हिम केयर योजना 2023: HP Him Care Scheme Online Registration

हिम केयर योजना Online | Him Care Yojana Online Apply | Him Care Yojana Online Form | हिम केयर स्वास्थ्य योजना ऑनलाइन फॉर्म | हिम केयर योजना ऑनलाइन

HP Him Care Scheme –यह एक स्वास्थ्य सम्बन्धित सेवा योजना है | हिमाचल प्रदेश सरकार ने अपने राज्य के लोगो को लाभ प्रदान करने के लिए इस योजना को शुरू किया है | इस योजना के तहत के परिवार के अधिकतम 5 सदस्यों को हर साल केशलेश उपचार प्रदान करेगी | इस योजना में पंजीकृत होने के लिए हिमाचल प्रदेश सरकार ने एक ऑफिसियल वेबसाइट भी लौंच की है इस पर जाकर के आप हिम केयर हेल्थ कार्ड योजना के बारे में अधिक जानकारी ले सकते है | दोस्तों इस आर्टिकल में हम हिम केयर योजना 2023 के लिए पात्रता ,द्सतावेज ,लाभ आदि के बारे में विस्तार से जानेगे इस लिए आपसे निवेदन है की आप इस आर्टिकल को अंत तक पढ़े |

Him Care Yojana Online Apply 2023

जैसा की दोस्तों आप जानते है की हिमाचल प्रदेश सरकार राज्य के लोगो को लाभ प्रदान करने के लिए अनेक प्रकार की लाभकारी योजना ला रही है | इस योजना के तहत राज्य सरकार के द्वारा एक परिवार के अधिकतम 5 सदस्यों को लाभ दिया जाता है | जिन लोगो को आयुष्मान भारत योजना का लाभ नहीं मिला है उनके लिए राज्य सरकार ने Himcare Health Card Scheme को शुरू किया है | इस योजना का लाभ जो सेवानिवृत कर्मचारी है या फिर जो सरकारी कर्मचारी है वो इस हिम केयर हेल्थ कार्ड योजना का लाभ नहीं ले सकते है |

जो लोग रेहड़ी पटवरी वाले लोग है ,BPL परिवार है जो मनरेगा में काम करने वाले है जो 40% से अधिक विकलांग है ,अनुबंध कर्मचारी वर्ग के व्यक्ति ,दिहाड़ी मजदूरी करने वाले , आउटसोर्स कर्मचारी, मिड डे मील वर्कर जिन लोगो को आयुष्मान भारत योजना का लाभ नहीं मिला है वो इस योजना का लाभ नहीं ले सकते है |

Him Care Yojna Online Apply Highlights

योजना का नाम हिम केयर हेल्थ कार्ड योजना
योजना टाइप राज्य सरकार की योजना
राज्य हिमाचल प्रदेश
लाभार्थी राज्य के लोग
उद्देश्य लोगो को स्वास्थ्य सम्बन्धित सेवा उपलभ्द करवाना

हिम केयर हेल्थ कार्ड योजना का उद्देश्य

बहुत से ऐसे लोग होते है बहुत से ऐसे परिवार है जिनकी आर्थिक स्थिति बहुत ख़राब होती है जिसके कारन वो महंगा इलाज नहीं करवा सकते है | बहुत से ऐसे लोग है जिनको केंद्र सरकार की आयुष्मान भारत योजना का लाभ नहीं मिला है इस लिए राज्य सरकार ने इन लोगो लाभ प्रदान करने के लिए हिम केयर योजना को शुरू किया है | इस योजना के तहत लाभार्थी की स्वास्थ्य सेवा में सरकार मदद करेगी | एक परिवार के अधिकतम 5 सदस्य को इस योजना का लाभ दिया जायेगा | इस योजना में प्रीमियम देना होता है जो की लोगो के परिवार की वार्षिक आय के आधार पर शून्य से 1000 रूपये तक होता है | Him Care Yojna के तहत सरकार 5 लाख रूपये तक का बिमा उपलब्ध करवाती है |

Him Care Yojana में प्रीमियम की दरें

इस योजना में प्रीमियम की दरे कुछ इस प्रकार से है :-

श्रेणी प्रीमियम की राशी
गरीबी रेखा से निचे (जो आयुष्मान भारत योजना के तहत कवर नहीं) ,
पंजीकृत स्ट्रीट (जो आयुष्मान भारत योजना के तहत कवर नहीं), मनरेगा
में काम करने वाला जिसने पीछे वित्त वर्ष या फिर चालू वित्त वर्ष में कम
से कम 50 दिन काम किया हो
शुन्य
विकलांग व्यक्ति जिसमे विकलांगता का न्यूनमत 40% हो ,70 वर्ष से
अधिक सीनियर सिटिजन ,आंगनबाड़ी कार्यकर्त्ता ,आशा कार्यकर्ता ,मिड डे मील
,दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी (सरकारी,स्वायत्त निकाय, सोसायटी, बोर्ड ,निगम
आदि के कर्मचारी,राज्य सरकार के द्वारा नियंत्रित) ,  पार्ट टाइम वर्कर(सरकारी,
स्वायत्त निकाय, सोसायटी, बोर्ड ,निगम आदि के कर्मचारी,राज्य सरकार के
द्वारा नियंत्रित),संविदा कर्मचारी (सरकारी,स्वायत्त निकाय, सोसायटी, बोर्ड ,
निगम आदि के कर्मचारी,राज्य सरकार के द्वारा नियंत्रित),आउटसोर्स कर्मचारी
365 रूपये प्रतिवर्ष
जो श्रेणी – | और श्रेणी – || के तहत नहीं आते है | जो सरकारी नौकरी या
फिर कोई पेंशन के लाभार्थी नहीं है या उनके आश्रित परिवार के सदस्य
1000 रूपये प्रतिवर्ष

हिम केयर योजना के लिए पात्रता

  • आवेदक हिमाचल प्रदेश का स्थाई निवासी होना चाहिए |
  • इस योजना के लिए वे ही पात्र है जो आयुष्मान भारत योजना के तहत पंजीकृत नहीं है |
  • अगर आवेदन करने वाला सरकारी नौकरी में है तो वो इस योजना का लाभ नहीं ले सकता है |
  • हिम केयर योजना के तहत अगर परिवार का कोई सदस्य सरकारी कर्मचारी है और वो इस योजना में आवेदन करना चाहता है तो उसे 1000 रूपये प्रीमियम देना होगा |

Him Care Yojana के लिए दस्तावेज

श्रेणी प्रमाणीकरण के लिए जरुरी दस्तावेज
BPL श्रेणी के लिए पिछले एक महीने के अंदर पंचायत सचिव के द्वारा सत्यापित बीपीएल
प्रमाणपत्र की प्रति।
पंजीकृत स्ट्रीट वेंडरपिछले एक महीने के अंदर कार्यकारी अधिकारी, एमसी / एनपी / एनएसी
के द्वारा सत्यापित पंजीकरण प्रमाणपत्र।
मनरेगा मजदूरमनरेगा जॉब कार्ड और ऑनलाइन एमआईएस रिपोर्ट संबंधित पंचायत सचिव /
बीडीओ द्वारा विधिवत रूप से पूर्व या चालू वित्तीय वर्ष में मनरेगा के तहत 50
दिनों के काम का संकेत देती है।
एकल नारिससंबंधित क्षेत्र के बाल विकास कार्यक्रम अधिकारी (सीडीपीओ) के द्वारा जारी
किया जाने वाला प्रमाण पत्र और इसमें विधवा / तलाकशुदा / कानूनी रूप
से अलग / अविवाहित 40 से अधिक वर्ष शामिल होंगे।
अक्षम> 40%स्थायी विकलांगता दिखाते हुए चिकित्सा विकलांगता प्रमाण पत्र देना
जरुरी है |
70 वर्ष से अधिक सीनियर सिटीजनकोई भी मान्य आयु प्रमाण
आंगनवाड़ी कार्यकर्ता / सहायिकासंबंधित क्षेत्र के बाल विकास कार्यक्रम अधिकारी (सीडीपीओ) से प्रमाण पत्र।
आशा कार्यकर्तासंबंधित क्षेत्र के ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर (बीएमओ) से प्रमाण पत्र देना जरुरी है।
मिड-डे मील वर्कर के लिए संबंधित क्षेत्र के ब्लॉक प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी से प्रमाण पत्र।
संविदा कर्मचारीसंबंधित विभाग से प्रमाणीकरण
दैनिक वेतन भोगी कार्यकर्तासंबंधित विभाग से प्रमाणीकरण
पार्ट टाइम वर्करसंबंधित विभाग से प्रमाणीकरण
आउटसोर्स कर्मचारीसंबंधित विभाग से प्रमाणीकरण

हिम केयर योजना 2023 ऑनलाइन आवेदन कैसे करें ?

अगर आप भी इस योजना का लाभ लेना चाहते है और आप इस योजना में आवेदन करना चाहते है तो आप निचे दिए गए स्टेप फोल्लो करें :-

  • आवेदन करने के लिए आपको सबसे पहले इस योजना की ऑफिसियल वेबसाइट www.hpsbys.in पर जाना होगा | इस लिंक पर क्लिक करने पर आप इस वेबसाइट पर आ जाते है |
him care yojna online apply
  • वेबसाइट पर आने के बाद आपको hindi या english का आप्शन भी दिखाई देगा आप अपने सुविधानुसार भाषा का चयन कर सकते है |
  • site के होम पेज पर आपको HIMACHAL ENROLLMENT के आप्शन में Online Himcare Enrollment का आप्शन दिखाई देगा आपको इस पर क्लिक करना है | क्लिक करने के बाद न्यू पेज ओपन हो जाता है |
him care yojana eligibility
  • इस पेज पर आने के बाद आपको राशन कार्ड नंबर दर्ज करके Submit पर क्लिक करना है | उसके बाद आपके सामने आवेदन फॉर्म ओपन हो जाता है इस फॉर्म में मांगी गई सभी जानकारी आपको देनी है ओर अपने दस्तावेज अपलोड करने है उसके बाद आपको Save & Next पार क्लिक करना है |
  • उसके बाद आपका आवेदन हो जाता है और आपको रिफरेन्स नंबर मिल जाते है जो की आपको सभाल के रखते होते है |

हिम केयर स्वास्थ्य योजना आवेदन की स्थिति कैसे देखें ?

  • अगर आपने इस योजना में आवेदन किया है और आप अपने आवेदन की स्थिति देखना चाहते है तो आपको इसके लिए सबसे पहले Himcare Health Card Scheme की ऑफिसियल वेबसाइट पर आना होगा |
  • वेबसाइट पर आने के बाद आपको टॉप में HIMACHAL ENROLLMENT के आप्शन में HIMCARE Enrollment Status का आप्शन दिखाई देगा आपको इस पर क्लिक करना है | क्लिक करने बाद न्यू पेज ओपन हो जाता है |
हिम केयर योजना के बारे में बताओ
  • इस पेज पर आने के बाद आपको अपने रेफेरेंस नंबर या फिर राशन कार्ड नंबर दर्ज करके Search पर क्लिक करना है | क्लिक करने के बाद स्टेटस आपके सामने आ जाता है |

Him Care Yojna Hospital List कैसे देखें ?

  • अगर आप हिम केयर स्वास्थ्य योजना के तहत आने वाले हॉस्पिटल लिस्ट देखना चाहते है तो आपको सबसे पहले इस योजना की ऑफिसियल वेबसाइट पर आना होगा |
  • वेबसाइट पर आने के बाद आपको HIMCARE के आप्शन में Hospital List Himcare का आप्शन दिखाई देगा आपको इस पर क्लिक करना है |
Hospital List Himcare
  • क्लिक करने के बाद न्यू पेज पर हॉस्पिटल लिस्ट ओपन हो जाती है आप इसे देख सकते है |

कार्ड बैलेंस चेक कैसे करें ?

  • इसके लिए सबसे पहले आपको इस योजना की ऑफिसियल वेबसाइट पर आना होगा | वेबसाइट के होम पेज पर आपको Check Card Balance का आप्शन दिखाई देगा आपको इस पर क्लिक करना है |
  • क्लिक करने के बाद न्यू पेज ओपन हो जाता है |
Check Card Balance
  • इस पेज पर आने के बाद आपको URN नंबर दर्ज करके Search पर क्लिक करना है | क्लिक करने केबाद आपके सामने आपके card का बैलेंस आ जाता है |

हिमकेयर कार्ड रिन्यू करने की प्रक्रिया

  • अगर आप अपने कार्ड को रिन्यू करना चाहते है तो आपको इसके लिए सबसे पहले इस योजना की ऑफिसियल वेबसाइट पर आना होगा |
  • वेबसाइट के होम पेज पर आपको Renewal of Card का आप्शन दिखाई देगा आपको इस पर क्लिक करना है | क्लिक करने के बाद न्यू पेज ओपन हो जाता है |
Provide Your URN for Renew Your HIMCARE Card
  • इस पेज पर आने के बाद आपको URN नंबर दर्ज करके Search पर क्लिक करना है | उसके बाद आप अपने कार्ड को रिनू कर सकते है |

HIMCARE Card डाउनलोड करने की प्रक्रिया

  • इसके लिए आपको सबसे पहले इस योजना की ऑफिसियल वेबसाइट पर आना होगा | वेबसाइट पर आने के बाद आपको site के होम पेज पर Download HIMCARE Card का आप्शन दिखाई देगा आपको इस पर क्लिक करना है | क्लिक करने के बाद न्यू पेज ओपन हो जाता है |
Download And Print HIMCARE Card
  • इस पेज पर आने के बाद आपको तीन आप्शन दिखाई देंगे URN ,राशन कार्ड और आधार कार्ड आप अपनी सुविधानुसार आप्शन का चयन कर सकते है |
  • उसके बाद आपको नंबर दर्ज करने है और Search पर क्लिक करना है | क्लिक करने के बाद आपके सामने आपका HIMCARE Card ओपन हो जाता है आप इसे डाउनलोड कर सकते है |

HIMCARE Renew Application Status कैसे देखें ?

  • आगर आप अपने कार्ड को रिनू किया है और आप उसकी स्थिति देखना चाहते है तो आपको सबसे पहले हिम केयर हेल्थ स्कीम की ऑफिसियल वेबसाइट पर आना होगा |
  • वेबसाइट पर के होम पेज पर आपको Renew Application Status का आप्शन दिखाई देगा आपको इस पर क्लिक करना है | क्लिक करने के बाद न्यू पेज ओपन हो जाता है |
Renew Application Status
  • इस पेज पर आने के बाद आपको अपने हिमकेयर नंबर दर्ज करने है उसके बाद आपको Search पर क्लिक करना है | क्लिक करने के बाद स्टेटस आपके सामने आ जाता है |

Contact Us

  • अगर आपको इस योजना के बारे में किसी भी प्रकार की कोई अन्य जानकारी लेना चाहते है तो आप सबसे पहले इस योजना की ऑफिसियल वेबसाइट पर आना है |
  • वेबसाइट के फूटर में आपको Contact Us का आप्शन दिखाई देगा आपको इस पर क्लिक करना है | क्लिक करने के बाद आपके सामने कांटेक्ट डिटेल आ जाती है |
  • Him Care Yojana Helpline Number : 18001021142

Leave a Comment