प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना : Mudra Loan के तहत 10 लाख का लोन कैसे ले

Mudra Loan Yojana : केंद्र सरकार ने देश के प्रतेक वर्ग के लोगो के लिए कोई न कोई योजना चला रखी है । देश के छोटे उद्धयोग स्थापित करने वाले ,एसे लोग जो अपना कारोबार करना चाहते है उनको सरकार प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के तहत लोन मुहैया करवाती है । एसे लोगो अपना छोटा मोटा व्यवसाय करने के लिए 50 हजार से 10 लाख रुपए तक का लोन प्राप्त कर सकते है। इस योजना के तहत अनेक बैंक पंजीकृत है जिनमे जाकर आप इस योजना के तहत आवेदन कर सकते है और लोन प्राप्त कर सकते है। इस आर्टिकल में हम आपको विस्तार से Mudra Loan के बारे में पूरी जानकारी प्रदान करेंगे इसलिए आप इस आर्टिकल को पूरा पढ़ सकते है।

Pradhan Mantri Mudra Loan Yojana In Hindi

MUDRA (माइक्रो-यूनिट्स डोवेल्पेमेंट एंड रिफाइनेंस एजेंसी) को केंद्र सरकार ने बहुत छोटे कारोबारियों को बढ़ावा देने के लिए शुरू किया है । इस योजना को हम प्रधानमंत्री मुद्रा योजना ,मुद्रा बैंक योजना ,मुद्रा लोन योजना के नाम से भी जानते है । जो लोग अपना कारोबार स्टार्ट कर रहे है या फिर अपने कारोबार को आगे बढ़ा रहे है वो Mudra Loan योजना के तहत न्यूनतम 50,000 रुपए और अधिकतम 10 लाख रुपए तक का लोन प्राप्त कर सकते है । इस योजना से लोग अपने कारोबार को अपने व्यवसाय को आगे बढ़ा सकते है । इस योजना की शुरुवात 2015 मे की गयी थी ।

Mudra Loan

Mudra Loan Highlights

योजना का नाम प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना 2024
योजना टाइप केंद्र सरकार के द्वारा शुरू की गयी
लाभार्थी देश के छोटे व्यावसायी
उद्देश्य छोटे कारोबारियों को अपने कारोबार को आगे बढ़ाने के लिए
प्रेरित करना
ऑफिसियल वेबसाइटmudra.org.in

देश की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने घोसणा करते हुये कहा है की 12 महीने तक अगर कोई तेजी से लोन प्राप्त करता है तो उसे 2% ब्याज छूट दी जाएगी । Mudra Loan Yojana के तहत जो शिशु लोन उपयोगकर्ता है उन लोगो को 1500 करोड़ रुपए उपलभ्ध करवाए जाएंगे । 1 लाख 62 हजार करोड़ रुपए का लोन अब तक शिशु लोन के तहत दिया जा चुका है । माइक्रो-यूनिट्स डोवेल्पेमेंट एंड रिफाइनेंस एजेंसी (MUDRA) क्षेत्रीय और राज्य स्तर के बेंकों के साथ मिलकर MFI (माइक्रो फाइनेस संस्थानो) के साथ मिलकर योजना के लिए काम कर रही है ।

Mudra Loan का उद्देश्य

देश के उन वर्गो के लिए जो अपना छोटा व्यवसाय करना चाहते है जो अपना कारोबार करना चाहते है उनको आत्मनिर्भर बनाने और उनके नज़रीये को बदलने के लिए केंद्र सरकार ने इस योजना को चलाया है जिसके तहत इस प्रकार के लोग अपना कारोबार आगे बढ़ा सकते है या फिर अपना खुद का छोटा मोटा कारोबार कर सकते है । सरकार का मानना है की अगर छोटे व्यवसाइयों को लोन दिया जाएगा तो रोजगार के अवसर बढ़ेंगे और अगर रोजगार के अवसर बढ़ते है तो देश की अर्थव्यवस्था मजबूत होगी ।

सरकार का Mudra Loan Yojana के तहत यह मुख्य उद्देश्य रहा है की लोगो को अपना व्यवसाय करने के लिए किसी निजी साहूकार से बहुत अधिक ब्याज दर पर पैसा ना लेना पड़े । जो लोग अपना कपड़े का बिजनेस करना चाहते है ,खानपान के क्षेत्र मे , कृषि क्षेत्र मे उद्दोग करना चाहते है वो प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना के तहत 50 हजार से 10 लाख रुपए तक का लोन प्राप्त कर सकते है । प्रधानमंत्री मुद्रा योजना का मुख्य उद्देश्य फंड द अनफंडेड है ।

मुद्रा लोन कितने प्रकार के होते है ?

लोगो को दिये जाने वाले धन की जरूरत के हिसाब से मुद्रा लोन को तीन भागो मे बांटा गया है जो की आप नीचे देख सकते है :-

किशोर लोन

  • यह लोन उन लोगो के लिए है जिन्होने अपना कारोबार तो शुरू किया है लेकिन अपने कारोबार को स्थापित नहीं कर पाये है ।
  • एसे लोग इस लोन के तहत 50 हजार रुपए से लेकर के 5 लाख रुपए तक का लोन प्राप्त कर सकते है । लोन की ब्याज दर क्या होगी यह उस संस्था पर निर्भर करती है जो आपको लोन देती है ।
  • अलग अगल लोन देने वाली संस्था के ब्याज की दर अलग अलग हो सकती है । साथ ही आपने के द्वारा लिया जाने वाले लोन की भुगतान की अवधि क्या होगी यह बैंक पर निर्भर करता है ।

शिशु लोन

  • एसे लोग जो अपने कारोबार को अपने व्यावसाय को शुरू कर रहे है और वे मदद की तलाश मे है इस प्रकार के लोग इस लोन को प्राप्त कर सकते है ।
  • इस लोन के तहत आप अधिकतम 50 हजार रुपए का लोन प्राप्त कर सकते है । और 5 वर्ष के पुनर्भुगतान के बाद इसकी ब्याज दर 10% से 12% सालाना है ।

तरुण लोन

  • यह लोन उन लोगो के लिए है जिन्होने अपना बिजनेस शुरू कर दिया है और अपने व्यवसाय को आगे बढ़ाने के लिए उनको आर्थिक मदद की जरूरत होती है ।
  • इस लोन के तहत लाभार्थी 50 हजार से 10 लाख रुपए तक का लोन प्राप्त कर सकते है । लोन के भुगतान की अवधि और ब्याज दर आवेदक के क्रेडिट कार्ड और इस योजना पर निर्भर करता है ।

मुद्रा कार्ड क्या है ?

जब आप प्रधानमंत्री मुद्रा योजना (PMMY) के तहत मुद्रा लोन के लिए आवेदन करना चाहते है तो आपको एक डेबिट कार्ड दिया जाता है जिसे मुद्रा कार्ड कहते है । अगर कोई आवेदक मुद्रा लोन के लिए आवेदन करता है और उसे लोन के लिए मंजूरी मिल जाती है तो उसका एक मुद्रा लोन खाता खुलता है जिसके साथ उसको कार्ड भी मिलता है । लोन की राशि इस खाते मे डाली जाती है जिसे आप निकाल सकते है ।

Mudra Loan Yojana के लिए योग्यता

  • छोटे उद्दोगपति और निर्माता इस लोन के लिए पात्र है ।
  • वे जो व्यापारी है ,दुकानदार और विक्रेता मुद्रा लोन के लिए पात्र है ।
  • आवेदक जो कृषि से जुड़े हुये है ।
  • एसे व्यापारी जो स्टार्ट-अप शुरू कर रहे है ।

वे संस्थान जो मुद्रा लोन प्रदान कर रही है

  • प्राइवेट सैक्टर बैंक
  • पब्लिक सैक्टर बैंक
  • क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक (RRB)
  • माइक्रो फाइनेंस संस्थान (MFI)
  • स्माल फाइनेंस बैंक (SFB)

प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना की कुछ खास बाते

आपको बता दे मुद्रा लोन योजना के तहत योग्यता और शर्ते क्या होगी यह अलग अलग बैंक पर निर्भर करता है । आपको इसके लिए किसी प्रकार की कोई गारंटी की जरूरुत नहीं होती है । कोनसा बैंक कितने ब्याज दर पर लोन दे रहा है ये सारी जानकारी आपको लोन लेने से पहले बेंकों से लेनी है । ताकि आगे आपको कोई दिक्कत न आए । जो भी बैंक या संस्थान मुद्रा लोन प्रदान कर रही है उसे Mudra Loan Yojana के तहत शर्तो को पूरा करना होगा ।

आप जिस बैंक से लोन ले रहे है उस बैंक से यह जानकारी जरूर ले की क्या वह मुद्रा योजना के तहत लोन प्रदान कर रहे है ।आपको जानकारी देते है की इस समय 27 क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक ,27 पब्लिक सैक्टर बैंक ,17 प्राइवेट सेक्टर बैंक ,2 विदेशी बैंक ,25 माइक्रो फाइनेंस इन्सिट्यून्स (MFI) मुद्रा लोन दे रहे है ।

प्रधानमंत्री मुद्रा लोन के लाभ

  • प्रधानमंत्री मुद्रा लोन की कोई न्यूनतम राशि नहीं है ।
  • कोई भी गैर कृषि व्यापारी इस योजना का लाभ ले सकता है ।
  • इस योजना की कोई प्रोसेसिंग फीस नहीं है ।
  • इस योजना मे लोन प्राप्त करने के लिए आपको किसी भी प्रकार की कोई गारंटी या सिक्योरिटी नहीं देनी होती है ।
  • मुद्रा लोन के तहत प्राप्त राशि का उपयोग आप किसी भी बिजनेस के लिए कर सकते है ।

Mudra Loan Yojana में क्या-क्या डॉक्यूमेंट लगते हैं ?

  • निवास प्रमाण पत्र (आधार कार्ड /मतदाता पहचान पत्र /पासपोर्ट/टेलीफोन बिल /बैंक स्टेटमेंट etc.)
  • पहचान पत्र (वोटर आईडी/आधार कार्ड /ड्राइविंग लाइसेन्स /पासपोर्ट etc.)
  • अगर आप SC,ST,OBC या फिर अल्पसंख्यक का हिस्सा है तो आपको इसका प्रमाण प्रस्तुत करना होगा ।
  • हाल के पासपोर्ट साइज़ फोटो
  • अगर हो तो व्यावसायिक उपयोग के लिए खरीदी जाने वाली वस्तुओ का कोटेशन ।
  • व्यापार का लाइसेन्स ,पहचान का प्रमाण ,पता

प्रधानमंत्री मुद्रा योजना में आवेदन कैसे करें ?

अगर आप Mudra Loan Yojana के तहत मुद्रा लोन प्राप्त करने के लिए आवेदन करना चाहते है तो आप नीचे दिये गए स्टेप फॉलो करे । मुद्रा लोन के लिए आपके पास कोई ना कोई व्यवसाय होना जरूरी है कोई कार या फिर बाइक खरीदने के लिए आप इस योजना मे आवेदन नहीं कर सकते :-

  • आपको बता दे की 29 बैंक लिस्टेड है जो इस योजना के तहत मुद्रा लोन प्रदान कर रहे है । आप इनमे से किसी भी बैंक की official website पर जाकर के मुद्रा लोन रजिस्ट्रेशन फॉर्म प्राप्त कर सकते है ।
  • आप इन बैंक की आधिकारिक वैबसाइट पर जाकर के ऑनलाइन आवेदन कर सकते है । आपको बता दे की अलग अलग बैंक की शर्ते और नियम अलग अलग हो सकते है ।
  • आप किसी भी सार्वजनिक ,ग्रामीण या फिर प्राइवेट सेक्टर क्षेत्र के बैंक मे जाकर के ऑनलाइन आवेदन कर सकते है ।
  • ऑनलाइन आवेदन करने के लिए सबसे पहले लोन एप्लिकेशन फॉर्म download करे । इस फॉर्म मे मागी गयी सारी जानकारी सही सही भरे ।
  • फिर इस फॉर्म को उस बैंक मे जमा करवाए जिसमे आप लोन प्राप्त करना चाहते है चाहे वो प्राइवेट बैंक हो या फिर सार्वजनिक बैंक हो । आपको बैंक की शर्तो को पूरा करते हुये फॉर्म जमा करवाना है और आपका लोन पास हो जाता है ।
  • मुद्रा लोन के लिए आवेदन फॉर्म आप इस वैबसाइट https://mudra.org.in/ से download कर सकते है । आपको बता दे की मुद्रा लोन के लिए आवेदन की प्रक्रिया अलग अलग बैंक की अलग अलग हो सकती है ।

वे व्यापार जिसके तहत आप Mudra Loan प्राप्त कर सकते है

नीचे कुछ वे व्यापार के प्रकार आपको बता रहे है जिसके तहत आप मुद्रा लोन प्राप्त कर सकते है :-

  • माइक्रो उध्योग
  • सेल्फ-प्रोपराइटर
  • सर्विस सैक्टर की कंपनीया
  • पार्टनरशिप
  • ट्रको के मालिक
  • विक्रेता (फल /सब्जियाँ)
  • खाने से संबन्धित व्यवसाय
  • Micro Manufacturing Firms

पीएम मुद्रा लोन आवेदन करने का तरीका

  • इस योजना के तहत 29 बैंक लिस्टेड है इनमे से आप किसी भी बैंक मे जाए और आवेदन कर सकते है या फिर इन बैंक की आधिकारिक वैबसाइट से आप फॉर्म download करके ऑनलाइन आवेदन कर सकते है ।
  • सबसे पहले अपने नजदीकी लोन प्रदान करने वाले बैंक मे जाए । बैंक को अपने बिजनेस प्लान के बारे मे बताए । फिर आपके द्वारा भरा गया फॉर्म बैंक मे जमा करवाए ध्यान रहे की फॉर्म सही ढंग से भरा होना चाहिए ।
  • फिर बैंक के द्वारा मांगे जाने वाले डॉक्युमेंट्स बैंक मे जमा करवाए ,पिछले तीन साल का GST रिटर्न ,और अन्य मशीनरी जानकारी बैंक को दे ।
  • फिर जो बैंक की शर्ते है उनको पूरा करे । बैंक आपके फॉर्म को और आपके डॉकयुमेंट को वेरिफ़ाई करेगा उसके बाद आपका Mudra Loan स्वीकृत किया जाता है । और इस प्रकार से आप लोन प्राप्त कर सकते है ।

मुद्रा लोन के भुगतान का समय क्या है

मुद्रा लोन आप 5 वर्ष के समय के लिए प्राप्त कर सकते है । इस समयाअवधि मे आपको लोन का भुगतान करना होता है । आप लोन को किस्तों मे भुगतान कर सकते है क्यूकी इसकी ब्याज दर बहुत कम होती है । आपको लोन की राशि का भुगतान EMI के रूप मे बैंक को करना होता है ।

Mudra Loan Yojana के तहत आने वाले बैंक

  • यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया
  • तमिलनाडू मर्सेटाइल बैंक
  • UCO बैंक
  • यूनियन बैंक ऑफ इंडिया
  • सिंडीकेट बैंक
  • पंजाब एंड सिंध बैंक
  • J&K बैंक
  • ICICI बैंक
  • कॉर्पोरेशन बैंक
  • बैंक ऑफ इंडिया
  • इलाहाबाद बैंक
  • पंजाब नेशनल बैंक
  • कर्नाटक बैंक
  • IDBI बैंक
  • देना बैंक
  • बैंक ऑफ महाराष्ट्र
  • आंध्रा बैंक
  • सारस्वत बैंक
  • कोटक महिंद्रा बैंक
  • इंडियन बैंक
  • फेडरल बैंक
  • केनरा बैंक
  • एक्सिक्स बैंक
  • स्टेट ऑफ इंडिया बैंक
  • ओरियंटल बैंक ऑफ कॉमर्स
  • इंडियन ओवरसीज़ बैंक
  • HDFC बैंक
  • सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया
  • बैंक ऑफ बड़ोदा

टोल फ्री नंबर

  • Toll Free Number : 18001801111 और 1800110001

Important Links

निष्कर्ष

यदि आप अपना छोटा व्यवसाय करना चाहते है और आपके पास पैसो की कमी है तो आप Mudra Loan Yojana के तहत 10 लाख रूपये बिज़नेस लोन ले सकते है। आप किसी भी बैंक में जाकर इस लोन के लिए अप्लाई कर सकते है। आपको बस फॉर्म भरना होगा और डॉक्यूमेंट सबमिट करने होंगे। अगर आप सभी शर्तो को पूरा करते हुए ऋण के लिए अप्लाई करते है तो आपका लोन स्वीकृत हो जायेगा।

2 thoughts on “प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना : Mudra Loan के तहत 10 लाख का लोन कैसे ले”

Leave a Comment

telegram group join