जननी सुरक्षा योजना राजस्थान 2023: आवेदन फॉर्म, पात्रता

जननी सुरक्षा योजना राजस्थान 2023 – राजस्थान सरकार ने राज्य में प्रतेक वर्ग के लोगो को लाभ देने के लिए कई प्रकार की लाभकारी योजना शुरू का रखी है | सरकार ने राज्य की गर्भवती महिलाओं की मदद करने के लिए Janani Suraksha Yojana की शुरुवात की है | राजस्थान सरकार ने इस योजना की शुरुआत सितम्बर 2005 में की थी |

इस योजना का मुख्य उद्देश्य माता और शिशु की मृत्युदर को कम करना है | अगर आप भी इस योजना का लाभ लेना चाहते है तो आप इसके लिए आवेदन कर सकते है | दोस्तों इस आर्टिकल में हम आपको जननी सुरक्षा योजना राजस्थान 2023 के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान करेंगे इस लिए आप इस आर्टिकल को अंत तक पढ़े |

Rajasthan Janani Suraksha Yojana

जननी सुरक्षा योजना राजस्थान 2023

वर्ष 2005 में जननी सुरक्षा योजना राजस्थान को केवल BPL परिवार की महिलाओ के लिए शुरू किया गया है | लेकिन बाद में वर्ष 2006 में इस योजना के नियमो में बदलाव करते हुए इसे सभी वर्ग की महिलाओ के लिए शुरू कर दिया | राज्य में प्रतिवर्ष सेकड़ो महिलाएं गर्भावस्था के दौरान उचित इलाज नाम मिलने के कारन मर जाती है | इन महिलाओ की आर्थिक मजबूती को समझते हुए राजस्थान सरकार ने janani suraksha yojana rajasthan की शुरुवात की है | केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के द्वारा इस योजना को चलाया जा रहा है |

Janani Suraksha Yojana Rajasthan Highlights

योजना का नाम राजस्थान जननी सुरक्षा योजना 2023
योजना टाइप राज्य सरकार की योजना
राज्य राजस्थान
लाभार्थी राज्य की गर्भवती महिलाएं
उद्देश्य गर्भवती महिलाओ की आर्थिक मदद करना
ऑफिसियल वेबसाइट http://www.rajswasthya.nic.in/

जननी सुरक्षा योजना राजस्थान 2023 के मुख्य तथ्य

  • योजना के तहत ग्रामीण और शहरी क्षेत्र में सभी पंजीकृत 1400 रूपये और 1000 रूपये की आर्थिक मदद प्रसव के बाद दी जाएगी।
  • घरेलु प्रसव का वित्तीय लाभ ग्रामीण और शहरी में केवल BPL परिवार को दिया जायेगा।
  • रेफरल परिवहन सुविधा सभी वर्ग की गर्भवती महिलाओ को दिया जायेगा।
  • योजना के तहत आशा सहयोगिनी को रेफरल परिवहन सुविधा के लिए 600 रूपये की आर्थिक मदद दी जाएगी जो की दोस्तों किस्तों में दी जाएगी।
  • अगर किसी कारनवश गर्भवती महिला प्रवस के लिए सीधे सरकारी हॉस्पिटल में जाती है तो उसे 300 रूपये की मदद दी जाएगी।
  • राजस्थान जननी सुरक्षा योजना 2023 के तहत गर्भवती महिला को गर्भवती होते है अपना पंजीकरण गावं शहर की चयनित आशा सहयोगिनी ,आंगनबाड़ी केंद्र ,या अपने नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पर करवाना होगा और जच्चा बच्चा और जननी सुरक्षा कार्ड प्राप्त करना होगा।
  • प्रसव के बाद अगर किसी महिला का पति नशाबंदी करा लेता है तो Rajasthan Janani Suraksha Yojana के तहत उसे 450 रूपये से 500 रूपये की राशी दी जाएगी।

जननी सुरक्षा योजना राजस्थान के तहत दी जाने वाली सहायता

इस योजना के तहत दी जाने वाली वित्तीय मदद इस प्रकार है:

ग्रामीण क्षेत्र में पंजीकृत गर्भवती महिला को दिया जाने वाला सहायता पैकेज :-

माता के लिए सहायता पैकेज आशा सहयोगी के लिए पैकेज  
 ( रेफरल परिवहन + प्रोत्साहन राशि )
योग
सभी वर्ग की महिलाओं के लिए 1400 रूपये 600 रूपये
(400+200 रूपये )
2000 रूपये
  • अस्पतालों के जनरल वार्ड में भर्ती प्रसूता माताओं को ही वित्तीय सहायता दी जाएगी।
  • आशा सहयोगिनी को दी जाने वाली मदद 2 किस्तों में दी जाएगी।

शहरी क्षेत्र में पंजीकृत गर्भवती महिला को दिया जाने वाला सहायता पैकेज :-

माता के लिए सहायता पैकेज आशा सहयोगी के लिए पैकेज  
 ( प्रोत्शाहन राशी)
योग
सभी वर्ग की महिलाओं के लिए 1000 रूपये 200 रूपये1200 रूपये
  • आशा सहयोगी को दी जाने वाली दोनों किस्ते उसी प्रवस संस्था पर दी जाएगी जहाँ आशा ने प्रसूता का पंजीकरण प्रवस के पूर्व एवं प्रवस के बाद किया है।
  • जो BPL परिवार की महिलाएं है उनको घरेलु प्रसव होने पर 500 रूपये की मदद दी जाएगी।
  • घरेलु प्रसव के लाभ के लिए पात्रता –
  • महिला की उम्र 19 साल या इससे अधिक होनी चाहिए।
  • बीपीएल प्रमाण पत्र
  • मृत शिशु के उत्पन होने पर भी सहायता राशी दी जाएगी | लेकिन दो जीवित जन्मो तक ही लाभ दिया जायेगा।

जननी सुरक्षा योजना राजस्थान के लिए पात्रता

  • आवेदक राजस्थान का स्थाई निवासी होना चाहिए।
  • गर्भवती महिलाओ को इस योजना का लाभ दिया जायेगा।
  • महिला को इस योजना का लाभ लेने के लिए सरकारी अस्पताल में प्रसव करवाना होगा।

राजस्थान जननी सुरक्षा योजना ऑनलाइन आवेदन कैसे करें ?

अगर आप इस योजना का लाभ लेना चाहते है और अप इस योजना में आवेदन करना चाहते है तो आप निचे दिए गए स्टेप फोल्लो करें :-

  • आवेदन करने के लिए सबसे पहले आपको इस योजना की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा।
  • वेबसाइट पर आने के बाद आपको जननी सुरक्षा योजना का आप्शन दिखाई देगा इस पर क्लिक करना है।
  • क्लिक करने के बाद न्यू पेज पर आपके सामने फॉर्म ओपन हो जायेगा।
  • फॉर्म में मांगी गई सभी जानकारी आपको सही सही दर्ज करनी है उसके बाद फॉर्म के साथ दस्तावेज अटेच करने है और फॉर्म को सबमिट कर देना है।
  • इस प्रकार से आपका आवेदन पूरा हो जाता है।

JSY Scheme हेल्पलाइन नंबर

  • अगर आपको इस योजना का लाभ लेने में किसी भी प्रकार की कोई दिक्कत आ रही है तो आप सम्बन्धित विभाग से सम्पर्क कर सकते है |
  • इसके लिए आपको सबसे पहले इस योजना की ऑफिसियल वेबसाइट पर आना होगा |
  • वेबसाइट के होम पेज पर आपको Contact Us का आप्शन दिखाई देगा इस पर क्लिक करना |
janani suraksha yojana rajasthan helpline number
  • क्लिक करने के बाद न्यू पेज ओपन हो जायेगा इस पेज पर आपके सामने पूरी कांटेक्ट डिटेल आ जाएगी |

निष्कर्ष

राजस्थान सरकार के द्वारा चलाई जा रही जननी सुरक्षा योजना राजस्थान 2023 के बारे में विस्तार से इस आर्टिकल में जानकारी दी गई है। अगर आप एक महिला है और आप इस योजना के लिए पात्रता रखती है तो आप इस आर्टिकल में दिए गये स्टेप फॉलो करके इस योजना के लिए आवेदन कर सकते है।

FAQs

राजस्थान में जननी सुरक्षा योजना किस वर्ष आरंभ की गई ?

वर्ष 2005 में शुरू की गई |

राजस्थान जननी सुरक्षा योजना के तहत ग्रामीण परिवेश की महिलाओं को कितनी राशी मिलती है?

1400 रुपये

राजस्थान जननी सुरक्षा योजना के तहत शहरी परिवेश की महिलाओं को कितनी राशी मिलती है?

1000 रुपये

Leave a Comment