HP Labour Card 2023: हिमाचल प्रदेश मजदुर कार्ड कैसे बनाये?

श्रम विभाग हिमाचल प्रदेश | Labour Licence Online Himachal Pradesh | Shramik Kalyan Board Himachal Pradesh | Shram Vibhag Himachal Pradesh | हिमाचल प्रदेश लेबर कार्ड के लिए आवेदन | हिमाचल प्रदेश श्रमिक कार्ड ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन

Himachal Pradesh Labour Card 2023: लेबर कार्ड प्रदेश के मजदूरो को जो दिहाड़ी करने वाले है उनको सरकारी योजनाओ का लाभ प्रदान करने के लिए दिया जाता है | अगर आपका भी लेबर कार्ड नहीं बना हुआ है आप हिमाचल प्रदेश के श्रम विभाग की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर के इसके लिए आवेदन कर सकते है | labour card एक प्रकार से मजदुर की पहचान होती है | पंजीकृत मजदुर को स्वास्थ्य ,चिकित्सा,बच्चो की पढाई के लिए ,बेटी की शादी के लिए अनेक प्रकार की सरकारी योजनाओ का लाभ प्राप्त होता है |इस आर्टिकल के जरिये हम आपको हिमाचल प्रदेश श्रमिक कार्ड के बारे में जानकारी देंगे की आप किस प्रकार से रजिस्ट्रेशन कर सकते है और पात्रता ,दस्तावेज ,लाभ क्या है इसलिए आप इस आर्टिकल को अतं तक जरुर पढ़े |

Himachal Pradesh Labour Card 2023

हिमाचल प्रदेश सरकार ने अपने राज्य के मजदूरो को सरकारी योजनाओ का लाभ प्रदान करने के लिए labour card जारी किया है | इस कार्ड के तहत सरकार लाभार्थी को वित्तीय सहायता ,स्वास्थ्य सम्बन्धित सहायता ,लाभार्थी के बच्चो को पढाई के लिए वित्तीय मदद आदि लाभ प्राप्त होते है | प्रदेश के जो असंघठित क्षेत्र के मजदुर है उनको मजदुर कार्ड दिया जाता है अगर आपने अभी तक मजदुर कार्ड नहीं बनाया है तो आप हिमाचल प्रदेश के श्रम विभाग की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर के himachal pradesh labour card के लिए आवेदन कर सकता है |

Himachal Pradesh Labour Card Highlights

योजना का नाम हिमाचल प्रदेश मजदुर कार्ड
योजना टाइप राज्य सरकार की योजना
राज्य हिमाचल प्रदेश
लाभार्थी राज्य के मजदुर
उद्देश्य https://himachal.nic.in/en-IN/

एचपि लेबर कार्ड के तहत आने वाले मजदुर

  • भवन निर्माण करने वाले ,सड़क बनाने वाले मजदुर
  • बढई , लौहार ,नाई
  • कृषि मजदुर
  • सीमेंट ,मिटटी का मिश्रण करने वाले मजदुर
  • राज मिस्त्री और उनके हेल्पर
  • प्लम्बर ,बिल्डिंग का काम करने वाले ,चुना बनाने वाले
  • कारपेंटर,पेंटर ,इंट भट्टों पर काम करने वाले
  • बिजली का काम करने वाले मजदुर
  • मनरेगा मजदुर (वानिकी और बागवानी को छोड़कर)

हिमाचल प्रदेश श्रमिक कार्ड के तहत आने वाली योजनायें

अगर आपके पास श्रमिक कार्ड है तो आप प्रदेश के निम्न योजनाओ का लाभ प्राप्त कर सकते है :-

  • शिशु हितलाभ योजना
  • मेधावी छात्र पुरुस्कार योजना
  • निर्माण श्रमिक भोजन सहायता योजना
  • निर्माण कामगार बालिका मदद योजना
  • मातृत्व हितलाभ योजना
  • कौशल विकास तकनीकी योजना
  • सोर ऊर्जा सहायता योजना
  • आवासीय विद्यालय योजना
  • चिकित्सा सुविधा योजना
  • कन्या विवाह योजना
  • गंभीर बीमारी सहायता योजना
  • आवास सहायता योजना
  • अक्षमता पेंशन योजना
  • निर्माण कामगार मृत्यु एवं विकलांगता सहायता योजना
  • पेंशन सहायता योजना
  • निर्माण कामगार अन्ते यष्टि योजना

एचपी लेबर कार्ड के लिए पात्रता

  • हिमाचल प्रदेश लेबर कार्ड के लिए प्रदेश का असंघठित क्षेत्र में काम करने वाला मजदूर ही पात्र है |
  • प्रदेश का कोई भी महिला या पुरुष श्रमिक इस कार्ड के लिए रजिस्ट्रेशन कर सकता है |
  • आवेदक की उम्र 18 साल से 60 साल होनी चाहिए |
  • लाभार्थी श्रमिक के पास पिछले 12 महीने में कम से कम 90 दिन का निर्माण कार्य में काम करने का प्रमाण पत्र होना चाहिए |
  • अगर कोई कृषि मजदुर है तो उसके पास कम से कम 1 हेक्टेयर से कम भूमि होनी चाहिए |

Himachal Pradesh Labour Card के लिए दस्तावेज

  • आधार कार्ड
  • राशन कार्ड
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • मोबाइल नंबर
  • बैंक खाता पासबुक
  • वोटर आईडी
  • परिवार के सभी सदस्यों का पहचान पत्र
  • अगर कोई मनरेगा मजदुर है तो जोब कार्ड

हिमाचल प्रदेश मजदुर कार्ड 2023 ऑनलाइन आवेदन कैसे करें ?

  • अगर आपका लेबर कार्ड नहीं बना हुआ है और आप लेबर कार्ड बनाना चाहते है तो आपको सबसे पहले shramik kalyan board himachal pradesh की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा | इस लिंक पर क्लिक करने पर आप इस वेबसाइट पर आ जाते है |
  • वेबसाइट पर आने के बाद आपको श्रमिक कार्ड का आप्शन दिखाई देगा आपको इस पर क्लिक करना है | क्लिक करने के बाद न्यू पेज ओपन हो जाता है | इस पेज पर आपको इसका फॉर्म दिखाई देगा आपको इस फॉर्म में मांगी गई सभी जानकारी दर्ज करनी है उसके बाद आपको अपने दस्तावेज अटेच करने है और फॉर्म को सबमिट कर देना है |

HP labour card list -हिमाचल प्रदेश लेबर कार्ड लिस्ट कैसे देखे

लेबर कार्ड लिस्ट देखने के लिए आपको सबसे पहले राज्य की श्रम विभाग की ऑफिसियल वेबसाइट पर आना होगा | वेबसाइट पर आने के बाद आपको लेबर कार्ड लिस्ट पर क्लिक करना होगा | उसके बाद आपके सामने न्यू पेज ओपन हो जायेगा इसमें आपको पूछी गयी जानकारी भरनी है और खोजे पर क्लिक करना होगा |

Conclusion :-

इस आर्टिकल में हमारे द्वारा “हिमाचल प्रदेश लेबर कार्ड 2023 ऑनलाइन आवेदन” के बारे में हिंदी भाषा में बताया गया है | यदि आपको जानकारी पसंद आई है तो आप इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करे और यदि आपका इस आर्टिकल में दी गयी जानकारी से सम्बंधित प्रश्न हो तो आप कमेन्ट बॉक्स में पूछ सकते हैं | इसके अलावा आप ऑफिसियल वेबसाइट के हेल्पलाइन नंबर पर भी संपर्क कर सकते हैं |

4 thoughts on “HP Labour Card 2023: हिमाचल प्रदेश मजदुर कार्ड कैसे बनाये?”

  1. sir
    agar ye card mother ke name main registered hai :
    1 kitne family member is ka benefit le sakte hai
    2 main unka beta hu or muje or meri wife iska benefit le sakte hai (joint family)
    3 delivery par kitna anudaan milega
    4 kya marriage par bete ko bhi aanudaan ka prabhdhan hai ya sirf beti ko
    please reply

    Reply
  2. Pritam Kumar main ek Garib parivar se sambandhit Sarkar se hath hath jodkar nivedan hai ki mujhe awaaz Yojana Dene ki kripa Karen aapka aabhari rahunga

    Reply

Leave a Comment