सरल पेंशन योजना 2023: Saral Pensan Yojana लाभ कैसे लें?

Saral Pensan Yojana: जैसा कि आप सभी जानते हैं , समय-समय पर गवर्नमेंट पेंशन प्लान लेकर आती है , इस बार सरकार द्वारा नया पेंशन प्लान शुरू किया जा रहा है | सरल पेंशन योजना 2023 की शुरुआत भारत सरकार द्वारा वर्ष 2021 में अप्रैल माह से की गयी है| IRDAI कम्पनी के द्वारा पेंशन में हो रहे घोटालों और फर्जीवाड़े से बचने के लिय सरल पेंशन योजना की शुरुआत करेगी| बीमा विनियामक और विकास प्राधिकरण के द्वारा एक अप्रैल 2021 को इस नयी पेंशन योजना को शुरू करने के निर्देश दिए गए थे| इस आर्टिकल में हम आपको सरल पेंशन योजना क्या है, सरल पेंशन प्लान के फायदे तथा अन्य महत्वपूर्ण जानकारी शेयर करेंगे|अतः इस आर्टिकल को अंत तक जरुर पढ़ें|

सरल पेंशन योजना 2021क्या है

Saral Pensan Yojana in Hindi

बुढ़ापा पेंशन प्लान के बारे में इरडा द्वारा अधिसूचना (नोटिफिकेशन) जारी किया गया है| LIC Saral Pension Plan के मुताबिक बीमाकर्ता के नाम से सिर्फ दो एन्युटी (वार्षिकी) का विकल्प दिया जायेगा| saral pension plan की मैच्योरिटी का लाभ नहीं दिया जायेगा लेकिन सरल पेंशन योजना 2023 में निवेश किया गया पैसा 100 प्रतिशत वापिस मिल जायेगा|जो लोग अभी पेंशन योजना का लाभ ले रहे हैं वे भी इस योजना का लाभ ले सकते हैं| पालिसी खरीदने के छः माह के भीतर यदि बीमित को saral pension yojana 2023 अच्छी नहीं लगती है, तो सरेंडर कर सकते हैं|

SBI Saral Pension Scheme Review

योजना का नामसरल पेंशन योजना 2023
योजना का विभागबीमा विनियामक और विकास प्राधिकरण
योजना की घोषणा  27 जनवरी 2021
योजना को पूर्ण रूप से लागु करना 1 अप्रैल 2021
योजना का प्रकारकेंद्र सरकार की योजना
लाभार्थीभारत के नागरिक, जो पेंशन के हक़दार हैं
अधिकारिक वेबसाइटlicindia.in

सरल पेंशन योजना कैलकुलेट

यदि आप how does jeevan saral work. के बारे में जानना चाहते हैं तो आपको बता दें कि यह सरल पेंशन योजना पॉलिसी आपको चार प्रकार के आप्शन प्रदान करती है, जो आपकू उचित लगे उसका चयन किया जा सकता हैं|

प्लान की अवधिप्लान की राशि (एन्युटी राशि)
एक माही1000/-
तिमाही3000/-
छमाही6000/-
वार्षिकी12000/-

एन्युटी क्या है (What is Annuity)

एन्युटी के बारे में सरल शब्दों में बात करें तो , जब आपके द्वारा सरल पेंशन योजना पॉलिसी के किसी भी प्लान में पैसे निवेश किये जाते हैं तो कम्पनी के द्वारा आपको वार्षिक रूप से राशि देने का वादा किया जाता है जिसे एन्युटी कहते हैं|आपके सेवानिवृत होने के बाद भी इस lic jeevan saral pension plan का लाभ मिलता रहेगा| इसके अलावा प्राइवेट कर्मचारी भी इस योजना का लाभ उठा सकते हैं| आप पॉलिसी शुरू करने के छः माह के अन्दर पॉलिसी को सरेंडर भी कर सकते हैं|

सरल पेंशन योजना के लाभ

  • आपको sbi saral pension yojana के तहत प्रदान की गयी एन्युटी की सम्पूर्ण राशि का भुगतान किया जायेगा |
  • Saral Pensan Yojana 2023 के तहत बीमित को एन्युटी का लाभ जीवन भर किया जायेगा|
  • आपने जितना पैसा saral pension scheme sbi में लगाया है वह आपको पूर्ण रूप से दिया जायेगा|
  • यदि बीमित की मृत्यु हो जाती है तो एन्युटी तथा वार्षिक राशि का भुगतान उसकी पत्नी को किया जायेगा|
  • पत्नी की मृत्यु के बाद परिवार के क़ानूनी तौर पर वारिश / हक़दार को सम्पूर्ण राशि का भुगतान किया जायेगा|
  • अब जो कंपनीज पेंशन योजना के नाम पर फ्रोड पॉलिसी बेचकर पैसा कमाती थी, उनके कार्य को रोका गया है|
  • बिमा धारकों को मिलती जुलती कंपनीज के द्वारा ठगी से बचाया जा सकेगा|

सरल पेंशन योजना का उद्देश्य

saral pension yojana का मुख्य उद्देश्य नागरिकों को फर्जी पॉलिसी से बचाकर उचित लाभ देना है|बहुत सारी ऐसी पॉलिसी बाजार में चलायी जा रही हैं जिनका लाभ पूर्ण रूप से बीमित या पॉलिसीधारक को नहीं मिल पाता है| इसके अलावा पॉलिसी देने वाली कंपनीज लाभार्थियों से मटी रकम वसूलती हैं लेकिन उनको लाभ के रूप में न के बराकर लाभ देती हैं, इसलिए सरकार द्वारा सरल पेंशन योजना शुरू की गयी है|ताकि सभी को बराबर लाभ मिल सके| इस योजना के तहत लाभार्थी को शत प्रतिशत लाभ दिया जायेगा |पेंशन प्लान योजना के लागु करने के बाद फ्रोड पॉलिसी को बाजार से हटाया जा सकेगा|

Saral Pension Plan के लिए पात्रता दस्तावेज

  • पॉलिसी खरीदने के इच्छुक लाभार्थी को सभी पात्रता शर्तों को पूरा करना अनिवार्य है|
  • लाभार्थी भारत का मूल निवासी होना चाहिए|
  • पेंशन के लिए पात्र व्यक्ति सरकारी या निजी कर्मचारी हो सकता है|
  • आधार कार्ड
  • आयु प्रमाण पत्र
  • आय प्रमाण पात्र
  • मोबाइल नंबर
  • मूल निवास प्रमाण पत्र
  • पासपोर्ट साइज़ की फोटो

Saral Pension Yojana का लाभ कैसे लें

अगर आपको यह प्लान खरीदना है तो आप LIC की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर इसके लिए आवेदन कर सकते है या फिर आप LIC की अपनी नजदीकी शाखा में जाकर इसके लिए आवेदन कर सकते है.

Leave a Comment