइल नंबर
  • पासपोर्ट साइज़ फोटो
  • बैंक खाता पासबूक
  • आय प्रमाण पत्र
  • पेन कार्ड

Haryana Berojgari Bhatta status check

Applications10+2GraduatePost GraduateTotal
Received15340310137060799315572
Total Approved1195138397650967254456
Currently Approved1177096418032322214211
Assigned honorary work91686067846551116397
Currently working2319195711188033770
Applicants Placed Permanently (Govt. /Private /Outsource /Apprenticeship)148234919774474

Berojgari Bhatta Haryana online registration 2023 कैसे करे?

आप बेरोजगार भत्ता फॉर्म haryana को भरकर इस योजना के लिए आवेदन कर सकते है। आवेदन करने की प्रक्रिया इस प्रकार है:

  • ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आपको सबसे पहले रोजगार विभाग हरियाणा की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा ।
रोजगार विभाग हरियाणा
  • वेबसाइट के होम पेज पर login/sign-in का ऑप्शन में सक्षम योजना का आप्शन दिखाई देगा इस पर क्लिक करें।
  • अगले पेज पर Select Qualification Type का ऑप्शन दिखाई देगा आपको इसमे अपनी qualification एड करनी है । उसके बाद Go to registration के बटन पर क्लिक कर दे ।
रोजगार-विभाग-हरियाणा-qualification
रोजगार-विभाग-हरियाणा-qualification
  • इसके बाद आपके सामने नियम और शर्ते आ जाती है आप इन्हे पढ़कर नीचे दिये गए चेक बॉक्स पर क्लिक करना है ।
  • चेक बॉक्स पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक सिलैक्ट बॉक्स आता है उसमे आपको यह पूछता है की क्या आप हरियाणा के निवासी हैं ? मे आप Yes सिलैक्ट करना है ।
नियम-और-शर्ते
  • इतना करने के बाद आपके सामन फॉर्म ओपन हो जाता है आपको इस फॉर्म मे मांगी गयी सारी जानकारी सही सही भरनी है उसके बाद फॉर्म को सबमिट कर दे और इस प्रकार से आप Haryana Saksham Yojana के लिए आवेदन कर सकते है।

बेरोजगार आवेदक का विवरण कैसे देखे ?

  • आवेदक की जानकारी देखें के लिए आपको सबसे पहले आपको रोजगार विभाग हरियाणा की आधिकारिक वेबसाइट पर आना होगा ।
  • वेबसाइट के होम पेज पर आपको Applicant(s) detail का ऑप्शन दिखाई देगा आपको इस पर क्लिक करना है ।
haryana berojgari bhatta last date
  • क्लिक करने पर आपके सामने एक न्यू पेज ओपन होता है ।
  • यहाँ पर इस पेज पर आपको कुछ इनपुट बॉक्स दिखाई देंगे जो की है district,choice,qualification और gender सेलेक्ट करना है उसके बाद मे सर्च के बटन पर क्लिक कर दे और इस प्रकार से आपके सामने बेरोजगार आवेदक का विवरण आ जाता है ।

Haryana Saksham Yojana मे लॉगिन कैसे करे

  • अगर आप हरियाणा सक्षम योजना के लिए लॉगिन करना चाहते है तो आपको सबसे पहले रोजगार विभाग हरियाणा की आधिकारिक वेबसाइट पर आना होगा ।
  • वेबसाइट के होम पेज पर आपको login/sign-in का ऑप्शन मे ड्रॉपडाउन लिस्ट मे Saksham Yojana का ऑप्शन दिखाई देगा आपको इस पर क्लिक करना है ।
  • आपके सामने एक न्यू पेज ओपन होता है इस पेज पर आपको लॉगिन फॉर्म दिखाई देता है इस फॉर्म मे मांगी गयी जानकारी जैसे रजिस्ट्रेशन नंबर ,पासवर्ड और क्वॉलिफ़िकेशन सिलैक्ट करके केपचा कोड डालकर के लॉगिन कर लेना है और इस प्रकार से आप हरियाणा सक्षम योजना मे लॉगिन कर सकते है।

रोजगार के अवसर देखने की प्रक्रिया

  • इसके लिए सबसे पहले आपको रोजगार विभाग हरियाण की ऑफिसियल वेबसाइट पर आना होगा | वेबसाइट पर आने के बाद site के होम पेज पर आपको Job Opportunities का आप्शन दिखाई देगा इस पर क्लिक करना है |
Job Opportunities
  • इस पेज पर आने के बाद आपको दो आप्शन दिखाई देंगे एक होगा Govt Jobs और दूसरा Private Jobs है आपको जिस सेक्टर में जॉब की तलाश करनी है आप उस पर क्लिक करके कर सकते है | जैसे आप किसी एक लिंक पर क्लिक करते है आपके सामने जॉब की लिस्ट ओपन हो जाती है |

हरियाणा सक्षम योजना हेल्पलाइन नंबर

  • अगर आपको हरियाणा बेरोजगार भत्ता के बारे में किसी भी प्रकार की कोई जानकारी लेनी है या फिर आपको इसमें आवेदन करने में किसी भी प्रकार की कोई दिक्कत आ रही है तो आप सबसे पहले हरियाणा बेरोजगार भत्ता की ऑफिसियल वेबसाइट पर आइये |
  • वेबसाइट पर आने के बाद आपको होम पेज पर Contact Us का आप्शन दिखाई देगा इस पर क्लिक करना है | क्लिक करने के बाद आपके सामने सारी कांटेक्ट डिटेल आ जाती है |

निष्कर्ष

हरियाणा सरकार के द्वारा शुरू की गई Haryana Saksham Yojana 2023 के बारे में विस्तार से इस आर्टिकल में जानकारी दी गई है। अगर आप एक बेरोजगार युवा है और आप रोजगार की तलाश कर रहे है या फिर आपको वित्तीय मदद की जानकारी है तो आप इस योजना के लिए आवेदन कर सकते है। अगर आपको बेरोजगारी भत्ता ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन haryana 2023 के बारे में अन्य जानकारी लेनी है तो आप हमे कमेन्ट बॉक्स में लिख सकते है।

FAQs

Berojgari Bhatta Haryana Age Limit क्या है ?

हरियाणा बेरोजगार भत्ता आवेदन करने के लिए आवेदक की उम्र 21 साल से 35 साल एक बिच में होनी चाहिए |

हरियाणा में बेरोजगारी भत्ता कितना मिलता है?

हरियाणा में बेरोजगारी भत्ता के तहत 100 रूपये से लेकर के 3,000 रूपये तक का बेरोजगार भत्ता दिया जाता है |

1 thought on “हरियाणा बेरोजगारी भत्ता 2023: Haryana Saksham Yojana”

Leave a Comment