मुख्यमंत्री मेधावी विद्यार्थी योजना MP 2023: Medhavi Chhatra Yojana

Medhavi Chhatra Yojana: मध्य प्रदेश सरकार ने अपने राज्य के होनहार छात्र छात्राओं को मदद देने के लिए और उच्च शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए इस योजना को शुरू किया है | इस योजना के तहत जो स्टूडेंट्स माध्यमिक शिक्षा माडल द्वारा आयोजित क्लास 12 th क्लास में 70% या फिर इससे अधिक अंक लाते है और जो स्टूडेंट्स CBSC/ICSE द्वारा आयोजित क्लास 12 th में 85% या इससे अधिक अंक लाते है उनको उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए कॉलेज में प्रवेश लेने पर लाभार्थी की फीस सरकार देगी | दोस्तों इस आर्टिकल में हम आपको Mukhyamantri Medhavi Vidyarthi Yojana 2023 Registration में आवेदन की प्रक्रिया ,पात्रता ,दस्तावेज के बारे में जानकारी प्रदान करेंगे इस लिए आप इस आर्टिकल को अंत तक पढ़े |

Medhavi Chhatra Yojana MMVY

Table of Contents

Mukhyamantri Medhavi Chhatra Yojana 2023

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह जी चौहान ने इस योजना को प्रदेश के मेधावी छात्र छात्रा के लिए शुरू किया है | मध्य प्रदेश सरकार प्रदेश के प्रतेक वर्ग के लिए अनेक प्रकार की लाभकारी योजना लेकर के आ रही है | MP Medhavi Chhatra Yojana का लाभ उन छात्र छात्राओं को दिया जायेगा जो की उच्च शिक्षा के लिए स्नातक स्तर पर पढाई करते है | योजना के तहत स्नातक में प्रवेश लेने पर कुल शुल्क प्रवेश शुल्क और वास्तविक शुल्क मेश शुल्क और कोशन मनी को छोड़कर के मध्य प्रदेश निजी विशाविद्यालय विनियामक आयोग या फिर जो शुल्क विनियामक समिति या जो शुल्क भारत सरकार/राज्य शासन के द्वारा निर्धारित किया जाता है वो इसके तहत आता है |अगर आप भी मुख्यमंत्री मेधावी छात्र योजना मध्यप्रदेश 2023 का लाभ लेना चाहते है तो आप इसके लिए इस योजना की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर के आवेदन कर सकते है |

Mukhyamantri Medhavi Chhatra Yojana Highlights

योजना का नाम मध्य प्रदेश मुख्यमंत्री मेधावी विद्यार्थी योजना 2023
योजना टाइप राज्य सरकार की योजना
राज्य मध्य प्रदेश
लाभार्थी राज्य के होनहार छात्र छात्रा
उद्देश्य मेधावी छात्र छात्राओं की आर्थिक मदद करना
ऑफिसियल वेबसाइट scholarshipportal.mp.nic.in

मुख्यमंत्री मेधावी छात्र योजना 2023 MP के लाभ

  • राज्य में बहुत से ऐसे छात्र छात्रा है जो की उच्च शिक्षा ग्रहण करना चाहते है लेकिन अपनी आर्थिक स्थिति ख़राब होने के कारन वो कर नही पाते है इस लिए सरकार ने इस योजना को शुरू करके इनको लाभ प्रदान करने के निर्णय लिया है |
  • जो छात्र छात्र माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा आयोजित क्लास 12 th में 70% या इससे अधिक अंक लाते है उनको सरकार उनकी फीस के पैसे प्रदान करेगी |
  • प्रदेश के जो छात्र छात्रा CBSC/ICSE में क्लास 12 th में 85 % या इससे अधिक अंक लाते है उनको मुख्यमंत्री मेधावी छात्र योजना के तहत उच्च शिक्षा ग्रहण करने के लिए कॉलेज में पढाई करने में उनकी शिक्षा का खर्चा राज्य सरकार देगी |
  • जो स्टूडेंट्स इंजीनियरिंग, मेडिकल, लो, मेनेजमेंट आदि की शिक्षा ग्रहण करने के लिए कॉलेज में एडमिशन लेते है उनक्को सरकार इस योजना के तहत आर्थिक मदद प्रदान करती है |
  • Mukhyamantri Medhavi Chhatra Yojana लाभ लेने के लिये आपको इस योजना की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर के रजिस्ट्रेशन करना होगा |

Mukhyamantri Medhavi Chhatra Yojana का उद्देश्य

बहुत से ऐसे स्टूडेंट्स होते है जो की आपनी आर्थिक स्थिति के कारन स्नातक की पढाई नहीं कर पाते है जिसके कारन उनको अपने पढाई को बिच में छोड़ना पड़ता है | मध्य प्रदेश सरकार ने इन छात्र छात्राओं की आर्थिक मदद करने के लिए ही इस योजना को शुरू किया है ताकि गरीब से गरीब घर का बच्चा भी इस योजना का लाभ लेकर के आपनी पढाई को पूरा कर सके |

योजना के अंतर्गत स्नातक स्तर हेतु व्यय शुल्क के रूप में, प्रवेश शुल्क एवं वह वास्तविक शुल्क (मेस शुल्क एवं कॉशन मनी को छोड्कर) जो शुल्क विनियामक समिति अथवा म0प्र0 निजी विश्वीविद्यालय विनियामक आयोग अथवा भारत सरकार/राज्य शासन द्वारा निर्धारित किया गया हैं, का ही भुगतान किया जायेगा।

एमएमविवाई डैशबोर्ड

Applications59019
Applications Recommended for Sanction34240
Applications Pending with Institutes24779
Applications Sanctioned25301
Amount Sanctioned316619839
Applications Pending at DTE
for ePayment Order
19583
e-Transactions Count3026

MMVY के लिए दस्तावेज

  • आधार कार्ड
  • पहचान पत्र
  • क्लास 10 th और 12 th की मार्कशीट
  • मोबाइल नंबर
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • बैंक खाता पासबुक
  • कॉलेज / विश्वविद्यालय में प्रवेश लेने पर उसका प्रमाण पत्र
  • निवास प्रमाण पत्र
  • आय प्रमाण पत्र

Mukhyamantri Medhavi Chhatra Yojana के लिए पात्रता

  • आवेदक मध्य प्रदेश का स्थाई निवासी होना चाहिए |
  • अगर स्टूडेंट इंजीनियरिंग की पढाई हेतु JEE मैन्स में 15,0000 रेंक में रहता है तो उसे इंजीनियरिंग की पढाई करने पर सरकार उसका पढाई का खर्चा देगी |
  • छात्र अगर अनुदान प्राप्त अशासकीय महाविद्यालय में प्रवेश लेता है तो उसे 15,0000 रूपये तक की आर्थिक मदद दी जाती है |
  • जिन विधार्थियों के माध्य‍मिक शिक्षा मण्डल द्वारा आयोजित 12वीं की परीक्षा में 70 प्रतिशत या फिर इससे अधिक आते है और जिनके सीबीएसई/आईसीएसई के द्वरा आयोजित क्लास 12 th की परीक्षा में 85 % अंक या फिर इससे अधिक आते है वो इस योजना के लिए पात्र है |
  • आवेदक के परिवार की वार्षिक आय 6 लाख रुपए से अधिक नहीं होनी चाहिए |
  • मेडिकल की पढाई NEET की प्रवेश परीक्षा के माध्यम से केंद्र या फिर राज्य शाशन के माध्यम से मेडिकल या डेंटल महाविद्यालय के एमबीबीएस/बीडीएस पाठ्यकर्म या फिर प्रदेश में स्थिति कोई प्राइवेट मेडिकल में MBBS पाठ्यक्रम में प्रवेश लेता हो तो उसके इस योजना का लाभ दिया जायेगा |
  • जो छात्र विधि की पढाई के लिए कॉमन लॉ एडमिशन टेस्टर या फिर स्वयं के द्वारा आयोजित परीक्षा के माध्यम से राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालयों या फिर दिल्ली विश्वविद्यालयों प्रवेश प्राप्त किया हो वो इस योजना के लिए पात्र है |
  • भारत सरकार के समस्त विश्वविद्यालयों/संस्थानों में संचालित ग्रेजुएशन प्रोग्राम एवं इंट्रीग्रेटेड पोस्टम ग्रेजुएशन प्रोग्राम एवं ड्यूल डिग्रीकोर्स जिसमे मास्टर डिग्री के साथ बेचलर डिग्री भी सामिल होती है के पाठ्यक्रमों में प्रवेश प्राप्त करने वाले छात्र या छात्रा Medhavi Chhatra Yojana के लिए पात्र है |
  • राज्य शासन के समस्त शासकीय एवं अनुदान प्राप्त महाविद्यालयों/विश्वविद्यालयों में संचालित समस्त पाठ्यक्रमों एवं पॉलीटेकनिक महाविद्यालय के डिप्लोमा पाठ्यक्रमों (जिनमें प्रवेश 12वीं परीक्षा के आधार पर प्राप्त होता हैं) में प्रवेश प्राप्त करने वाले छात्र या छात्रा इस योजना के लिए पात्र है |

मध्य प्रदेश मुख्यमंत्री मेधावी विद्यार्थी योजना 2023 ऑनलाइन आवेदन कैसे करें ?

अगर आप भी इस योजना का लाभ लेना चाहते है और इस योजना में ऑनलाइन आवेदन करना चाहते है तो आप निचे दिए गए स्टेप फोल्लो करें :-

  • इसके लिए आपको सबसे पहले मुख्यमंत्री मेधावी विधार्थी की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा |
  • इस लिंक पर क्लिक करने पर आप इस वेबसाइट पर आ जाते है |
मुख्यमंत्री मेधावी छात्र योजना 2020 last date
  • वेबसाइट पर आने के बाद आपको site के होम पेज पर Application में Register On Portal (New Student) का आप्शन दिखाई देगा आपको इस पर क्लिक करना है | क्लिक करने के बाद न्यू पेज ओपन हो जाता है |
mukhyamantri medhavi chhatra yojana application form
  • इस पेज पर आने के बाद आपके समाने पंजीकरण फॉर्म ओपन हो जाता है | इस फॉर्म में आपको मांगी गई जानकारी Registration: Enter Your Details, छात्र/छात्रा का वर्तमान पता, स्थाई पता दर्ज करना है उसके बाद केप्चा कोड डालके के Check Form Validation पर क्लिक करना है |
  • क्लिक करने के बाद आपको फॉर्म को चेक्क करना है for फाइनल सबमिट करना है |

Medhavi Chhatra Yojana Status चेक कैसे करें?

  • अगर अपने आवेदन किया है और आप आवेदन की स्थिति देखना चाहते है तो आपको इस लिए सबसे पहले इस योजना की ऑफिसियल वेबसाइट पर आना होगा |
  • वेबसाइट पर आने के बाद आपको Application के आप्शन में Track Your Application Status का आप्शन दिखाई देगा आपको इस पर क्लिक करना है | क्लिक करने के बाद न्यू पेज ओपन हो जाता है |
Application status
  • इस पेज पर आने के बाद आपको एप्लीकेशन आईडी डालनी है और Academic Year का चयन करना है उसके बाद Show My Application पर क्लिक करना है| क्लिक करने के बाद आवेदन की स्थिति आपके सामने आ जाती है |

Mukhyamantri Medhavi Vidyarthi Yojana Login कैसे करें ?

  • लॉग इन करने के लिए आपको सबसे पहले इस योजना की ऑफिसियल वेबसाइट पर आना होगा |
  • वेबसाइट के होम पेज पर आपको लॉग इन का आप्शन दिखाई देगा इस पर क्लिक करना है |
  • क्लिक करने के बाद न्यू पेज ओपन हो जायेगा |
mukhyamantri medhavi vidyarthi yojana login
  • आपके सामने लॉग इन फॉर्म ओपन हो जायेगा इसमें आपको यूजर नाम , पासवर्ड और केप्चा कोड दर्ज करके लॉग इन कर लेना है |

मुख्यमंत्री मेधावी विद्यार्थी योजना के लिए कोर्सेज की सूची

  • सबसे पहले आपको इस योजना की ऑफिसियल वेबसाइट पर आना होगा | वेबसाइट पर आने के बाद आपको होम पेज पर Courses का आप्शन दिखाई देगा आपको इस पर क्लिक करना है |
mukhyamantri medhavi vidyarthi yojana last date
  • क्लिक करने के बाद न्यू पेज ओपन हो जाता हिया | इस पेज पर आने बाद आपको टोटल कोर्सेज की लिस्ट दिखाई देगी |

मध्य प्रदेश मेधावी विध्यार्थी योजना के लिए संस्थान सूचि देखने की प्रक्रिया

  • इसके लिय सबसे पहले आपको इस योजना की ऑफिसियल वेबसाइट पर आना होगा |
  • वेबसाइट के होम पेज पर INSTITUTES AND THEIR CODES के आप्शन में Institutes located in MP का आप्शन दिखाई देगा इस पर क्लिक करना है |
मुख्यमंत्री मेधावी विद्यार्थी योजना क्या है
  • इस पेज पर आने के बाद आपको जिला , विभाग ,संस्था कोड और Academic Year का चयन करना है उसके बाद केप्चा कोड दर्ज करके Search Institutes & Codes पर क्लिक करना है | क्लिक करने के बाद सम्बन्धित विवरण आपके सामने आ जायेगा |

मध्यप्रदेश के बाहर के मेधावी विध्यार्थी योजना के लिए संस्थान की सूचि देखने की प्रक्रिया

  • सबसे पहले आपको mmvy की ओफ्फिसिल वेबसाइट पर आना होगा |
  • वेबसाइट के होम पेज पर INSTITUTES AND THEIR CODES के आप्शन में आपको Institutes located out of MP का आप्शन दिखाई देगा इस पर क्लिक करना है |
mukhyamantri medhavi vidyarthi yojana madhya pradesh
  • न्यू पेज पर आने के बाद आपको राज्य का चयन करना है उसके बाद विभाग ,संस्था कोड और Academic Year का चयन करना है उसके बाद केप्चा कोड दर्ज करके Search Institutes & Codes पर क्लिक करना है , सम्बन्धित विवरण आपके सामने आ जायेगा |

भुगतान स्थिति की जानकरी संस्थान के कोड के माध्यम से देखने की प्रक्रिया

  • सबसे पहले आपको mmvy की ओफ्फिसिल वेबसाइट पर आना होगा |
  • वेबसाइट के होम पेज पर INSTITUTES AND THEIR CODES के आप्शन में आपको Institute-wise Applications Statistics का आप्शन दिखाई देगा इस पर क्लिक करना है |
mukhyamantri medhavi vidyarthi yojana mp
  • न्यू पेज पर आने के बाद आपको सम्बन्धित विवरण दर्ज करके सर्च पर क्लिक करना है | क्लिक करने के बाद जानकारी आपके सामने आ जाएगी |

Helpline Number :

  • अगर आपको इस योजना के बारे में कोई अधिक जानकारी प्राप्त करनी है तो आप निचे दिए गए हेल्पलाइन
  • नंबर सम्पर्क कर सकते है :-
  • Toll Free Number : (0755) 2660-063

निष्कर्ष

मध्य प्रदेश सरकार के द्वारा चलाई जा रही Medhavi Chhatra Yojana के बारे में पूरी जानकारी इस आर्टिकल में हमने आपको प्रदान की है। यदि आप एक लड़की है और आप इस योजना के लिए पात्रता रखते है तो आप इस योजना के लिए आवेदन कर सकते है।

FAQs

मुख्यमंत्री मेधावी विद्यार्थी योजना क्या है ?

मध्य प्रदेश सरकार के द्वारा प्रदेश के मेधावी विधार्थियो के लिए इस योजना को शुरू किया गया है | इस योजना के तहत सरकार मेधावी विधार्थियो की फीस का भुगतान करती है |

Leave a Comment