नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट 2023: NREGA Job Card List कैसे देखें?

NREGA Job Card List 2023 Download | MGNREGA Job Card List 2023 | नरेगा जॉब कार्ड चेक | नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट 2023

ग्रामीण विकास मंत्रालय भारत सरकार के द्वारा वर्ष 2023 की न्यू जॉब कार्ड लिस्ट को जारी कर दिया गया है। जैसा की दोस्तों हम जानते है की सरकार समय समय पर नरेगा की लिस्ट जारी करती है जिसमे कुछ नए नाम जोड़े जाते है और जो लोग इस योजना के लिए अपात्र होते है उनके नाम इस लिस्ट से हटाये जाते है। अगर आपने जॉब कार्ड के लिए आवेदन किया है और आप जॉब कार्ड की सभी शर्तो को पूरा करते है तो आप इस लिस्ट में अपना नाम चेक कर सकते है। इस आर्टिकल में दोस्तों हम नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट में अपना नाम कैसे देखें के बारे में पूरी जानकारी प्राप्त करेंगे इसलिए आप इस आर्टिकल को पूरा अंत तक पढ़ सकते है।

Table of Contents hide
1 नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट 2023

नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट 2023

देखना चाहते है तो आप अपने राज्य की मनरेगा की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर के देख सकते है | आप इन वेबसाइट की मदद से मनरेगा सूचि को डाउनलोड भी कर सकते है |आप मनरेगा की आधिकारिक वेबसाइट nrega.nic.in पर जाकर के सूचि देख सकते है और डाउनलोड कर सकते है | जिन लोगो ने NREGA Job Card List 2023 के लिए रजिस्ट्रेशन किया था वो इस पोर्टल की मदद से आसानी से देख सकते है |

आपको बता दे की दोस्तों मनरेगा सूचि में हर साल नए नाम जोड़े जाते है और हटाये जाते है | आप नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट 2023 में देखकर यह पता लगा सकते है की आगामी मनरेगा के तहत किन को लाभ प्रदान की या जायेगा किनको जॉब कार्ड दिया जायेगा | दोस्तों आप इस पोर्टल के जरिये राज्य, गांव, पंचायत की मनरेगा जॉब कार्ड सूचि को देख सकते है और डाउनलोड कर सकते है |

नेशनल रुरल एम्प्ल्योय्मेंट गारंटी एक्ट (NREGA)

दोस्तों आपको बता दे की हर साल ग्रामीण विकास मंत्रालय नरेगा जॉब कार्ड सूचि जरी करता है इस सूचि में जिनके नाम होते है उनको जॉब कार्ड दिया जाता है और योजना का लाभ दिया जाता है | हर साल इस सूचि में नए नाम जोड़े जाते है और कुछ नाम पात्रता पूरी ना करने पर हटाये ही जाते है | इसे MGNREGA (महात्मा गाँधी नेशनल रुरल एप्लोय्मेंट गारंटी एक्ट) भी कहते है |

अगर आप भी नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट में अपना नाम देखना चाहते है तो आप इस की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर के देख सकते है |मनरेगा जॉब कार्ड सूचि देश के सभी राज्य और केन्द्रशाशित प्रदेश के लिए जारी की गयी है |इस योजना के तहत 100 दिन का रोजगार गारंटी के साथ दिया जाता है |भारत सरकार के द्वारा ग्रामीण विकास मंत्रालय के द्वारा 2005में राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम एक्ट पारित किया गया था |गावं के परिवार के वे सभी सदस्य जिनके पास नरेगा जॉब कार्ड है वो इस योजना के लिए आवेदन कर सकते है |

नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट 2023 में अपना नाम कैसे देखें

अगर आप नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट में अपना नाम देखना चाहते है तो आप निचे दिए गए स्टेप फोल्लो करें :-

  • इसके लिए सबसे पहले आपको मनरेगा की ऑफिसियल वेबसाइट पर आना होगा | इस लिंक पर क्लिक करके आप इस वेबसाइट पर आ सकते है |
job-caed-website
  • वेबसाइट पर आने के बाद आपको होम पेज पर Reports के सेक्शन में Job Cards का आप्शन दिखाई देगा इस पर क्लिक करना है | कुछ इस प्रकार से आपको आप्शन दिखाई देगा |
job card
  • क्लिक करने के बाद आपके सामने न्यू पेज ओपन हो जाता है | इस पेज पर आपके सामने स्टेट वाइज लिस्ट ओपन हो जाती है |
state wise job card list
  • न्यू पेज पर आने के बाद आपको अपने राज्य का चयन करना है | अपने राज्य पर क्लिक करने के बाद आपके सामने अगला पेज ओपन हो जाता है |
rajasthan job card list
  • इस पेज पर मांगी गई जानकारी जैसे की Financial Year ,District ,Block और पंचायंत का चयन करना है उसके बाद आपको Proceed पर क्लिक करना है | उसके बाद आपके सामने कुछ इस प्रकार से पेज ओपन हो जाता है |
job card list
  • न्यू पेज पर आने के बाद आपके सामने आपके द्वारा चयन की गयी पंचायत के सभी जॉब कार्ड लाभार्थियो की लिस्ट ओपन हो जाती है | इस लिस्ट में आपको अपना नाम देखना है उसके बाद आपको जॉब कार्ड संख्या पर क्लिक करना है | क्लिक करने के बाद अगला पेज ओपन हो जाता है |
job card name
  • न्यू पेज पर आने के बाद आपका जॉब कार्ड आपके सामने आ जाता है | आप अपने जॉब कार्ड को डाउनलोड भी कर सकते है | इस पेज पर आपको अपना रोजगार की आवश्यक अवधि ,अवधि और कार्य जिस पर रोजगार की पेशकश की गई और अवधि और कार्य जिस पर रोजगार दिया जाता है की जानकारी दिखाई देती है जो की इस प्रकार से दिखाई देती है :

रोजगार की आवश्यक अवधि

Requested Period of Employment

अवधि और कार्य जिस पर रोजगार की पेशकश की गई

Period and Work on which Employment Offered

अवधि और कार्य जिस पर रोजगार दिया जाता है

Period and Work on which Employment Given

नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट 2023 के लाभ

केंद्र सरकार के द्वारा चलाई गयी सबसे सफलतम योजनाओ में से एक है | इस योजना का लाभ सबसे ज्यदा उनको है जो की बेरोजगार है |गांव के सभी लोग जिनके पास नरेगा जॉब कार्ड है वो नरेगा योजना के लिए आवेदन कर सकते है |इस योजना के तहत गांवो में रहने वाले गरीब परिवारों को नरेगा जोब कार्ड दिया जाता है | सरकार नरेगा जॉब कार्ड सूचि हर साल तैयार करती है इस सूचि में अनेक नए नाम जोड़े जाते है |आपको बता दे की 2010-11 में इस योजना के लिए केंद्र सरकार का कुल 40100 करोड़ रूपये का बजट था |मनरेगा योजना के तहत 220 रूपये की मजदूरी प्रतिदिन लाभार्थी को दी जाती है |लाभार्थी को इस योजना के तहत 100 दिन के गांरटी के साथ रोजगार दिया जाता है |

आपको बता दे की नरेगा योजना की शुरुवात 2 फरवरी 2006 को की गयी थी |इस योजना को 5 साल में पुरे देश के राज्य में फलाने का लक्ष्य था |लेकिन पहले चरण में इस योजना को देश के केवल 200 पिचड़े जिलो में ही लागू किया गया |और दुसरे चरण वर्ष 2007-08 में इसे नए 130 जिलो मे लागु किया गया |लेकिन 2008 तक इस योजना को देश के सभी ग्रामीण क्षेत्रो तक पहुंचा दिया गया |

राज्य के अनुसार नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट 2023

राज्यों के नामराज्य की जॉब कार्ड लिस्ट
वेस्ट बंगालक्लिक करे
उत्तराखंडक्लिक करे
उत्तर प्रदेशक्लिक करे
त्रिपुराक्लिक करे
तमिलनाडुक्लिक करे
सिक्किमक्लिक करे
राजस्थानक्लिक करे
पंजाबक्लिक करे
ओडिसाक्लिक करे
नागालैंडक्लिक करे
मिजोरमक्लिक करे
मेघालयक्लिक करे
मणिपुरक्लिक करे
महाराष्ट्रक्लिक करे
मध्य प्रदेशक्लिक करे
केरलक्लिक करे
कर्नाटकक्लिक करे
झारखण्डक्लिक करे
जम्मू और कश्मीरक्लिक करे
हिमाचल प्रदेशक्लिक करे
हरियाणाक्लिक करे
गुजरातक्लिक करे
छत्तीसगढ़क्लिक करे
बिहारक्लिक करे
असमक्लिक करे
अरुणाचल प्रदेशक्लिक करे
आंध्र प्रदेशक्लिक करे
चंडीगढ़क्लिक करे
पॉन्डिचेरीक्लिक करे
लक्षदीपक्लिक करे
गोवाक्लिक करे
दमन दीउक्लिक करे
दादर नागर हवेलीक्लिक करे
अंडमान निकोबारक्लिक करे

मनरेगा जॉब कार्ड 2023 सूचि डाउनलोड कैसे करे ?

  • दोस्तों अगर आप नरेगा योजना जॉब कार्ड सूचि डाउनलोड करना चाहते है तो आप कर सकते है आप किसी भी राज्य की नरेगा सूचि डाउनलोड कर सकते है |
  • नरेगा जॉब कार्ड सूचि डाउनलोड करने के लिए आपको सबसे पहले अपने राज्य का चयन करना होगा जो की आप उपर दी गयी सूचि से कर सकते है |उसके बाद आपके सामने मनरेगा का Gram Panchayat Module का पेज ओपन हो जाता है | जो की आपको कुछ इस प्रकार से दिखाई देगा |
Gram Panchayat Module
  • अब आपको इस पेज पर कुछ जानकारी जैसे financial year,डिस्ट्रिक्ट,ब्लाक,और पंचायत का चयन करना होता है उसके बाद Proceed बटन पर क्लिक कर दे |इतना करने के बाद आपके सामने एक लिस्ट ओपन हो जाती है इसमें आपको जॉब कार्ड नंबर पर क्लिक करना है क्लिक करने पर नरेगा जॉब कार्ड ओपन हो जाता है |
job card number
  • जॉब कार्ड नंबर पर क्लिक करने के बाद आपके सामने आपका जॉब कार्ड ओपन हो जाता है और आपके सामने उन सभी लोगो को सूचि आ जाती है जिनका नाम जॉब कार्ड लिस्ट में है जिनको इस योजना का लाभ मिलने वाला है |जो की कुछ इस प्रकार से आपको दिखाई देगा |
जॉब कार्ड
  • अब आप अपने जॉब कार्ड को डाउनलोड कर सकते है या फिर आप चाहे तो NREGA Job Card List 2023 Download कर सकते है |

FTO ट्रैक करने की प्रक्रिया

  • इसके लिए सबसे पहले आपको नरेगा की ऑफिसियल वेबसाइट पर आना होगा |
  • वेबसाइट के होम पेज पर आपको Track FTO का आप्शन दिखाई देगा इस पर क्लिक करना है | क्लिक करने के बाद न्यू पेज ओपन हो जायेगा |
नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट राजस्थान अजमेर
  • आपके सामने फॉर्म ओपन हो जायेगा |इस फॉर्म में आपको FTO नाम ,रेफरेंस नंबर ,ट्रांजेक्शन आईडी और केप्चा कोड दर्ज करके सर्च पर क्लिक करना है | क्लिक करने के बाद सम्बन्धित विवरण आपके सामने आ जायेगा |

FTO जनरेट करने की प्रक्रिया

  • सबसे पहले आपको नरेगा की ऑफिसियल वेबसाइट पर आना होगा |
  • वेबसाइट के होम पेज पर आपको State FTO Entry का आप्शन दिखाई देगा इस पर क्लिक करना है |
  • न्यू पेज पर आने के बाद आपको अपने राज्य का चयन करना है |
  • आपके सामने लॉग इन फॉर्म ओपन हो जायेगा इसमें लॉग इन करने के बाद आपको जनरेट FTO पर क्लिक करना है |

शिकायत दर्ज करने की प्रक्रिया

  • सबसे पहले आपको नरेगा की ऑफिसियल वेबसाइट पर आना होगा |
  • वेबसाइट के होम पेज पर मेनू के सेक्शन में आपको Lodge Grievances का आप्शन दिखाई देगा इस पर क्लिक करना है | क्लिक करने के बाद अगला पेज ओपन हो जायेगा |
जॉब कार्ड लिस्ट सूची
  • आपके सामने राज्यों की लिस्ट ओपन हो जायेगा इसमें आपको अपने राज्य का चयन करना है |
नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट दिखाएं
  • आपके सामने शिकायत फॉर्म ओपन हो जायेगा इसमें मांगी गई जानकारी दर्ज करनी है और Save Complaint पर क्लिक करना है इस प्रकार से आपकी शिकायत दर्ज हो जाती है |

शिकायत की स्थिति देखने की प्रक्रिया

  • अगर आपने शिकायत दर्ज की है और आप अपने शिकायत की स्थिति देखना चाहते है तो आपको सबसे पहले नरेगा की ऑफिसियल वेबसाइट पर आना होगा |
  • होम पेज पर मेनू बार में Check Redressal of Grievance का आप्शन दिखाई देगा इस पर क्लिक करना है |
नरेगा जॉब कार्ड की लिस्ट
  • न्यू पेज पर आने के बाद आपको अपनी शिकायत आईडी दर्ज करनी है उसके बाद Proceed पर क्लिक करना है | क्लिक करने के बाद शिकायत की स्थिति आपके सामने आ जाएगी |

मनरेगा मजदूरी दर 2023 

दोस्तों आपको बता दे की मार्च 2020 में न्यूनतम मजदूरी दर को बढ़ा दिया था जो की आप निचे देख सकते है  दोस्तों आप निचे दी गई सरणी में राज्य के अनुसार मनरेगा मजदूरी दर देख सकते है:

राज्य का नाम मजदूरी दर (रूपये प्रतिदिन)
अरुणाचल प्रदेश205.00
आंध्र प्रदेश237.00
बिहार194.00
असम213.00
गोवा280.00
छत्तीसगढ़190.00
हरियाणा309.00
गुजरात224.00
जम्मू कश्मीर204.00
हिमाचल प्रदेशगैर-अनुसूचित क्षेत्र – 198.00
अनुसूचित जनजातीय क्षेत्र – 248.00
लद्दाख204.00
जम्मू कश्मीर204.00
कर्नाटक275.00
झारखंड194.00
मध्य प्रदेश190.00
केरल291.00
मणिपुर238.00
महाराष्ट्र238.00
मिज़ोरम225.00
मेघालय203.00
नागालैंड205.00
पंजाब263.00
उड़ीसा207.00
सिक्किम205.00
राजस्थान220.00
तमिलनाडू256.00
सिक्किम (तीन ग्राम पंचायत – ज्ञानथाँग, लाचुंग, लाचेन)308.00
तेलंगाना237.00
त्रिपुरा205.00
उत्तर प्रदेश201.00
उत्तराखंड201.00
पश्चिम बंगाल204.00
अंडमान और निकोबारअंडमान जिला – 267.00
निकोबार जिला – 282.00
दादरा और नगर हवेली258.00
दमन और दीव227.00
लक्षद्वीप266.00
पुडुचेरी256.00

सक्रिय कार्यकर्ता 2023 देखने की प्रक्रिया

  • अगर आप यह देखना चाहते है की मनरेगा के तहत कितने सक्रीय कार्यकता 2020-21 में है तो आपको इसके लिए सबसे पहले मनरेगा की ऑफिसियल वेबसाइट पर आना होगा |
  • वेबसाइट पर आने के बाद आपको होम पेज पर Active Workers का आप्शन दिखाई देगा इस पर क्लिक करना है | क्लिक करने के बाद आपके सामने न्यू पेज ओपन हो जाता है |
Active Workers

इस पेज पर आने के बाद आपके सामने स्टेट वाइज Active Workers की लिस्ट ओपन हो जाती है |

NREGA Job Card Helpline Number

  • हेल्पलाइन नंबर : 1800-110-707

यह भी पढ़े:

FAQs

नरेगा लिस्ट में अपना नाम कैसे देखें 2023?

आप नरेगा की ऑफिसियल वेबसाइट nrega.nic.in पर आकर अपना राज्य, जिला, ब्लॉक, पंचायत आदि सेलेक्ट करके लिस्ट में अपना नाम चेक कर सकते है।

Leave a Comment

Join Telegram

Sarkari Yojana Telegram