HP Ration Card List 2024: जेसा की आप जानते है की राशन कार्ड हमारे लिए बहुत जरूरी डॉक्युमेंट है । हम इसका उपयोग किसी भी सरकारी या गैर सरकारी काम के लिए कर सकते है । हिमाचल प्रदेश के जिन लोगो ने न्यू राशन कार्ड बनवाने के लिए आवेदन किया था उनको बता दे की सरकार ने हिमाचल प्रदेश राशन कार्ड लिस्ट को ऑनलाइन पोर्टल पर जारी कर दिया है । इस आर्टिकल के द्वारा हम आपको बताएँगे की आप किस प्रकार Himachal Pradesh Ration Card List मे अपना नाम देख सकते है ।
HP Ration Card List 2024
इसे आप एक प्रकार से हिमाचल प्रदेश राशन कार्ड सूची भी कह सकते है । क्यूकी पहले राशन कार्ड लिस्ट मे नाम देखने के लिए सरकारी दफ्तरो के चक्कर लगाने पड़ते थे । लेकिन अब एसा नहीं है क्यूकी हिमाचल प्रदेश के खाद्द एव नागरिक आपूर्ति विभाग ने HP Ration Card List को ऑनलाइन पोर्टल पर जारी कर दिया है । अब खाद्द विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर के ऑनलाइन अपने घर पर बैठे राशन कार्ड लिस्ट मे अपना और अपने परिवार का नाम देख सकते है । आपको बता दे की राशन कार्ड हमारे लिए हमारी पहचान का काम करता है । अगर हमारे पास राशन कार्ड नहीं है तो हम कई प्रकार की सरकारी योजनाओ से वंचित रह सकते है । सरकार के द्वारा दिया जाने वाला राशन आप बिना राशन कार्ड के प्राप्त नहीं कर सकते है । अगर आपके पास राशन कार्ड है तो आप सरकार के द्वारा दिया जाने वाला राशन जैसे गेहु, चावल, धान आदि बहुत ही कम दर पर प्राप्त कर सकते है ।
HP Ration Card List Highlights
योजना का नाम | हिमाचल प्रदेश राशन कार्ड लिस्ट 2024 |
योजना टाइप | राज्य सरकार के द्वारा शुरू की गयी |
लिस्ट देखने की प्रक्रिया | Online |
राज्य | हिमाचल प्रदेश |
लाभार्थी | प्रदेश के सभी लोग |
उद्देश्य | राज्य को डिजिटल बनाना |
विभाग | खाद्द एव नागरिक आपूर्ति विभाग |
Official Website | epds.co.in |
Himachal Pradesh Ration Card न्यू अपडेट
हिमाचल प्रदेश सरकार राशन कार्ड को लेकर के नए नए अपडेट लाती रहती है |राशन कार्ड में नियमो में किये जाने वाले बदलाव का मुख्य उद्देश्य राशन कार्ड भ्रस्टाचार को कम करना है | अब तक आप अगर राशन कार्ड बनवाना चाहते थे या राशन कार्ड में नाम जुडवाना या कटवाना चाहते थे तो आपको खाद्द एवं नागरिक आपूर्ति विभाग के कार्यालय में जाना पड़ता था लेकिन अब एसा नहीं है अब आपको पंचायती राज विभाग में जाना होगा |
- राज्य के खाद्द एवं आपूर्ति विभाग ने अब ग्रामीण क्षेत्र के राशन कार्ड का जिम पंचायतीराज विभाग को सौंप दिया है यानि की अब आप पंचायतीराज विभाग से राशन कार्ड बनवा सकते है |
- खाद्द एवं आपूर्ति विभाग इसके लिए पंचायत सचिवों को ट्रेनिंग देगी |
- पंचायतो में राशन कार्ड अपडेशन करवाने की प्रक्रिया अभी केवल ग्रामीण क्षेत्रो में शुरू की गई है | विभाग की और से शहरी निकायों के कर्मचारियों को भी प्रशिक्षण दिया जायेगा |
- विभाग ने पंचायत सचिवों को राशन कार्ड के डेटाबेस और UID और पासवर्ड भी जारी कर दिए है |
HP Ration Card List के प्रकार
राशन कार्ड देश के प्रतेक व्यक्ति के पास होता है चाहे वो अमीर हो या गरीब हो लेकिन राशन कार्ड का सबसे बड़ा लाभ उन लोगो के लिए है जो की गरीब है जिनकी आर्थिक स्थिति बहुत खराब है जिनकी आय बहुत कम है । सरकार ने लोगो की आय को ध्यान मे रखते हुये और परिवार की आर्थिक स्थिति के आधार पर राशन कार्ड को कुछ तीन प्रकार की श्रेणीओ मे विभाजित किया है जो की आप नीचे देख सकते है :-
BPL Ration Card
- वे लोग जो गरीबी रेखा से नीचे जीवन व्यापन करते है उनको सरकार ने बीपीएल राशन कार्ड जारी किया है ।
- हिमाचल प्रदेश BPL राशन कार्ड वाले लाभार्थी की वार्षिक आय 10 हजार रुपए से अधिक नहीं होनी चाहिए तथा बीपीएल कार्ड धारक प्रतिमाह सरकार की राशन की दुकान से 25 किलो अनाज रियायति दरो पर प्राप्त कर सकता है ।
APL Ration Card
- प्रदेश के एसे लोग जो गरीबी रेखा से ऊपर जीवन व्यापन कर रहे है सरकार ने उनके लिए हिमाचल प्रदेश एपीएल राशन कार्ड जारी किया है ।
- इस कार्ड वाले लाभार्थी प्रतिमाह 15 किलो अनाज बहुत ही कम दर पर प्राप्त कर सकते है ।
AAY Ration Card
- बहुत से एसे परिवार है जो गरीबी रेखा से बहुत नीचे जीवन व्यापन करते है जिनकी कोई आय नहीं होती है जो बहुत गरीब होते है उनके लिए एएवाई राशन कार्ड जारी किया गया है ।
- इस राशन कार्ड वाले धारक को 35 किलो अनाज सरकार की और से प्रतिमाह बहुत ही कम दर पर उपलब्ध करवाया जाता है ।
HP Ration Card List का उद्देश्य
पहले क्या होता था की लोगो को राशन कार्ड लिस्ट मे अपना नाम देखने के लिए सरकारी दफ्तरो के चक्कर लगाने पड़ते थे लेकिन अब एसा नहीं है अब आप ऑनलाइन ही अपने घर पर बैठे ही राशन कार्ड लिस्ट मे अपना नाम देख सकते है । हिमाचल प्रदेश डिजिटल राशन कार्ड लिस्ट मे जिनका नाम आता है वो सरकार की और से सभी योजना का लाभ ले सकता है । राशन कार्ड लिस्ट को ऑनलाइन पोर्टल पर जारी करने से लोगो के समय की बचत हुई है ।
हिमाचल प्रदेश राशन कार्ड लिस्ट के लाभ
- अब आपको HP Ration Card List मे नाम देखने के लिए चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे अब आप अपने घर पर बैठे ही खाद्द विभाग की Official Website पर जाकर के देख सकते है ।
- सरकार के द्वारा वितरण किया जाने वाला राशन जेसे गेहु ,चावल आदि आप इस राशन कार्ड से प्राप्त कर सकते है ।
- किसी भी सरकारी या गैर सरकारी काम के लिए आप राशन कार्ड का उपयोग कर सकते है ।
- जो BPl/AAY राशन कार्ड की श्रेणी मे आते है उनको सरकारी कामो मे आरक्षण मिलता है ।
- कई प्रकार के डॉक्युमेंट्स जैसे पेन कार्ड ,पासपोर्ट ,पहचान पत्र बनाने के लिए राशन कार्ड काम मे लिया जाता है ।
- अगर आप राशन कार्ड के लिए आवेदन करना चाहते है तो आप हिमाचल प्रदेश के स्थायी निवाशी होने चाहिए ।
HP Ration Card List के लिए दस्तावेज
- आधार कार्ड
- पहचान पत्र
- आय प्रमाण पत्र
- आयु प्रमाण पत्र
- निवास प्रमाण पत्र
- मोबाइल नंबर
- पासपोर्ट साइज़ फोटो
हिमाचल प्रदेश राशन कार्ड लिस्ट ऑनलाइन कैसे देखे
अगर आपने राशन कार्ड के लिए आवेदन किया है और आप राशन कार्ड लिस्ट मे नाम देखना चाहते है तो आप नीचे दिये गए कुछ स्टेप फॉलो करे :-
- इसके लिए सबसे पहले आपको हिमाचल प्रदेश सरकार के ePDS Transparency Portal , Himachal Pradesh की आधिकारिक वेबसाइट epds.co.in पर जाना होगा ।
- वेबसाइट के होम पेज पर आपको लेफ्ट साइड मे FPS Ration Card का ऑप्शन दिखाई देगा इस पर क्लिक करने पर आपको Ration Card Depot Wise का ऑप्शन देखाई देगा इस पर आपको क्लिक करना है ।
- इस पेज पर आपको District और Block सिलैक्ट करना होता है उसके बाद Search बटन पर क्लिक कर देवे ।
- आपके सामने एक लिस्ट ओपन होती है इसमे आपको FPSID ,FPSShopName और ओनर नेम मिल जाएगे जिसमे आपको FPSID की संख्या के आधार पर चयन करना होता है ।
- इतना करने के बाद आपके सामने अपने क्षेत्र के सभी राशन कार्ड की लिस्ट आ जाती है इसमे से आप अपने आईडी के जरिए अपने परिवार के नाम हिमाचल प्रदेश राशन कार्ड सूची मे देख सकते है ।
Himachal Pradesh Ration Card Status कैसे देखे
- अपने राशन कार्ड का स्टेटस देखने के लिए सबसे पहले ePDS Transparency Portal की Official Website पर जाए ।
- वेबसाइट के होम पेज पर आपको लेफ्ट साइड मे FPS Ration Card का ऑप्शन दिखाई देगा इस पर क्लिक करने पर आपको स्क्रॉल डाउन मे Find Ration Card Data का ऑप्शन दिखाई देगा इस पर आपको क्लिक करना है ।
- आपके सामने एक न्यू पेज ओपन होता है इसमे आपको आधार या फिर राशन कार्ड आईडी सिलैक्ट करनि है और नंबर एंटर करने है उसके बाद search के बटन पर क्लिक कर देवे आपके सामने आपके राशन कार्ड की स्थिति आ जाती है ।
हिमाचल राशन कार्ड को प्रिंट कैसे करे
- अगर आपको राशन कार्ड प्रिंट करना है तो आप सबसे पहले Official Website पर जाए ।
- वेबसाइट के होम पेज पर आपको FPS Ration Card का ऑप्शन दिखाई देगा इस पर क्लिक करना है और इसमे आपको Print Ration Card का ऑप्शन दिखाई देगा इस पर क्लिक करे ।
- क्लिक करने पर आपके सामने एक न्यू पेज ओपन होता है । इसमे आपको input मे से आधार या फिर राशन कार्ड आईडी मे से एक सिलैक्ट करना होता है ।
- उसके बाद मे जो ऑप्शन आपने सिलैक्ट किया है उसके नंबर आपको डालने होते है उसके बाद Search पर क्लिक कर दे वे । और आपके सामने राशन कार्ड की डिटेल्स आ जाती है जिसका आप प्रिंट आउट भी निकलवा सकते है ।
HP Ration Card list POS Complaint कैसे करे
- इसके लिए सबसे पहले Official Website पर आए और आपको इस वेबसाइट के होम पेज पर POS Complaint का ऑप्शन दिखाई देगा इस पर आपको क्लिक करना है ।
- क्लिक करने के बाद आपके सामने पेज ओपन होता है इसमे आपको यूसर्नेम और पासवर्ड डालकर लॉगिन करना है उसके बाद आप पीओएस कम्प्लेंट कर सकते है ।
फीडबैक देने की प्रक्रिया
- इसके लिए सबसे पहले आपको ePDS Transparency Portal , Himachal Pradesh की ऑफिसियल वेबसाइट पर आना होगा |
- वेबसाइट के होम पेज पर आपको Feedback का आप्शन दिखाई देगा इस पर क्लिक करना है |
- आपके सामने फीडबैक फॉर्म ओपन हो जायेगा इसमें मांगी गई जानकारी दर्ज करके आपको फॉर्म को सबमिट कर देना है |
HP Ration Card List राशन शॉप देखने की प्रक्रिया
- इसके लिए सबसे पहले आपको ePDS Transparency Portal , Himachal Pradesh की ऑफिसियल वेबसाइट पर आना होगा |
- वेबसाइट के होम पेज पर आपको Your Ration Shop का आप्शन दिखाई देगा इस पर क्लिक करना है |
- इस पेज पर आने के बाद आपको जिले का और ब्लाक का चयन करना है उसके बाद सर्च पर क्लिक करने है उसके बाद राशन दुकान का विवरण आपके सामने आ जायेगा |
शिकायत दर्ज करने की प्रक्रिया
- सबसे पहले आपको ePDS Transparency Portal , Himachal Pradesh की ऑफिसियल वेबसाइट पर आना होगा |
- वेबसाइट के होम पेज पर आपको Grievance Redressal का आप्शन दिखाई देगा इस पर क्लिक करना है|
- आपके सामने शिकायत फॉर्म ओपन हो जायेगा इसमें मांगी गई जानकारी दर्ज करें और फॉर्म को सबमिट कर दें |
शिकायत की स्थिति कैसे देखें ?
- सबसे पहले आपको इसकी ऑफिसियल वेबसाइट पर आना होगा | होम पेज पर आपको Grievance Tracking का आप्शन दिखाई देगा इस पर क्लिक करना है |
- आपको अपने शिकायत नंबर और मोबाइल नंबर दर्ज करके Track Your Grievance पर क्लिक करना है उसके बाद आपके सामने आपकी शिकायत की स्थिति आ जाएगी |
ePDS HP App Download कैसे करें ?
- एप डाउनलोड करने के लिए आपको सबसे पहले ePDS Transparency Portal , Himachal Pradesh की ऑफिसियल वेबसाइट पर आना होगा |
- वेबसाइट के होम पेज पर Click Here to Download Free ePDS Mobile App का आप्शन दिखाई देगा इस पर क्लिक करना है |
- आपके सामने एप ओपन हो जायेगा आप इनस्टॉल पर क्लिक करके इसे डाउनलोड कर सकते है | आप इस एप को Google Play Store से सीधे भी डाउनलोड कर सकते है |
Contact Us
- Toll Free : 1967 or 1800-180-8026
- LandLine : 0177-2623749
- Email : hpepds@gmail.com
- Location :-
- Aapurti Bhavan,
- Directorate of Food,Civil Supplies and Consumer Affairs ,
- Block No. 42, SDA Complex,Kusumpti,
- Shimla 171009 (Himachal Pradesh,India)
हेल्पलाइन नंबर
- Toll Free Number – 1967 and 18001808026
- Email Id – hpepds@gmail.com
निष्कर्ष
इस आर्टिकल में HP Ration Card List 2024 को चेक करने के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई है। अगर आपने न्यू राशन कार्ड के लिए आवेदन किया है तो आप आसानी से अपना नाम इस सूचि में चेक कर सकते है। अगर आपका नाम इस सूचि में आ जाता है तो आप ऑनलाइन अपने कार्ड को डाउनलोड कर सकते है।