Haryana Tablet Scheme : जैसा की आपसभी जानते हैं कोरोना के कारण देश की सभी क्षेत्रों की गतिविधियाँ रुक गयी हैं| इन सभी गतिविधियों में सबसे अधिक प्रभाव शिक्षा पर हुआ है| शिक्षा प्रणाली पूरी तरह बाधित हो गयी है| विद्यार्थी पढाई करने में होने वाली परेशानियों को दूर करने के लिए हरियाणा सरकार के माननीय मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल खट्टर ने फ्री टैबलेट योजना की शुरुआत की है| इस योजना का लाभ सभी सरकारी विद्यालय के विद्यार्थी कक्षा-8 से 12 तक के ले सकते हैं| इस आर्टिकल में हम आपको Haryana Tablet Scheme वितरण योजना के बारे में विस्तार से बताएँगे| आएये इस योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन , पात्रता , दस्तावेज तथा लाभ के बारे में विस्तार से जानते हैं|
Haryana Tablet Scheme
यह योजना हरियाणा सरकार के मुख्यमंत्री द्वारा 28 नवम्बर 2020 को अपने सोशल मीडिया हेंडल ट्विटर के माध्यम से की गयी | इस योजना में राज्य के सरकारी विद्यालयों में अध्यनरत कक्षा 8 से 12 तक के सभी श्रेणियों के विद्यार्थियों को फ्री में टैबलेट वितरित किये जायेंगे| हालाँकि ये टैबलेट विद्यार्थियों को कक्षा 12 उतीर्ण करने के बाद विद्यालयों में वापिस जमा करवाने होंगे| यह योजना कोरोना के कारण विद्यार्थियों की पढाई करने में आने वाली कठिनाईयों को दूर करने के लिए चलायी गयी है| इस योजना के तहत विद्यार्थी फ्री में टैबलेट पाप्त करके ऑनलाइन अध्यन कर सकते हैं| Haryana Tablet Scheme के तहत टैबलेट लेने हेतु विद्याथियों को ऑनलाइन आवेदन करना होगा|
Haryana Free Tablet Yojana न्यू अपडेट
हरियाणा सरकार प्रदेश के छात्रों की मदद करने के लिए अनेक लाभकारी कदम उठा रही है | हरियाणा सरकार Haryana Tablet Scheme के तहत प्रदेश के 8 वीं से 12 वीं कक्षा के बच्चो को 8.20 लाख टेबलेट फ्री देगी | राज्य के खटर सरकार ने आने वाले शैक्षणिक सत्र के शुरवात से पहले यह निर्णय लिया है | टेबलेट वितरण से छात्रों के सिखने की क्षमता में वृद्धि होगी | सरकार ऑनलाइन पढाई करने के लिए और राज्य को डिजिटल बनाने के के तहत इस योजना को शुरू किया है |
- प्रदेश के 8 वीं से 12 वीं कक्षा के विधार्थियो को फ्री में 8.20 लाख फ्री टैबलेट हरियाण सरकार देगी |
- सरकार के द्वारा दिए जाने वाले इस टैबलेट में पीडीएफ पुस्तकें,क्यूआर कोडिड एनसीईआरटी सामग्री,दीक्षा ऑनलाइन सामग्री,शिक्षकों द्वारा तैयार किए गए यू-टयूब वीडियो,शिक्षकों द्वारा तैयार किए गए प्रश्नबैंक और राष्ट्रीय पात्रता-सह-प्रवेश परीक्षा (नीट),क्यूआर कोडिड एनसीईआरटी सामग्री, एजुसेट वीडियो,अवसर ऐप ऑनलाइन सामग्री,संयुक्त प्रवेश परीक्षा (जेईई), राष्ट्रीय रक्षा अकादमी (एनईडीए) और राष्ट्रीय शिक्षक परीक्षा (एनटीई) जैसी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी से संबंधित सामग्री शामिल है |
- ये टेबलेट लाइब्रेरी की किताबों की तरह जारी किये जायेंगे जो छात्रों को दिए जाने वाले ये टेबलेट 10 वीं और 12 वीं की परीक्षा के बाद वापिस लौटाने होंगे |
- इन टेबलेट की खास बात यह है की इन पर छात्र को अन्य सामग्री अपलोड नहीं कर पाएंगे वे केवल अपनी पढाई कर सकते है |
इस योजना के अंतर्गत बाहरवीं पास करने पर विद्यार्थियों को यह टैबलेट स्कूल को वापिस लौटाना होगा। इसमें प्री-लोडेड कंटेंट के तौर पर डिजिटल पुस्तकों के साथ-साथ विभिन्न प्रकार के टेस्ट, वीडियो और अन्य सामग्री भी रहेगी, जो सरकारी स्कूलों के पाठ्यक्रमों के अनुसार तथा कक्षावार होगी।
— CMO Haryana (@cmohry) November 28, 2020
Haryana Tablet Scheme Highlight
योजना का नाम | हरियाणा फ्री टैबलेट योजना |
शुभारभ | 28 नवम्बर 2020 |
योजना की घोषणा | मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर द्वारा |
लाभार्थी | राज्य के सरकारी विद्यालयों के कक्षा 8 से 12 के विद्यार्थी |
उद्देश्य | ऑनलाइन शिक्षा के लिए मुफ्त में टेबलेट प्रदान करना |
Haryana Free Tablet Yojana का उद्देश्य
वर्ष 2020 के बारे में सोचा जाये तो पुर्णतः covid की गिरफ्त में निकल गया है लेकिन अभी भी इस महामारी का पुख्ता ईलाज नहीं है| इसी परेशानी को देखते हुए केंद्र सरकार ने 31 दिसंबर 2020 तक सभी शैक्षणिक संस्थानों को बंद रखने का निर्णय लिया है| इस प्रकार के हालात में विद्यार्थियों की पढाई बाधित हो रही है अतः राज्य सरकार ने Haryana Tablet Scheme के द्वारा ऑनलाइन शिक्षा को बढ़ावा दिया है| इस योजना के माध्यम से सभी बच्चों को एक एक टैबलेट वितरित किया जायेगा ताकि उनकी पढाई सुचारू रूप से चल सके| विद्यार्थियों की शिक्षा को मध्यनजर रखते हुए राज्य सरकार ने मुफ्त टैबलेट वितरण योजना की शुरुआत की है|
हरियाणा सरकार ने covid-19 महामारी को ध्यान में रखते हुए सरकारी स्कूलों के बच्चों को नि:शुल्क टैबलेट देने की योजना बनाई है। pic.twitter.com/WrQI5GoJ67
— CMO Haryana (@cmohry) November 29, 2020
Haryana Tablet Scheme Documents & Eligibility
- इस योजना का लाभ केवल हरियाणा राज्य के मूल निवासी ही उठा सकते हैं|
- यह योजना राज्य के सरकारी विद्यालयों के कक्षा 8 से 12 तक के विद्यार्थियों के लिए ही है|
- आवेदनकर्ता का आधार कार्ड होना चाहिए|
- वर्तमान में अध्यनरत कक्षा का प्रमाण पत्र
- मोबाइल नंबर
- पासपोर्ट साइज़ की फोटो
- आवेदक का जाति प्रमाण पत्र
- मूल निवास प्रमाण पत्र
हरियाणा फ्री टैबलेट योजना की विशेताएँ व लाभ
- इस योजना का लाभ केवल हरियाणा के सरकारी विद्यालयों के विद्यार्थी ही ले सकते हैं|
- हरियाणा टैबलेट योजना के अंतर्गत राज्य के सरकारी विद्यालयों के कक्षा 8 से 12 तक के विद्यार्थी ही चयनित किये गए हैं|
- ऑनलाइन शिक्षा व विद्यार्थियों में तकनिकी कौशल को बढ़ावा देने में भी इस योजना का अहम रोल होगा|
- यह योजना सभी श्रेणी जैसे- अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति , सामान्य श्रेणी, ओ.बी.सी. तथा अल्पसंख्यक वर्ग के विद्यार्थियों के लिए है|
- Haryana Tablet Scheme विद्यार्थियों की पढाई को ऑनलाइन सुचारू रूप से चालू रखने के लिए कारगर शाबित हो रही है|
- विद्यार्थी घर बैठे शिक्षा प्राप्त कर सकते हैं|
- टैबलेट में विद्यार्थियों के लिए डिजिटल लाइब्रेरी इन्स्टाल की जाएगी जिसमें अध्ययन सामग्री के रूप में विडियो , डिजिटल किताबें , टेस्ट सीरिज , तथा अन्य प्रायोगिक कंटेंट पहले ही डाल दिया जायेगा|
- इस डिजिटल लाइब्रेरी का निर्माण कक्षा स्तर व पाठ्क्रम की विषयवस्तु के अनुरूप करके दिया जायेगा|
- इस टैबलेट के द्वारा ऑनलाइन परीक्षा देने की सुविधा भी दी जाएगी|
- विद्यार्थियों को प्री लोडेड अध्ययन सामग्री प्रदान करवाई जाएगी ताकि विद्यार्थियों को इन्टरनेट की समस्या का सामना नहीं करना पड़े|
हरियाणा फ्री टैबलेट योजना आवेदन कैसे करें
राज्य के इच्छुक विद्यार्थियों को हरियाणा टैबलेट योजना रजिस्ट्रेशन के बाद ही इस योजना का लाभ दिया जायेगा| अभी हरियाणा फ्री टैबलेट योजना के लिए आवेदन करने हेतु इंतजार करना पड़ेगा क्योंकि राज्य में अभी इस योजना की घोषणा की गयी है| जैसे ही ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू की जाएगी हम आपको इसी आर्टिकल के माध्यम से अवगत करवा देंगे अतः इस योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन ( Haryana Tablet Scheme) की सुचना प्राप्त करने हेतु हमारे साथ बने रहें|
उम्मीद करते हैं जानकारी पसंद आयी होगी| इस प्रकार की सरकारी योजनाओं की जानकारी के लिए नोटिफिकेशन को Allow कर ले ताकि आप तक सबसे पहले सरकारी योजनाओं की सुचना पहुँच सके| आप हमारी वेबसाइट को बुकमार्क भी कर सकते हैं| यदि आपका कोइ सवाल है तो कमेन्ट करके पूछ सकते हैं| धन्यवाद !
मैं पेशे से एक छात्र हूँ और इस ब्लॉग का एडमिन हूँ। मुझे लिखना बहुत पसंद है। इसलिए मैं इस ब्लॉग के माध्यम से आपको राज्य और केंद्र सरकार की योजनाओं और ताज़ा खबरों की जानकारी देता हूँ। सरकारी योजनाओं की अन्य जानकारी के लिए आप बेहिचक हमें लिख सकते हैं।