ग्रीन राशन कार्ड झारखण्ड : Jharkhand Green Ration Card रजिस्ट्रेशन

Jharkhand Green Ration Card : भारत सरकार ने देश के गरीब लोगो को लाभ प्रदान करने के लिए इस योजना को शुरू किया है जैसा की आप जानते है की केंद्र सरकार राशन कार्ड के तहत अनेक प्रकार की योजना लेकर के आ रही है | सरकार ने अब ग्रीन राशन कार्ड योजना को शुरू किया है इस योजना के तहत गरीब लोगो को 5 किलो अनाज दिया जायेगा जो की 1 रूपये प्रतिकिलो की दर से हिसाब से दिया जायेगा | इस आर्टिकल में हम आपको Jharkhand Green Ration Card में आवेदन कैसे करें ,पात्रता ,दस्तावेज के बारे में जानकारी प्रदान करेंगे इसलिए आपसे निवेदन की आप इस आर्टिकल को अंत तक पढ़े |

jharkhand green ration card list

Jharkhand Green Ration Card Online Apply

ग्रीन राशन कार्ड को देश के कुछ राज्यों जैसे की झारखण्ड, हरियाणा आदि में शुरू किया गया है | झारखण्ड राज्य में ग्रीन राशन कार्ड योजना को 15 नवम्बर से शुरू कर दिया गया है | पहले इस योजना में आवेदन करने की अंतिम दिनांक 30 सितम्बर 2020 थी लेकिन बाद में इस दिनांक को बढाकर के 15 अक्टूम्बर 2020 कर दिया गया | Green Ration Card योजना के लिए आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों प्रकार से आवेदन कर सकते है |जिन लोगो ने राष्ट्रीय खाद्द सुरक्षा अधिनियम के तहत इस योजना का लाभ नहीं लिया है उनको Jharkhand Green Ration Card का लाभ प्रदान किया जायेगा | झारखण्ड राज्य में 15 लाख से अधिक लोगो को ग्रीन राशन कार्ड दिया जायेगा |

झारखण्ड ग्रीन राशन कार्ड योजना में राज्य के SC/ST वर्ग के लोगो को प्राथमिकता दी जाएगी | अगर आप भी इस योजना के लिए आवेदन करना चाहते है तो आप राज्य के खाद्द एव नागरिक आपूरित विभाग की ऑफिसियल वेबसाइट aahar.jharkhand.gov.in पर जाकर के इसके लिय आवेदन कर सकते है |

ग्रीन राशन कार्ड झारखण्ड दिसम्बर अपडेट

झारखण्ड सरकार ने ग्रीन राशन कार्ड उन लोगो के लिए जारी किया है जिनको अब तक राशन नहीं मिलता था और जो गरीब परिवार से है लेकिन राज्य में खाद्द आपूर्ति विभाग की ग्रीन राशन कार्ड के आवेदक की जाँच करने में चोकाने वाले मामले सामने आये है | ग्रीन राशन कार्ड के वे लोग लाभ ले रहे है जिनके पास पक्का घर , गाडी ,पेंशन प्राप्त करने वाले लोग , सरकारी नौकरी वाले लोग ले रहे है जो की इसके पात्र भी नहीं है | सरकार ने इन लोगो पर सिकंजा कसना शुरू कर दिया है |

  • झारखण्ड सरकार ने राज्य में 2,85,299 फर्जी ग्रीन राशन कार्ड धारको को रद्द किया है | जो ग्रीन राशन कार्ड के पात्र भी नहीं थे और इसका लाभ ले रहे थे |
  • राज्य की सरकार ने पहले चरण में 15,00,000 ग्रीन राशन कार्ड बनाने का लक्ष्य रखा है जिनमे से अब सरकार के पास 38,97,119 आवेदन आ चुके है |
  • जिन लोगो को आज तक राशन नहीं मिला है वो ग्रीन राशन कार्ड के लिए पात्र है |
  • jharkhand green ration card बनाने के लिए आवेदक के पास दो पहिया ,चार पहिया वाहन नहीं होना चाहिए , परिवार का कोई सदस्य सरकारी सेवा में नहीं होना चाहिए ,पक्का घर नहीं होना चाहिए ,परिवार में किसी को पेंशन नहीं मिल रही हो ऐसे लोग इस राशन कार्ड के लिए आवेदन कर सकते है |

Jharkhand Green Ration Card Overview

योजना का नाम झारखण्ड ग्रीन राशन कार्ड योजना
योजना टाइप केंद्र सरकार की योजना
राज्य झारखण्ड
लाभार्थी राज्य की लोग
उद्देश्य गरीब परिवार को राशन उपलध करवाना
ऑफिसियल वेबसाइट aahar.jharkhand.gov.in

ग्रीन राशन कार्ड का उद्देश्य

इस योजना का मुख्य उद्देश्य गरीब लोगो की आर्थिक मदद करना है | सरकार ग्रीन राशन कार्ड उन लोगो की मदद करने के लिए देगी जो की गरीब है इस प्रकार से लोगो को इस योजना के तहत 5 किलो अनाज दिया जायेगा जो की 1 रुपए प्रतिकिलो के हिसाब से दिया जाएगा | साथ ही उन लोगू को इस योजना का लाभ प्रदान किया जायेगा जिन्होंने अभी तक राश्ट्रीय खाद्द विभाग अधिनियम के तहत इन योजना का लाभ नहीं लिया है | प्रदेश के अनुसूचित जाती और जनजाति के लोगो को इस योजना के लिए प्राथमिकता दी जाएगी |

Jharkhand Green Ration Card के लाभ

  • गरिबोको इस योजना से लाभ प्रदान किया जायेगा |
  • उनकी आर्थिक स्थिती सुधरेगी |
  • सरकार ग्रीन राशन कार्ड योजना के तहत लाभार्थी को 5 किलो अनाज प्रदान करेगी जो की 1 रूपये प्रतिकिलो के हिसाब से होगा |
  • ग्रीन राशन कार्ड से लोगो को रियायती दरो पर राशन उपलब्ध करवाया जायेगा |
  • जो BPL कार्ड धारक है उनको भी इस योजना का लाभ प्रदान किया जायेगा |

झारखण्ड ग्रीन राशन कार्ड के लिए पात्रता

  • आवेदक झारखण्ड राज्य का स्थाई निवासी होना चाहिए |
  • जो BPL कार्डधारक है वो भी इस योजना के लिए पात्र है |
  • राज्य के SC/ST वर्ग के लोगो को इस योजना के लिए प्राथिमिकता दी जाएगी |

Jharkhand Green Ration Card के लिए दस्तावेज

  • परिवार के सभी सदस्यों का आधार कार्ड
  • जाती प्रमाण पत्र (SC/ST/PVTG के लिए )
  • विधवा/विधुर होने पर /पति या पत्नी का प्रमाण पत्र
  • विकलांग होने पर विकलांगता का प्रमाण पत्र
  • बीमार होने पर उसका मेडिकल प्रमाण पत्र
  • सभी दस्तावेजो का साइज 500 kb तक होना चाहिए |

ग्रीन राशन कार्ड झारखण्ड ऑफलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया

अगर आप ऑफलाइन आवेदन करना चाहते है तो आपको इसके लिए सबसे पहले अपने नजदीकी जन सेवा केंद्र ,खाद्द विभाग या फिर PDS केंद्र पर जाना होगा | उसके बाद आपको वहा से आवेदन फॉर्म प्राप्त करना होगा | उसके बाद इस फॉर्म को सही सही भंरना है और इस फॉर्म के साथ अपने दस्तावेज अटेच करके इसे जमा करवाना है आप ऑफलाइन आवेदन इस प्रकार से कर सकते है |

झारखण्ड ग्रीन राशन कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें ?

अगर आप ऑनलाइन आवेदन करना चाहते है तो आप निचे दिए गए स्टेप फोल्लो करें :-

  • ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आपको सबसे पहले झारखण्ड खाद्द,सार्वजनिक वितरण एवं उपभोगता मामले विभाग की ऑफिसियल वेबसाइट aahar.jharkhand.gov.in पर जाना होगा |
green ration card yojana apply online
  • वेबसाइट पर आने के बाद आपको site के होम पेज पर ग्रीन कार्ड के आप्शन में ग्रीन कार्ड ऑनलाइन आवेदन का आप्शन दिखाई देगा आपको इस पर क्लिक करना है |
ग्रीन राशन कार्ड अप्लाई
  • इस पेज पर आने के बाद आपको कुछ आप्शन दिखाई देंगे अगर आप पहली बार रजिस्ट्रेशन कर रहे है तो आपको Register पर क्लिक करना होगा |
ग्रीन राशन कार्ड अप्लाई ऑनलाइन
  • आपके सामने इस पेज पर एक फॉर्म ओपन हो जाता है इसमें आपको अपने आधार नंबर और आधार नंबर में जो नाम है वो उसके बाद सभी जानकारी भरने के बाद Next बटन पर क्लिक करना है |
  • क्लिक करने के बाद आपके सामने आवेदन फॉर्म ओपन हो जायेगा इस फॉर्म में आपको मांगी गई जानकारी जैसे की नाम ,पिता का नाम ,जन्म दिनांक ,ब्लोक आदि डालने है | सभी जानकारी डालने के बाद Register बटन पर क्लिक करना है |
  • रजिस्टर करने के बाद आपको अगले पेज पर रजिस्ट्रेशन नंबर मिल जाते है |इस पेज पर आने के बाद आपको personal detail में सभी जानकारी भरनी है |और सभी जानकारी भरने के बाद Save Draft बटन पर क्लिक करना है |
  • फिर आपको bank details में सभी जानकारी भरनी है और Save Draft पर क्लिक करना है | फिर आपको Additional details में जानकारी भरनी है और Save Draft पर क्लिक करना है |
  • उसके बाद आपको Add Family Member में परिवार का आधार कार्ड अपलोड करना है | उसके बाद आपको चेक बॉक्स में चिन्हित करना है और Submit करना है |
  • उसके बाद आपको Upload Document के खंड में अपने दस्तावेज उपलोड करने है उसके बाद आपको Save Draft पर क्लिक करना है | फिर आपको Preview के आप्शन में आपको मांगी गई जानकारी भरकर के फाइनल सबमिट करना है | और आपका आवेदन पूर्ण हो जाता है |

Jharkhand Green Ration Card Status कैसे देखें ?

  • अगर आपने आवेदन किया है तो आप अगर आवेदन की स्थिति देखना चाहते है तो आपको इसके लिए सबसे पहले इसकी ऑफिसियल वेबसाइट पर आना होगा |
  • वेबसाइट पर आने के बाद आपको होम पेज पर ऑनलाइन सेवा के आप्शन में आवेदन की स्थिति का आप्शन दिखाई देगा आपको इस पर क्लिक करना है |
aawedan ki sthiti
  • आपके सामने एक फॉर्म ओपन हो जाता है इसमें आपको राशन कार्ड नंबर या Acknowledgement  नंबर मेसे कोई एक डालना है उसके बाद आपको सभी जानकारी दर्ज करके Check Status पर क्लिक करना है | क्लिक करने के बाद आपके सामने आवेदन की स्थिति आ जाती है |

Jharkhand Green Ration Card New List 2024 कैसे देखें ?

  • ग्रीन राशन कार्ड लिस्ट देखने के लिए आपको सबसे पहले झारखण्ड खाद्द,सार्वजनिक वितरण एवं उपभोगता मामले विभाग की ऑफिसियल वेबसाइट पर आना होगा |
  • वेबसाइट के होम पेज पर आपको कार्डधारक के आप्शन में राशन कार्ड विवरण का आप्शन दिखाई देगा इस पर क्लिक करना है |
jharkhand ration card list
  • आपके सामने फॉर्म ओपन हो जायेगा इसमें मांगी गई जानकारी डिस्ट्रिक्ट ,ब्लाक का चयन करना है उसके बाद सभी जानकारी दर्ज करें और सबमिट पर क्लिक करना है | क्लिक करने के बाद ग्रीन राशन कार्ड लिस्ट आपके सामने आ जाएगी |

ग्रीन राशन कार्ड लोगिन करने की प्रक्रिया

  • लॉग इन करने के लिए आपको सबसे पहले Jharkhand Green Ration Card की ऑफिसियल वेबसाइट पर आना होगा | वेबसाइट पर आने के बाद आपको होम पेज पर Login का आप्शन दिखाई देगा आपको इस पर क्लिक करना है |
login
  • क्लिक करने के बाद आपके सामने लॉग इन पेज ओपन हो जाता है इसमें आपको यूजर नाम और पासवर्ड डालकर के सबमिट करना है इस प्रकार से आप लॉग इन कर सकते है |

हेल्पलाइन नंबर

  • हेल्पलाइन नंबर –  1800-212-5512,  0651-712-2723,  0896-958-3111

Leave a Comment