महात्मा गाँधी नेशनल फेलोशिप योजना 2024: Mahatma Gandhi National Fellowship

Mahatma Gandhi National Fellowship : केंद्र तथा राज्य सरकार द्वारा शिक्षा को बढ़ावा देने तथा कौशल विकास पर बल देने के लिए अथक प्रयास किये जा रहे हैं| इसलिए सरकार द्वारा एमजीएनएफ कार्यक्रम (महात्मा गाँधी नेशनल फेलोशिप कार्यक्रम) के तहत कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्रालय द्वारा जिला स्तर पर कौशल विकास हेतु नौ आईआईएम के साथ साझा स्थापित किया है|सरकार की इस महत्वकांक्षी योजना के अंतर्गत इंजीनियरिंग, कानून, मेडिसिन और सोशल साइंस आदि की पढाई करवाई जाएगी| महात्मा गाँधी नेशनल फेलोशिप (MGNF कार्यक्रम) के तहत चयनित अभ्यर्थी को कौशल प्रशिक्षित दिया जायेगा|इस आर्टिकल में हम आपको Mahatma Gandhi National Fellowship के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान करेंगे अतः इस आर्टिकल को अंत तक जरुर पढ़ें|

महात्मा गांधी नेशनल फेलोशिप कार्यक्रम 2021

Mahatma Gandhi National Fellowship Programme UPPSC 2024

कार्यक्रम/योजना का नाममहात्मा गाँधी नेशनल फेलोशिप
योजना का विभाग/ मंत्रालयकौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्रालय
उद्देश्यकौशल विकास तथा शिक्षा को बढ़ावा देना
लाभार्थीभारत के विद्यार्थी
कार्यक्रम में दी जाने वाली शिक्षा इंजीनियरिंग, कानून, मेडिसिन और सोशल साइंस 
कार्यक्रम की अवधि2 वर्ष
प्रथम वर्ष में दी जाने वाली राशि50 हजार रुपये
द्वितीय वर्ष में दी जाने वाली राशि60 हजार रुपये
आवेदन हेतु आयु सीमा 21 से 30 वर्ष
अधिकारिक वेबसाइटiimb.ac.in

महात्मा गाँधी नेशनल फेलोशिप का उद्देश्य

Mahatma Gandhi National Fellowship का मुख्य उद्देश्य शिक्षा को बढ़ावा देना तथा इसके साथ साथ कौशल विकास को बढ़ावा देना है| फेलोशिप कार्यक्रम के तहत जिला कौशल प्रशासन और जिला कौशल समितियों को सशक्त बनाया जा रहा है|Gandhi National Fellowship कार्यक्रम को वर्ल्ड बैंक के ऋण सहायता कार्यक्रम “संकल्प” के तहत शुरू किया गया है|इस कार्यक्रम का लाभ देश के नागरिक उठा सकते हैं| नागरिकों को महात्मा गाँधी नेशनल फेलोशिप के माध्यम से रोजगार के अवसर सृजन करने के अवसर मिलेंगे|महात्मा गांधी नेशनल फेलोशिप अभी तक देश के 69 जिलों में प्रोजेक्ट के रूप में चलाया जा रहा है| जल्द ही इसे मंत्रालय द्वारा सम्पूर्ण देश में एक सामान रूप से लागु किया जायेगा|

Mahatma Gandhi National Fellowship के लिए पात्रता

  • आवेदनकर्ता भारत का मूल निवासी होना चाहिए|
  • महात्मा गाँधी नेशनल फेलोशिप कार्यक्रम के लिए आवेदनकर्ता की आयु सीमा 21 से 30 वर्ष होनी चाहिए|
  • आवेदक के पास इंजीनियरिंग, लॉ(कानून), मेडिसिन, सोशल साइंस आदि में से किसी एक में पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए|
  • सेकेंडरी (10वीं) के बाद सोशल/नॉन प्रॉफिट सेक्टर में रूरल एरिया में तीन साल काम करने का अनुभव होना जरुरी है|
  • जिस राज्य में काम करना हो वहां की स्थानीय भाषा अच्छी तरह समझने और बोलने का कौशल होना जरुरी है|

महात्मा गाँधी नेशनल फेलोशिप कार्यक्रम के तहत चयन प्रक्रिया

  • फेलोशिप योजना में प्रत्येक आवेदनकर्ता को लिखित परीक्षा अनिवार्य रूप से देनी होती है|
  • इस महात्मा गाँधी फेलोशिप कार्यक्रम चयन परीक्षा का आयोजन देश के विभिन्न शहरों में किया जाता है|
  • इस परीक्षा में 100 बहुविकल्पीय प्रश्न आते हैं, जिनका अभ्यर्थी को उत्तर देना होता है|
  • इन प्रश्नों में जनरल अवेयरनेस, क्वॉन्टिटिव एबिलिटी, डाटा इंटरप्रेटेशन, वर्बल एबिलिटी एंड रीडिंग कंप्रिहेंसन श्रेणी के प्रश्न पूछे जाते हैं|
  • Mahatma Gandhi National Fellowship Exam में निगेटिव मार्किंग भी होती है|
  • लिखित परीक्षा में पास होने वाले अभ्यर्थियों का इंटरव्यू देना होता है|
  • इंटरव्यू के लिए अभ्यर्थी को स्थानीय भाषा का ज्ञान, मोटिवेशन आदि की परख देखी जाती है|

Mahatma Gandhi National Fellowship प्रशिक्षण केंद्र

फेलोशिप कार्यक्रम में चयनित अभ्यर्थियों को आईआईएम कार्यक्रम के तहत प्रशिक्षित करने हेतु प्रशिक्षण केंद्र स्थापित किये गए हैं| इन केन्द्रों की सहायता से सभी अभ्यर्थियों को प्रशिक्षित किया जाता है|प्रशिक्षण के लिए मंत्रालय द्वारा नौ आईआईएम के साथ पार्टनरशिप स्थापित की गयी है| कौशल प्राप्त करने के बाद अभ्यर्थी  जिला कौशल समितियों के साथ जुड़ने के साथ एकेडमिक विशेषज्ञता प्राप्त करता है| ये नौ आईआईएम प्रशिक्षण केंद्र इस प्रकार हैं-

  • बेंगलुरु
  • अहमदाबाद
  • लखनऊ
  • कोझीकोड
  • विशाखापट्टनम
  • उदयपुर
  • नागपुर
  • रांची
  • जम्मू

Mahatma Gandhi National Fellowship Stipend

महात्मा गाँधी नेशनल फेलोशिप भत्ता के तौर पर सरकार द्वारा प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले अभ्यर्थियों की सहायता राशि प्रदान करती है| MGNF Programme के लिए प्रथम वर्ष में 50 हजार रुपये तथा द्वितीय वर्ष में 60 हजार रुपये प्रदान किये जाते हैं| इस भत्ते की राशि के पीछे का मुख्य उद्देश्य प्रशिक्षनार्थियों को आर्थिक सहायता पहुँचाना है|

Mahatma Gandhi National Fellowship Programme List

  • Degree-Granting Programmes
    • Doctor of Philosophy (PhD), Five-year fulltime programme
    • Master of Business Administration (MBA), One-year fulltime programme
    • Master of Business Administration (MBA), Two-year weekend programme
    • Master of Management Studies (Public Policy), (MMS(PP)), One-year fulltime programme
    • Master of Business Administration (MBA), Two-year fulltime programme
    • Master of Business Administration (Business Analytics) (MBA(BA)), Two-year fulltime programme 
  • Certificate Programme
    • N. S. Ramaswamy Pre-doctoral Fellowship (NSR Pre-doc)

Mahatma Gandhi National Fellowship Programme 2024 Online Apply

mahatma gandhi national fellowship iim bangalore
  • अब आपको Admission के आप्शन पर क्लिक करना है|
  • इसके बाद आपको स्क्रूल डाउन करके अपने पसंदीदा कोर्स पर क्लिक करना है, जिसमे आप प्रवेश लेना चाहते हैं|
  • इसके बाद ऑनलाइन एप्लीकेशन पर क्लिक करना है|
mahatma gandhi national fellowship program iimb
  • अब आपको आईडी तथा पासवर्ड डालकर लोग इन करना है|
  • यदि आप नए हैं तो रजिस्टर के आप्शन पर क्लिक करना है|
mahatma gandhi national fellowship iimb
  • अब आपको अपना सम्पूर्ण विवरण इस पंजीकरण फॉर्म में भरना है तथा इसके बाद सबमिट करना है|
  • इसके बाद आपको अपने आईडी तथा पासवर्ड से लोग इन करना है|
  • लोग इन करने के बाद आपकी स्क्रीन पर आवेदन फॉर्म आएगा जिसे भरना है|
  • आवेदन की सम्पूर्ण जानकारी भरने के बाद सबमिट करना है|
  • इस प्रकार आप महात्मा गंध नेशनल फेलोशिप कार्यक्रम 2024 के लिए पंजीकरण कर सकते हैं|

महात्मा गाँधी नेशनल फेलोशिप हेल्पलाइन नंबर

  • Contact No: +91-80-2699 3013 / 3017
  • Email: pgpadm@iimb.ac.in

Leave a Comment

sarkari yojana