PFMS Portal : scholarship एक गरीब छात्र के लिए बहुत महत्वपूर्ण स्थान रखती है लेकिन में आज आपको एक ऐसे पोर्टल के बारे में बताने जा रहा हु जिसकी मदद से आप अपनी scholarship की जानकारी ऑनलाइन प्राप्त कर सकते है | इस पोर्टल का नाम है पीएफएमएस पोर्टल है | pfms पोर्टल के की मदद से आप ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन, स्टेटस चेक, पेमेंट स्टेटस चेक आदि कर सकते है. इस आर्टिकल में हम आपको इस पोर्टल के बारे में पूरी जानकारी विस्तार से बतायेंगे इसलिए आप इस आर्टिकल को पूरा अंत तक पढ़े.
PFMS Portal 2024
आपके मन में यह सवाल होगा की pfms full form क्या है तो हम आपको बता देते है की पीएफएमएस की full form public financial management system (सार्वजनिक वित्तीय प्रबंधन प्रणाली) है | scholarship विधार्थी के जीवन में एक अहम रोल प्ले करती है खासकर उन स्टूडेंट के लिए जो की आर्थिक रूप से बहुत कमजोर है इस प्रकार के स्टूडेंट्स scholarship पाकर के अपने आगे की पढाई पूरी कर सकते है अपने सपनों को साकार बना सकते है | चाहे scholarship की राशी हो या फिर किसी ऑनलाइन जीएसटी फंड, जनधन खाता या फिर सब्सिडी हो सभी का पैसा बैंक में ट्रान्सफर किया जाता है | लेकिन अब आप ऑनलाइन pfms portal की मदद से scholarship के बारे में जानकरी प्राप्त कर सकते है.
इस पोर्टल का सबसे बड़ा लाभ उन विधार्थियो को होगा जिनकी आर्थिक स्थिति ख़राब है जो अपनी फीस को नहीं दे पा रहे है इस प्रकार के विधार्थी पीएफएमएस पोर्टल की मदद से अपने लिए scholarship की जानकारी इस पोर्टल की मदद से ले सकते है | यह पोर्टल भारत सरकार ने जारी किया है | देश के अनुसूचित जाती, अनुसूचित जन जाती, अन्य पिछड़ा वर्ग के लोग, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के छात्रो को लाभ मिलेगा |
PFMS Portal Highlights
योजना का नाम | सार्वजनिक वित्तीय प्रबंधन प्रणाली |
योजना टाइप | केंद्र सरकार की योजना |
लाभार्थी | देश के छात्र |
उद्देश्य | विधार्थियों को छात्रवृति प्रदान करना |
ऑनलाइन वेबसाइट | pfms.nic.in |
पीएफएमएस पोर्टल का उद्देश्य
भारत सरकार के इस पोर्टल का मुख्य उद्देश्य किसी भी योजना का प्रत्यक्ष लाभ स्थानानंत्रण यानि की DBT (Direct Bank Transfer) करना है | इस पोर्टल का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है की फंड का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुंचे |
पीएफएमएस पोर्टल के लाभ
देश के वे छात्र जो गरीब है जिनकी आर्थिक स्थिति ख़राब है जो कॉलेज या फिर महाविध्यालय में पढाई करने के लिए नहीं जा सकते है उनके लिए यह पोर्टल एक लाभकारी सिद्ध होगा | इस प्रकार दे छात्र इस पोर्टल की मदद से scholarship के बारे में जन सकते है और इस पोर्टल के जरिये scholarship की पीएफएमएस स्टेटस चेक कर सकते है | पीएफएमएस पोर्टल के जरिये लाभार्थी के खाते में दी जाने वाली धन राशी सीधे ट्रान्सफर यानि की DBT के द्वरा ट्रान्सफर की जाएगी | इससे बहुत अधिक मात्रा में एक साथ कई खाते में पैसे ट्रान्सफर किये जा सकते है |इस पोर्टल के आ जाने से पेपर वर्क के छुटकारा मिल जायेगा |
PFMS Scholarship List 2024
Post-Matric Scholarship for SC Students |
Scholarship to Universities/College Students |
Pre-Matric Scholarship for SC Students |
National Scheme for Incentive for the girl child for secondary education |
National Means cum Merit Scholarship |
Top Class Education Scheme for SC |
Post-Matric Scholarship for OBCs |
Up-gradation of Merit of SC Students |
पीएफएमएस Portal की विशेषताएं
छात्रो को इस पोर्टल की मदद से Scholarship सम्बन्धित सभी काम जैसे की प्रकरण ,सत्यापन ,विवरण और अनुमोदन आदि अपने आप होते है छात्रो को सिर्फ इस पोर्टल में pfms registration करना है |छात्रो को pfms scholarship के तहत मिलने वाली राशी सीधे उनके बैंक खाते में ट्रान्सफर होती है | इस पोर्ताल से छात्र की समय की बचत होती है कोई भी छात्र इस पोर्टल के जरिये अपने खाता संख्या की मदद से पेमेंट स्टेटस चेक कर सकता है.
पीएफएमएस के लिए पात्रता
- आवेदक की उम्र 18 साल से 25 साल होनी चाहिए |
- आवेदन करने वाला भारत का नागरिक होना चाहिए |
- आवेदक कम से कम 10 वि पास होना चहिये |
- लाभार्थी के परिवार की वार्षिक आय 6 लाख रूपये से कम होनी चाहिए |
- जिस छात्र ने क्लास 12 वि उतीर्ण कर रखी है वो 20% मेरिट स्कोलरशिप के लिए पात्र है |
पीएफएमएस के लिए दस्तावेज
- आधार कार्ड
- शुल्क की रशीद
- पासपोर्ट साइज फोटो
- शेक्षिक प्रमाण पत्र
- क्लास 12 वि की मार्कशीट
PFMS Scholarship Status कैसे देखे?
आप निचे दिए गये स्टेप फॉलो करके स्टेटस चेक कर सकते है:
- इसके लिए सबसे पहले आपको pfms.nic.in portal पर आना होगा |
- वेबसाइट के होम पेज पर आपको Know your Payments का आप्शन दिखाई देगा आपको इस पर क्लिक करना है|
- आपके सामने Payment by Account Number का फॉर्म ओपन आ जाता है |
- इस फॉर्म में आपको कुछ जानकारी भरनी होती है जैसे की bank का नाम ,अकाउंट नंबर ,कन्फर्म अकाउंट नंबर और उसके बाद में आपको केप्चा कोड डालने है और Search बटन पर क्लिक करना है |
- क्लिक करने पर आपके सामने status आ जाता है |
PFMS Login कैसे करे?
- लॉग इन करने के लिए सबसे पहले आपको pfms.nic.in पोर्टल पर आना होगा | वेबसाइट के होम पेज पर आपको टॉप में एक Login का बटन दिखाई देगा | आपको इस पर क्लिक करना है |
- इस फॉर्म में आपको सबसे पहले वर्ष का चयन करना होगा उसके बाद यूजरनाम और पासवर्ड डालने है और login बटन पर क्लिक करना है और इस प्रकार से आप pfms login कर सकते है |
पीएफएमएस में रजिस्ट्रेशन कैसे करे?
- सबसे पहले आपको इस पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा |
- वेबसाइट के होम पेज पर आपको PFMS scholarship Student Registration का आप्शन दिखाई देगा आपको इस पर क्लिक करना है |
- न्यू पेज पर आने के बाद आपको योजना का चयन करना होता है जैसे की कॉलेज स्टूडेंट या फिर यूनिवर्सिटी स्टूडेंट स्कालरशिप |
- उसके बाद आपको निम्नलिखित जानकारी देनी होती है जैसे की क्लास 12 वि कब और किस बोर्ड से की है,बैंक खाता ,बैंक IFSC कोड देने होते है |
- उसके बाद में आपको Dropdown सूचि में श्रेणी का चयन करके खोजे पर क्लिक करना है |जैसे ही आप submit पर क्लिक करते है आपकी सारी जानकारी इस पोर्टल पर आ जाती है और सिस्टम आपके आवेदन फॉर्म को ऑटोमेटिक भर देता है.
- उसके बाद में आपको अपने मोबाइल नंबर डालने है |
- मोबाइल नंबर डालने पर आपके नंबर पर एक OTP नंबर आता है आपको इसमें वो OTP नंबर भरना है |
- उसके बाद आपको अपनी ईमेल ID डालनी है | बाद में आपको अपने यूजरनाम और पासवर्ड बनाने है उनका चयन करने के बाद आपको केप्चा कोड डालने है और अंतिम सबमिट करना है और इस प्रकार से आपका रजिस्ट्रेशन हो जाता है |
गत वित्त वर्ष में PFMS का ले–देन कितना है?
वर्ष 2020 का Transactions :
PFMS में स्कीम वाइज कांटेक्ट लिस्ट कैसे देखे?
- इसके लिए सबसे पहले आपको Public Financial Management System की आधिकारिक वेबसाइट पर आना होगा |
- वेबसाइट के होम पेज पर आपको लेफ्ट साइड में Schemewise Contact List का आप्शन दिखाई देगा आपको इस पर क्लिक करना है |
- इस पेज पर आपको एक फॉर्म दिखाई देगा आप इसमें स्कीम का नाम, स्कीम ग्रुप टाइप और स्कीम टाइप का चयन करके Search के बटन पर क्लिक करने पर जानकारी देख सकते है |
पीएफएमएस में Track NSP Status की प्रक्रिया
- अगर आप NSP status ट्रैक करना चाहते है तो आपको इसके लिए सबसे पहले इस पोर्टल के अधिकारिक वेबसाइट पर आना होगा |
- उसके बाद में आपको एक आप्शन दिखाई देगा Track NSP Payments का आपको इस पर क्लिक करना है |
- आपको एक फॉर्म दिखाई देगा आपको इस फॉर्म में बैंक का नाम, बैंक खाता नंबर ,NSP एप्लीकेशन आईडी और केप्चा कोड डालने है उसके बाद आपको सर्च बटन पर क्लिक करना है और आप NSP status देख सकते है |
Location Search Details
- अगर अप लोकेशन सर्च डिटेल्स देखना चाहते है तो आपको इसके लिए सबसे पहले आधिकारिक पोर्टल पर आना होगा उसके बाद आपको वेबसाइट के लेफ्ट साइड में Location Search Details का आप्शन दिखाई देगा आपको इस पर क्लिक करना है |
- इस पेज पर आपको सबसे पहले राज्य का चयन करना होगा उसके बाद आपको स्थान भरना होगा उसके बाद View Report पर क्लिक कर दे |
- इतना करने के बाद आपके सामने सारी डिटेल्स आ जाती है |
PFMS Scholarship Renewal Application
जिन छात्रो ने पहले Scholarship के लिए आवेदन किया है और अब वे दुबारा आवेदन करना चाहते है तो आपको बता दे की आपको नए सिरे से शुरुवात से आवेदन करना होगा आप किस प्रकार से नवीनीकरण फॉर्म भर सकते है इसके लिए आप निचे दिए गए स्टेप फॉलो कर सकते है :-
- सबसे पहले आपको पीएफएमएस पोर्टल पर आना होगा | इसके बाद में आपको login बटन पर क्लिक करना है |
- क्लिक करने पर आपके सामने लॉग इन पेज ओपन हो जाता है इस पेज में आपको अपने यूजरनाम और पासवर्ड दर्ज करके लॉग इन कर लेना है |
- बाद में आपको एक आप्शन नवीनीकरण एप्लीकेशन फॉर्म का आप्शन दिखाई देगा आपको इस पर क्लिक करना है |
- उसके बाद में आपको अपने विवरण की जाँच करके आवेदन फॉर्म में जानकारी को अपडेट करना है |
- उसके बाद में आपको जो जानकारी नयी एड्ड करनी है वो करे और जरुरी डॉक्यूमेंट अपलोड करे और उसके बाद में आवेदन पत्र को जमा कर दे और भविष्य के लिए इसका एक प्रिंट जरुर निकाल ले |
Feedback प्रक्रिया
- सबसे पहले आप इस पोर्टल पर आये |
- वेबसाइट के होम पेज के लेफ्ट साइड में आपको Feedback का आप्शन दिखाई देगा आपको इस पर क्लिक करना है |
- इस पेज पर आपके सामने Feedback Form ओपन हो जाता है |
- इस फॉर्म में आपको मांगी गयी जानकारी जैसे नाम, ईमेल ID, सब्जेक्ट, कमेंट और केप्चा कोड डालकर के Submit करना है और इस प्रकार से आप अपना सुझाव दे सकते है |
Helpdesk Contacts
- Toll Free Number : 1800 1118 111,01123343860
- Helpdesk email helpdesk-pfms[at]gov[dot]in