हरियाणा स्कॉलरशिप 2024: Haryana Scholarship, ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन

Haryana Scholarship 2024: हरियाणा सरकार राज्य छात्रों को प्रोत्शाहित करने के लिए समय समय पर अनेक प्रकार की लाभकारी छात्रवृति योजना लेकर के आ रही है | हरियाणा सरकार प्रतेक वर्ष अलग अलग प्रकार की छात्रवृति योजना की शुरुवात करती है | सरकार प्रतेक वर्ष इन छात्रवृति योजनाओं के लिए आवेदन फॉर्म ओपन करती है | अगर आप ही इन हरियाणा छात्रवृति योजना का लाभ लेना चाहते है तो आपको इसमें आवेदन करना होगा | दोस्तों इस आर्टिकल में हम आपको Haryana Scholarship में आवेदन की प्रक्रिया , पात्रता ,दस्तावेज के बारे में जानकारी प्रदान करेंगे इस लिए आप इस आर्टिकल को अंत तक पढ़े | हम आपको इस आर्टिकल की मदद से हरियाणा स्कॉलरशिप 2024 में जानकारी देंगे |

Haryana Scholarship

Haryana Scholarship 2024

जैसा की आप जानते है की हरियाणा सरकार समय समय पर अनेक प्रकार की लाभकारी छात्रवृति योजना की शुरुवात कर रही है | सरकार ने अब हरियाणा छात्रवृति योजना के लिए आवेदन फॉर्म शुरू किये है अलग अलग प्रकार की छात्रवृति योजना के लिए पात्रता और आवेदन की प्रक्रिया अलग अलग हो सकती है | हरियाणा सरकार ने विभिन प्रकार के श्रेणी और वर्ग के छात्रों के लिए विभिन प्रकार की छात्रवृति योजना को शुरू किया है | Haryana Scholarship Apply Online करके आप इस योजना का लाभ ले सकते है सरकार इस योजना के तहत छात्रों को वित्तीय मदद देगी ताकि उनकी पढाई के लिए उनको पैसो की कमी का सामना नाम करना पड़े |

Haryana Scholarship Form Overview

योजना का नाम हरियाणा स्कॉलरशिप 2024
योजना टाइप राज्य सरकार की योजना
राज्य हरियाणा
लाभार्थी राज्य के छात्र
उद्देश्य छात्रों को छात्रवृति प्रदान करना

हरियाणा स्कॉलरशिप का उद्देश्य

बहुत से ऐसे परिवार होते है जिनकी आर्थिक स्थिति बहुत ख़राब होती है जो अपने बच्चो को अच्छी शिक्षा नहीं दे पाते है और ना ही उनको किसी अच्छे स्कूल या कॉलेज में उनका एडमिशन दिला पाते है आर्थिक स्थिति ख़राब होने के कारन ऐसे बच्चे आगे की पढाई पूरी नहीं कर पाते है जिसके कारन उनको पढाई को बिच में ही छोड़ना पड़ता है | इस लिए सरकार ने इन छात्रों की समस्या को देखते हुए हर साल छात्रवृति योजना को शुरू करती है | सरकार हरियाणा छात्रवृति योजना के तहत इन छात्रों की वित्तीय मदद करती है | इस योजना का लाभ लेकर के किसी भी छात्र को अपनी पढाई को बिच में नहीं छोड़ना पड़ेगा | अगर आप भी इस योजना का लाभ लेना चाहते है तो आपको इसमें आवेदन करना होगा |

Haryana Scholarship के प्रकार

हरियाणा सरकार विभिन विभागों की मदद से कई छात्रवृति योजना शुरू की है अलग अलग श्रेणी के छात्रों के लिए अलग अलग छात्रवृति योजना है इन छात्रवृति योजना का मुख्य उद्देश्य छात्रों को छात्रवृति प्रदान करना है निचे हरियाणा छात्रवृति योजना के प्रकार के बारे में विस्तार से बताया गया है जो की आप देख सकते है :-

छात्रवृति का नाम प्रदाता का नामआवेदन किस तिथि
बच्चों को मुफ्त किताबें और वर्दी
का प्रावधान, हरियाणा
प्रारंभिक शिक्षा विभाग के निदेशालय,
हरियाणा सरकार
मार्च से अप्रैल के बीच
शिक्षा में उत्कृष्टता के लिए राजीव
गांधी छात्रवृत्ति, हरियाणा
प्रारंभिक शिक्षा विभाग के निदेशालय,
हरियाणा सरकार
मार्च से अप्रैल के बीच
बीपीएल छात्रों के लिए मासिक वजीफा
(कक्षा 1 से 8), हरियाणा
प्रारंभिक शिक्षा विभाग के निदेशालय,
हरियाणा सरकार
मार्च से अप्रैल के बीच
बीसी-ए के छात्रों के लिए मासिक वजीफा
(कक्षा 1 से 8), हरियाणा
प्रारंभिक शिक्षा विभाग के निदेशालय,
हरियाणा सरकार
मार्च से अप्रैल के बीच
अनुसूचित जाति (कक्षा 1 से 8), हरियाणा के
लिए नकद पुरस्कार योजनाएँ
प्रारंभिक शिक्षा विभाग के निदेशालय,
हरियाणा सरकार
मार्च से अप्रैल के बीच
सभी अनुसूचित जाति के छात्रों (कक्षा 1 से 8)
, हरियाणा को मासिक वजीफा
प्रारंभिक शिक्षा विभाग के निदेशालय,
हरियाणा सरकार
मार्च से अप्रैल के बीच
हरियाणा राज्य मेधावी प्रोत्साहन योजनाउच्च शिक्षा विभाग, हरियाणा सरकारजनवरी से फरवरी के बीच
मेरिट-कम-मीन्स अल्पसंख्यक छात्रवृत्ति
योजना, हरियाणा
उच्च शिक्षा विभाग, हरियाणा सरकारजनवरी से फरवरी के बीच
एससी छात्रों, हरियाणा के लिए समेकित
वजीफा योजना
उच्च शिक्षा विभाग, हरियाणा सरकारजनवरी से फरवरी के बीच
हरियाणा राज्य मेरिट छात्रवृत्तिउच्च शिक्षा विभाग, हरियाणा सरकारजनवरी से फरवरी के बीच
डॉ। अम्बेडकर संसोधित मेधावी छत्तर
संसोधित योजना
अनुसूचित जाति और पिछड़ा वर्ग
विभाग का कल्याण,हरियाणा सरकार
जनवरी से फरवरी के बीच
अन्नुसुचित जाति छत्र उच शिक्षा प्रोत्साहन
योजना
अनुसूचित जाति और पिछड़ा वर्ग
विभाग का कल्याण,हरियाणा सरकार
जनवरी से फरवरी के बीच
विज्ञान शिक्षा (POSE) छात्रवृत्ति योजना
का प्रचार
हरियाणा राज्य विज्ञान और प्रौद्योगिकी
परिषद,हरियाणा सरकार
अगस्त से सितंबर के बीच
एससी / एसटी / ओबीसी, हरियाणा के लिए
पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति
अनुसूचित जाति और पिछड़ा वर्ग
विभाग का कल्याण,हरियाणा सरकार
नवंबर से जनवरी के बीच

हरियाणा स्कॉलरशिप के लिए पात्रता

अगर आपको हरियाणा छात्रवृति योजना में आवेदन करना है तो आपको छात्रवृति योजना की पात्रता का पालन करना होगा | अलग अलग छात्रवृति योजना के लिए पात्रता अलग अलग हो सकती है सबसे मुख्य पात्रता यह है की आवेदक हरियाणा राज्य का स्थाई निवासी होना चाहिए | हरियाणा छात्रवृति योजना में पात्रता निम्न प्रकार से है :-

छात्रवृति का नामश्रेणी पात्रता
बच्चों को मुफ्त किताबें और वर्दी
का प्रावधान, हरियाणा
सभी श्रेणी के लिए सर्व शिक्षा अभियान के तहत कक्षा 8 तक
की छात्राओं और एसएससी छात्रों के लिए
छात्रवृत्ति लागू है।
शिक्षा में उत्कृष्टता के लिए राजीव
गांधी छात्रवृत्ति, हरियाणा
सभी श्रेणी के लिए6 से 12 वीं कक्षा में पढ़ने वाले छात्र इस
छात्रवृत्ति के लिए आवेदन कर सकते हैं।
बीपीएल छात्रों के लिए मासिक वजीफा
(कक्षा 1 से 8), हरियाणा
BPL छात्रों के लिए यह योजना में कक्षा 1 से 8 तक के छात्रों के लिए
लागू है जो गरीबी रेखा से नीचे (बीपीएल) से
संबंधित हैं वे आवेदन कर सकते है |
बीसी-ए के छात्रों के लिए मासिक वजीफा
(कक्षा 1 से 8), हरियाणा
BC-A के लिएछात्रवृत्ति 1 से 8 कक्षा के छात्रों के लिए खुली है
जो बीसी-ए श्रेणी से संबंधित हैंवे आवेदन कर सकते है |
अनुसूचित जाति (कक्षा 1 से 8), हरियाणा
केलिए नकद पुरस्कार योजनाएँ
SC के लिएकक्षा 1 से 8 तक के छात्र इस छात्रवृत्ति
के लिए आवेदन कर सकते हैं।
सभी अनुसूचित जाति के छात्रों (कक्षा 1
से 8), हरियाणा को मासिक वजीफा
SC के लिएकक्षा 1 से 8 के छात्र इस छात्रवृति के लिए
आवेदन कर सकते है |
हरियाणा राज्य मेधावी प्रोत्साहन योजनाGeneral & SC1.वार्षिक विश्वविद्यालय परीक्षा में प्रथम,
द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले
छात्र इस छात्रवृत्ति के लिए आवेदन कर सकते हैं।
2.आवेदक छात्र किसी मान्यता प्राप्त सरकारी
कॉलेज में कला, वाणिज्य, विज्ञान या शिक्षा स्ट्रीम
में स्नातक या स्नातकोत्तर डिग्री कोर्स करना अनिवार्य है |
3.जो छात्र गैर-सरकारी कॉलेजों में पढ़ रहे हैं या
पत्राचार के माध्यम से पढाई कर रहे है वो
इस छात्रवृति के लिए पात्र नहीं है |
मेरिट-कम-मीन्स अल्पसंख्यक छात्रवृत्ति
योजना, हरियाणा
सभी श्रेणी के लिए1.अल्पसंख्यक (मुस्लिम, सिख, ईसाई, जैन, पारसी
और बौद्ध) समुदाय से संबंधित छात्र इस
छात्रवृत्ति के लिए आवेदन कर सकते हैं।
2.आवेदक छात्र को किसी मान्यताप्राप्त संस्थान
/ विश्वविद्यालय से व्यावसायिक / तकनीकी कोर्स
करना अनिवार्य है |
3. आवेदक छात्र के परिवार की वार्षिक
आय 2.5 लाख रूपये से कम होनी चाहिए |
एससी छात्रों, हरियाणा के लिए समेकित
वजीफा योजना
SC के लिए1. इस छात्रवृति के लिए हरियाणा में एक सरकारी
मान्यता प्राप्त कॉलेज / विश्वविद्यालय से स्नातक
या स्नातकोत्तर डिग्री कोर्स करने वाले छात्र आवेदन
कर सकते हैं।
2. आवेदन करने वाले छात्र की क्लास में उपस्थिति
कम से कम 60% होनी जरुरी है |
हरियाणा राज्य मेरिट छात्रवृत्तिसभी श्रेणी के लिए1.जिन छात्रों ने 12 वीं कक्षा उत्तीर्ण की है और
स्नातक या स्नातकोत्तर कोर्स कर रहे हैं, वे
इस छात्रवृत्ति के लिए आवेदन कर सकते हैं।
2.छात्र को योग्यता के आधार पर सरकारी /
गैर-सरकारी कॉलेजों में पढ़ा जाना चाहिए
3. छात्र को पंजाब या कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय
या किसी अन्य परीक्षा निकाय द्वारा आयोजित
परीक्षा में भाग लेना अनिवार्य है |
डॉ। अम्बेडकर संसोधित मेधावी छत्तर
संसोधित योजना
SC/BC के लिएक्लास 11 से लेकर के स्नातकोत्तर स्तर के
छात्र इस छात्रवृति के लिए आवेदन कर सकते
है |आवेदक छात्र के परिवार की वार्षिक आय
4 लाख रूपये से कम होनी चाहिए |
अन्नुसुचित जाति छत्र उच
शिक्षा प्रोत्साहन योजना
SC के लिएजिन छात्राओं ने क्लास 12th उतिरण कर ली है
वो इसके लिए पात्र है |आवेदक को वाणिज्य, विज्ञान
या अन्य पेशेवर धाराओं में डिप्लोमा, स्नातक या
स्नातकोत्तर स्तर की डिग्री हासिल करनी जरूरी |
आवेदक के परिवार की वार्षिक आय 1 लाख से
2.40 लाख के बिच में होनी चाहिए |
विज्ञान शिक्षा (POSE) छात्रवृत्ति योजना
का प्रचार
सभी श्रेणी के लिए3-वर्षीय बीएससी / 4-वर्षीय बीएस या प्राकृतिक
और बुनियादी विज्ञान में एकीकृत एमएससी /
एमएस कार्यक्रम के लिए आवेदन करने वाले
छात्र इस छात्रवृति में आवेदन कर सकते है |
आवेदक छात्र के हरियाणा के स्कूल से क्लास 10
और 12 th(हरियाणा बोर्ड स्कूल के लिए ) में 85%
अंक होने अनिवार्य है |
अन्य बोर्ड जैसे सीबीएसई / आईसीएसई के
लिए क्लास 12 में 90% होने अनिवार्य है |
जिन छात्रों ने प्राकृतिक और बुनियादी विज्ञान
में 2 साल के एमएससी कार्यक्रम में आवेदन
किया है वो इस छात्रवृति के लिए पात्र है बस शर्त
यह है की हरियाणा के एक स्कूल / विश्वविद्यालय /
कॉलेज से कक्षा 10 वीं, 12 वीं और बीएससी / बीए
उत्तीर्ण हों, बीएससी / बीए की डिग्री में न्यूनतम 75%
अंकों के साथ
एससी / एसटी / ओबीसी, हरियाणा के लिए
पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति
SC/ ST/ OBC/ EBC/ DNT
के लिए
11 वीं से पीएचडी स्तर तक की पढ़ाई करने वाले
छात्र इस छात्रवृत्ति के लिए आवेदन कर सकते हैं।
OBC / EBC छात्रों के परिवार की वार्षिक आय
1 लाख रूपसे से कम होनी चाहिए |
DNT छात्रों के परिवार की वार्षिक आय 2 लाख
रूपये से कम होनी चाहिए |
SC / ST छात्रों के के परिवार की वार्षिक आय
2.50 लाख से कम होनी चाहिए |

Haryana Scholarship के लिए दी जाने वाली राशी

हरियाणा छात्रवृति योजना में छात्र को वित्तीय मदद दी जाती है अलग अलग छात्रवृति के लिय छात्रवृति राशी भी अलग अलग है जो की निम्न प्रकार से है :-

छात्रवृति का नाम दी जाने वाली छात्रवृति राशी
बच्चों को मुफ्त किताबें और वर्दी
का प्रावधान, हरियाणा
इस छात्रवृति के तहत क्लास 8 तक की
पाठ्यपुस्तकें और कार्यपुस्तिकाएँ फ्री
में दी जाती है |
शिक्षा में उत्कृष्टता के लिए राजीव
गांधी छात्रवृत्ति, हरियाणा
क्लास 6 से 8 तक के प्रतेक स्कूल के छात्र और छात्रा
को 750 रूपये की मदद जाती है |क्लास 8 से 12 तक
के छात्र को 1000 रूपये की मदद दि जाती है |
बीपीएल छात्रों के लिए मासिक वजीफा
(कक्षा 1 से 8), हरियाणा
क्लास 1 से 5 तक के लडको को 75 रूपये प्रतिमाह
और लड़किओं को 150 रूपये प्रति माह दिए जाते है |
कक्षा 6 से 8 के लडको को 100 रूपये प्रतिमाह और
लड़कियों को 200 रूपये प्रतिमाह दिए जाते है |
बीसी-ए के छात्रों के लिए मासिक वजीफा
(कक्षा 1 से 8), हरियाणा
क्लास 1 से 5 तक के लडको को 75 रूपये प्रतिमाह
और लड़किओं को 150 रूपये प्रति माह दिए जाते है |
कक्षा 6 से 8 के लडको को 100 रूपये प्रतिमाह और
लड़कियों को 200 रूपये प्रतिमाह दिए जाते है |
अनुसूचित जाति (कक्षा 1 से 8), हरियाणा
केलिए नकद पुरस्कार योजनाएँ
छात्र को स्कूल बैग, वर्दी और स्टेशनरी लेखों के खर्चे
दिए जाते है | इसके तहत क्लास 1 के छात्रों को 740 रूपये
क्लास 2 के छात्रों को 750 रूपये ,क्लास 3 के छात्रों को
960 रूपये , क्लास 4 के छात्रों को 970 रूपये ,क्लास 5
के छात्रों को 980 रूपये और क्लास 6 से 8 के छात्रों को
1250 रूपये की मदद दी जाती है |
सभी अनुसूचित जाति के छात्रों (कक्षा 1
से 8), हरियाणा को मासिक वजीफा
क्लास 1 से 5 के लडको को 100 रूपये प्रतिमाह और
लड़कियों को 150 रूपये प्रतिमाह दिए जाते है |
क्लास 6 से 8 के लड़कों को 150 रूपये प्रतिमाह और
लडकियों को 200 रूपये प्रतिमाह दिए जाते है |
हरियाणा राज्य मेधावी प्रोत्साहन योजनाजो छात्र मेरिट में प्रथम स्थान प्राप्त करते है उनको प्रतिवर्ष
5 हजार रूपये की मदद दी जाती है |
दुसरे स्थान पर रहने वाले छात्रों को 3,000 रूपये और
तीसरे स्थान पर रहने वाले छात्रों को 2,000 रूपये की
मदद दी जाती है |
मेरिट-कम-मीन्स अल्पसंख्यक छात्रवृत्ति
योजना, हरियाणा
परिवर्तनीय वित्तीय सहायता दी जाती है |
एससी छात्रों, हरियाणा के लिए समेकित
वजीफा योजना
पुस्तको के लिए 1000 रूपये और
मासिक भत्ता के रूप में 2,000 रूपये की मदद
दी जाती है |
हरियाणा राज्य मेरिट छात्रवृत्तितैयारी / उच्चतर माध्यमिक के लिए 50 रूपये ,
3 वर्ष के शैक्षिक पाठ्यक्रम के लिए 100 रूपये
और स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम और उससे ऊपर के लिए
585 रूपये की मदद दी जाती है |
डॉ. अम्बेडकर संसोधित मेधावी छत्तर
संसोधित योजना
8 हजार से 12 हजार रूपये की छात्रवृति प्रतिवर्ष
दी जाती है |
अन्नुसुचित जाति छत्र उच
शिक्षा प्रोत्साहन योजना
क्लास 12 के बाद जो छात्र तकनीकी / व्यावसायिक पाठ्यक्रमों
में डिप्लोमा करते है उनको 7,000 रूपये प्रतिवर्ष
(छात्रावासियों के लिए) और छात्र प्रति दिन 5,000 रुपये
(छात्रवृत्ति के लिए) |वाणिज्य / विज्ञान स्ट्रीम में स्नातक
स्तर की पढ़ाई करने वाले छात्रों के लिए – 9000 प्रति वर्ष
( छात्रावासियों के लिए) और वार्षिक 7000 (प्रतिदिन के विद्वानों के लिए)
व्यावसायिक / तकनीकी स्ट्रीम में स्नातक स्तर की पढ़ाई करने
वाले छात्रों को 11,000 रूपये प्रति वर्ष (छात्रावासियों के लिए) और 9,000
रूपये प्रति वर्ष (दिन के विद्वानों के लिए) वाणिज्य / विज्ञान में स्नातकोत्तर
छात्रों के लिए। स्ट्रीम 12,000 रूपये प्रति वर्ष (हॉस्टलर्स के लिए) और
10,000 रूपये के विद्वानों के लिए) एक तकनीकी / व्यावसायिक स्ट्रीम
में पोस्टग्रेजुएशन करने वाले छात्रों के लिए 14,000 रूपये प्रति वर्ष (
हॉस्टलर्स के लिए) और 12,000 रूपये प्रतिवर्ष (विद्वानों के लिए)
विज्ञान शिक्षा (POSE) छात्रवृत्ति योजना
का प्रचार
तीन वर्षीया बीएससी कोर्स करने वाले छात्रों को 4,000 रूपये
प्रतिमाह ,2 वर्ष के एमएससी पाठ्यक्रम के लिए 6,000 रूपये प्रतिमाह
पहले से तीसरे महीने के लिए 4,000 रूपये प्रतिमाह,चोथे और पांचवे
महीने के लिए 6,000 रूपये 4-वर्षीय बीएस या 5-वर्षीय एकीकृत एमएससी
/ एमएस कोर्स एक बार का अनुसंधान मेंटरशिप के लिए 22 रूपये तक
की छात्रवृति दी जाती है |
एससी / एसटी / ओबीसी, हरियाणा के लिए
पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति
परिवर्तनीय वित्तीय सहायता के रूप में दी जाती है |

हरियाणा स्कॉलरशिप के लिए दस्तावेज

अगर आप हरियाणा छात्रवृति योजना में आवेदन करना चाहते है तो आपको निचे दिए गए दस्तावेज की जरूरत होती है :-

  • आधार कार्ड
  • जन्म प्रमाण पत्र की स्थिति के लिए क्लास 10 th की मार्कशीट
  • आय प्रमाण पत्र
  • पते का सबुत
  • फीस की रशीद
  • जाती प्रमाण पत्र
  • बैंक खाता विवरण
  • आवेदक के हस्ताक्षर
  • स्वघोषणा प्रमाण पत्र
  • आवेदक की पासपोर्ट साइज फोटो
  • सीएपी प्रवेश आवंटन पत्र
  • शैक्षणिक प्रमाण

Haryana Scholarship 2024 Apply Online कैसे करें ?

हरियाणा छात्रवृति योजना में आप कई प्रकार से आवेदन कर सकते है जो की कुछ इस प्रकार से है :-

प्री मैट्रिक छात्रवृत्ति के लिए अटल सेवा केंद्र और ई-दिशा केंद्र के माध्यम से आवेदन कर सकते है आप छात्रवृति योजना की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर के आवेदन कर सकते है या फिर आप छात्रवृति योजना की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर के जिस छात्रवृति योजना में आवेदन करना चाहते है उसका फॉर्म डाउनलोड करके आपको वह फॉर्म सही सही भरना है उसके बाद आपको वो फॉर्म सम्बन्धित विभाग में जमा करवाना है |

हरियाणा छात्रवृत्ति योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें ?

  • अगर आप भी हरियाण छात्रवृति योजना का लाभ लेना चाहते है और हरियाणा छात्रवृति योजना में आवेदन करना चाहते है तो आप निचे दिए गए स्टेप फोल्लो करें :-
  • आवेदन करने के लिए आपको सबसे पहले इसकी ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा |
  • वेबसाइट पर आने के बाद आपको Post-Matric Scholarship का आप्शन दिखाई देगा इस पर क्लिक करना है |
  • न्यू पेज पर आने के बाद आपको Proceed To Register पर क्लिक करना है |
  • इसमें आपको मांगी गई जानकारी दर्ज करके Save And Proceed पर क्लिक करना है |
  • क्लिक करने के बाद आपको यूजर नाम और पासवर्ड मिल जाते है आपको इनकी सहायता से लॉग इन करना है |
  • लॉग इन हो जाने के बाद आपके सामने आवेदन फोम ओपन हो जाता है। इसमें आपको मांगी गई सभी जानकारी सही सही दर्ज करनी है उसके बाद आपको अपने दस्तावेज अटेच करने है और फॉर्म को सबमिट कर देना है है |

Haryana Scholarship Status चेक कैसे करें?

  • अगर आपने हरियाणा छात्रवृति योजना के लिए आवेदन किया है और आप आवेदन की स्थिति देखना चाहते है तो आपको इसके लिए सबसे पहले हरियाणा छात्रवृति योजना की ऑफिसियल वेबसाइट पर आना होगा |
  • वेबसाइट पर आने के बाद आपको होम पेज पर आवेदन की स्थिति का आप्शन दिखाई देगा इस पर क्लिक करना है |
  • क्लिक करने के बाद आपके सामने न्यू पेज ओपन हो जाता है इसमें आपको रजिस्ट्रेशन नंबर दर्ज करने है उसके बाद आपको सर्च पर क्लिक करना है | क्लिक करने के बाद आपके सामने आपके आवेदन की स्थिति आ जाती है |

निष्कर्ष

इस आर्टिकल में Haryana Scholarship 2024 के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई है। प्रदेश में जितनी भी छात्रवृति योजना अभी के समय चल रही है उन सभी की जानकारी देने की कोशिश हमने इस आर्टिकल में की है। अगर आपको किसी अन्य छात्रवृति योजना के बारे में जानकारी लेनी है तो आप इस आर्टिकल के कमेंट बॉक्स में लिख सकते है।

5 thoughts on “हरियाणा स्कॉलरशिप 2024: Haryana Scholarship, ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन”

  1. Mera naam preeti h m haryana ky yamunanager jile ky ak choty sy gave thana chhapper sy hu mere 12 th my 87% makes h mere father nhi h or meri mother meri padi ka khercha nhi utha pa thi h m agy pda chat hu AP pls meri help kijiye

    Reply

Leave a Comment

telegram group join