एमपी लॉन्च पैड योजना : मध्यप्रदेश की शिवराज सरकार द्वारा प्रदेश की जनता को रोजगार के अवसर मुहैया करवाए जा रहे हैं | सरकार का प्रदेश की बेरोजगारी को खत्म करने का भरसक प्रयास किया जा रहा है| इसके लिए सरकार समय समय पर अनेक लाभकारी योजनायें चला रही है| बेरोजगारी को मिटाने की इसी श्रंखला में इस बार सरकार MP Launch Pad Scheme लेकर आयी है | मध्य प्रदेश सरकार ने युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य को ध्यान में रखते हुए MP Launch Pad Yojana शुरू की है| इस आर्टिकल में हम आपको एमपी लॉन्च पैड योजना का उद्देश्य, लाभ, पात्रता, विशेषताएं तथा ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया के बारे में विस्तार से बताएँगे| अतः इस आर्टिकल को एमपी लॉन्च पैड योजना इन हिंदी के लिए ध्यान से पढ़ें|
एमपी लॉन्च पैड योजना क्या है?
मध्य प्रदेश की शिवराज सरकार द्वारा इस योजना की शुरुआत बेरोजगारों के हितार्थ की गयी है| MP Launch Pad Scheme के तहत केयरिंग इंस्टिट्यूट से निकलने वाले सभी 18 वर्ष की आयु युवाओं को आत्मनिर्भर बनने के लिए आवश्यक आर्थिक सहायता राशि उपलब्ध करवाई जाएगी | यह योजना नोटरी, स्टेशनरी, फोटोकॉपी, कंप्यूटर टाइपिंग, कॉफ़ी शॉप तथा डीटीपी कार्य शुरू करने के लिए महिला और बाल विकास विभाग के माध्यम से 6 लाख रुपये की आर्थिक सहायता उपलब्ध करवाएगी|एमपी लॉन्च पैड योजना युवाओं को रोजगार प्राप्त करने और आत्मनिर्भर बनने के लिए एक सुव्यवस्थित मंच प्रदान करती है, जिसका उपयोग प्रदेश के हर युवा के द्वारा किया जा सकता है|
एमपी लॉन्च पैड स्कीम की शुरुआत
एमपी लॉन्च पैड योजना की शुरुआत प्रदेश की शिवराज सरकार द्वारा की गयी है| केंद्र सरकार द्वारा Madhya Pradesh Launch Pad Yojana को मंजूरी दे दी गयी है| इस योजना का क्रियान्वयन इसी वर्ष शुरू किया जायेगा| वर्तमान में MP Launch Pad Yojna को राज्य के सभी 52 जिलों में लागु किया गया है| इन सभी 52 जिलों को 5 समूहों में विभाजित किया गया है| इनके समूह के हिसाब से इंदौर, सागर, ग्वालियर, जबलपुर और भोपाल में मुख्यालय स्थापित किये गए हैं|
#MadhyaPradesh: ‘Launch Pad Scheme’ being started for boys and girls coming out of child care institutions. Objective of this scheme is to provide such a platform to these youth, through which they will be able to become self-reliant by continuing their education and training.
— All India Radio News (@airnewsalerts) January 5, 2021
MP Launch Pad Scheme Highlight
योजना का नाम | एमपी लॉन्च पैड योजना |
योजना का विभाग | महिला एवं बाल विकास विभाग |
योजना का प्रकार | राज्य स्तरीय योजना |
योजना की शुरुआत | 5 जनवरी 2021 |
राज्य | मध्य प्रदेश |
लाभार्थी | केयरिंग इंस्टिट्यूट से निकलने वाले सभी 18 वर्ष से ऊपर के युवा |
उद्देश्य | रोजगार के अवसर प्रदान करके युवाओं को आत्मनिर्भर बनाना |
लौंच पैड योजना एमपी का उद्देश्य
मध्यप्रदेश लॉन्च पैड योजना का मुख्य उद्देश्य प्रदेश के बेरोजगारों को रोजगार के अवसर मुहैया करवाना है| इस योजना के द्वारा युवा खुद का व्यवसाय स्थापित करके आत्मनिर्भर बन सकते हैं| युवाओं को आत्मनिर्भर बनने ले किये देखभाल संस्थान से बाहर निकले बच्चों को आर्थिक सहायता उपलब्ध करवाई जा रही है| Madhyapradesh Launch Pad Scheme के प्रशिक्षण लिए भी विशेष व्यवस्था की जाएगी|इस योजना के द्वारा युवा अपनी पढाई भी कर सकते हैं|
MP Launch Pad Yojana Benefits
मध्य प्रदेश लॉन्च पैड योजना के तहत अगर आप नोटरी, स्टेशनरी, फोटोकॉपी, कंप्यूटर टाइपिंग, कॉफ़ी शॉप तथा डीटीपी कार्य की शुरुआत करते हैं तो सरकार द्वारा आपको आर्थिक सहायता के तौर पर 6 लाख रुपये उपलब्ध करवाए जायेंगे| इस योजना का लाभ 18 वर्ष से अधिक 6 से 8 युवाओं को समूह में दिया जायेगा| एमपी लॉन्च पैड योजना में दी जाने वाली आर्थिक सहायता के अलावा नोटरी के लिए कलेक्टर कार्यालय परिसर अथवा अन्य सार्वजनिक स्थल पर खोलने के लिए स्थान उपलब्ध कराया जाएगा |
एमपी लॉन्च पैड योजना के लाभ व विशेषताएं
- एमपी लॉन्च पैड योजना की शुरुआत मध्य प्रदेश की शिवराज सरकार द्वारा की गयी है।
- लॉन्च पैड योजना में महिला एवं बाल विकास विभाग के द्वारा 6 लाख रुपये की सहायता राशि दी जाएगी|
- यह योजना गैर-सरकारी संगठनों (NGO) के माध्यम से संचालित की जाएगी|
- इस योजना के अंतर्गत देखभाल संस्थान से बाहर निकलने वाले 18 वर्ष से अधिक आयु के युवा/युवतियों को आर्थिक सहायता दी जाएगी|
- मध्यप्रदेश राज्य के 52 जिलों के 5 समूहों में विभाजित किया करके शुरू किया गया है|
- इस योजना के सफल क्रियान्वयन के लिए इंदौर, सागर, ग्वालियर, जबलपुर और भोपाल में मुख्यालय स्थापित किये गए हैं|
- MP Launch Pad Scheme का उद्देश्य राज्य की बेरोजगारी को कम करना है और युवाओं को आत्मनिर्भर बनाना है|
- एमपी लॉन्च पैड योजना के तहत कॉफी शॉप खोलने, स्टेशनरी, फोटोकॉपी, कंप्यूटर टाइपिंग तथा डीटीपी वर्क शुरू करने के लिए जगह भी उपलब्ध करवाई जाएगी।
- MP Launch Pad Scheme इसी वितीय वर्ष से संचालित की जाएगी|
MP Launch Pad Yojana Eligibility
यदि आप इस योजना का लाभ लेना चाहते हैं तो आपको एमपी लॉन्च पैड योजना की पात्रता शर्तों को पूरा करना होगा| एमपी लॉन्च पैड योजना की योग्यता इस प्रकार है-
- आवेदनकर्ता मध्य प्रदेश का स्थाई निवासी होना जरुरी है।
- आवेदनकर्ता की न्यूनतम आयु सीमा 18 वर्ष होनी चाहिए।
- इस योजना लाभ देखभाल संस्थान से निकलने वाले युवक/युवतियाँ ले सकते हैं|
एमपी लॉन्च पैड योजना दस्तावेज
- आधार कार्ड
- राशन कार्ड
- आयु प्रमाण पत्र
- बैंक पासबुक की फोटो कॉपी
- मूल निवास प्रमाण पत्र
- पासपोर्ट साइज फोटो
- मोबाइल नंबर
एमपी लॉन्च पैड योजना ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया
यदि आप MP Launch Pad Scheme Online Apply करना चाहते हैं , तो इसके लिए आपको अभी थोड़ा इन्तजार करना पड़ेगा क्योंकि अभी केवल इस योजना की घोषणा की गयी है| जैसे ही एमपी लॉन्च पैड योजना रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू की जाएगी, हम आपको इसी आर्टिकल के माध्यम से सूचित कर देंगे अतः आप हमारे साथ इस आर्टिकल से जुड़े रहें | हम आपको MP Launch Pad Official Website लौंच करते ही जानकारी देंगे तथा इसके साथ ही आवेदन प्रक्रिया के बारे में भी बताएँगे|