राजस्थान मुख्यमंत्री उच्च शिक्षा छात्रवृति योजना 2024: ऑनलाइन आवेदन, Last Date

राजस्थान मुख्यमंत्री उच्च शिक्षा छात्रवृति योजना 2024: जो विद्यार्थी वर्तमान समय में राजस्थान के किसी राजकीय अथवा मान्यता प्राप्त गैर राज. उच्च/तकनीकी संस्थान में नियमित रूप से अध्ययनरत हैं, उनके लिए c.m. scholarship rajasthan की सुविधा सरकार द्वारा दी जाती है| rajasthan cm scholarship 2024 के लिए आवेदन प्रक्रिया शूरू की जा चुकी है| cm higher education scholarship का उद्देश्य गरीब विद्यार्थियों की शिक्षा पर होने वाले खर्च को माता – पिता से कम करने के लिए सरकार द्वारा आर्थिक सहायता प्रदान करना होता है| राजस्थान मुख्यमंत्री उच्च शिक्षा छात्रवृति योजना के अंतर्गत प्रत्येक वर्ष 5000/- रुपये दिए जायेंगे। इस आर्टिकल में राजस्थान मुख्यमंत्री उच्च शिक्षा छात्रवृत्ति 2024 ऑनलाइन आवेदन करने के बारे में पूरी जानकारी विस्तार से जानेंगे इसलिए आप इस आर्टिकल को पूरा अंत तक पढ़ सकते है।

राजस्थान मुख्यमंत्री उच्च शिक्षा छात्रवृत्ति योजना एक नजर

योजना का नाम Mukhyamantri Uch Siksha Chatravriti Yojana Rajasthan 2024
योजना का प्रकारराज्य स्तरीय योजना ( राजस्थान राज्य )
योजना का विभागकॉलेज शिक्षा / उच्च शिक्षा
योजना के लिए लाभार्थी वर्गउच्च अध्यनरत विद्यार्थी
आवेदन प्रक्रिया शुरू8 जनवरी 2024
आवेदन करने की अंतिम तिथि15 मार्च 2024 तक
आवेदन करने का प्रकारऑनलाइन तथा ऑफलाइन 
अधिकारिक वेबसाइट https://hte.rajasthan.gov.in/

मुख्यमंत्री उच्च शिक्षा छात्रवृति योजना Last Date 2024

इस योजना में आवेदन करने की प्रक्रिया को शुरू कर दिया है। आप 8 जनवरी 2024 से 15 मार्च 2024 तक कभी भी इस योजना के लिए आवेदन कर सकते है।

राजस्थान मुख्यमंत्री उच्च शिक्षा छात्रवृति योजना के लिए जरुरी दस्तावेज

cm higher education scholarship scheme Rajasthan 2024 के लिए आवेदन करने के लिए आवेदन करने वाले विद्यार्थी के पास कुछ जरुरी दस्तावेज होने चाहिए | जिनके नहीं होने पर आवेदनकर्ता cm higher education scholarship Rajasthan 2024 Online Form नहीं भर सकते है| ये दस्तावेज निम्न है:

  • आय प्रमाण पत्र ( एक पेज वाला )
  • जाति प्रमाण पत्र
  • मूल निवास प्रमाण पत्र
  • गत / पिछले वर्ष की अंकतालिका
  • आधार कार्ड
  • भामाशाह कार्ड (जन आधार कार्ड )
  • महाविद्यालय में जमा फ़ीस की रशीद
  • मोबाइल नंबर
  • ई-मेल आईडी
  • बैंक खाता पासबुक
  • आवेदनकर्ता की पासपोर्ट साइज़ की फोटो
  • कक्षा 10 व 12 की अंकतालिका
  • राजस्थान SSO ID
  • बीपीएल प्रमाण पत्र
  • अन्य किसी भी छात्रवृति का लाभ इस वर्ष नहीं लिया गया है, इस बाबत शपथ पत्र
  • दिव्यांग विद्यार्थियों को चिकित्सा विभाग द्वारा गठित मेडिकल बोर्ड से जारी 40% दिव्यांगता प्रमाण पत्र की स्व-प्रमाणित फोटो कॉपी

राजस्थान मुख्यमंत्री उच्च शिक्षा छात्रवृति योजना पात्रता

Rj Cm Scholarship Online Apply 2024 के लिए सामान्य पात्रता की बात की जाये तो निचे सारणी में बताई गयी जो कि mukhyamantri uch siksha chatravriti yojna के लिए लाभ लेने हेतु आवेदन कर सकते हैं| आएये जानते हैं राजस्थान मुख्यमंत्री उच्च शिक्षा छात्रवृति योजना के लिए कौन आवेदन कर सकते हैं-

Department Name/ विभाग का नामCOLLEGE EDUCATION/ कॉलेज एजुकेशन
Gender/ लिंगFEMALE, MALE, TRANSGENDER
Economic Category/ आर्थिक श्रेणीANTYODAYA, APL, BPL, STATE BPL
Annual Income Limit (₹)/ आय सीमा250000 to 500000
Reimbursable Fee (%)/ प्रतिपूर्ति शुल्क0
Social Category/ सामाजिक श्रेणीDNT, EBC, GEN, MINORITY, OBC, SBC, SC, ST
Religion/ धर्मBUDHIST, CHRISTIAN, HINDU, JAIN, MUSLIM, PARSI, SIKH

स्कालरशिप राजस्थान 2024 के लिए आवेदन करने हेतु पात्रता के बारे में बात करें तो इसके लिए आवेदनकर्ता के पास निम्न पात्रता होनी चाहिए-

  • इसके लिए आवेदनकर्ता राजस्थान का मूल निवासी होना चाहिए।
  • विद्यार्थी राजस्थान के किसी राजकीय अथवा मान्यता प्राप्त गैर राज. उच्च/तकनीकी संस्थान में नियमित रूप से अध्ययनरत हों।
  • राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, अजमेर से 12वीं की परीक्षा में इस वर्ष न्यूनतम 60 प्रतिशत अंको से उत्तीर्ण हो।
  • नवीनीकरण हेतु निरन्तर 60 प्रतिशत से उत्तीर्ण पर ओर निरंतर छात्रवृत्ति पाने पर ही आगामी वर्षो में छात्रवृति देय।
  • विद्यार्थी के माता-पिता /अभिभावक की वार्षिक आय दो लाख पचास हजार रूपये तक हों।
  • विद्यार्थी को भारत सरकार/राज्य सरकार की किसी अन्य छात्रवृति अथवा समकक्ष योजना के अन्तर्गत लाभ नहीं मिल रहा हों।
  • विद्यार्थी/माता- पिता/अभिभावक का राष्ट्रीयकृत बैंक में जमा खाता हों।
  • विद्यार्थी का आधार कार्ड बना हुआ हों।
  • भामाशाह कार्ड बना हुआ हो।

मुख्यमंत्री उत्तर मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना महत्वपूर्ण निर्देश

  • मुख्यमंत्री हायर एजुकेशन स्कालरशिप स्कीम 2024 के लिए आवेदनकर्ताओं को विभाग द्वारा जारी फोर्मेट वाला आय प्रमाण पत्र ही अपलोड करना है तथा आय प्रमाण पत्र छः माह से अधिक पुराना नहीं होना चाहिए।
  • आवेदन करने के लिए ऑनलाइन व ऑफलाइन दोनों प्रकार से कर सकते हैं।
  • मुख्यमंत्री उच्च शिक्षा छात्रवृति योजना 2024 के लिए ऑफलाइन आवेदन करने की स्थिति में वर्तमान में अध्यनरत संस्था से प्रमाण पत्र (मय शील व हस्ताक्षर संस्था प्रधान ) भरवाना है।
  • यदि आवेदनकर्ता का अपना खुद का खाता नहीं है, तो छात्रवृत्ति की राशि आपके जन आधार के परिवार के बैंक खाते में भेज दी जाएगी।
  • बैंक खाता बंद ना हो और पैसों की लिमिट ना हो ताकि छात्रवृति की सम्पूर्ण राशि आ सके।
  • योजना के लिए आवेदन करने से पहले योजना के नियम जरुर पढ़ें।

राजस्थान उच्च शिक्षा छात्रवृत्ति ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?

जो विद्यार्थी ऊपर दिए गए दस्तावेज तथा पात्रता को पूरा करने में समर्थ हैं, वे राजस्थान छात्रवृत्ति योजना 2024 के लिए Online Form भर सकते हैं| आवेदन करने के लिए निचे दिए गये स्टेप फॉलो करें:

  • आवेदनकर्ता को सबसे पहले higher education scholarship rajasthan की ऑफिसियल वेबसाइट hte.rajasthan.gov.in पर आना है|
rajasthan cm higher education scholarship
  • इसके बाद आपको Online Scholarship के आप्शन पर क्लिक करना है|
  • अब आपकी स्क्रीन पर ऐसा व्यू दिखेगा|
राजस्थान मुख्यमंत्री उच्च शिक्षा छात्रवृति योजना ऑनलाइन आवेदन 2001
  • सके बाद आपको दो आप्शन दिखेंगे, जिनमें से यदि आपकी SSO id पहले से बनी हुयी है तो LOGIN पर क्लिक करना है| और यदि आपकी id नहीं बनी हुयी है तो आप REGISTER पर क्लिक करेंगे|
 Rajasthan Mukhyamantri Uch Shiksha Scholarship Scheme 2021 Online Apply
  • sso id बनाने के बाद अपनी sso id तथा पासवर्ड डालकर लोग इन करना है।
  • अब आपको Scholarship के आप्शन पर क्लिक करना है।
  • अब आपको लेफ्ट साइड में दिखाई देने वाली तिन लाइन पर क्लिक करना है और इसके बाद Student Scholarship पर क्लिक करना है।
  • इसके बाद New Application पर क्लिक करना है।
  • अब आपके सामने फॉर्म ओपन होगा जिसमे सपूर्ण जानकारी भरनी है और अंतिम रूप से सबमिट करना है।
  • आप चाहो तो आवेदन की प्रिंट कॉपी भी निकाल सकते हैं अन्यथा आप अपनी sso id के माध्यम से कभी भी आवेदन की स्थिति देख सकते हैं।

Scholarship Status Check 2024 Rajasthan

आपके द्वारा mukhyamantri uch siksha chatravriti yojana के लिए आवेदन किया जाता है तो इसके बाद यह कई चरणों से होकर गुजरता है| हर चरण में इस आवेदन को ओके किया जाता है| यदि किसी भी चरण में इसको सही नहीं माना जाता है तो आपकी छात्रवृत्ति नहीं आती है| यदि आपने छात्रवृत्ति के लिए आवेदन किया था लेकिन आपकी छात्रवृत्ति नहीं आयी है तो आपको इसका स्टेटस ऑनलाइन देखकर जानकारी दे रहे हैं| rajasthan scholarship application status के द्वारा आपको अपने आवेदन के बारे में पता चलता है कि आपका आवेदन वर्तमान में कौनसे स्टेप पर अटका हुआ है और क्या कारण है , जिससे आपकी छात्रवृति नहीं आ रही है|

Mukhyamantri uch siksha chatravriti yojana status चेक कैसे करें?

  • rajasthan scholarship check करने के लिए आपको सबसे पहले आपको hte.rajasthan.gov.in पर क्लिक करना है।
  • इसके बाद आपको Online Scholarship के आप्शन पर क्लिक करना है।
  • इसके बाद एक नया पेज खुल जायेगा।
  • इस पेज में आपको दो आप्शन दिखेंगे, जिनमें से यदि आपकी SSO ID पहले से बनी हुयी है तो LOGIN पर क्लिक करना है और यदि आपकी id नहीं बनी हुयी है तो आप REGISTER पर क्लिक करेंगे।
  • इसके बाद बाद अपनी sso id तथा पासवर्ड डालकर लोग इन करना है।
  • अब आपको आवेदन की जानकारी मिल जाएगी| cm scholarship rajasthan 2024 status के लिए आपको व्यू के एक्शन के आप्शन पर क्लिक करके इसके बारे में सम्पूर्ण जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

राजस्थान मुख्यमंत्री उच्च शिक्षा छात्रवृत्ति योजना 2024 ऑफलाइन आवेदन

यदि आप राजस्थान छात्रवृत्ति योजना 2024 के लिए ऑफलाइन आवेदन करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको आवेदन फॉर्म भरना है तथा उसको संस्था जिसमे आप वर्तमान में अध्यनरत हैं, में जमा करवाना है| ऑफलाइन आवेदन फॉर्म निचे दी गयी लिंक से डाउनलोड कर सकते हैं| इसके साथ ही कुछ अन्य दस्तावेज भी आप निचे दी गयी सारणी से डाउनलोड कर सकते हैं|

Rajasthan CM Higher Education Scholarship Offline Formयहाँ डाउनलोड करें
Income Certificate Format For Rajasthan CM Higher Education Scholarship डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें
Affidavit regarding not availing other Scholarship यहाँ डाउनलोड करें

राजस्थान मुख्यमंत्री उच्च शिक्षा छात्रवृति योजना टोल फ्री नंबर

अगर आप मुख्यमंत्री छात्रवृति योजना 2024 राजस्थान से सम्बंधित किसी भी प्रकार के सवाल का जवाब चाहते हैं तो आप मुख्यमंत्री उच्च शिक्षा छात्रवृत्ति टोल फ्री नंबर राजस्थान पर कॉल करके पूछताछ कर सकते हैं| rajasthan cm scholarship contact number निचे दिए जा रहे हैं-

rajasthan cm scholarship helpline number

अगर अपने अभी तक इस राजस्थान मुख्यमंत्री उच्च शिक्षा छात्रवृति योजना के लिए आवेदन नहीं किया है तो आप इस योजना में आवेदन करके इस योजना के तहत लाभ प्राप्त कर सकते है | बशर्ते आपने इस वर्ष किसी अन्य छात्रवृत्ति का लाभ प्राप्त न किया हो|

6 thoughts on “राजस्थान मुख्यमंत्री उच्च शिक्षा छात्रवृति योजना 2024: ऑनलाइन आवेदन, Last Date”

  1. अगर स्नातक प्रथम वर्ष की मुख्यमंत्री chatrvrti नही मिल पाई तो क्या स्नातक द्वितीय वर्ष की नही मिलपाएगी क्या

    Reply
  2. In few coures students enrolled late due to CUET 20220 therefore they didn’t apply for CM scholarship therefore application date should be revised

    Reply

Leave a Comment

telegram group join