रेल कौशल विकास योजना : Rail Kaushal Vikas Yojana ऑनलाइन फॉर्म

Rail kaushal vikas Yojana : कौशल विकास योजना के लिए 18 से 35 वर्ष के युवाओं को प्रशिक्षण दिया जायेगा | इस योजना कि शुरूआत 17 सितम्बर 2021 को रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव द्वारा कि गयी | विभिन्न व्यवसायों में उनकी रोजगार क्षमता और उद्यमिता बढ़ाने के लिए तकनीकी प्रशिक्षण प्रदान करना। देशभर के पात्र युवाओं को रेलवे प्रशिक्षण संस्थानों में नि:शुल्क प्रशिक्षण दिया जा रहा है।

18-35 वर्ष की आयु सीमा के बीच कोई भी मैट्रिक उत्तीर्ण छात्र ऑनलाइन और ऑफलाइन प्रशिक्षण के लिए चयन और आवेदन कर सकता है। प्रशिक्षण सफलतापूर्वक पूरा करने के बाद प्रमाण पत्र प्रदान किया जाएगा | बहुत से युवाओं को नहीं पता है की उन्हें Rail kaushal vikas Yojana में किस प्रकार से आवेदन करना होता है इसलिए हम आपको इस आर्टिकल में आवेदन करने की पूरी प्रक्रिया को स्टेप by स्टेप प्रदान करेंगे।

Rail Kaushal Vikas Yojana 2024

यह योजना भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा देश के युवाओं को कौशल से सम्बंधित प्रशिक्षण देने तथा उनके लिए रोजगार के अवसर उपलब्ध करवाने के नजरिये से शुरू की गयी है | इस योजना के द्वारा रेल विभाग से सम्बंधित कौशल जैसे इलेक्ट्रिकल , तकनीकी कौशल , फिटर , वेल्डर तथा अन्य कौशल प्रशिक्षण प्रदान किए जायेंगे | प्रशिक्षण प्राप्त युवाओं को रोजगार के अवसर मुहैया करवाए जायेंगे | रोजगार के लिए सरकार का पिछले पांच साल से आत्मनिर्भर भारत की थीम पर बहुत अधिक जोर दिया जा रहा है | Rail Kaushal Vikas Yojana भी आत्मनिर्भर भारत के नजरिये से महत्वपूर्ण शाबित होगी | यह योजना ” युवा को कुशल बनाना, देश को है आगे बढ़ाना ” के धेय वाक्य पर आधारित है |

यह योजना प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना की थीम पर आधारित है। Rail Kaushal Vikas Yojana के माध्यम से देश के 75 रेलवे प्रशिक्षण संस्थानों को चुना गया है जो अलग अलग समय पर आवेदन करने के लिये युवाओं को आमंत्रित करेंगे और उन्हें कौशल प्रशिक्षण भी देंगे | रेल कौशल विकास योजना का उद्देश्य तीन वर्ष की अवधि में पच्चास हजार युवाओं को प्रशिक्षण दिया जायेगा लेकिन शुरुआत में 1000 प्रतिभागियों को कौशल ट्रेनिंग दी जाएगी तथा प्रत्येक प्रशिक्षणार्थियों को 100 घंटे का प्रशिक्षण दिया जायेगा |

Rail Kaushal Vikas Yojana Overview

योजना का नाम रेल कौशल विकास योजना
योजना का विभाग तकनिकी शिक्षा विभाग
योजना का क्रियान्वयन रेलवे विभाग द्वारा
शुभारम्भ 17 सितम्बर 2021
शुभारम्भकर्तारेल मंत्री अश्विनी वैष्णव
योजना का लाभ देश के युवाओं को फ्री में ट्रेनिंग
लाभार्थी वर्ग भारत देश के युवा नागरीक
अधिकारिक वेबसाइट railkvy.indianrailways.gov.in

रेल कौशल विकास योजना के फायदे और विशेषताएं

  • यह योजना भारतीय रेल मंत्रालय और कौशल विकास और उद्यमिता मंत्रालय के तहत कौशल वृद्धि प्रशिक्षण कार्यक्रम में से एक है.
  • आवेदन आवश्यक दस्तावेजों के साथ निर्धारित प्रारूप में प्रस्तुत किया जाना चाहिए।
  • Rail Kaushal Vikas Yojana के तहत प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले उम्मीदवारों का इस तरह के प्रशिक्षण के आधार पर रेलवे में रोजगार पाने का कोई दावा नहीं होगा |
  • रेल प्रशासन प्रशिक्षुओं को वजीफा (stipend) देने के लिए उत्तरदायी नहीं होगा तथा इसके अलावा प्रशिक्षु को कोई भत्ता जैसे दैनिक भत्ता/वाहन भत्ता या यात्रा भत्ता आदि का भुगतान नहीं किया जाएगा |
  • Rail Kaushal Vikas Yojana के तहत उम्मीदवारों को कोई आरक्षण नहीं दिया जाएगा। प्रशिक्षण धर्म, जाति, पंथ या नस्ल के बावजूद आयोजित किया जाएगा |
  • एक उम्मीदवार को केवल एक ट्रेड में और केवल एक बार प्रशिक्षण लेने की अनुमति होगी | किसी भी उम्मीदवार को कोई दोहराव वाले पाठ्यक्रम की अनुमति नहीं दी जाएगी ताकि अन्य उम्मीदवारों को भी मौका मिल सके |
  • चूंकि यह एक छोटी अवधि का पाठ्यक्रम है, प्रशिक्षण जारी रखने और प्रमाण पत्र जारी करने के लिए 75% उपस्थिति अनिवार्य है |
  • प्रशिक्षण पूरा होने के बाद एक परीक्षा होगी और केवल सफल उम्मीदवारों को प्रमाण पत्र जारी किए जाएंगे।
  • प्रशिक्षण केवल दिन के समय प्रदान किया जाएगा |
  • प्रशिक्षुओं को नौकरी, उपकरण, गेज, मशीन, उपकरण, मानव आदि की पूरी सुरक्षा के साथ संगठन के नियमों का पालन करना होगा |

रेल कौशल विकास योजना पात्रता

  • आवेदक की आयु 18 से 35 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
  • उम्मीदवार को राज्य / केंद्र सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त संस्थान से हाई स्कूल परीक्षा या समकक्ष परीक्षा में उत्तीर्ण होना अनिवार्य है |
  • उम्मीदवार भारतीय नागरिक होना चाहिए |
  • प्रशिक्षण प्राप्त करने के लिए उम्मीदवारों को चिकित्सकीय रूप से स्वस्थ होना चाहिए।
  • इसके लिए उम्मीदवार को एक पंजीकृत एमबीबीएस डॉक्टर से फिटनेस प्रमाण पत्र जमा करना होगा, यह प्रमाणित करते हुए कि उम्मीदवार औद्योगिक वातावरण में प्रशिक्षण लेने के लिए फिट हैं और दृष्टि / श्रवण / मानसिक स्थिति के संबंध में फिट हैं और किसी भी संचारी रोग से पीड़ित नहीं हैं |
  • प्रशिक्षु पहले से इस योजना के तहत प्रशिक्षण प्राप्त नहीं होना चाहिए |

Rail Kaushal Vikas Yojana के लिए डॉक्यूमेंट

  • आधार कार्ड
  • वोटर आई डी कार्ड
  • फिटनेस प्रमाण पत्र
  • एफिडेविट
  • मोबाइल नंबर
  • पासपोर्ट साइज़ कि फोटो
  • आयु प्रमाण पत्र
  • कक्षा 10 या समकक्ष अंकतालिका
  • मूल निवास प्रमाण पत्र

रेल कौशल विकास योजना ट्रेड्स लिस्ट

  • RKVY Trades की जानकारी के लिए आपको सबसे पहले अधिकारिक वेबसाइट पर जाना है |
  • इसके बाद आपको ट्रेड्स के आप्शन पर क्लिक करना है |
रेल कौशल विकास योजना ट्रेड्स लिस्ट
  • अब आपके सामने ट्रेड के चार विकल्प नजर आएंगे-
    • Electrical
    • Fitter
    • Welding
    • Machinist
  • आपको अपने स्तर पर योग्यता के अनुसार ट्रेड का चयन करना है|
  • अब आपके सामने ट्रेड से सम्बंधित जानकारी दिख जाएगी जैसे- थ्योरी तथा प्रैक्टिकल से सम्बंधित टॉपिक, आउटकम्स ऑफ ट्रेनिंग , ट्रेनिंग पीरियड इक्यूपमेंट डिटेल्स आदि |

रेल कौशल विकास योजना के तहत पंजीकृत संस्थानों की सूचि

  • यदि आप इस योजना के लिए आवेदन करना चाहते हैं और आपको इस योजना की इंस्टिट्यूट लिस्ट देखनी है तो इसके लिए आपको सबसे पहले अधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा |
  • इसके बाद आपको institute के आप्शन पर क्लिक करना है |
रेल कौशल विकास योजना के तहत पंजीकृत संस्थानों की सूचि
  • अब आप इस सूचि में इंस्टिट्यूट के बारे में विस्तार से जानकारी जैसे इंस्टिट्यूट का नाम,पता, सीट, कांटेक्ट नंबर आदि| यदि आपको किसी भी नजदीकी संसथान में प्रवेश लेना है तो आप इंस्टिट्यूट से संपर्क करके फुल जानकारी प्राप्त कर सकते हैं |

Rail kaushal vikas Yojana ऑनलाइन अप्लाई नोटिफिकेशन

  • यदि आपको इस योजना के लिए आवेदन करना है तो आप इसके लिए सबसे पहले नोटिफिकेशन के बारे में जानकारी प्राप्त करेंगे इसके अलावा आप अपनी ई- मेल तथा अधिकारिक वेबसाइट पर भी जानकारी देख सकते हैं |
  • नोटिफिकेशन देखने के लिये आपको सबसे पहले अधिकारिक वेबसाईट पर जाना है |
  • इसके बाद आपको नोटिफिकेशन के आप्शन पर क्लिक करना है |
  • अब आपके सामने नोटिफिकेशन का विवरण दिखाई देगा , जीसके आधार पर आप ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं | वर्तमान में जो टेस्टिंग के लिए नोटिफिकेशन आया है उसके बारे में जानकारी निचे दी गयी जानकारी से देख सकते हैं-
  • सबसे पहले आपको योजना की अधीकारिक वेबसाइट पर जाना है |
  • इसके बाद आपको स्क्रॉल डाउन करना हिया और नोटिफिकेशन के आप्शन पर क्लिक करना है |
  • अब आपके सामने योजना के लिए आवेदन से सम्बंधित सभी नए नोटिफिकेशन की जानकारी आ जाएगी |

रेल कौशल विकास योजना ऑनलाइन फॉर्म 2024 कैसे भरें?

सबसे पहले आपको इस योजना की ऑफिसियल वेबसाइट पर आना होगा:

रेल कौशल विकास योजना
  • इसके बाद आपको अप्लाई हियर के आप्शन पर क्लिक करना है |
रेल विकास योजना 2021 ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया
  • अब आप इस स्क्रीन पर आ जायेंगे जहाँ पर आपको नोटिफिकेशन नंबर , राज्य का चयन तथा संसथान का नाम डालकर सर्च करना है | इससे आपको आपकी पसंदीदा ट्रेड के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं |
  • अब आपको sign up करना है और यदि आपने पहले से अकाउंट बना रखा है तो आप लोग इन भी कर सकते सकते हैं |
RKVY 2021 online Apply
  • इसके बाद आपको यहाँ पर दी गयी जानकारी जैसे- नाम, ई-मेल आईडी, जन्म तिथि, आधार नंबर, पासवर्ड आदि दर्ज करने हैं |
  • इसके बाद आपको कम्पलीट योर प्रोफाइल पर क्लिक करना है |
रेल विकास योजना लोग इन प्रक्रिया
  • अब आपका अकाउंट क्रिएट हो जायेगा जिसके बाद आपकी RKVY ID and Password डालकर लोग इन करना है |
  • अब आपको पूछी गयी सम्पूर्ण जानकारी सही सही भरनी है |
  • इसके बाद जानकारी को फिर से देखना है ताकि कोई गलती न हो |
  • अब आपको आवेदन को सबमिट करना है , इस प्रकार आप रेल विकास योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं |

Rail Kaushal Vikas Yojana ऑफलाइन आवेदन प्रक्रिया

  • यदि आप रेल विकास योजना के लिए ऑफलाइन आवेदन करना है तो सबसे पहले आपको रेल विकास योजना की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना है |
  • इसके बाद आपको अप्लाई हियर के आप्शन पर क्लिक करना है |
रेल विकास योजना 2021 ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया
  • इसके बाद आपको To apply offline form click here के आप्शन पर क्लिक करना है |
रेल विकास योजना ऑफलाइन आवेदन
  • अब आपको एप्लीकेशन फॉर्म डाउनलोड करना है |
  • आवेदन फॉर्म में पूछी गयी जानकारी भरनी है |
  • आवेदन के लिए मांगे गए दस्तावेज अटैच करने हैं |

Rail Kaushal Vikas Yojana Status Check कैसे करें?

  • आवेदन स्टेटस ऑनलाइन चेक करने के लिए सबसे पहले आपको ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना है |
  • इसके बाद आपको एप्लीकेशन स्टेटस का आप्शन दिखाई देगा उस पर क्लिक करना है |
रेल विकास योजना लोग इन प्रक्रिया
  • अब आपको अपने आईडी पासवर्ड दर्ज करके लोग इन करना है |
  • इसके बाद आपका एप्लीकेशन स्टेटस दिखाई दे देगा |

To Check Trainee Progress

  • यदि आपने किसी भी ट्रेनिंग में प्रवेश ले लिया है और आपको अपनी प्रोग्रेस देखनी है जैसे- ट्रेनिंग का समय, बाकि ट्रेनिंग का कार्य तथा अन्य जानकारी ऑनलाइन देख सकते हैं , इसके लिए आपको –
  • सबसे पहले आपको अधिकारिक वेबसाइट पर जाना है |
  • इसके बाद आपको Trainee के आप्शन पर क्लिक करना है |
  • अब आपको अपनी आईडी व पासवर्ड डालकर लोग इन करना है |
  • इस प्रकार आप अपने ट्रेनिंग पीरियड के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं |

रेल कौशल विकास योजना लेटेस्ट अपडेट

  • योजना से जुड़ी ताजा जानकारी व ख़बरों के लिए आपको अधिकारिक वेबसाइट के साथ जुड़े रहना है, इसके लिए आपको सबसे पहले अधिकारिक वेबसाइट पर जाना है |
  • अब आपको स्क्रॉल डाउन करना है और अनाउंसमेंट के आप्शन पर क्लिक करना है |
  • अब आपको न्यू इनफार्मेशन व नोटिफिकेशन दिखाई दे देगा |
  • वर्तमान में लेटेस्ट जानकारी 12 जुलाई को जारी की गयी थी जिसके तहत विद्युत, फिटर, मशीनिस्ट एवं वेल्डिंग ट्रेडों हेतु इस योजना के आवेदन हेतु सूचना प्रकाशित की गई है |

हेल्पलाइन नंबर

  • यदि आपको इस योजना के बारे में अधिक जानकारी प्राप्त करनी है तो इसके लिए आपको Contact Us के आप्शन पर क्लिक करना है|
  • इसके बाद आपके सामने स्टेट वाइज सभी पजीकृत संस्थानों के कांटेक्ट नंबर आ जायेंगे |
  • आपके सामने इंस्जिटिट्नयूट का नाम, ई- मेल आईडी, कांटेक्ट नंबर, सिटी तथा राज्य आदि जानकारी आ जाएगी | जिन पर आप कॉल करके संपर्क कर सकते हैं |

निष्कर्ष

अगर आप एक बेरोजगार युवा है और आप रोजगार प्राप्त करना चाहते है तो आप Rail Kaushal Vikas Yojana के साथ जुड़कर कोर्स कर सकते है और अपनी स्किल के आधार पर रोजगार प्राप्त कर सकते है। ऑनलाइन आप इस योजना के लिए आवेदन कर सकते है या फिर अपने नजदीकी जना सेवा केंद्र पर जाकर आवेदन करवा सकते है। इसके अलावा आप विभाग के हेल्पलाइन नंबर पर भी सम्पर्क कर सकते है।

Leave a Comment

telegram group join