SC ST Training Scheme Uttra Pradesh : अनुसूचित जाति / जनजाति प्रशिक्षण योजना उत्तरप्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी द्वारा यह योजना चलायी गयी है| इस योजना के अन्तर्गत अनुसूचित जाति / जनजाति युवक/ युवतियो को चयनित कर उनमे कौशल विकास हेतु स्थानीय स्तर पर उद्यमियों की मॉग के अनुसार व्यावहारिक प्रशिक्षण प्रदान किया जाता है| अभ्यर्थियों को एक माह का सैद्धांतिक प्रशिक्षण एवं तीन माह का व्यवहारिक प्रशिक्षण विभिन्न क्षेत्रीय इकाइयो / सेवा केन्द्रो पर दिया जाता है|
प्रशिक्षण कार्यक्रम समाप्त हो जाने के पश्चात अभ्यर्थियों को संबन्धित ट्रेड़ों की टूलकिट दी जाती है| SC ST Training Scheme Uttra Pradesh के द्वारा अनुसूचित जाति तथा अनुसूचित जनजाति के युवक और युवतियों को प्रशिक्षण देकर उनको तकनिकी रूप से सक्षम बनाकर उनका विकास किया जा रहा है ताकि वे भी अपने कौशलों को विकसित करके रोजगार प्राप्त कर सकें|
SC ST Training Scheme Uttra Pradesh Overview
योजना का नाम | अनुसूचित जाति जनजाति प्रशिक्षण योजना उत्तरप्रदेश |
योजना के लौन्चकर्ता | उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री आदित्यनाथ जी |
योजना का विभाग | सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम तथा निर्यात प्रोत्साहन विभाग |
योजना का उद्देश्य | अनुसूचित जाति/जनजाति के व्यक्तियों में कौशल विकास के लिए प्रशिक्षण देना | |
SC ST Training Scheme Uttra Pradesh के उद्देश्य
- SC / ST training scheme के द्वारा युवक तथा युवतियों को कौशल विकास के लिए प्रशिक्षण देकर उनको रोजगार देना है|
- एस सी / एस टी ट्रेनिंग स्कीम उत्तरप्रदेश के द्वारा युवक और युवतियों को उनके रूचि के अनुसार सबंधित ट्रेड में ट्रेनिंग दी जा रही है|
- एस.सी./एस.टी. प्रशिक्षण योजना यूपी में प्रशिक्षण के द्वारा कौशल विकास करके उनकी प्रतिभा को ओर अधिक निखारा जा रहा है|
- एस.सी./ एस. टी. ट्रेनिंग स्कीम उत्तरप्रदेश के माध्यम से बेरोजगार युवक – युवतियों को उनकी इच्छा के अनुसार रोजगार प्राप्त करने में भी सुविधा मिल रही है|
- SC / ST training scheme Uttar pradesh द्वारा समाज का न केवल उत्थान हो रहा है, बल्कि साथ में राज्य की बेरोजगारी भी कम हो रही है|
उत्तरप्रदेश अनुसूचित जाति/ जनजाति प्रशिक्षण योजना के लिए पात्रता
- आवेदनकर्ता अनुसूचित जाति/ जनजाति श्रेणी का होना चाहिए| इस सन्दर्भ में प्रमाण पत्र होना चाहिए|
- आवेदक उत्तर प्रदेश का निवासी होना चाहिए|
- SC ST Training Scheme Uttra Pradesh का लाभ लेने के लिए तकनिकी ट्रेड के लिए न्यूनतम कक्षा – 8 वीं पास होनी चाहिए तथा गैर तकनिकी ट्रेड के लिए लिखने – पढने का ज्ञान होना चाहिए|
- योजना के तहत पात्रता मानदंडों को पूरा करने के लिए एक शपथ पत्र प्रस्तुत किया जाना है |
SC ST Training Scheme Uttra Pradesh की रूपरेखा
- अनु.जाति/ जनजाति प्रशिक्षण योजना उत्तरप्रदेश के अंतर्गत चयनित लाभार्थियों को कौशल प्रशिक्षण देकर उनको सम्बंधित ट्रेड में परिपूर्ण बनाया जा रहा है|
- प्रशिक्षण के लिए प्ल्म्बरिंग, इलेक्ट्रीशियन , कंप्यूटर, टेलरिंग, व्यूटीशियन, फैशन डिजाइनर आदि ट्रैड चुनी गयी है|
- प्रशिक्षणार्थियों को 500 रुपये का टूलकिट तथा 5000 रुपये स्टाईपेंड के रूप में दिए जायेंगे|
- SC / ST training scheme Uttrapradesh के लिए प्रशिक्षणार्थियों के चयन के लिए सरकारी कर्मचारी जिम्मेदारी के साथ कार्य करेंगे|
- up SC / ST training scheme के अंतर्गत एक महीने का सैद्धांतिक प्रशिक्षण दिया जायेगा तथा तीन माह का व्यावहारिक प्रशिक्षण दिया जायेगा|
- sc/st training scheme up की रूपरेखा / आउटलाइन के बारे में पीडीऍफ़ डाउनलोड करने के लिए निचे दी गयी लिंक पर क्लिक करें|
ओडीओपी अनुसूचित जाति/ जनजाति प्रशिक्षण योजना के लिए आवश्यक दस्तावेज
- आधार कार्ड
- पैन कार्ड
- बैंक खाता पासबुक
- प्रोजेक्ट योजना की सम्पूर्ण जानकारी सारांश के रूप में
- पासपोर्ट साइज़ की फोटो
- शैक्षणिक योग्यता का प्रमाण पत्र
- जन्म प्रमाण पत्र / आयु प्रमाण
अनुसूचित जाति/ जनजाति प्रशिक्षण योजना ऑनलाइन आवेदन
SC ST Training Scheme Uttra Pradesh में आवेदन करने के लिए निचे दिए गये स्टेप फॉलो करें:
- सबसे पहले आपको उत्तर प्रदेश के उद्योग एवं प्रोत्साहन निदेशालय की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना है|
- इसके बाद आपकी स्क्रीन पर ऐसा पेज ओपन होगा|
- इस पेज में या तो आप गोलाकार आकृति में लिखे अनुसूचित जाती जनजाति के व्यक्तियों के लिए प्रशिक्षण योजना पर क्लिक कर सकते हैं या फिर आप निचे स्क्रोल डाउन करके अनु0 जाति/ जनजाति के व्यक्तियों के प्रशिक्षण की योजना,उ.प्र. के बॉक्स में दिए गए आवेदन करें के आप्शन पर क्लिक कर सकते हैं|
- दोनों ही स्थिति में आपके पास एक जैसा ही कुछ इस प्रकार से पेज ओपन होगा|
- इसमें आपको नवीन उपयोगकर्ता पंजीकरण के ऑप्शन पर क्लिक करना है|
- अब आपके सामने एक आवेदन फॉर्म खुलेगा जिसमे आपको योजना का नाम , आवेदक का नाम , जन्म तिथि , पिता का नाम, मोबाइल नंबर , ई-मेल, जिला, कैप्चर कोड आदि जानकारी भरनी हैं| और निचे दिए गए सबमिट के आप्शन पर क्लिक करना है|
- यदि आप पहले से पंजीकृत हैं तो आप अपनी लोग इन आईडी , पासवर्ड तथा कैप्चर कोड डालकर लोग इन कर सकते हैं|
- अब योजना के लिए निर्धारित सभी दस्तावेज ( डाक्यूमेंट्स ) अपलोड करने हैं।
- शपथ पत्र (यदि योजना में आवश्यक हो) का प्रिंट आउट निकाल कर नोटरी से सत्यापित प्रति को अपलोड करना होगा।
SC ST Training Scheme Uttra Pradesh आवेदन स्थिति
यदि आपने अनुसूचित जाति जनजाति के व्यक्तियों के लिए प्रशिक्षण योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन कर दिया है और आप अपने आवेदन की स्थिति देखना चाहते हैं तो आपको निम्न पदों से गुजरना है|
- सबसे पहले आपको उत्तर प्रदेश के उद्योग एवं प्रोत्साहन निर्देसालय की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना है|
- इस पेज में या तो आप गोलाकार आकृति में लिखे अनुसूचित जाति जनजाति के व्यक्तियों के लिए प्रशिक्षण योजना पर क्लिक कर सकते हैं या फिर आप निचे स्क्रोल डाउन करके अनु0 जाति/ जनजाति के व्यक्तियों के प्रशिक्षण की योजना,उ0प्र0 के बॉक्स में दिए गए आवेदन करें के आप्शन पर क्लिक कर सकते हैं|
- अब आपको अपनी आवेदन संख्या डालकर ‘अपने आवेदन की स्थिति देखें’ के आप्शन पर क्लिक करना है|
Helpline Number
- Helpline No. :- 1800 1800 888
Sir maine 65% marks se 10th pass kar liya hai ab mujhe Aage padhne ke liye ki jarurat hai Aap se nivedan hai ki Aap mujhe de
Sir maine 65% marks se 10th pass kar liya hai ab mujhe Aage padhne ke liye laptop ki jarurat hai Aap se nivedan hai ki Aap mujhe laptop de