MP Kisan Anudan Yojana 2024 : मध्य प्रदेश सरकार ने राज्य के किसानो को लाभ देने के लिए इस योजना को शुरू किया है | इस योजना के सरकार राज्य के किसानो को कृषि यंत्र पर सब्सिडी प्रदान करेगी | सरकार किसानो को 30% से 50% तक कृषि यंत्रो की खरीद पर सब्सिडी प्रदान करेगी | ताकि किसानो को कृषि यंत्र केलिए दुसरो पर निर्भर ना रहना पड़े | इस ई कृषि यंत्र अनुदान MP का मुख्य उद्देश्य किसानो को नए आधुनिक कृषि यंत्र उपलब्ध करवाना है ताकि किसान नयी नयी तकनीको से अपनी खेती को कर सके | इस आर्टिकल में हम आपको MP Kisan Anudan Yojana में आवेदन की प्रक्रिया ,पात्रता ,दस्तावेज के बारे में जानकारी प्रदान करेंगे इस लिए आप इस आर्टिकल को अंत तक पढ़े |
MP Kisan Anudan Yojana 2024
मध्य प्रदेश सरकार राज्य के किसानो को लाभ प्रदान करने के लिए अनेक प्रकार की लाभकारी योजना लेकर के आ रही है | सरकार ने अब राज्य के किसानो को कृषि यंत्र खरीदने पर सब्सिडी प्रदान करने के लिए एक योजना को शुरू किया है जिसका नाम कृषि यंत्र अनुदान मध्यप्रदेश है | राज्य का कोई भी किसान जो की इस MP Kisan Anudan Yojana के लिए पात्रता रखता है वो इसमें आवेदान कर सकता है | सरकार इस योजना के तहत 40 हजार से 60 हजार रुपए तक की सब्सिडी प्रदान करेगी | सरकार 30% से 50% तक सब्सिडी लाभार्थी किसान को देगी |
सरकार ने इस योजना में ऑनलाइन आवेदन करने के लिए और इस योजना से जुड़ी सारी जानकारी प्राप्त करने के लिए एक ऑनलाइन ई-कृषि यंत्र अनुदान पोर्टल को शुरू किया है जिसकी मदद से आसानी से आप इस योजना का लाभ ले सकते है। आपके द्वारा इस योजना में आवेदन करने के बाद आप अपना नाम ऑनलाइन एमपी कृषि अनुदान लिस्ट में चेक कर सकते है।
MP Kisan Anudan Yojana Overview
योजना का नाम | मध्य प्रदेश किसान अनुदान योजना 2024 |
योजना टाइप | राज्य सरकार की योजना |
राज्य | मध्य प्रदेश |
लाभार्थी | राज्य के किसान |
उद्देश्य | किसानो को कृषि यंत्र पर सब्सिडी प्रदान करना |
ऑफिसियल वेबसाइट | dbt.mpdage.org |
मध्य प्रदेश किसान अनुदान योजना के लाभ
- इस योजना का लाभ पाकर के किसान कृषि यंत्र पर सब्सिडी प्राप्त कर सकते है |
- किसानो को इस योजना के तहत नए आधुनिक कृषि उपकरण उपलब्ध करवाए जाएँगे |
- किसानो को 30% से 50% सब्सिडी प्रदान की जाएगी |
- कृषि उपकरण अनुदान योजना के तहत लाभार्थी किसानो को 40 हजार से 60 हजार रूपये तक की सब्सिडी प्रदान की जाएगी |
- जो किसान आधुनिक कृषि यंत्र खरीदने में असमर्थ थे वे भी इस MP Kisan Anudan Yojana का लाभ पाकर के कृषि यंत्र खरीद सकते है |
- अगर कोई महिला किसान है तो उसे इस योजना में विसिस्ट रियायत दी जाएगी और उसे इस योजना में प्राथमिकता दी जाएगी |
कृषि यंत्र अनुदान मध्यप्रदेश योजना की विशेषताएं
- अगर आप इस MP Kisan Anudan Yojana में आवेदन करते है और आपका आवेदन निरस्त कर दिया जाता है तो आप इसमें 6 महीने तक आवेदन नहीं कर सकते है |
- ऑनलाइन आवेदन जिला अधिकारी के द्वारा ऑनलाइन क्रय स्वीक्रति आदेश जारी किया जायेगा |
- जो किसान जिस यंत्र के लिए सब्सिडी प्राप्त करना चाहता है अगर वो इसके लिए पात्र है तभी वो इस योजना का लाभ प्राप्त कर सकता है |
- जो अपात्र किसान है उनको इस योजना में सब्सिडी का लाभ नहीं दिया जायेगा |
- एक बार डीलर का चयन करने के बाद डीलर नहीं बदल सकते है |
- किसान को चयन किये गए डीलर के माध्यम से कृषक अभिलेख के साथ देयक की प्रति और सामग्री का विवरण भी पोर्टल पर दर्ज करवाना होगा |
- मध्य प्रदेश किसान अनुदान योजना में आवेदन करने के 7 दिन के अदंर विभागीय अधिकारी के द्वारा आपके आवेदन फॉर्म का सत्यापन किया जायेगा |
- कृषक को यंत्र और सामग्री की राशी का भुगतान चेक ,बैंक ड्राफ्ट , ऑनलाइन बैंकिंग के माध्यम से ही डीलर को करना होगा | नगद राशी स्वीकार नहीं होगी |
MP Kisan Anudan Yojana का उद्देश्य
इस योजना का मुख्य उद्देश्य किसानो को नयी नई टेक्नोलोजी के कृषि यंत्र उपलब्द करवाना है | बहुत से किसानो की आर्थिक स्थिति बहुत ख़राब है जिसके कारन वो कृषि यंत्र खरीदने में असमर्थ होते है | इस लिए वे सरकार की इस योजना का लाभ लेकर के कृषि यंत्र पर सब्सिडी प्राप्त कर सकते है | नए कृषि यंत्रो से किसानो को खेती करने की नयी टेक्नोलोजी का विकास होगा जिससे किसानो को फसल की पैदावार अच्छी होगी | इस योजना का लाभ लेकर के किसान भाई अपनी आर्थिक स्थिति को सुधार सकता है | किसानो के लिए एमपी कृषि उपकरण अनुदान योजना एक वरदान शाबित होगी |
MP Kisan Anudan Yojana कृषि उपकरण
इस योजना में निम्न कृषि उपकरण आते है :-
- ट्रैक्टर (20 हॉर्स पावर तक) छोटे
- मल्चर
- श्रेडर
- रीपर कम बाइंडर
- हैप्पी सीडर
- जीरो टिल सीड कम फर्टिलाइजर ड्रिल
- सीड कम फर्टिलाइजर ड्रिल
- रेस्ट बेड प्लांटर विद इंक्लाइंड प्लेट प्लांट एंड शेपर
- पावर हैरो
- पावर वीडर(इंज चलित 2 बीएचपी से अधिक)
- मल्टीक्रॉप प्लांट्स
- रोटावेटर, पावर टिलर
- रेजड बेड प्लांटर
- ट्रैक्टर (20 हॉर्सपावर से अधिक)
- ट्रैक्टर माउंटेड/ऑपरेटेड सप्रेयर
- मल्टी क्रॉप थ्रेशर/एक्सियल फ्लो पैडी थ्रेशर
- पैड़ी ट्रांसप्लांटर
- लेजर लैंड लेवलर
- ट्रैक्टर चलित रीपर कम बाइंडर
- स्वचालित रीपर
- सीड ड्रिल
MP Kisan Anudan Yojana सिंचाई यंत्र
इस योजना के तहत निम्न प्रकार के सिचाई यंत्र समिलित है :-
- डीजल पंप सेट
- पाइपलाइन सेट
- विद्युत पंप सेट
- रेन गन सिस्टम
- स्प्रिंकलर सेट
- ड्रिप सिस्टम
मध्य प्रदेश कृषि उपकरण अनुदान योजना के लिए पात्रता
इस योजना के तहत उन्ही किसानो को कृषि यंत्र पर सब्सिडी प्रदान की जाएगी जो की निचे दी गई पात्रता का पालन करते है :-
ट्रेक्टर के लिए पात्रता
- अगर आप ट्रेक्टर के लिए आवेदन करना चाहते है तो आपमें निम्न पात्रता होनी चाहिए –
- किसी भी श्रेणी के कृषक ट्रेक्टर का क्रय कर सकते है |
- वे ही कृषक इस MP Kisan Anudan Yojana में पात्र होने जिहोने पिछले 7 वर्षो में ट्रेक्टर या पावरटिलर क्रय पर विभाग की किसी भी योजना के तहत अनुदान का लाभ प्राप्त ना किया हो |
- ट्रेक्टर या पावरटिलर में से किसी एक पर ही सब्सिडी प्राप्त की जा सकेगी |
स्वचलित कृषि उपकरण के लिए पात्रता
- किसी भी श्रेणी के कृषक उक्त सामग्री का क्रय कर सकते है |
- इसके लिए केवल वे ही कृषक पात्र होंगे जिन्होंने पिछले 7 वर्षो में उक्त यंत्रो के क्रय पर विभाग की किसी भी योजना के तहत अनुदान का लाभ प्राप्त ना किया हो |
स्प्रिंकलर, ड्रिप सिस्टम, रेनगन, डीजल/विधुत पंप के लिए पात्रता
- सभी वर्ग के कृषक जिनके पास स्वयं की भूमि है वे पात्र है |
- जिस कृषक के द्वारा 7 वर्षो में सिचाई उपकरण का लाभ लिया है वह कृषक पात्र नहीं होगा |
- विधुत पम्प के लिए कृषक के पास विधुत कनेक्शन होना जरुरी है |
एमपी कृषि उपकरण अनुदान योजना के लिए दस्तावेज
आवेदन करने के लिए आपके पास निम्न दस्तावेज होने जरुरी है :-
- आधार कार्ड
- बैंक पासबुक
- सक्षम अधिकारी के द्वारा जारी जाती प्रमाण पत्र (केवल अनुसूचित जाती एवं जन जाती के कृषक के लिए)
- बी-1 की प्रति
- बिजली कनेक्शन का प्रमाण
- मोबाइल नंबर
- पासपोर्ट साइज फोटो
एमपी कृषि यंत्र अनुदान में ऑनलाइन आवेदन कैसे करें ?
अगर आप भी इस MP Kisan Anudan Yojana में आवेदन करना चाहते है तो आप निचे दिए गए स्टेप फोल्लो करें :-
- आवेदन करने के लिए आपको सबसे पहले इस योजना की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा |
- वेबसाइट पर आने के बाद आपको site के होम पेज पर तीन आवेदन करें के आप्शन दिखाई देंगे आपको पहले वाले आवेदन करें के आप्शन पर क्लिक करना है |
- आपको एक फॉर्म दिखाई देगा इसमें आपको दो आप्शन बायोमेट्रिक और without बायोमेट्रिक आप अपनी सुविधानुसार आप्शन का चयन कर सकते है | उसके बाद आपको फॉर्म में मांगी गई सभी जानकारी जैसे की –
- जिला
- ब्लाक
- ग्रामं
- कृषक वर्ग
- कृषि यंत्र
- योजना
- आधार
- मोबाइल नंबर
- डिवाइस का चयन करना है
- सभी जानकारी भरने के बाद आपको Capture Finger पर क्लिक करना है | क्लिक करने के बाद आपका पंजीकरण सफल हो जाता है और आपको अगले पेज पर रजिस्ट्रेशन नंबर मिल जाते है आपको उन्हें संभाल कर रखने है |
MP Kisan Anudan Yojana Status चेक कैसे करें?
- अगर आपने इस योजना में आवेदन किया है और आप इस योजना में अपने आवेदन की स्थिति देखना चाहते है तो आपको सबसे पहले E Krishi Yantra Anudan योजना की ऑफिसियल वेबसाइट पर आना होगा |
- वेबसाइट पर आने के बाद आपको आवेदन की वर्तमान स्थिति का आप्शन दिखाई देगा आपको इस पर क्लिक करना है |
- आपके सामने एक फॉर्म ओपन हो जाता है इसमें आपको आधार नंबर और आवेदन नंबर दर्ज करके खोजें पर क्लिक करना है | क्लिक करने के बाद आवेदन की स्थिति आपके सामने आ जाती है |
पंजीकृत आवेदनों की सूचि देखने की प्रक्रिया
- इसके लिए सबसे पहले आपको कृषि यंत्र अनुदान की ऑफिसियल वेबसाइट पर आना होगा | वेबसाइट पर आने के बाद आपको site के होम पेज पर पंजीकृत आवेदनों की सूचि का आप्शन दिखाई देगा आपको इस पर क्लिक करना है |
- इस पेज पर आपके सामने एक फॉर्म ओपन हो जाता है इसमें आपको मांगी गई जानकारी जिला , ब्लाक ,विभाग आदि का चयन करना है सभी जानकारी भरने के बाद आपको खोजें पर क्लिक करना है | क्लिक करने के बाद आपके समाने पंजीकृत आवेदनों की सूचि आ जाती है |
अनुदान प्राप्त करने की शर्ते कैसे जाने ?
- MP Kisan Anudan Yojana के तहत अनुदान प्राप्त करने के लिए क्या शर्ते है यह अगर आप वेबसाइट के माध्यम से जानना चाहते है तो आपको सबसे पहले इस योजना की ऑफिसियल वेबसाइट पर आना होगा |
- वेबसाइट पर आने के बाद आपको अनुदान प्राप्त करने की शर्ते का आप्शन दिखाई देगा इस पर आपको क्लिक करना है |
- क्लिक करने के बाद आपके सामने शर्ते आ जाती है |
सब्सिडी कैलकुलेटर करने की प्रक्रिया
- सबसे पहले आपको इस योजना की ऑफिसियल वेबसाइट पर आना होगा | वेबसाइट पर आने के बाद आपको नव बार में सब्सिडी कैलकुलेटर का आप्शन दिखाई देगा आपको इस पर क्लिक करना है |
- क्लिक करने के बाद पौप में एक फॉर्म ओपन हो जाता है इसमें आपको मांगी गई जानकारी दर्ज करके Show पर क्लिक करना है इस प्रकार से आप सब्सिडी कैलकुलेट कर सकते है |
लौटरी परिणाम देखने की प्रक्रिया
- इसके लिए सबसे पहले आपको इस MP Kisan Anudan Yojana की ऑफिसियल वेबसाइट पर आना होगा | वेबसाइट पर आने के बाद आपको site के होम पेज पर लौटरी परिणाम का आप्शन दिखाई देगा आपको इस पर क्लिक करना है |
- आपके सामने एक फॉर्म ओपन हो जाता है इसमें आपको वित्तीय वर्ष ,विभाग ,जिला आदि का चयन करना है और Submit पर क्लिक करना है | क्लिक करने के बाद आपके सामने लौटरी का परिणाम आ जाता है |
किसान अनुदान योजना एप डाउनलोड कैसे करें ?
- इसके लिए आपको सबसे पहले इस योजना की ऑफिसियल वेबसाइट पर आना होगा | वेबसाइट पर आने के बाद आपको site के होम पेज पर राईट साइड में टॉप में ऐप डाउनलोड करें का आप्शन दिखाई देगा आपको इस पर क्लिक करना है |
- क्लिक करने के बाद आपके सामने एप ओपन हो जाता है | आपको इनस्टॉल पर क्लिक करना है | क्लिक करने के बाद आप इस एप का उपयोग कर सकते है |
यंत्र तथा उनकी दरें देखने की प्रक्रिया
- इसके लिए सबसे पहले आपको किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग मध्य प्रदेश की ऑफिसियल वेबसाइट पर आना होगा |
- वेबसाइट के होम पेज पर आपको यंत्र तथा दरें का आप्शन दिखाई देगा इस पर क्लिक करना है |
- इस पेज पर आने के बाद आपको यंत्र , यंत्र की श्रेणी ,निर्माता और MRP रेंज (INR) का चयन करके show पर क्लिक करना है | क्लिक करने के बाद सम्बन्धित विवरण आपके सामने आ जायेगा |
कृषि योजनायें देखने की प्रक्रिया
- सबसे पहले आपको इस योजना की ऑफिसियल वेबसाइट पर आना होगा | वेबसाइट के होम पेज पर आपको योजनायें का आप्शन दिखाई देगा इस पर क्लिक करना है |
- न्यू पेज पर आपके सामने योजनाओ की लिस्ट आ जाएगी |
Contact Us
- दूरभाष: 0755-4935002
- ईमेल आईडी – dbtsupport@crispindia.com
- दूरभाष क्रमांक : 0755 4935001
निष्कर्ष
इस आर्टिकल में हमने आपको MP Kisan Anudan Yojana 2024 के बारे में पूरी जानकारी विस्तार से दी है। यदि आप भी इस योजना का लाभ लेना चाहते है तो आप इस योजना की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते है। इस योजना के बारे में अधिक जानकारी के लिए आप विभाग के हेल्पलाइन नंबर पर भी सम्पर्क कर सकते है।
dobara rejistration kab se suru hoga ..?