किसान सूर्योदय योजना 2023: Kisan Suryoday Yojana Registration

किसान सर्वोदय योजना गुजरात | Kisan suryoday yojana 2023 gujarat | kisan suryoday yojana village list | kisan suryoday yojana kya hai

Kisan Suryoday Yojana 2023 प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी गुजरात राज्य किसानो को लाभ पहुँचाने के लिए आज यानि की 24 अक्टूबर 2020 को Kisan Suryoday Yojana 2023 की विडिओ कांफ्रेसिंग के जरिये घोषणा की है | इस योजना के तहत अब राज्य के किसानो को सुबह 5 बजे से साम 9 बजे तक 3 फेज बिजली दी जाएगी | प्रधानमंत्री ने तीन बड़ी योजना किसान सूर्योदय योजना ,पीडियाट्रिक हार्ट अस्पताल और गिरनार रोपवे उद्घाटन किया है | दोस्तों इस आर्टिकल में हम आपको किसान सूर्योदय योजना में आवेदन , पात्रता ,लाभ आदि के बारे में जानकारी प्रदान करेंगे इस लिए आप इस आर्टिकल को अंत तक पढ़े |

Kisan Suryoday Yojana 2023

इस योजना की घोषणा प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने अपने गृह राज्य गुजरात में की है | गुजरात सरकार के द्वारा शुरू की गई इस योजना से राज्य के किसानो को काफी लाभ प्राप्त होगा | किसान अब दिन में पूरी दिन सिंचाई कर सकेंगे | किसानो को इस Kisan Suryoday Yojana के तहत सुबह 5 बजे से शाम 9 बजे तक 3 फेस बिजली मिलेगी जिससे किसान भाई पुरे दिन सिंचाई कर सकेंगे | गुजरात सरकार ने किसान सूर्योदय योजना को 2023 तक पूरी तरह स्थापित करने के लिए 3500 रूपये का बजट रखा है | इस योजना के पहले चंरण में पाटण ,दाहोद ,पंचमहाल ,महिसागर ,छोटा उदयपुर, आणंद  ,खेड़ा और गिर-सोमना जिलो को इसमें शामिल किया गया है बाकि जिलो को भी चरण बाध रूप से इसमें सामिल किया जायेगा |

Kisan Suryoday Yojana 2023 Highlights

योजना का नाम किसान सूर्योदय योजना
योजना टाइप राज्य सरकार की योजना
राज्य गुजरात
लाभार्थी राज्य के किसान भाई
उद्देश्य किसानो को मदद प्रदान करना

Kisan Suryoday Yojana Second Round शुरू

जैसा की दोस्तों आप जानते है की सरकार किसानो की आय दोगुना करने के लिए अनेक प्रयास कर रही है | इस योजना के तहत किसानो को दिन भी सिंचाई के लिए बिजली प्रदान की जाएगी | प्रदेश में ज्योतिग्राम योजना के बाद यह सबसे बड़ी और एतिहासिक योजना है | मुख्यमंत्री ने इस इस योजना ke तहत दुसरे चरण ke अंतर्गत उतर गुजरात में पहले चरण का लोकार्पण करते हुए कहा है गुजरात ke 600 गावों में दिन ke समय बिजली की आपूर्ति की जायगी |

  • प्रदेश में सभी जिलो में इस योजना को चरण बाध रूप से शुरू किया जायेगा |
  • अगर खेती समृद्ध होगी तो गावं समृद्ध होगा और शहर ,राज्य समृधि होंगे |
  • इस योजना से किसानो की आय दोगुना होगी |प्रदेश ke 600 गावों में इस योजना को शुरू किया जायेगा |
  • किसान सूर्योदय योजना ke तहत प्रदेश में 11.50 लाख बिजली कनेक्शन प्रदान किये गए है |

पीएम मोदी ने किया अन्य योजनाओं का उद्घाटन

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने तीन योजनाओ का उदघटना एक साथ किया है जो की है किसान सूर्योदय योजना ,पीडियाट्रिक हार्ट अस्पताल और गिरनार रोपवे योजना है | मोदी जी ने इन योजना का उद्घाटन करते हुए कहा की यह तीनो योजनायें गुजरात की शक्ति ,भक्ति और स्वास्थ्य के प्रतिक है | इसके साथ हो मोदी जी ने राज्य के जूनागढ़ जिले में गिरनार रोपवे और अहमदाबाद स्थित यू एन मेहता हृदयरोग संस्थान और शोध केंद्र से संबंद्ध बच्चों के हृदयरोग से संबंधित अस्पताल का उद्घाटन किया है | ये योजनायें हल ही में 130 करोड़ रूपये की लगत से पूरी हुई है | मोदी ने गिरनार रोप-वे योजना का उद्घाटन किया है जिसमे पहले 25 से 30 केबिन होंगे जिनमे प्रतेक केबिन में 8 लोगो की क्षमता होगी |

किसान सूर्योदय योजना का उद्देश्य

इस योजना का मुख्य उद्देश्य किसानो को बिजली आपूर्ति प्रदान करना है ताकि किसान आसानी से सिंचाई कर सके और अपनी आमदनी बढ़ा सके | किसानो को पहले पानी की बहुत समस्या आती थी | सिंचाई करने के लिए प्रयाप्त बिजली नहीं थी लेकिन अब सरकार की Kisan Suryoday Yojana के तहत किसानो को सुबह 5 बजे से शाम 9 बजे तक बिजली उपलब्ध करवाई जाएगी ताकि किसान भाई आसानी से अपने खेत में सिचाई कर सके और अपनी आमदनी बढ़ा सके | अगर आप भी इस योजन का लाभ लेना चाहते है तो आप इस योजना में आवेदन कर सकते है |

    Kisan Suryoday Yojana की मुख्य विशेषताएं

    • सरकार के द्वारा शुरू की गई इस योजना का लाभ राज्य के किसानो को दिया जायेगा |
    • किसानो को सुबह 5 बजे से शाम 9 बजे तक तीन फेस बिजली की आपूर्ति की जाएगी ताकि वे आसानी से अपने खेत में सिंचाई कर सके |
    • योजना के तहत आने वाले 2 से 3 सालो में करीब साढ़े तीन हजार सर्किट किलोमीटर नयी ट्रांसमिशन लाइनों को बिछाने का काम शुरू किया जायेगा |
    • किसान सूर्योदय योजना के बुनियादी ढांचे को बनाने के लिए राज्य की सरकार 2023 तक इस योजना में 3500 रूपये का बजट आवंटित किया है |
    • राज्य में ट्रांसमिशन की नयी केपेसिटी को तैयार करने का काम इस योजना के तहत किया जायेगा |
    • इस योजना में पहले चंरण में पाटण ,दाहोद ,पंचमहाल ,महिसागर ,छोटा उदयपुर, आणंद  ,खेड़ा और गिर-सोमना जिलो को इसमें शामिल किया गया है बाकि को चरण बाध रूप से शामिल किया जायेगा |
    • प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने Kisan Suryoday Yojana की घोषणा विडिओ कांफ्रेसिंग के जरिये की है और साथ में दो और योजना की भी घोषणा की है |
    • किसान भाई अब आसानी से दिन में सिंचाई कर सकते है और अपनी आमदनी बढ़ा सकते है |

    किसान सूर्योदय योजना 2023 में आवेदन कैसे करें ?

    दोस्तों अभी इस योजना का उद्घाटन किया है अभी इस योजना में कोई आवेदन की प्रक्रिया शुरू नहीं की है और ना ही इस योजना में आवेदन करने केलिए कोई ऑफिसियल वेबसाइट जारी की गई है | जल्द ही सरकार के द्वारा किसान सूर्योदय योजना में आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी | जैसे ही इस योजना में आवेदन की प्रक्रिया शुरू होती है हम आपको हमारे इस आर्टिकल के माध्यम से सूचित कर देंगे इस लिए आप इस आर्टिकल साथ बने रहे |

    FAQs

    Q. Kisan Suryoday Yojana क्या है ?

    Ans. इस योजना के तहत राज्य के किसानो को सुबह 5 बजे से शाम 9 बजे तक बिजली की आपूर्ति दी जाएगी ताकि किसान भाई दिन में लम्बे समय तक सिंचाई कर सके और अपनी आमदनी बढ़ा सके |

    Q किसान सूर्योदय योजना को की राज्य में शुरू किया गया है ?

    Ans. प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने इस योजना को अपने गृह राज्य गुजरात में शुरू किया है | गुजरात राज्य के किसानो को लाभ प्रदान करने के लिए मोदी जी ने इस योजना का उद्घाटन 24 अक्टूबर 2020 को किया है |

    Leave a Comment