दिल्ली राशन कार्ड लिस्ट : Delhi Ration Card List ऑनलाइन देखें

Delhi ration card list : राशन कार्ड एक प्रकार से आपकी पहचान का काम करता है । राशन कार्ड से आप सरकार के द्वारा दिया जाने वाला राशन बहुत ही कम दर पर प्राप्त कर सकते है । अनेक प्रकर के डॉक्युमेंट्स जेसे पेन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेन्स, पासपोर्ट बनाने के लिए आप राशन कार्ड का उपयोग कर सकते है। जो लाभार्थी AAY/BPL राशन कार्ड के तहत आते है उनको सरकारी कामो के लिए विशेस आरक्षण दिया जाता है । सरकारी संस्थान मे पढ़ाई करने वाला कोई भी व्यक्ति इससे छात्रवृति प्राप्त कर सकता है । Delhi Ration Card List को ऑनलाइन खाद्द पोर्टल पर जारी किया गया है जिसे आप कभी भी घर बैठे चेक कर सकते है।

Delhi Ration Card List 2024

आपको बता दे की दिल्ली के जिन लोगो ने राशन कार्ड बनवाने के लिए ऑनलाइन आवेदन किया है वे अब दिल्ली की खाद्द आपूर्ति विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर के ऑनलाइन Delhi Ration Card List देख सकते है। जिन लोगो ने अब तक राशन कार्ड नहीं बनवाया है वो इस पोर्टल पर जाकर के राशन कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकता है। आप इस ऑनलाइन पोर्टल के द्वारा ही अपने राशन कार्ड मे नवीनीकरण भी कर सकते है ।

सरकार ने राशन कार्ड के लिए ऑनलाइन पोर्टल की सुविधा देकर के लोगो को बहुत बड़ा लाभ दिया है । अब आपको राशन कार्ड दिल्ली ऑनलाइन Check करने के लिए कहीं जाना नहीं है बल्कि आप घर बैठे अपने मोबाइल फोन की मदद से इसे चेक कर सकते है। अब आप अपने घर पर बैठे ही अपने लैपटाप से या फिर अपने मोबाइल से Delhi Ration Card List मे अपना नाम देख सकते है ।

Delhi Ration Card List Highlights

योजना का नाम Ration Card List Delhi
योजना टाइप दिल्ली सरकार के द्वारा शुरू की गयी
Place दिल्ली
लाभार्थी प्रदेश के सभी लोग
विभाग ई-खाद्द सुरक्षा विभाग ,दिल्ली सरकार
ऑफिसियल वेबसाइट nfs.delhigovt.nic.in

राशन कार्ड के तहत दिया जाने वाला राशन कुछ इस प्रकार से दिया जाता है

वस्तु वर्गमात्रा
PR-S4 Kg/Member
PR4 Kg/Member
PR2 Kg/Member
AAY6 Kg/Per Card
RiceAAY10 Kg/Per Card
AAY1.5 Kg/Per Card
PR1 Kg/Member
PR0.5 Kg/Member
PR-S0.5 Kg/Member
PR-S1 Kg/Member
SugarAAY1 Kg/Per Card
WheatAAY25 Kg/Per Card

दिल्ली राशन कार्ड लिस्ट 2024 कैसे देखें ?

  • लिस्ट देखने के लिए आपको सबसे पहले ई खाद्द दिल्ली सरकार की ऑफिसियल वेबसाइट पर आना होगा |
  • वेबसाइट के होम पेज पर आपको FPS Wise Linkage of Ration Cards का आप्शन दिखाई देगा इस पर क्लिक करना है |
delhi ration card list check
  • न्यू पेज पर आने के बाद आपक मांगी गई जानकारी दर्ज करनी है और सर्च पर क्लिक करना है |
  • क्लिक करने के बाद लिस्ट आपके सामने आ जाएगी |

Delhi Ration Card List में अपना नाम कैसे देखें ?

  • अगर आप दिल्ली राशन कार्ड लिस्ट मे अपना नाम देखना चाहते है तो आप को सबसे पहले e-खाद्द सुरक्षा दिल्ली सरकार की आधिकारीक वेबसाइट पर जाना होता है ।
ई-सुरक्षा दिल्ली सरकार
  • ऊपर दिये गए लिंक पर क्लिक करने पर आपके सामने वेबसाइट का पेज ओपन होता है Aadhar Number of any Family Member,NFS एप्लिकेशन आईडी और मांगी गयी सारी जानकारी देने के बाद Search पर क्लिक करना है और आप अगर पेज पर अपना नाम देख सकते है ।

दिल्ली सरकार राशन कार्ड ऑनलाइन आवेदन कैसे करें ?

  • अगर आपने अभी तक तक राशन कार्ड नहीं बनवाया है तो आप राशन कार्ड बनवालेवे राशन कार्ड बनवाने के लिए आप ऑनलाइन आवेदन कर सकते है।
  • इसके लिए आपको सबसे पहले ई-खाद्द सुरक्षा की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
ई-सुरक्षा दिल्ली सरकार
  • वेबसाइट के होम पेज पर आपको Citizen’s Corner का सेक्शन मे दिखाई देगा।
  • इस सेक्शन मे आपको Apply Online for Food Security का ऑप्शन दिखाई देगा इस पर आपको क्लिक करना है ।
citizen login form
  • यह दिल्ली का ई-डिस्ट्रिक्ट पोर्टल है इसमे आपको पेज पर Register पर क्लिक करना है । क्लिक करने पर आपके सामने रजिस्टर फॉर्म ओपन हो जाता है ।
  • इस फॉर्म मे आपको Select Document Type,Enter Document No और फिर केप्चा कोड डालकर login करना है ।
  • लॉगिन होने के बाद आपको New Ration Card Registration Form का ऑप्शन दिखाई देगा इस पर आपको क्लिक करना है ।
  • आपके सामने रजिस्ट्रेशन फॉर्म ओपन हो जाता है उसके बाद आपको इसमे मांगी गई सारी जानकारी देनी होती है और लास्ट मे Submit बटन पर क्लिक करना है और इस प्रकार से आपका आवेदन हो जाता है ।
  • आवेदन करने के बाद आपका नाम Delhi Ration Card List में जोड़ दिया जाता है।

दिल्ली राशन कार्ड ऑनलाइन स्टेटस चेक कैसे करें?

  • अगर आपने दिल्ली राशन कार्ड के लिए आवेदन किया है और आप अपने आवेदन की स्थिति देखना चाहते है तो आप सबसे पहले ई-खाद्द सुरक्षा दिल्ली सरकार की Official Website पर जाए ।
  • इसके होम पेज पर आपको Citizen Corner के सेक्शन मे Track Food Security Application का ऑप्शन दिखाई देगा इस पर आपको क्लिक करना है ।
delhi ration card e coupon
  • ऊपर दिये गए लिंक पर क्लिक करने पर आप एक न्यू पेज पर आते है यहा पर आपको एक फॉर्म दिखाई देगा इसमे आधार नंबर परिवार के किसी भी मेम्बर का, NFS Application ID, New Ration Card No. और Old Ration Card No. डालकर Search के बटन पर क्लिक करना है।
  • इस प्रकार से आप अपने आवेदन की स्थिति को देख सकते है ।

दिल्ली ई-राशन कार्ड डाउनलोड कैसे करे

  • इसके लिए सबसे पहले आप ई-खाद्द सुरक्षा की Official Website पर जाए ।
  • Citizen Corner सेक्शन मे आपको get-e-ration-card का ऑप्शन दिखाई देगा इस पर आपको क्लिक करना है ।
delhi ration card e coupon status download
  • इस लिंक पर क्लिक करने पर आपके सामने एक न्यू पेज ओपन होता है ।
  • इस पेज पर आपको एक फॉर्म दिखाई देगा इसमे आपको रैशन कार्ड नंबर, Name of the Head of Family, Aadhaar No. of HOF/NFS ID, Year of Birth of HOF और मोबाइल नंबर देने होते है उसके बाद Continue पर क्लिक करना है ।
  • आपके सामने ई-राशन कार्ड आ जाता है और इसे आप डाउनलोड भी कर सकते है ।

राशन कार्ड की डिटेल्स कैसे चेक करे

  • इसके लिए सबसे पहले आप Official Website पर जाए ।
  • वेबसाइट के होम पेज पर आपको View your Ration Card Detail का ऑप्शन दिखाई देगा इस पर आपको क्लिक करना है ।
delhi ration card e download
  • इसमे आपको कुछ जानकारी देनी होती है उसके बाद Search के बटन पर क्लिक करना है और आपके सामने राशन कार्ड की डिटेल्स आ जाती है ।

दिल्ली ई-राशन कार्ड प्राप्त करने की प्रक्रिया

  • इसके लिए सबसे पहले आपको Delhi Ration Card List की ऑफिसियल वेबसाइट पर आना होगा |
  • वेबसाइट पर आने के बाद आपको होम पेज पर Get e-Ration Card का आप्शन दिखाई देगा आपको इस पर क्लिक करना है |
epass ration card delhi
  • इस पेज पर आने के बाद आपके सामने फॉर्म ओपन हो जाता है |
  • इसमें आपको राशन कार्ड नंबर, HOF, आधार नंबर, इयर ऑफ़ बर्थ, मोबाइल नंबर आदि सभी जानकारी दर्ज करने के बाद आपको कंटिन्यू पर क्लिक करना है |

FSO / AC द्वारा रद्द किए गए राशन कार्ड की तारीख वार रिपोर्ट देखें की प्रक्रिया

  • इसके लिए सबसे पहले आपको ई खाद्द सुरक्षा की ऑफिसियल वेबसाइट पर आना होगा |
  • वेबसाइट के होम पेज पर आपको DateWise RC cancel by FSO/AC का आप्शन दिखाई देगा इस पर क्लिक करना है |
e coupon ration card delhi
  • न्यू पेज पर आने के बाद आपको date का चयन करना है उसके बाद View Report पर क्लिक करना है | क्लिक करने के बाद रिपोर्ट आपके सामने आ जाएगी |

शिकायत दर्ज करने की प्रक्रिया

  • सबसे पहले आपको ई खाद्द सुरक्षा दिल्ली की ऑफिसियल वेबसाइट पर आना होगा |
  • वेबसाइट के होम पेज पर आपको Grievance Redressal का आप्शन दिखाई देगा इस पर क्लिक करना है |
  • न्यू पेज पर आने के बाद आपको Grievance Redressal portal का आप्शन दिखाई देगा इस पर क्लिक करना है |
delhi free ration card e-coupon online form
  • इस पेज पर आने के बाद आपको Lodge your Grievance पर क्लिक करना है |
delhi free ration card e coupon download
  • आपके सामने फॉर्म ओपन हो जायेगा इसमें मांगी गई जानकारी आपको दर्ज करनी है और फॉर्म को सबमिट कर देना है |

शिकायत की स्थिति कैसे देखें ?

  • सबसे पहले आपको इसकी ऑफिसियल वेबसाइट पर आना होगा.
  • इस पेज पर आपको View Status of your Grievance का आप्शन दिखाई देगा इस पर क्लिक करना है |
e delhi ration card
  • न्यू पेज पर आने के बाद आपको अपनी शिकायत आईडी ,मोबाइल नंबर या ईमेल आईडी दर्ज करके सबमिट पर क्लिक करना है |
  • क्लिक करने के बाद आपके सामने आपकी शिकायत की स्थिति आ जाएगी |

हेल्पलाइन नंबर

  • Official Email id: cfood@nic.in
  • helpline number : 1800-11-0841 / 1967
  • खाद्द आपूर्ति और उपभोगता मामले विभाग ,दूरभाषा संख्या : 011-23378759

निष्कर्ष

अगर आप दिल्ली के निवासी है तो आप इस आर्टिकल में दिए गये स्टेप फॉलो करके आसानी से अपना नाम Delhi Ration Card List में चेक कर सकते है। अगर आपका नाम इस सूचि में जाता है तो आप सरकार की कई प्रकार की सरकारी सुविधाओं का लाभ ले सकती है।

1 thought on “दिल्ली राशन कार्ड लिस्ट : Delhi Ration Card List ऑनलाइन देखें”

Leave a Comment

sarkari yojana