हरियाणा जल शक्ति सदस्यता अभियान : Jal Shakti Sadasyata Abhiyan

Jal Shakti Sadasyata Abhiyan – हरियाणा सरकार ने अपने राज्य में एक बहुत ही शानदार योजना को शुरू किया है | इस योजना की शुरुवात राज्य के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल खटर ने की है | यह एक प्रकार का अभियान है | इस योजना का मुख्य उद्देश्य राज्य के लोगो को जल सरंक्षण के लिए जागरूक बनाना है | इस योजना की शुरुवात 6 अगस्त 2019 को की गई थी | अगर आप भी इस अभियान के मेम्बर बनाना चाहते है तो आप इससे जुड़ सकते है | Haryana Jal Shakti Membership Campaign में अगर आप जुड़ना चाहते है तो आप 82220-00200 नंबर पर मिस कॉल करके जुड़ सकते है | इस आर्टिकल में हम Jal shakti sadasyata abhiyan को विस्तार से जानेगे इसलिए आप इस आर्टिकल को अंत तक पढ़े |

Haryana-Jal-Shakti-Sadasyata-Abhiyan

Haryana Jal Shakti Sadasyata Abhiyan

हरियाणा सरकार ने राज्य के लोगो को जल सरंक्षण के लिए जागरूक बनाने के लिए एक अभियान शुरू किया है इसका नाम है हरियाणा जल शक्ति सदस्यता अभियान है | अगर राज्य के कोई भी व्यक्ति इस अभियान से जुड़ना चाहता है तो वो इस 82220-00200 नंबर पर मिस कॉल करके इस अभियान से जुड़ सकता है | इस अभियान का मुख्य उद्देश्य जल सरक्षण को बढ़ाना है | हरियाणा सरकार राज्य में जल सरक्षण को बढ़ावा देने के लिए अनेक प्रकार के अभियान शुरू कर रही है ताकि अधिक से अधिक जल सरक्षण को बढ़ावा मिले और आने वाली पीढ़ी को पानी की कमी का सामना ना करना पड़े | अगर आप भी राज्य की इस अभियान का साथ देना चाहते है तो आप Haryana Jal Shakti Sadasyata Abhiyan से जुड़ सकते है |

Haryana Jal Shakti Sadasyata Abhiyan Highlights

योजना का नाम हरियाणा जल शक्ति सदस्यता अभियान
योजना टाइप राज्य सरकार की योजना
लाभार्थी राज्य की जनता
उद्देश्य जल सरक्षण को बढ़ावा देना

हरियाणा जल शक्ति सदस्यता अभियान का उद्देश्य

इस अभियान का मुख्य उद्देश्य जल सरक्षण करना है ताकि आने वाली पीढ़ी को साफ और स्वस्थ पानी मिल सके | राज्य एक जो नागरिक इस अभियान से जुड़ेंगे उनको जल सरक्षण के तरीको के बारे में बताया जायेगा की किस प्रकार से वे जल सरंक्षण कर सकते है | राज्य के लोगो को इस अभियान के तहत यह भी बताया जायेगा की वे किस प्रकार से गिरते भू जल स्तर को नियत्रित कर सकते है और फिर से उसे उसी स्तर पर ला सकते है | राज्य का हर नागरिक राज्य के इस Haryana Jal Shakti Sadasyata Abhiyan का सद्श्य बन सकता है | जैसा की दोस्तों आप जानते है की जल ही जीवन है जल के बिना कुछ भी नहीं है | जितना जल सरक्षण हम करेंगे वो हमारे लिए और आने वाली पीढ़ी के लिए बहुत फायदेमंद है |

Jal Shakti Sadasyata Abhiyan के तथ्य

  • कोई भी भारत का नागरिक इस अभियान से जुड़ सकता है।
  • नारा जल सरक्षण /संचय के विषय से सम्बन्धित होना चाहिए।
  • इस अभियान के तहत 5 विजेताओ के बिच सम्मान रूप से 10 हजार रूपये का नगद पुरस्कार दिया जायेगा।
  • नारा hindi में होना चाहिए और 20 सब्दो तक सिमित होना चाहिये।
  • Haryana Jal Shakti Sadasyata Abhiyan के तहत विजेताओ का चयन कृषि तथा किसान कल्याण विभाग हरियाणा सरकार के द्वारा किया जायेगा।
  • इस विभाग का निर्णय अंतिम और सर्वमान्य होगा और जिसके बाद किसी भी प्रकार का कोई अपवाद नहीं होगा।

हरियाणा जल शक्ति सदस्यता अभियान में आवेदन कैसे करें ?

अगर आप भी इस अभियान का हिस्सा बनाना चाहते है तो आप इस अभियान से जुड़ना चाहते है तो आप निचे दिए गए स्टेप फोल्लो करें :-

  • इसके लिए आपको सरकार के द्वारा जारी किये गए 10 अंको के मोबाइल नंबर 82220-00200 पर कॉल करना है |
  • उसके बाद आपको हरियाणा जल शक्ति सदस्यता अभियान कार्यालय की और से रजिस्ट्रेशन नंबर भेजे जाते है |
  • इस प्रकार से राज्य का कोई भी व्यक्ति इस अभियान से जुड़ सकता है और इसमें अपना रजिस्ट्रेशन कर सकता है |

Jal Shakti Sadasyata Abhiyan में आप अपना योगदान कैसे दें ?

अगर आप भी इस अभियान के तहत अपना योगदान देना चाहते है तो आप दे सकते है आप इस अभियान के बारे में लोगो को बता सकते है लोगो को जल सरक्षण के बारे में बता सकते है | बारिश का पानी हम किस प्रकार से बचाकर के उसका उपयोग कर सकते है इसके बारे में आप लोगो को जागरूक कर सकते है इसके लिए सरकार विजेता को 10 हजार रूपये तक का नगद पुरस्कार भी देगी | इसके लिए आपको नारा राज्य सरकार की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर के सबमिट करना होगा |

Haryana Jal Shakti Sadasyata Abhiyan नारा सबमिट कैसे करें ?

  • अगर आप नारा सबमिट करना चाहते है तो आपको इसके लिए सबसे पहले इसकी ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा |
  • वेबसाइट पर आने के बाद आपको मांगी गई जानकारी जैसे की नाम ,ईमेल आईडी ,मोबाइल नंबर आदि सही सही भरने है |
  • इसके बाद आपको फेसबुक या फिर twiter पर @digitalkisanHR एवं @jalshaktiabhiyanHR पर फोल्लो करना है |
  • उसके बाद आपको पोस्ट को लाइक करना है और #JanShakti4JalShakti #BoondBoondSeSagar और #JalHiJiwan के साथ पोस्ट को शेयर करना है |
  • उसके बाद जो आप पोस्ट शेयर करते है उसका स्क्रीन शॉट ले और इसे अपलोड करें और आप इस प्रकार से नारा को अपलोड कर सकते है |

Leave a Comment

sarkari yojana