गुजरात विकलांग पेंशन योजना 2023: Gujarat Viklang Pension Online

Gujarat viklang pension list 2023 | Gujarat viklang pension yojana form | Gujarat viklang pension yojana 2023 Online Registration | गुजरात दिव्यांग पेंशन योजना 2023 आवेदन फॉर्म

गुजरात विकलांग पेंशन योजना – गुजरात सरकार ने राज्य के विकलांग व्यक्तिओ को आर्थिक लाभ प्रदान करने के लिए इस योजना को शुरू किया है | विकलांग पेंशन योजना के तहत सरकार राज्य के विकलांग व्यक्तिओ को 600 रूपये की आर्थिक मदद प्रतिमाह देगी | जो विकलांग व्यक्ति है जिनमे न्यूनतम 40% विकलांगता है वो इस योजना के लिए पात्र है | अगर आप भी इस योजना का लाभ लेना चाहते है तो आपको इसके लिए आवेदन करना होगा | दोस्तों हम अपक इस आर्टिकल के जरिये बताएँगे की आप किस प्रकार से गुजरात विकलांग पेंशन योजना के लिए आवेदन कर सकते है और इसके लिए पात्रता ,दस्तावेज क्या है इसलिए आप इस आर्टिकल को अंत तक पढ़े |

Gujarat Viklang Pension Yojana 2023

जैसा की दोस्तों आ जानते है की गुजरात सरकार ने राज्य के हर वर्ग के लोगो के लिए कोई ना कोई योजना शुरू कर रखी है | सरकार ने राज्ये में अनेक प्रकार की पेंशन योजना जैसे की विधवा पेंशन योजना ,वृद्धा पेंशन योजना आदि शुरू कर रखी है | सरकार ने अब राज्य के विकलांग व्यक्तिओ को आर्थिक मदद देने के लिए Gujarat Viklang Pension Yojana 2023 को शुरू किया है जिसके तहत सरकार राज्य के विकलांग व्यक्तिओ को प्रतिमाह 600 रूपये की आर्थिक मदद देगी | जिन विकलांग व्यक्तिओ में न्यूनतम 40% तक विकलांगता है वो इस योजना के लिए पात्र है |

Gujarat Viklang Pension Yojana Highlights

योजना का नाम गुजरात विकलांग पेंशन योजना
योजना टाइप राज्य सरकार की योजना
राज्य गुजरात
लाभार्थी राज्य के विकलांग व्यक्ति
उद्देश्य विकलांग व्यक्तियों को आर्थिक मदद देना
ऑफिसियल वेबसाइट https://sje.gujarat.gov.in/

गुजरात विकलांग पेंशन योजना का उद्देश्य

इस योजना का मुख्य उद्देश्य राज्य के विकलांग व्यक्तिओ को आर्थिक मदद प्रदान करना है | विकलांग व्यक्ति को हमारे समाज में एक अगल नजर से देखा जाता है जिससे उनमे आत्मनिर्भरता नहीं रहती है | इन लोगो को अपना जीवन जीने के लिए दुसरो पर निर्भर रहना पड़ता है | आय का कोई साधान ना होने के कारन उनकी आर्थिक स्थिति बहुत ख़राब हो जाती है | इसलिए सरकार ने इन लोगो को समस्या को देखते हुए इस योजना को शुरू किया है ताकि इनको वित्तीय मदद देकर के इनको आर्थिक स्थिति को सुधार जा सके | Gujarat Viklang Pension Yojana 2023 के तहत लाभार्थी को 600 रूपये की आर्थिक मदद दी जाती है |

Gujarat Viklang Pension Yojana के लाभ

  • इस योजना का लाभ लेकर के विकलांग व्यक्ति अपनी आर्थिक स्थिति सुधार सकता है |
  • विकलांग व्यक्ति को अपना जीवन जीने के लिएय दुसरो पर निर्भर नहीं रहना पड़ेगा |
  • गुजरात विकलांग पेंशन योजना 2023 का लाभ लेकर के विकलांग व्यक्ति इन पैसो से अपने दैनिक जीवन का खर्च आसानी से चला सकते है |
  • प्रदेश के सभी विकलांग व्यक्ति जो की इस योजना की पात्रता के तहत आते है वो इसके लिए आवेदन कर सकते है |
  • योजना के तहत लाभार्थी को हर महीने सरकार 600 रूपये की आर्थीक मदद देगी |
  • विकलांग व्यक्ति को अपना जीवन जीने के लिए दुसरो पर निर्भर नहीं रहना पड़ेगा |

गुजरात विकलांग पेंशन योजना के लिए पात्रता

  • आवेदक पिछले 10 साल से गुजरात राज्य के निवासी होना चाहिए |
  • आवेदक के पास गुजरात राज्य का निवास प्रमाण पत्र होना जरुरी है |
  • आवेदन करने वाले व्यक्ति में कम से कम 40% विकलांगता होनी जरूरी है |
  • आवेदन करने के लिए लाभार्थी को विकलांगता का प्रमाण पत्र देना जरूरी है |
  • लाभार्थी को दी जाने वाली राशी लाभार्थी के बैंक खाते में सीधे ट्रान्सफर होगी |

Gujarat Viklang Pension Yojana के लिए दस्तावेज

  • आधार कार्ड
  • बैंक खाता पासबुक
  • मोबाइल नंबर
  • निवास प्रमाण पत्र
  • आय प्रमाण पत्र
  • आयु प्रमाण पत्र
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • विकलांगता का प्रमाण पत्र

    गुजरात विकलांग पेंशन योजना 2023 के लिए आवेदन कैसे करे ?

    • ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आपको सबसे पहले इस योजना की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा | वेबसाइट पर आने के बाद आपको विकलांग पेंशन योजना का आप्शन दिखाई देगा आपको उस पर क्लिक करना है |
    • क्लिक करने के बाद आपके समाने इस योजना का आवेदन फॉर्म ओपन हो जाता है आपको इस फॉर्म को पूरा सही सही भरना है उसके बाद आपको अपने दस्तावेज अपलोड करके सबमिट कर देना है |
    gujarat viklang pension yojana
    • अगर आप ऑफलाइन आवेदन करना चाहते है तो आपको इसके लिए इस वेबसाइट पर आना होगा | वेबसाइट पर आने के बाद आपको इस योजना का आवेदन फॉर्म डाउनलोड करना होगा |
    • गुजरात विकलांग पेंशन योजना आवेदन फॉर्म डाउनलोड करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें – यहाँ पर क्लिक करें
    • फॉर्म डाउनलोड करने के बाद इस फॉर्म को सही सही भरना है उसके बाद आपको इस फॉर्म के साथ दस्तावेज अटेच करने है और इस फॉर्म को सम्बन्धित विभाग में जमा करवाना है इस प्रकार से आप ऑफलाइन आवेदन कर सकते है |

    Contact Us

    • अगर आपको इस योजना में आवेदन करनेमे किसी भी प्रकार की की दिक्कत आ रही है या फिर आपको इस योजना के बारे में अधिक जानकारी लेनी है तो आप सम्बन्धित विभाग से सम्पर्क कर सकते है |
    • इसके लिए सबसे पहले आपको इस योजना की ऑफिसियल वेबसाइट पर आना होगा | वेबसाइट के होम पेज पर आपको Contact Us का आप्शन दिखाई देगा इस पर क्लिक करना है क्लिक करने के बाद न्यू पेज पर आपके सामने सारी कांटेक्ट डिटेल आ जाएगी |

    12 thoughts on “गुजरात विकलांग पेंशन योजना 2023: Gujarat Viklang Pension Online”

    1. respeted sir.

      i have nimesh harshadbhai panchal i have need your help me.
      i am hendicep 60%
      regard
      nimesh panchal.
      vill.santej.post.santej.kalol.
      gandhinagar.382721
      suthar vas.

      Reply
    2. im60% viklang science gr. 59yrs fr gujarat pl Arrange my viklang pensin i haveUDID CERT WITH 60% PL GIVE FAVOURABLE RESPONSE FOR THE SAME THANK UOU

      Reply
    3. Mera name bhavesh mere do problem hai dhup me bhahir nhi nikal sakta ankhe meri bahut kharab hai mera puri skin kharab hai mujhe help chaye Mera number 6352419136 please call m

      Reply

    Leave a Comment