कुसुम योजना राजस्थान 2023: Kusum Yojana Rajasthan

कुसुम योजना राजस्थान ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन | Kusum yojana in hindi | Kusum yojana application form | राजस्थान सोलर पंप योजना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन | सोलर पंप योजना राजस्थान | Kusum Yojana Rajasthan In Hindi

राजस्थान सोलर पंप योजना 2023– जैसा की दोस्तों आप जानते है की राजस्थान सरकार राज्य के किसानो के लिए अनेक प्रकार की योजना लेकर के आ रही है | राजस्थान सरकार की इस योजना के तहत राज्य की सरकार राज्य के किसानो को सोलर पंप कनेक्शन देगी | सरकार ने राजस्थान सोलर पंप योजना के लिए 11,127 करोड़ रूपये का बजट रखा है | सरकार का उद्देश्य इस योजना का लाभ प्रदेश के लगभग 20 लाख किसानो को देना है | दोस्तों इस आर्टिकल में हम Rajasthan Solar Pump Agriculture Connection Scheme के बारे में विस्तार से जानेगे की इसकी पात्रता ,दस्तावेज किया है | इस लिए आप इस आर्टिकल को अंत तक पढ़े | इस योजना को राजस्थान कुसुम योजना भी कहते है |

Kusum Yojana Rajasthan 2023

दोस्तों राजस्थान सरकार राज्य के किसानो के लिए अनेक प्रकार कि लाभकारी योजना लेकर के आ रही है | राजस्थान सोलर पंप योजना के तहत राज्य की सरकार राज्य के किसानो को सोलर पंप देगी ताकि किसान भाई खेती के लिए सिचाई अच्छी तरह से कर सके | प्रदेश के 20 लाख से अधिक किसानो को इस योजना का लाभ प्रदान किया जायेगा | सरकार ने कुसुम योजना राजस्थान के लिए 11,127 करोड़ रूपये का बजट रखा है | जैसा की दोस्तों आप जानते की राजस्थान सरकार राज्य के किसानो के लिए कई प्रकारकी लाभकारी योजना चला रही है इसी प्रकार की यह योजना भी है |

राजस्थान कुसुम योजना न्यू अपडेट

किसानो की आय को दोगुना करने के लिए राजस्थान सरकार ने इस योजना को शुरू किया है | राजस्थान सरकार प्रदेश के 4500 किसानो को सब्सिडी पर सोलर पम्प प्रदान करेगी | सरकार ने इसके लिए 11.85 करोड़ रूपये का बजट स्वीकृत किया है |

  • राजस्थान सरकार का मुख्य उद्देश्य प्रदेश में अक्षय उर्जा को बढ़ावा देना है |
  • किसान अपने खेत में सोलर पम्प लगाकर के सिंचाई के साथ साथ बिजली को बेचकर के अतिरिक्त आय अर्जित कर सकते है |
  • राजस्थान सरकार Rajasthan Kusum Yojana 2023 के तहत प्रदेश के 4500 किसानो को सोलर पम्प प्रदान करेगी जिसके लिए सरकार ने 11.85 करोड़ रूपये का बजट निर्धारित किया है |
  • इस योजना का लाभ लेने के लिए आप अपने खेत्र के उद्यानिकी विभाग से सम्पर्क करें |

Solar Pump Agriculture Connection Scheme Highlights

योजना का नाम कुसुम योजना राजस्थान 2023
योजना टाइप राज्य सरकार की योजना
राज्य राजस्थान
लाभार्थी राज्य के किसान
योजना के अन्य नाम राजस्थान सौर उर्जा पंप योजना ,राजस्थान सोलर वाटर पंप योजना

राजस्थान सोलर पंप कनेक्शन के लाभ

  • सोलर पंप लगाने से किसानो पर बिजली का बोझ नहीं रहेगा | किसान भाई सोलर पंप से बिजली उत्पन कर सकेंगे |
  • किसानो को 24 घंटो बिजली उत्पन होगी जिससे वो 24 घंटो सिचाई कर सकते है |
  • इस योजना के तहत राज्य की सरकार प्रथम चरण में 10 हजार सोलर पंप का वितरण करेगी |

राजस्थान कुसुम योजना का उद्देश्य

अगर दोस्तों आप इस योजना के लिए आवेदन करना चाहते है तो आपको इसके लिए कृषि कनेक्शन आवेदक कार्यालय में 1000 रूपये जमा करवाने होते है | अगर आप सोलर पंप लगते है तो सरकार इसके लिए आपको 60% तक अनुदान देगी | और सौर उर्जा पंप सेटों पर लाभार्थी को 7 वर्ष तक का बिमा उपलभ्द होगा | इस योजना के तहत सरकार का उद्देश्य राज्य के किसानो को सोलर पंप उपलब्ध करवाना है ताकि उनको डीजल के पंप ना खरदीने पड़े | डीजल के पंप सोलर पंप की तुलना में महंगे होते है | डीजल पंप से किसान भाई 24 घंटो तक बिजली उत्रप्न करके सिचाई नहीं कर सकता है लेकिन इस से कर सकता है | राजस्थान सौर उर्जा पंप योजना से किसानो की आर्थिक स्थिति सुधरेगी |

कुसुम योजना राजस्थान के लिए पात्रता

  • वे किसान या किसानो के समूह ,सहकारी समितियां ,पंचायत, किसान उत्पादक संघटन , जल उपभोगता एसोसियन जिनके पास खुद की या फिर लीज की जमीन है वो इस योजना के लिए पात्र है |
  • किसान ,किसानो के समूह ,सहाकरी समितियां ,पंचायत ,किसान उत्पादक संघटन ,जल उपभोगता एसोसियन आदि स्वयं की अंश पूंजी न होने की स्थिति में प्रोजेक्ट विकसित करने हेतु किसी विकास करता का चुनाव कर सकेगें और भूमि लीज पर देकर के भूमि का किराया लीज अग्रीमेंट के आधार पर कर सकेंगे |
  • इस स्थिति में विकासकर्ता को सौर उर्जा उत्पादक माना जायेगा |
  • विकासकर्ता के रूप में निम्न का चयन किया जा सकता है :-
  • भारत में कम्पनी एक्ट 1956 और उसमे समय समय पर संसोधन के तहत पंजिकृत कम्पनियां |
  • सिमित दायित्व कम्पनियां |
  • पंजीकृत साझेदारी कम्पनियां
  • पंजीकृत प्रोपराईटरशिप कपनी |
 किसान की पात्रता 3 एचपी के सौर ऊर्जा पम्प संयंत्र
के लिए किसान की पात्रता
5 एचपी के सौर ऊर्जा पम्प संयंत्र
के लिए किसान की पात्रता
भू-स्वामित्वन्यूनतम 0.5 हेक्टेयरन्यूनतम 1.0 हेक्टेयर
ग्रीन हाउस, शेड नेट1000 मीटर2000 मीटर
लो-टनल0.5 हेक्टेयर0.75 हेक्टेयर
जल संग्रहण ढांचा1000 घन मीटर1500 घन मीटर
डिग्गी400 घन मीटर800 घन मीटर
फार्म पोंड1000 घन मीटर1500 घन मीटर
भूमिगत जल स्त्रोत100 मीटर अधिकतम गहराई100 मीटर अधिकतम गहराई

राजस्थान कुसुम योजना के लिए दस्तावेज

दोस्तों अगर आप राजस्थान सोलर पंप कनेक्शन योजना के लिए आवेदन करना चाहते है तो आपको इसके लिए कुछ दस्तावेज देने होते है जो की इस प्रकार से है :-

  • आधार कार्ड
  • भामाशाह कार्ड
  • जन आधार कार्ड
  • पहचान पत्र
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • मोबाइल नंबर
  • बैंक खाता पासबुक
  • सोलर पंप निर्माण के लिए और किसान हिसा राशी जमा करने के लिए सपथ पत्र
  • आवेदन पात्रता सत्यापन प्रमाण पत्र
  • किसान के द्वारा सपथ पत्र
  • भूमि की जमाबंदी
  • सिंचाई स्त्रोत
  • त्रि-पार्टी अनुबंधन
  • सूचीबद्ध आपूर्ति फॉर्म बिल/ कॉटेशन एवं डिजाइन मेप /प्रफोर्मा इनवॉइस

Rajasthan Kusum yojana 2023 के लिए आवेदन कैसे करे ?

  • अगर दोस्तों आप राजस्थान सोलर पंप कनेक्शन योजना 2023 के लिए आवेदन करना चाहते है तो आप निचे दिए गए स्टेप फॉलो करे :-
  • आवेदन करने के लिए दोस्तों आपको सबसे पहले राजस्थान SSO की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर के SSO ID बनानी होगी अगर आपको नहीं पता है की राजस्थान SSO आईडी कैसे बनाते है तो आप इस पर क्लिक करके पता कर सकते है |
  • आपको आईडी बनाकर के SSO लोगिन करना होगा उसके बाद आपको ई-मित्र का आप्शन दिखाई देगा आपको इस पर क्लिक करना होगा | उसके बाद आपको Acknowledgment and close का आप्शन दिखाई देगा इस पर क्लिक करना होगा |
  • इतना करने के बाद आपके सामने सर्च बॉक्स ओपन हो जाता है इसम आपको solar सर्च करना है | सर्च करने के बाद आपको Appliction For Subsidy Solar Pump Set का आप्शन दिखाई देगा आपको इस पर क्लिक करना होगा |
  • सभी जानकारी भरने के बाद आपको सेव बटन पर क्लिक करना होता है उसके बाद आपको भुगतान करना है | यह भुगतान आपको 1000 रूपये का करना है और इस प्रकार से आपका आवेदन हो जाता है | फॉर्म सबमिट होने के बाद आप अपने लीए इसका प्रिंट भी निकाल सकते है |
  • अधिक जानकारी के लिए आप राजस्थान सरकार की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर के देख सकते है |

राजस्थान कुसुम योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें ?

  • अगर आप rajasthan kusum yojana का लाभ लेना चाहते है तो आप इस योजना में आवेदन करना चाहते है तो आप निचे दिए गए स्टेप फोल्लो करें :-
  • आवेदन करने के लिए आपको सबसे पहले इस योजना की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा | इस लिंक पर क्लिक करने पर आप इस वेबसाइट पर आ जाते है |
rajasthan kusum yojana
  • वेबसाइट पर आने के बाद site के होम पेज पर आपको Online Registration का आप्शन दिखाई देगा इस पर क्लिक करना है | क्लिक करने के बाद आपके सामने न्यू पेज ओपन हो जाता है इस पेज पर आपको आवेदन फॉर्म दिखाई देगा |
rajasthan kusum yojana list
  • इस फॉर्म में आपको मांगी गई सभी जानकारी सही सही दर्ज करनी है उसके बाद फॉर्म को सबमिट कर देना है | सफल आवेदन हो जाने के बाद आपको चयनित लाभार्थी को सौर पम्प सेट की 10% लागत विभाग के द्वारा अनुमोदित आपूर्तिकर्ताओं को जमा करने के निर्देश दिए जाते है | उसके बाद कुछ ही दिनों में आपके सोलर पम्प लगा दिए जाते है |

राजस्थान कुसुम योजना Helpline Number

  • अगर आपको Rajasthan Solar Pump Yojana के बारे में किसी भी प्रकार की कोई जानकारी लेनी है तो आप निचे दिए गए हेल्पलाइन नंबर पर सम्पर्क कर सकते है :-
  • Contact Number- 011-243600707, 011-24360404
  • Toll Free Number- 18001803333
  • ईमेल आईडी – dspp.kusum@gmail.com

FAQs

Q राजस्थान सोलर पंप योजना क्या है ?

Ans राजस्थान सरकार ने इस योजना की शुरवात अपने राज्य के किसानो को देने के लिए की है | इस योजना के तहत सरकार लाभार्थी किसान को सोलर पंप लगाने के लिए सब्सिडी प्रदान करती है | राजस्थान सोलर पंप योजना के तहत सरकार लाभार्थी किसनो को 60% तक सब्सिडी प्रदान करती है | बाकि का 40% ही किसान को देना होता है |

5 thoughts on “कुसुम योजना राजस्थान 2023: Kusum Yojana Rajasthan”

  1. 5 एचपी मोटर चलाने के लिए कितने रुपए का सोलर पंप आता है

    Reply

Leave a Comment