Saral Portal Haryana –हरियाणा राज्य ने अपने राज्य के लोगो को लाभ देने के लिए एक बहुत ही अछे पोर्टल की शुरुवात की है जिसका नाम है सरल पोर्टल हरियाणा है । Saral Portal Haryana के माध्यम से सरकार अभी सरकारी योजनाओ को एक पोर्टल पर ला रही है ।
अब आपको सरकारी योजनाओ का लाभ लेने के लिए किसी और पोर्टल पर जाने की जरूरत नहीं है आप इस पोर्टल के द्वारा राज्य की सभी सरकारी योजनाओ का लाभ ले सकते है । इस आर्टिकल मे हम जानेगे की सरल पोर्टल हरियाणा क्या है और इसके क्या लाभ है तो आप इस आर्टिकल को अंत तक पढ़े |
Saral Portal Haryana in Hindi
अब हरियाणा के लोगो को जानकर खुसी होगी की सरकार अब सभी सरकारी योजनाओ को एक पोर्टल पर ला रही है जिसका नाम है सरल हरियाणा पोर्टल है । इसका दूसरा नाम अंत्योदय सरल पोर्टल भी है । अब लोगो को सरकारी योजनाओ का लाभ लेने के लिए किसी और पोर्टल पर जाने की जरूरत नहीं होगी । अब सभी सरकारी योजनाओ की सुचना आपको इस saral haryana portal पर ऑनलाइन मिल जाएगी ।
Saral Portal Haryana Portal का सबसे बड़ा लाभ यह है की आप अब आप अपने घर पर बैठे भी ऑनलाइन किसी भी योजना के लिए आवेदन कर सकते है अपने आवेदन की स्थिति देख सकते है । इसके लिए आप सरल हरियाणा पोर्टल पर जाइए और रजिस्ट्रेशन या लॉगिन करे और सरकारी योजनाओ के बारे मे जाने ।
यह भी पढ़े – लेबर डिपार्टमेंट हरयाणा स्कीम
Saral Hariyana Portal Highlights
योजना का नाम | सरल पोर्टल हरियाणा |
योजना टाइप | राज्य सरकार के द्वारा शुरू की गयी |
दूसरा नाम | अंत्योदय सरल हरियाणा पोर्टल |
राज्य | हरियाणा |
विभाग | इलेक्ट्रोनिक एव सूचना विभाग |
उद्देश्य | सभी सरकारी योजना को एक पोर्टल पर लाना |
Official Website | saralharyana.gov.in |
यह भी पढ़े – हरियाणा ग्राम दर्शन पोर्टल
Saral Portal के लाभ
- इस पोर्टल का लोगो को सबसे बड़ा लाभ यह है की अब लोगो को आवेदन करने के लिए किसी और पोर्टल पर जाने की जरूरत नहीं होगी क्यूकी सभी सरकारी योजनाओ की जानकारी आप इस पोर्टल पर ले सकते है ।
- आप अपने घर पर बैठे ऑनलाइन इस पोर्टल के माध्यम से किसी भी सरकारी योजना के लिए आवेदन कर सकते है और अपने आवेदन की स्थिति देख सकते है ।
- इस पोर्टल पर हरियाणा के लोगो को राज्य की 380 से भी अधिक सेवाओ का लाभ मिलेगा । अंत्योदय सरल हरियाणा पोर्टल राज्य के इलेक्ट्रोनिक और सूचना विभाग ने शुरू किया है ।
यह भी पढ़े – मेरी फसल मेरा ब्यौरा रजिस्ट्रेशन
Saral Portal Haryana का उद्देश्य
सरल हरियाणा पोर्टल राज्य को डिजिटल बनाना है क्यूकी लोग अब इस पोर्टल की मदद से अपने घर पर बैठे ऑनलाइन आवेदन और सरकारी योजनाओ की जानकारी ऑनलाइन ले सकते है । इस पोर्टल पर आप पेंशन ,राशन कार्ड ,डेयरी लोन आदि योजना का लाभ ले सकते है और अपने आवेदन पत्र को डाउनलोड भी कर सकते है । सरकार का उद्देश्य सरल हरियाणा पोर्टल के तहत लोगो को उनके घर पर बैठे सुविधा देना है । केंद्र सरकार ने एक योजना चला रखी है जिसका नाम है डिजिटल इंडिया ।
हरियाणा के इस पोर्टल से सरकार के डिजिटल इंडिया को बढ़ावा मिलेगा और राज्य केशलेश और पपेरलेश की और बढ़ेगा । अब आपको ऑनलाइन आवेदन करने के लिए काही और धक्के खाने की जरूरत नहीं होगी आप इस अंत्योदय सरल हरियाणा पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते है ।
अंत्योदय सरल हरियाणा पोर्टल पर मिलने वाली सेवाओ की सूची
हरियाणा सरकार ने इस पोर्टल पर राज्य के 38 विभागो की 526 से अधिक सेवाओ को जारी किया है जो की आप नीचे देख सकते है :-
- वृद्धावस्था सम्मान भत्ता (Social Justice and Empowerment)
- आय प्रमाण पत्र (राजस्व)
- नए बिजली कनैक्शन
- नए राशन कार्ड (खाद्द एव आपूर्ति) जारी करना
- डीलर प्वोइंट पंजीकरण (Transport)
- निवासी प्रमाण पत्र (Revenue)
- डॉ अंबेडकर मेधावी छात्र योजना (Welfare of SCBC)
- साइकल योजना (BOCW – Labour)
- विवाह पंजीकरण (शहरी स्थानीय निकाय)
- सूक्ष्म पोषक उर्वरक (कृषि)
सरल पोर्टल हरियाणा पर उपस्थित विभागों की सूचि
- मुद्रण और स्टेशनरी विभाग
- पुलिस विभाग
- श्रम विभाग
- उद्योग और वाणिज्य विभाग
- अक्षय ऊर्जा विभाग
- जनसंपर्क विभाग
- सार्वजनिक स्वास्थ्य और इंजीनियरिंग
- सैनिक और अर्ध सैनिक कल्याण विभाग
- ग्रामीण विकास
- राजस्व विभाग
- उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम
- टाउन एंड कंट्री प्लानिंग
- पर्यटन विभाग
- खेल और युवा मामले
- सामाजिक न्याय और अधिकारिता
- विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग
- कृषि विभाग
- महिला एवं बाल विकास विभाग
- एससी और बीसी का कल्याण
- शहरी स्थानीय निकाय
- धर्मार्थ कार्य
- भवन और अन्य निर्माण श्रमिक बोर्ड
- बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन हरियाणा
- पशुपालन और डेयरी
- मत्स्य विभाग
- वित्त विभाग
- रोजगार विभाग
- दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम
- हरियाणा श्रम कल्याण बोर्ड
- वन विभाग हरियाणा
- हरियाणा पिछड़ा वर्ग और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग कल्याण निगम
- खाद और आपूर्ति विभाग
- हरियाणा महिला विकास निगम
- हरियाणा राज्य कृषि विपणन बोर्ड
- अनुसूचित जाति वित्त और विकास निगम
- हाउसिंग बोर्ड
- बागवानी विभाग
- स्वास्थ्य सेवा विभाग
सरल पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कैसे करें?
- अगर आप सरल पोर्टल हरियाणा पर रजिस्ट्रेशन या लॉगिन करना चाहते है तो आप किस प्रकार से कर सकते है नीचे दिये गए स्टेप फॉलो करे :-
- इसके के लिए सबसे पहले आप सरल हरियाणा पोर्टल के आधिकारिक वैबसाइट पर जाए । इस लिंक पर जेसे ही आप क्लिक करते है आपके सामने इस पोर्टल की official वैबसाइट का होम पेज आ जाता है जो की आपको कुछ इस प्रकार से दिखाई देता है ।
- इस पेज पर आपको SIGN IN HERE का सेक्शन दिखाई देगा । इसमे आपको नीचे New User Registration Here का ऑप्शन दिखाइ देगा इस पर आपको क्लिक करना है । इस लिंक पर क्लिक करने पर आपके सामने एक फॉर्म ओपन होता है ।
- इस फॉर्म मे आपको अपना नामे , ईमेल आईडी ,मोबाइल नंबर ,पासवर्ड ,स्टेट भरने होते है उसके बाद केपचा कोड डालकर Validate बटन पर क्लिक कर देवे ।
- बाद मे आपको फिर से वैबसाइट के होम पेज पर आना है और login वाले सेक्शन मे जाकर के login करना है । लॉगिन होने के बाद इस पोर्टल पर जारी सभी सेवाओ का लाभ ले सकते है ।
Saral Portal Haryana Login कैसे करें?
- लॉग इन करने के लिए आपको पोर्टल की ऑफिसियल वेबसाइट पर आना होगा।
- वेबसाइट के होम पेज पर SIGN IN HERE का आप्शन दिखाई देगा।
- इसमें आपको लॉग इन आईडी, पासवर्ड और केप्चा कोड दर्ज करके सबमिट के आप्शन पर क्लिक करना है।
- इतना करने के बाद आप पोर्टल पर लॉग इन हो जायेंगे।
सरल पोर्टल हरियाणा पर योजना की लिस्ट कैसे देखें?
- इसके लिए सबसे पहले आपको Saral Portal Haryana की ऑफिसियल वेबसाइट पर आना होगा | वेबसाइट पर आने के बाद आपको होम पेज पर Schemes/Services List का आप्शन दिखाई देगा आपको इस पर क्लिक करना है | क्लिक करने के बाद न्यू पेज ओपन हो जाता है |
- इस पेज पर आने के बाद आपके सामने योजना की लिट् ओपन हो जाती है आप प्रिंट पर क्लिक करके इसे डाउनलोड भी कर सकते है |
स्कीम सर्च करने की प्रक्रिया
- इसके लिए सबसे पहले आपको सरल पोर्टल पर आना होगा | वेबसाइट पर आने के बाद आपको होम पेज पर Search Schemes/Services का आप्शन दिखाई देगा आपको इस पर क्लिक करना है | क्लिक करने के बाद न्यू पेज ओपन हो जाता है |
- आपके सामने फॉर्म ओपन हो जाता है इसमें आप keyword टाइप करके सर्च पर क्लिक करना है | क्लिक करने के बाद आपके सामने स्कीम आ जाती है |
मैं अपना सरल एप्लीकेशन स्टेटस कैसे चेक कर सकता हूं?
- इसके लिए सबसे पहले आपको saral haryana portal की ऑफिसियल वेबसाइट पर आना होगा | वेबसाइट पर आने के बाद आपको होम पेज पर Track Application Online का आप्शन दिखाई देगा आपको इस पर क्लिक करना है | क्लिक करने के बाद न्यू पेज ओपन हो जाता है |
- इस पेज पर आने के बाद आपको डिपार्टमेंट , सर्विस और एप्लीकेशन नंबर दर्ज करके Check Status पर क्लिक करना है | क्लिक करने के बाद आपके सामने स्टेटस आ जाता है |
SMS के माध्यम से एप्लीकेशन स्टेटस कैसे देखें ?
- अगर आप रजिस्टर्ड नंबर से देखना चाहते है तो आपको अपनी मोबाइल फोन में SARAL टाइप करके 7738299899 पर भेजना है और अगर आप बिना रजिस्टर्ड नंबर से स्टेटस देखना चाहते है तो आपको इसके लिए SARAL or SARAL<space>Application ID to 7738299899 पर भेजना है |
ऑनलाइन टिकेट ट्रैक कैसे करें ?
- इसके लिए सबसे पहले आपको saral haryana portal की ऑफिसियल वेबसाइट पर आना होगा |
- वेबसाइट पर आने के बाद आपको site के होम पेज पर Track Ticket Online का आप्शन दिखाई देगा आपको इस पर क्लिक करना है | क्लिक करने के बाद न्यू पेज ओपन हो जाता है |
- इस पेज पर आने के बाद आपको मांगी गई जानकारी दर्ज करके Search पर क्लिक करना है | उसके बाद आप टिकेट ट्रैक कर सकते है |
Saral Portal Haryana Toll Free Number
- अगर आपको इस योजना के बारे में किसी भी प्रकार की कोई जानकारी लेनी है तो आप निचे गए हेल्पलाइन नंबर पर सम्पर्क कर सकते है :-
- Toll Free Helpline Number : 1800-2000-023 सुबह 8 बजे से शाम 8 बजे तक
इस आर्टिकल में हमारे द्वारा Saral Portal Haryana के बारे में हिंदी भाषा में बताया गया है | यदि आपको जानकारी पसंद आई है तो आप इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करे और यदि आपका इस आर्टिकल में दी गयी जानकारी से सम्बंधित प्रश्न हो तो आप कमेन्ट बॉक्स में पूछ सकते हैं | इसके अलावा आप ऑफिसियल वेबसाइट के हेल्पलाइन नंबर पर भी संपर्क कर सकते हैं |
FAQs
हरियाणा सरकार ने सभी सरकारी योजनाओ को एक पोर्टल पर जारी किया है जिसे सरल हरियाणा पोर्टल कहते है । अब प्रदेश का कोई भी व्यक्ति इस पोर्टल के माध्यम से सरकारी योजनाओ के लिए अपने घर पर बैठे ऑनलाइन आवेदन कर सकता है और अपने आवेदन की स्थिति को देख सकता है ।
सरल हरियाणा पोर्टल को अंत्योदय सरल हरियाणा पोर्टल भी कहते है ।