छत्तीसगढ़ पौनी पसारी योजना CG Pauni Pasari Yojana Online: राज्य में रोजगार के नए अवसर प्रदान करने के लिए छत्तीसगढ़ सरकार ने पौनी पसारी योजना की शुरुवात की है | प्रदेश में परम्परागत व्यवसाय करने वाले लोगो के लिए इस योजना को शुरू किया गया है | अगर आप भी इस योजना का लाभ लेना चाहते है तो आप इस योजना के लिए आवेदन कर सकते है | दोस्तों हम आपको इस आर्टिकल की मदद से CG Pauni Pasari Yojana में आवेदन करने की प्रक्रिया इसके लिए पात्रता ,दस्तावेज , आदि के बारे में आपको बताएँगे इस लिए आप इस आर्टिकल को अंत तक पढ़े |
CG Pauni Pasari Yojana
छत्तीसगढ़ सरकार राज्य में रोजगार के अवसर पैदा करने के लिए अनेक प्रयास कर रही है | राज्य के जो लोग परम्परागत काम करते है उनको इस योजना का लाभ दिया जायेगा | प्रदेश के परम्परागत व्यवसाय करने वाले वर्ग जैसे की नाई , धोबी , बढाई ,कुम्हार ,कोष्ठा, बनसोड ,लोहार आदि को इस योजना का लाभ दिया जायेगा | 5 दिसम्बर 2020 को मंत्री मंडल बैठेक के दौरान राज्य के मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने इस योजना को शुरू करने की घोषणा की है | पौनी पसारी योजना का मुख्य उद्देश्य राज्य में परम्परागत व्यवसाय को बढ़ावा देना है | इस योजना के तहत राज्य में 255 पौनी पसारी बाजार का निर्माण किया जायेगा जिसकी लागत लगभग 30 लाख रूपये होगी |
CG Pauni Pasari Yojana Overview
योजना का नाम | छत्तीसगढ़ पौनी पसारी योजना |
योजना टाइप | राज्य सरकार की योजना |
राज्य | छत्तीसगढ़ |
उद्देश्य | राज्य में रोजगार के अवसर पैदा करना |
लाभार्थी | राज्य के परम्परागत व्यवसाय करने वाले लोग |
छत्तीसगढ़ पौनी पसारी योजना
सरकार शहर में लोगो को अस्थाई जगह उपलब्ध करवाएगी जिस पर दूकान लगाकर के रोजगार प्राप्त कर सके | राज्य के सभी 168 निकायों में इस योजना को शुरू किया जायेगा | इस योजना से राज्य के लगभग 12 हजार लोगो को रोजगार मिलेगा | महिलाओ को इस योजना के तहत 50% आरक्षण मिलेगा | दो साल में इस योजना पर लगभग 73 करोड़ रूपये खर्च होंगे | छत्तीसगढ़ पौनी पसारी योजना राज्य में लोकप्रिय योजनाओ में से एक है | योजना के तहत राज्य के 168 निकायों में 255 पौनी बाजारों का निर्माण किया जायेगा | अगर आप भी इस योजना का लाभ लेना चाहते है तो आप लिए आवेदन कर सकते है |
CG Pauni Pasari Yojana
- राज्य में परम्परागत रूप से व्यवसाय करने वाले लोग जो सालो से अपना काम कर रहे है उनको इस योजना का लाभ दिया जायेगा |
- बेरोजगार युवा और युवतियां इस योजना का लाभ लेकर के रोजगार प्राप्त कर सकती है |
- पहले इस योजना को बंद कर दिया गया था लेकिन छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री श्री भूपेश भघेल ने 5 दिसम्बर 2020 को इस योजना को फिर से शुरू कर दिया है |
- राज्य में रोजगार के नया अवसर पैदा होंगे |
- राज्य के सभी 168 निकायों में इस योजना का लागू किया जायेगा |
- लोगो को Pauni Pasari Yojana के तहत शहर में जगह दी उपलब्ध करवाई जाएगी जहाँ पर वो अपनी दूकान कर सके |
- इस योजना से राज्य के 12 हजार लोगो को रोजगार मिलेगा |
- खिलोने बनाने वाले , चित्रकारी करने वाले , शिल्प कलाकार आदि की पहले जिन्दगी आसान थी लेकिन अब टेक्नोलोजी ने इनकी जगह ले ली है इन लोगो के लिए यह योजना एक वरदान साबित होगी |
- सरकार इस योजना के तहत 2 साल में 73 करोड़ रूपये खर्च करेगी |
- छत्तीसगढ़ पौनी पसारी योजना के तहत 50% आरक्षण महिलाओ को मिलेगा |
छत्तीसगढ़ पौनी पसारी योजना का उद्देश्य
छत्तीसगढ़ राज्य में अन्य राज्य की तुलना में परम्परागत व्यवसाय करने वाले लोगो की संख्या अधिक है | दिन प्रतिदिन परम्परागत व्यवसाय कम हो रहा है जिससे ये लोग बेरोजगार हो रहे है |इन लोगो को ना तो कोई बाजार मिल पा रहा है और ना ही किसी अन्य प्रकार की सुविधा मिल पा रही है इस लिए सरकार ने इस योजना को फिर से शुरू किया है ताकि अधिक से अधिक परम्परागत काम करने वाले लोगो को रोजगार दिया जा सके | सरकार Pauni Pasari Yojana के तहत 255 बाजारों का निर्माण करवाएगी जहाँ पर ये लोग अपना काम आसानी से कर सके |
CG Pauni Pasari Yojana के तहत आने वाले लाभार्थी
इस योजना के तहत निम्न लोग आते है :-
- कपड़े धोने वाले
- कुम्हार
- पशुओं के लिए चारा
- लकड़ी से सम्बंधित कार्य
- जूते चप्पल बनाने वाले
- सब्जी भाजी उत्पादन
- कपड़ों की बुनाई
- कपड़ों की सिलाई
- कंबल बनाने वाले
- मूर्तियां बनाने वाले
- फूलों का व्यवसाय
- चटाई बनाने वाले
- आभूषण बनाने वाले
- सौंदर्य सामग्री बनाने वाले
- दोना पत्तल बनाने वाले
- केशकर्तन
- बांस का टोकना
- पूजन सामग्री बनाने वाले
छत्तीसगढ़ पौनी पसारी योजना के लिए आवेदन कैसे करें ?
अगर आप भी इस योजना का लाभ लेना चाहते है और आप इस योजना में आवेदन करना चाहते है तो आपको बता दे ते है की अभी इस योजना की घोषणा की गई है अभी इस योजना में आवेदन की किसी भी प्रकार की की प्रक्रिया शुरू नहीं की गयी है जैसे ही सरकार इस योजना में आवेदन की प्रक्रिया शुरू करती है और आधिकारिक वेबसाइट जारी करती है हम आपको हमारे इस लेख के माध्यम से सूचित कर देंगे इस लिए आप इस लेख को समय समय पर पढ़ते रहिये |