Pradhan Mantri Gramin Digital Saksharta Abhiyan – की शुरुआत हमारे राष्ट्र के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी द्वारा फरवरी 2017 में की गयी थी| इस अभियान का उद्देश्य देश की ग्रामीण जनता को डिजिटल रूप से साक्षर बनाना था| भारत की अधिकांश जनता ग्रामीण परिवेश में निवास करती है| इसलिए इस अभियान के माध्यम से डिजिटल उपकरण कंप्यूटर, टेबलेट , लैपटॉप, एंड्राइड मोबाइल आदि की ट्रेनिंग देकर उनको इन्टरनेट के उपयोग करने के तरीके , google पर सरकारी योजनाओं की जानकारी प्राप्त करने ई-मेल भेजने तथा ऑनलाइन पेमेंट करने के तरीके आदि के बारे में जानकारी देकर प्रशिक्षण के द्वारा उनको डिजिटल सेवाओं के उपयोग करने हेतु परिपूर्ण करना है| इस आर्टिकल मव हम आपको बताएँगे कि प्रधानमंत्री ग्रामीण डिजिटल साक्षरता अभियान क्या है ? इसलिए आर्टिकल को अंत तक जरुर पढ़ें|
Pradhan Mantri Gramin Digital Saksharta Abhiyan (PMGDISHA)
देश की ग्रामीण परिवेश में निवास करने वाली आबादी के लिए यह अभियान लागु किया गया है| इस PMGDISHA अभियान में ऐसे परिवारों को विशेष मौका दिया जायेगा ,जिनके परिवार में कोई भी व्यक्ति साक्षर नहीं है या उन्हें किसी भी डिजिटल सेवा के उपयोग से सम्बंधित जानकारी के बारे में पता नहीं है| Pradhan Mantri Gramin Digital Saksharta Abhiyan के अंतर्गत किसी भी परिवार के एक सदस्स्य को डिजिटल साक्षरता की ट्रेनिंग दी जाएगी| परिवार के सदस्यों में परिवार का मुखिया , उसकी पत्नी तथा उसके बच्चे शामिल होते हैं| यदि आप भी इस योजना का लाभ लेना चाहते हैं तो पहले आपको प्रधानमंत्री ग्रामीण डिजिटल साक्षरता अभियान के लिए ऑनलाइन आवेदन करना होगा|
Pradhan Mantri Gramin Digital Saksharta Abhiyan Highlights
योजना का नाम | प्रधानमंत्री ग्रामीण डिजिटल साक्षरता अभियान |
योजना टाइप | केंद्र सरकार की योजना |
ट्रेनिंग स्थान | कॉमन सर्विस सेंटर |
ट्रेनिंग फीस | शुन्य |
भाषा | भारत की सभी भाषा में |
पं ग्रामीण डिजिटल साक्षरता अभियान के उद्देश्य
NSSS द्वारा 2014 में किये गए साक्षरता सर्वे के अनुसार देश में ग्रामीण आबादी में से केवल 6% जनता के पास ही कंप्यूटर की सुविधा थी| इससे साफ़ जाहिर होता कि जब सुविधा ही नहीं है तो ज्ञान कैसे होगा| सरकार ने इस समस्या को हल करने के उद्देश्य से ग्रामीण डिजिटल साक्षरता अभियान की शुरूआत की थी| Pradhan Mantri Gramin Digital Saksharta Abhiyan जनता में शिक्षा के क्षेत्र में प्रगति व जागरूकता फ़ैलाने में बहुत बड़ी भूमिका अदा कर रहा है| आज के समय में देखा जाये तो मूलभूत सुविधाएँ-रोटी, कपड़ा,मकान और इन्टरनेट हो गए हैं| अब ऐसे में इन्टरनेट के उपयोग के लिए जानकारी होना बहुत जरुर है| इसलिए ग्रामीण डिजिटल साक्षरता अभियान के द्वारा डिजिटल प्रशिक्षण दिया जा रहा है| PMGDISHA अभियान रोजगार प्राप्त करने में मददगार शाबित हो रहा है।
Pradhan Mantri Gramin Digital Saksharta Abhiyan की विशेषताएं
- PM Gramin Digital Saksharta Abhiyan के तहत 31 मार्च 2020 तक देश के तक़रीबन 40% ग्रामीण परिवारों में से कम से कम एक सदस्य को डिजिटल साक्षर बनाने का लक्ष्य रखा गया है|
- इस योजना के तहत देश के करीब 6 करोड़ नागरिकों को डिजिटल रूप से साक्षरता प्रदान की जाएगी|
- PMGDISHA YOJANA 2020 तक 52.5 लाख लोगों को आईटी (IT) प्रशिक्षण दिया जायेगा|
- PM-डिजिटल साक्षरता अभियान के तहत लाभार्थियों की पहचान CSC-SPV द्वारा डिस्ट्रिक्ट ई-गवर्नेंस सोसाइटी (DeGS), ग्राम पंचायतों तथा ब्लॉक विकास अधिकारीयों के साथ मिल कर की जाती है।
प्रधानमंत्री ग्रामीण डिजिटल साक्षरता अभियान के लाभ
- Pradhan Mantri Gramin Digital Saksharta Abhiyan के तहत प्रत्येक ग्रामीण परिवार के एक सदस्य को कंप्यूटर का प्रशिक्षण दिया जायेगा अतः इससे डिजिटल शिक्षा ग्रहण कर सकेंगे|
- इस अभियान के माध्यम सेग्रामीण परिवेश के लोग इन्टरनेट का उचित व सही उपयोग करना सिख सकेंगे|
- यह अभियान डिजिटल उपकरण जैसे- लैपटॉप, कंप्यूटर, टैबलेट, एंड्राइड मोबाइल आदि के बारे में प्रशिक्षण प्राप्त करके उनका उपयोग करना सिख सकते हैं|
- PMGDSA के द्वारा सरकारी योजनाओं की जानकारी ऑनलाइन प्राप्त करने , ऑनलाइन पेमेंट करने के तरीके तथा अन्य सरकारी व उपयोगी सेवाओं के बारे में ऑनलाइन जानकारी प्राप्त करने का प्रशिक्षण प्राप्त कर सकेंगे|
- इस अभियान के तहत अनुसूचित जाति (SC), अनुसूचित जनजाति (ST), गरीबी रेखा के नीचे (BPL), महिलाओं, दिव्यांग व अल्पसंख्यकों को प्राथमिकता देकर प्रशिक्षण दिया जायेगा|
- विद्यार्थी वर्ग के लिए कंप्यूटर का ज्ञान बहुत जरुरी है अतः इस योजना के द्वारा विद्यार्थी लाभ प्राप्त कर सकते हैं|
- ऐसे प्रतिभागी जिन्होंने किसी कारण से बिच में पढाई छोड़ दी थी , लेकिन उनकी रूचि है तो वे इस योजना से फिर से अध्यन से जुड़ सकते हैं|
Pradhan Mantri Gramin Digital Saksharta Abhiyan के लिए दस्तावेज़ / पात्रता
- आवेदनकर्ता भारत का मूल निवासी होना चाहिए ।
- आवेदनकर्ता की आयु सीमा 18 से 60 वर्ष होनी चाहिए ।
- आधार कार्ड
- पहचान पत्र
- आयु प्रमाण पत्र
- मोबाइल नंबर
- पासपोर्ट साइज फोटो
प्रधानमंत्री ग्रामीण डिजिटल साक्षरता अभियान के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें
यदि आप प्रधानमंत्री ग्रामीण डिजिटल साक्षरता अभियान के लिए ऑनलाइन आवेदन करना चाहते हैं तो आपको इसके लिए निचे दिए गए आसान से प्रधानमंत्री ग्रामीण डिजिटल साक्षरता अभियान ऑनलाइन आवेदन के स्टेप्स को फोलो करना है|
- सबसे पहले आपको ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा ।
- ऑफिसियल वेबसाइट पर जाने के बाद आपके सामने होम पेज खुल जायेगा ।
- इस होम पेज पर आपको Direct Candidate का ऑप्शन दिखाई देगा उस पर क्लिक करना है।
- इसके बाद आपको login के निचे दिखाई देने वाले Register के आप्शन पर क्लिक करना है|
- अब आपकी स्क्रीन पर रजिस्ट्रेशन आवेदन कुछ इस प्रकार से खुल जायेगा|
- इस आवेदन फॉर्म में आपको पूछी गयी जानकारी जैसे-UIDAI Number, Student Name , Gender , Date of Birth आदि को सही सही भरना है|
- इसके बाद निचे दिए गए महत्वपूर्ण निर्देशों को पढ़कर agree के बॉक्स में क्लिक करना है और add के आप्शन पर क्लिक करना है|
- इसके बाद आपको फिंगर प्रिंट स्कैन या आँख स्कैन के दो आप्शन दिखाई देंगे जो आपके पास सुविधा उपलब्ध है वही आप्शन चुनें और next के आप्शन पर क्लिक करें|
- अब आपका पंजीयन पूर्ण हो जायेगा| और आपके पास id व पासवर्ड आ जायेंगे जिनकी मदद से आप अपनी जानकारी को देख सकते हैं|
प्रधानमंत्री ग्रामीण डिजिटल साक्षरता अभियान सर्टिफिकेट
- Pradhan Mantri Gramin Digital Saksharta Abhiyan certificate आपको ट्रेनिंग पर्ण होने के बाद दिया जाता है। ट्रेनिंग के बाद आपको ऑनलाइन टेस्ट देना होता है।
- इस ऑनलाइन टेस्ट में आपसे 25 सवाल पूछे जाते हैं, जिनमें से अगर आपने 7 सवालों का सही जवाब दे दिया , तो आप परीक्षा उतीर्ण कर देते है व आपको उसका PMGDISHA सर्टिफिकेट दिया जाता है।
- पीएम ग्रामीण डिजिटल साक्षरता अभियान का सर्टिफिकेट इस प्रकार का होता है|
डिजिटल सेवा ट्रेनिंग सेंटर कैसे खोलें
- जो व्यक्ति प्रधानमंत्री ग्रामीण डिजिटल साक्षरता अभियान के लिए प्रशिक्षण केंद्र खोलना चाहते हैं उनको CSC-SPV प्रशिक्षण का हिस्सेदार बनना होगा|
- प्रशिक्षण का हिस्सेदार कोई भी NGO, संस्थान या कंपनी हो सकती है।
- हिस्सेदार बनने के लिए कुछ मानदंड हैं जिनको पूरा करना होता है। जैसे एक ट्रेनिंग पार्टनर को भारत में पंजीकृत एक संगठन होना चाहिए|
- हिस्सेदार बनने के लिए तीन साल से अधिक समय तक शिक्षा/आईटी साक्षरता के क्षेत्र में व्यवसाय का संचालन करना और परमानेंट अकाउंट नंबर (PAN) और कम से कम पिछले तीन वर्षों के खातों का परीक्षित विवरण (audit) होना।
हेल्पलाइन नंबर
- हेल्पलाइन नंबर :- 1800 3000 3468
- ई-मेल :- helpdesk@pmgdisha.in
निष्कर्ष
इस आर्टिकल Pradhan Mantri Gramin Digital Saksharta Abhiyan के बारे में विस्तार से हमने आपको जानकारी दी है। अगर आपको इस अभियान के बारे में अन्य कोई जानकारी लेनी है तो आप हमे कमेंट में लिख सकते है।