CBSE Scholarship 2024 – केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड समय समय पर अनेक प्रकार की और अनेक वर्ग के लिए छात्रवृति योजना शुरू करता है | इस छात्रवृति योजना का लाभ परिवार की केवल लड़कियां ले सकती है | कक्षा 10 में पढाई करने वाली मेधावी छात्राएं इस छात्रवृति के लिए पात्र है | क्लास 11 और 12 में छात्राएं अपनी पढाई को जारी रख सकते है इस लिए केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड यह छात्रवृति चलाती है | इस छात्रवृति का मुख्य उद्देश्य छात्राओं की शिक्षा को बढ़ावा देना है | यह छात्रवृति उनके लिए बहुत फायदेमंद है जो परिवार की एकमात्र बालिका है और आर्थिक स्थिति ख़राब होने के करना आगे की पढाई को जारी नहीं कर पाती है एसी बालिकाएं इस छात्रवृति का लाभ लेकर के क्लास 11 और 12 की पढाई की जारी रख सकती है | इस लेख में हम आपको CBSE Scholarship Scheme 2024 In Hindi में आवेदन की प्रक्रिया के बारे में विस्तार से बताएँगे |
CBSE Scholarship 2024
अगर आप भी CBSE Single Girl Child Scholarship 2024 करना चाहते है तो आप केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर के इस छात्रवृति के लिए आवेदन कर सकते है | छात्रवृति का मुख्य उद्देश्य शिक्षा को बढ़ावा देना है | छात्रवृति के तहत छात्र को वित्तीय मदद देकर के उनकी आर्थिक मदद की जाती है | CBSE Scholarship में ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 28 दिसम्बर 2020 है और इस छात्रवृति के लिए आवेदन पत्र की हार्डकॉपी ( केवल नवीनीकरण हेतु ) 8 जनवरी 2022 को या इससे पहले जमा करना अनिवार्य है इस तिथि बाद प्राप्त हार्डकॉपी को स्वीकार नहीं किया जायेगा |
CBSE Scholarship 2024 Highlights
योजना का नाम | सीबीएससी सिंगल गर्ल चाइल्ड स्कालरशिप 2024 |
योजना टाइप | CBSE के द्वारा शुरू की गई |
उद्देश्य | छात्राओं को छात्रवृति प्रदान करना |
लाभार्थी | छात्राएं |
ऑफिसियल वेबसाइट | cbse.nic.in |
सीबीएसई सिंगल चाइल्ड स्कोलरशिप की मुख्य तिथियाँ क्या है ?
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड छात्रवृति के लिए हर साल आवेदन आमंत्रित करती है | हर साल सितम्बर और अक्टूम्बर के बीच आवेदन शुरू किये जाते है | अगर आप भी छात्रवृति योजना का लाभ लेना चाहते है तो आपको इन महीनो के बीच आवेदन करना होगा जो की आप सीबीएसई की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर के आवेदन कर सकते है | अगर आपको CBSE Single Girl Child Scholarship 2024 Last Date के बारे में जानना है तो आप निचे देख सकते है :-
- आवेदन करने की अंतिम तिथि – 28 दिसम्बर 2020
- आवेदन पत्र (नवीनीकरण के लिए) हार्डकॉपी जमा करने की अंतिम तिथि – 8 जनवरी 2022
CBSE Scholarship का उद्देश्य
छात्रवृति का मुख्य उद्देश्य विधार्थियो की आर्थिक मदद करना है | एसी छात्राएं जो अपने माता पिता की एकल सन्तान है उनको लाभ प्रदान करना के लिए इस छात्रवृति को शुरू किया गया है | मेधावी छात्रों को प्रोत्साहन करना है और छात्राओं की शिक्षा को बढ़ावा देना इस छात्रवृति का उद्देश्य है | जो छात्राएं वित्तीय कमी के कारण क्लास 11 और 12 की पढाई जारी नहीं कर पाती है वो इसका लाभ लेकर के अपनी आगे की पढाई को जारी रख सकती है | CBSE Scholarship का मुख्य उद्देश्य छात्राओं को छात्रवृति प्रदान करना है |
CBSE Single Girl Child Scholarship 2024 Eligibility
- आवेदक भारत का स्थाई निवासी होना चाहिए |
- इस छात्रवृति के लिए केवल लड़कियां पात्र है |
- एक परिवार की एकल लड़की इस छात्रवृति के लिए आवेदन कर सकती है |
- एसी छात्राएं जो अपने माता पिता की एकमात्र संतान है वो इसके लिए पात्र है |
- छात्र के सीबीएसई दसवीं कक्षा 60% या इससे अधिक अंको से उतीर्ण होनी चाहिए |
- आवेदक छात्र को आगे की क्लास 11 और 12 की पढाई सीबीएसई से सम्बन्धित स्कूल में करनी होगी जिसका शिक्षण शुल्क 1500 रूपये प्रतिमाह या इससे कम है |
- जो NRI छात्र है और सीबीएसई स्कूल में पढाई कर रहे है वो इसके लिए पात्र है लेकिन उनकी ट्यूशन फीस सीमा 6 हजार रूपये प्रतिमाह से कम होनी चाहिए |
- इस छात्रवृति के तहत छात्रा को 500 रूपये की मदद प्रतिमाह दी जाएगी |
- CBSE Scholarship के तहत छात्रवृति राशी का भुगतान ECS/NEFT के माध्यम से किया जायेगा |
CBSE Scholarship 2024 के लिए दस्तावेज
- बैंक खाता विवरण
- आवेदक के हस्ताक्षर
- कक्षा XI / 2020 की मार्क शीट की एक सत्यापित प्रति
- आधार कार्ड
- बैंक खाता आधार कार्ड से लिंक होना चाहिए |
- मोबाइल नंबर
- पासपोर्ट साइज फोटो
सीबीएसई सिंगल चाइल्ड स्कोलरशिप 2024 के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें ?
आप निचे दिए गये स्टेप फॉलो करके CBSE Scholarship के लिए आवेदन कर सकते है:
- आवेदन करने के लिए आपको सबसे पहले सीबीएसई की ऑफिसियल वेबसाइट cbse.nic.in पर आना होगा |
- इस पेज पर आने के बाद आपको Single Girl Child Scholarship के सामने Online Apply का आप्शन दिखाई देगा इस पर क्लिक करना है |
- ऑनलाइन आवेदन फॉर्म जमा करने के लिए आवेदक को अपना रोल नंबर और जन्म तिथि दर्ज करने की जरूरत है | आवेदक अपने सभी विवरण को ध्यानपूर्वक दर्ज करें और फॉर्म को जमा करें |
- बाद में आपको रजिस्ट्रेशन संख्या दिखाई देगी आपको यह सुरक्षित रखनी है यह रजिस्ट्रेशन संख्या आपको दस्तावेज अपलोड करते समय इसकी जरूरत पड़ेगी | दिशानिर्देश दस्तावेज़ में दिए गए उपकर्म को प्रिंट करें इसे भरे उसके बाद फोटो अपलोड करें और इसे स्कूल से सत्यापित करें |
- दिशानिर्देश दस्तावेज़ में दिए गए प्रारूप के आधार पर हलफनामा तैयार करें | डॉक्यूमेंट को स्कैन करें | उसके बाद Upload Document आप्शन पर जाकर के दस्तावेज अपलोड करें | बाद में print Confirmation पर जाये और कन्फर्मेशन पेज क्रिएट करें |
- नए आवेदक को Confirmation Page को सीबीएसई को भेजने की आवश्यकता नहीं है, हालांकि उन्हें सफल आवेदन के प्रमाण के रूप में इसे अपने संदर्भ के लिए रखना चाहिए।जो आवेदक Confirmation Page उत्पन्न नहीं कर सके, वे सफल नहीं हैं, और उनके आवेदन पर कार्रवाई नहीं की जाएगी।
- अगर आप आवेदन के लिए नवीनीकरण करना चाहते है तो आप कृपया “छात्रवृत्ति इकाई”, सीबीएसई, शिक्षा केंद्र, 2 सामुदायिक केंद्र, दिल्ली – 110092 को विधिवत भरा और हस्ताक्षरित पुष्टि पृष्ठ भेजें।
Helpline Number
- Email ID – scholarship.cbse@nic.in
निष्कर्ष
इस आर्टिकल में हमने आपको CBSE Scholarship In Hindi 2024 के बारे में जानकारी प्रदान की है। अगर आप इस छात्रवृति योजना के लिए पात्रता रखते है तो आप इस योजना के लिए आवेदन कर सकते है। अधिक जानकारी के लिए आप इस योजना के हेल्पलाइन नंबर पर सम्पर्क कर सकते है।
मैं पेशे से एक छात्र हूँ और इस ब्लॉग का एडमिन हूँ। मुझे लिखना बहुत पसंद है। इसलिए मैं इस ब्लॉग के माध्यम से आपको राज्य और केंद्र सरकार की योजनाओं और ताज़ा खबरों की जानकारी देता हूँ। सरकारी योजनाओं की अन्य जानकारी के लिए आप बेहिचक हमें लिख सकते हैं।