पंजाब राशन कार्ड ऑनलाइन चेक | Punjab Ration Card List Download | Punjab Ration Card Online List | नई राशन कार्ड लिस्ट पंजाब | पंजाब राशन कार्ड लिस्ट विलेज वाइज
पंजाब राशन कार्ड लिस्ट 2023: अगर आप अपना नाम इस लिस्ट मे देखना चाहते है तो हम आपको बता देते है की पंजाब के खाद्द नागरिक आपूर्ति और उपभोगता मामले विभाग ने अपने ऑनलाइन पोर्टल Punjab Ration Card List को जारी कर दिया है । अब आप अपने घर पर बैठे भी ऑनलाइन इस लिस्ट मे अपना नाम देख सकते है । आपके मन मे सवाल होगा की पंजाब राशन कार्ड लिस्ट कैसे देखे तो हम आपको इस आर्टिकल मे इसकी पूरी जानकारी आपको देंगे आप बने रहिए हमारे साथ ।
Punjab Ration Card List 2023 Check
दोस्तो जेसा की आप जानते है की राशन कार्ड हमारे लिया बहुत important डॉक्युमेंट्स है । अगर आपके पास राशन कार्ड नहीं है तो आप जल्दी से पहले Punjab Ration Card बनवालेवे । बिना राशन कार्ड के आप कई प्रकार की सरकारी योजनाओ से वंचित रह सकते है । अगर आपके पास Punjab Ration Card नहीं है तो आप को सरकार के द्वारा वितरण किया जाने वाला राशन प्राप्त नहीं होगा । राशन कार्ड देश के बड़े छोटे सब व्यक्ति के पास होते है लेकिन इसका सबसे अधिक लाभ उन लोगो को है जो की बहुत गरीब है जिनके पास कोई आय का साधन नहि है । अगर अपने अभी तक राशन कार्ड के लिए आवेदन नहीं किया है तो आप इस लिंक पर क्लिक करके आवेदन कर सकते है |
जिन लोगों ने पंजाब राशन कार्ड बनाने के लिए आवेदन किया है उनको बता दे की Punjab Ration Card List 2023 मे अपना नाम देखने के लिए आप खाद्द आपूर्ति विभाग की आधिकारिक पोर्टल पर जाकर के देख सकते है । अगर आपका इस लिस्ट मे नाम आ जाता है तो आप पंजाब की सरकारी योजनाओ का लाभ ले सकते है । इस पोर्टल के माध्यम से आप अपने पंजाब राशन कार्ड के लिए आवेदन ,राशन कार्ड के नवीनीकरण आदि अपने घर पर बैठे ही कर सकते है ।
पंजाब राशन कार्ड लिस्ट 2023 के लाभ
- आपको बता दे की अब आप पंजाब राशन कार्ड लिस्ट मे नाम देखने के लिए ऑनलाइन पोर्टल पर जाकर के देख सकते है ।
- लोगो को कोई प्रेसानी का सामना न करना पड़े ओर प्रदेश का व्यक्ति अपने घर पर बैठे ही ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से Punjab Ration Card List 2023 मे नाम देख सकता है ।
- Punjab Ration Card अगर आपके पास है तो आप सरकारी राशन की दुकान से बहुत ही कम दर पर राशन जैसे तेल ,गेहु ,चावल आदि प्राप्त कर सकते है ।
- हमारे लिए राशन कार्ड हमारी पहचान का काम करता है इसलिये हम राशन कार्ड का कही पर भी पहचान के रूप मे काम मे ले सकते है ।
- पेन कार्ड ,पासपोर्ट जेसे डॉक्युमेंट्स बनाने के लिए राशन कार्ड की जरूरत होती है ।
- पंजाब सरकार अब राशन कार्ड को केंद्र सरकार की वन नेशन वन राशन कार्ड योजना से जोड़ रही है जिसके तहत अब पूरे देश का एक ही राशन कार्ड होगा और उस राशन कार्ड से आप देश के किसी भी राज्य मे जाकर से राशन प्राप्त कर सकते है ।
पंजाब राशन कार्ड के प्रकार
दोस्तो जेसा की हम जानते है की राशन कार्ड देश के प्रतेक व्यक्ति के पास होता है चाहे वो अमीर हो या फिर गरीब हो लेकिन इसका सबसे बड़ा लाभ उन लोगो को है जो गरीब है जिनकी कोई वार्षिक आय नहीं है इसलिए देशे के प्र्तेक राज्य की सरकार ने राशन कार्ड को विभिन श्रेणियों मे विभाजित किया है वे से ही पंजाब सरकार ने भी राशन कार्ड को तीन श्रेणीओ मे विभाजित किया है जो की आप नीचे देख सकते है :-
BPL Ration Card
- यह राशन कार्ड उन लोगो को दिया जाता है जो गरीबी रेखा से नीचे जीवन व्यापन करते है । इस राशन कार्ड वाले लाभार्थी की वार्षिक आय 10 हजार रुपए से अधिक नहीं होनी चाहिए ।
- पंजाब बीपीएल राशन कार्ड वाला कार्ड धारक प्रतिमाह 25 किलो अनाज राशन की दुकान से प्राप्त कर सकता है ।
APL Ration Card
- सरकार यह राशन कार्ड उन लोगो को देगी जो की गरीबी रेखा से ऊपर जीवन व्यापन करते है ।
- इस राशन कार्ड के लाभार्थी को सरकार की और से प्रतिमाह 15 किलो अनाज बहुत ही कम दर पर उपलब्ध करवाया जाता है ।
AAY Ration Card
- यह राशन कार्ड उन लोगो के लिए है जो बहुत गरीब है जिनकी कोई वार्षिक आय नहीं है |
- सरकार इन राशन कार्ड वाले धारक को प्रतिमाह 35 से 40 किलो अनाज बहुत ही कम दर पर देती है ।
पंजाब राशन कार्ड के आंकड़े
Active shops | 129 |
Bi- Annual Transactions % | 0.03% |
Bi – Annual Transactions | 1083 |
Today’s Transactions | 1072 |
Cashless Transactions | 0 |
Total shops | 17,272 |
Probability cards | 0 |
Availed cards | 1,075 |
Total cards | 35,54,529 |
पंजाब सरकार ने प्रदेश मे प्राथमिकता घरेलू (PHH) योजना चला रखी है जिसके तहत वे आवेदन करसकते है जो बीपीएल से ऊपर के परिवार है
Punjab Ration Card List 2023 Highlights
योजना का नाम | पंजाब राशन कार्ड लिस्ट 2023 |
योजना टाइप | राज्य सरकार के द्वारा शुरू की गयी |
राज्य | पंजाब |
विभाग | खाद्द,नागरिक आपूर्ति एव उपभोगता मामले विभाग |
उद्देश्य | लोगो को डिजिटल भारत कि और अग्रसित करना |
Official Website | epos.punjab.gov.in |
Punjab Ration Card List 2023 ऑनलाइन कैसे देखे
अगर आपने राशन कार्ड के लिए अप्लाई किया है और आप राशन कार्ड लिस्ट मे अपना नाम देखना चाहते है तो आप नीचे दिये गए कुछ स्टेप फॉलो करे :-
- इसके लिए सबसे पहले आपको पंजाब के खाद्द नागरिक आपूर्ति एव उपभोगता मामले विभाग की Official Website पर जाना होगा ।
- आप जेसे ही इस लिंक पर क्लिक करते है आपके सामने यह वैबसाइट ओपन हो जाती है जो की आपको कुछ इस प्रकार से दिखाई देगी ।
- वैबसाइट के होम पेज पर आपको Month Abstract का ऑप्शन दिखाई देगा इस पर क्लिक करने पर आपके सामने एक न्यू पेज ओपन होता है इस पेज पर आपको पंजाब के सभी जिलो के नाम दिखाई देंगे । इन जिलो मे से आपको अपने जिले का नाम सिलैक्ट करना है ।
- इसके बाद आपको Inspector का चयन करना होता है । यह सिलैक्ट करने के बाद आपको FPS ID का
- चयन करना होता है इतना करने के बाद आपके सामने लिस्ट ओपना हो जाती है इसमे आपको EPDS से संबन्धित जानकारी मिल जाती है इस लिस्ट मे आप अपना नाम देख सकते है और इस प्रकार से आप पंजाब राशन कार्ड लिस्ट देख सकते है ।
EPDS राशन कार्ड के लिए स्टेटस कैसे देखे
- इसके लिए सबसे पहले आपको खाद्द विभाग की आधिकारिक वैबसाइट पर जान होगा ।
- उसके बाद आपके सामने के पेज ओपन होता है इसमे आपको जिला ,विल्लेज ,FPS आदि जानकारी देनी होती है |
- इसके बाद View Report पर क्लिक करना है और आपके सामने आपके राशन कार्ड की डिटेल्स आ जाती है ।
अपने परिवार का नाम पंजाब राशन कार्ड लिस्ट मे कैसे देखे
- अपने परिवार का नाम राशन कार्ड लिस्ट मे देखने के लिए सबसे पहले आपको आधिकारिक वैबसाइट पर जाना होगा ।
- इस वैबसाइट के होम पेज पर आपको Beneficiary Details पर क्लिक करना है ।
- इस पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक न्यू पेज ओपन होता है इसमे आपको अपने राशन कार्ड नंबर डालकर Submit करना है और आपके सामने आपके राशन कार्ड की डिटेल्स आ जाती है ।
लॉगिन कैसे करे
- सबसे पहले आप Official Website पर जाए । होम पेज पर आपको टॉप पर Login का ऑप्शन दिखाई देगा इस पर आपको क्लिक करना है ।
- Login के लिंक पर क्लिक करने पर आपके सामने लॉगिन फोरम ओपन हो जाता है इस फोरम मे मांगी गयी जानकारी जेसे User Type ,User ID ,Password ओर केपचा कोड डालकर Login के बटन पर क्लिक करना है और इस प्रकार से आप लॉगिन कर सकते है ।
FPS स्टेटस कैसे देखे
- सबसे पहले आप आधिकारिक वैबसाइट पर जाए और आपको होम पेज पर FPS Status का ऑप्शन दिखाई देगा इस पर आपको क्लिक करना है ।
- इतना करने के बाद आपके सामने एक पेज ओपन होता है इसमे आपको FPS ID डालकर के Submit करना है और आप इस प्रकार से FPS Status देख सकते है ।
FPS Wise Stock कैसे देखे
- इसके लिए सबसे पहले आप Official Website पर आए । होम पेज पर आपको FPS Wise Stock का ऑप्शन दिखाई देगा इस पर आपको क्लिक करना है ।
- क्लिक करने पर आपके सामने एक न्यू पेज ओपन होता है इस पेज पर आपको Alloted Month सिलैक्ट करके Submit बटन पर क्लिक करना है और आप इस प्रकार से FPS वाइज़ स्टॉक देख सकते है ।
डेट वाइज ट्रांसलेशन डिटेल देखने की प्रक्रिया
- इसके लिए सबसे पहले आपको Aadhaar enabled Public Distribution System-AePDS की ऑफिसियल वेबसाइट पर आना होगा |
- वेबसाइट पर आने के बाद आपको site के होम पेज पर Date Wise Trans Details का आप्शन दिखाई देगा आपको इस पर क्लिक करना है |
- क्लिक करने के बाद न्यू पेज ओपन हो जाता है इस पेज पर आने के बाद आपको डिस्ट्रिक्ट और date का चयन करके सबमिट पर क्लिक करना है क्लिक करने के बाद डिटेल आपके सामने आ जाती है |
आवंटन डिटेल देखने की प्रक्रिया
- इसके लिए सबसे पहले आपको Aadhaar enabled Public Distribution System पंजाब की ऑफिसियल वेबसाइट पर आना होगा |
- वेबसाइट पर आने के बाद आपको Allotment Details का आप्शन दिखाई देगा आपको इस पर क्लिक करना है | क्लिक करने के बाद न्यू पेज ओपन हो जाता है |
- इस पेज पर आने के बाद आप जिस महीने की डिटेल देखना चाहते है वो देख सकते है |
लाभार्थी सूचि देखने की प्रक्रिया
- सबसे पहले आपको इसकी ऑफिसियल वेबसाइट पर आना होगा | वेबसाइट पर आने के बाद आपको होम पेज पर Beneficiary Details का आप्शन दिखाई देगा आपको इस पर क्लिक करना है | क्लिक करने के बाद न्यू पेज ओपन हो जाता है |
- इस पेज पर आने के बाद आपको SRC नंबर दर्ज करके सबमिट पर क्लिक करना है | क्लिक करने के बाद डिटेल आपके सामने आ जाती है |
निरीक्षक डिटेल देखने की प्रक्रिया
- सबसे पहले आपक इसकी ऑफिसियल वेबसाइट पर आना है | वेबसाइट पर आने के बाद आपको MIS के आप्शन में Inspector Details का आप्शन दिखाई देगा आपको इस पर क्लिक करना है | क्लिक करने के बाद न्यू पेज ओपन हो जाता है |
- इस पेज पर आने के बाद आपके सामने निरीक्षक डिटेल आ जाती है |
एक्टिव इनएक्टिव शॉप देखने की प्रक्रिया
- सबसे पहले आपको EPDS की ऑफिसियल वेबसाइट पर आना होगा | वेबसाइट पर आने के बाद आपको MIS के आप्शन में Active Inactive Shop का आप्शन दिखाई देगा आपको इस पर क्लिक करना है |
- क्लिक करने के बाद न्यू पेज ओपन हो जाता है इस पेज पर आपके सामने एक्टिव इनएक्टिव शॉप स्टेट वाइज ओपन हो जाती है |
स्टॉक डिटेल देखने की प्रक्रिया
- इसके लिए सबसे पहले आपको EPDS की ऑफिसियल वेबसाइट पर आना होगा | वेबसाइट पर आने के बाद आपको FPS के आप्शन में Stock Details का आप्शन दिखाई देगा आपको इस पर क्लिक करना है |
- क्लिक करने के बाद आपके समाने न्यू पेज ओपन हो जाता है इस पेज पर आने के बाद आपको महीने का और डिस्ट्रिक्ट का चयन करना है उसके बाद आपके सामने डिटेल आ जाती है |
सेल्स रजिस्टर करने की प्रक्रिया
- इसके लिए सबसे पहले आपको EPDS की ऑफिसियल वेबसाइट पर आना होगा | वेबसाइट पर आने के बाद आपको होम पेज पर FPS के आप्शन में Sales Register का आप्शन दिखाई देगा आपको इस पर क्लिक करना है |
- क्लिक करने के बाद न्यू पेज ओपन हो जाता है इसमें आपको महीने का और डिस्ट्रिक्ट का चयन करना है उसके बाद आपको सबमिट पर क्लिक करना है | क्लिक करने के बाद डिटेल आ जाती है |
महीने के अनुसार सेल्स देखने की प्रक्रिया
- इसके लिए सबसे पहले आपको EPDS की ऑफिसियल वेबसाइट पर आना होगा | वेबसाइट पर आने के बाद आपको होम पेज पर Sales के आप्शन में Month Wise Sales का आप्शन दिखाई देगा आपको इस पर क्लिक करना है |
- क्लिक करने के बाद न्यू पेज ओपन हो जाता है इस पेज पर आपको महीने और साल का चयन करके सबमिट करना है उसके बाद डिटेल आपके सामने आ जाती है |
हेल्पलाइन नंबर
अगर आपको Punjab Ration Card List 2023 के बारे में अधिक जानकारी लेनी है तो आप निचे दिए गए हेल्पलाइन नंबर पर सम्पर्क कर सकते है :-
- टोल फ्री नंबर – 1800-300-11007