नरेगा पेमेंट लिस्ट कैसे देखें? 2024: Nrega Payment List

नरेगा पेमेंट लिस्ट 2024: अगर आप नरेगा पेमेंट लिस्ट देखना चाहते है तो आपको बता दे की सरकार ने यह लिस्ट ऑनलाइन जारी कर दी है आप नरेगा की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर के यह लिस्ट देख सकते है | आप चाहे देश के किसी भी राज्य से हो आप ऑनलाइन नरेगा योजना का पेमेंट लिस्ट देख सकते है और इसे डाउनलोड कर सकते है | आप अपने गावं की ,ग्रामं पंचायत में सभी लाभार्थी की लिस्ट ऑनलाइन देख सकते है | दोस्तों इस आर्टिकल में हम आपको MGNREGA Payment details 2024 के बारे में पूरी जानकारी प्रदान करूँगा इस लिए आप से निवेदन है की आप इस आर्टिकल को अंत तक पढ़े |

नरेगा पेमेंट लिस्ट

नरेगा पेमेंट लिस्ट 2024

आप ऑनलाइन वेबसाइट पर जाकर के मनरेगा पेमेंट लिस्ट में जाकर के अपने भुगतान की स्थिति देख सकते है इसके लिए आपके पास जॉब कार्ड अकाउंट नंबर और नरेगा बैंक अकाउंट की लिंक्ड आधार नंबर की आवश्यकता होगी | आप नरेगा की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर के किसी भी राज्य की मनरेगा भुगतान सूचि 2024 देख सकते है | अगर आपने पहले से नरेगा जॉब कार्ड के लिए आवेदन किया है तो आप इस लिंक पर क्लिक करके नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट में अपना नाम देख सकते है |

मनरेगा भुगतान सूचि के माध्यम से आप यह देख सकते है की आपके ग्रामं पंचायत में किन किन लोगो को भुगतान हुआ है और कितना भुगतान हुआ है और किन किन लोगो को रोजगार मिला है इन सब के बारे में आप ऑनलाइन जानकारी ले सकते हो | जैसा की दोस्तों हम जानते है की मनरेगा योजना के तहत हमे 100 दिन का रोजगार गारंटी के साथ दिया जाता है। इस रोजगार के बदले लोगो को प्रतिदिन के हिसाब से मजदूरी दी जाती है जो हर 15 दिन के बाद उनके बैंक खाते में ट्रान्सफर की जाती है।

Nrega Payment List 2024 Highlight

योजना का नामनरेगा पेमेंट लिस्ट
योजना टाइपकेंद्र सरकार की योजना
लाभार्थीदेश की जनता
उद्देश्यनरेगा पेमेंट लिस्ट ऑनलाइन उपलब्ध करवाना
लिस्ट देखने का मोडऑनलाइन
ऑफिसियल वेबसाइटnrega.nic.in

ऑनलाइन नरेगा पेमेंट लिस्ट कैसे देखें ?

आप Nrega Payment List ऑनलाइन देखने चाहते है तो आप निचे दिए गए स्टेप फोल्लो करें | निचे हम आपको जो तरीका बता रहे है वो सब राज्य के लिए एक जैसा ही होगा | निचे दिए गए तारीके से आप देश के किसी भी राज्य का नरेगा पेमेंट लिस्ट देख सकते है :-

  • लिस्ट देखने के लिए आपको सबसे पहले नरेगा की ऑफिसियल वेबसाइट पर आना होगा |
  • होम पेज पर आपको राज्यों की सूचि दिखाई देगी | आप अपने राज्य का चयन करें | हम अपनी सुविधा के लिए उत्तर प्रदेश राज्य का चयन करते है | राज्य का चयन करने के बाद अगला पेज ओपन हो जायेगा |
nrega payment status
  • न्यू पेज पर आने के बाद आपके सामने जिलों की लिस्ट ओपन हो जाएगी इसमें आपको अपने जिले का चयन करना है 
nrega worker payment list
  • अगले पेज पर आने के बाद ब्लाक की लिस्ट ओपन हो जाएगी इसमें आपको अपने ब्लाक का चयन करना है |चयन करने के बाद अगला पेज ओपन हो जायेगा |
nrega worker payment list
  • अगले पेज पर पंचायत की लिस्ट ओपन हो जायेगा इसमें अपने पंचायत का चयन करें |
nrega payment list up
  • न्यू पेज पर आने के बाद आपके सामने ग्रामं पंचायत की रिपोर्ट ओपन हो जाएगी | इसमें आपको R3.Work के सेक्शन में Consoliodate Report of Payment to Worker का आप्शन दिखाई देगा इस पर क्लिक करना है | क्लिक करने के बाद अगला पेज ओपन हो जायेगा |
how to check nrega job card status
  • इस न्यू पेज पर आने के बाद आपके सामने नरेगा पेमेंट लिस्ट 2024 ओपन हो जाएगी | इस लिस्ट में आप किसी भी व्यक्ति का पेमेंट स्टेटस देख सकते है | आप इस लिस्ट को डाउनलोड भी कर सकते है |

राज्य के अनुसार नरेगा पेमेंट लिस्ट 2024

आप इन सभी राज्यों का पेमेंट सूचि ऑनलाइन चेक कर सकते है:

ANDHRA PRADESHARUNACHAL PRADESHASSAM
GUJARATCHHATTISGARHBIHAR
HARYANAJAMMU AND KASHMIRJHARKHAND
HIMACHAL PRADESHKERALAKARNATAKA
MAHARASHTRAMADHYA PRADESHMANIPUR
ODISHANAGALANDMEGHALAYA
PUNJABRAJASTHANMIZORAM
SIKKIMWEST BENGALANDAMAN AND NICOBAR
TAMIL NADUUTTARAKHANDDADRA & NAGAR HAVELI
TRIPURAUTTAR PRADESHDAMAN & DIU
GOACHANDIGARHTELANGANA
LAKSHADWEEPPUDUCHERRYLADAKH

निष्कर्ष

अगर आपको भी अपना नरेगा पेमेंट देखना है तो यह आर्टिकल आपके लिए फायदेमंद हो सकता है। इस लेख में हमने आपको सभी राज्यों के लिए पेमेंट देखने की पूरी प्रक्रिया को स्टेप by स्टेप बताया है। अगर आपको पेमेंट चेक करने में किसी भी प्रकार की कोई दिक्कत आ रही है तो आप हमे कमेंट में लिख सकते है।

Leave a Comment