तेंदुपता संग्राहक सामाजिक सुरक्षा योजना 2024: आवेदन , पात्रता

 CG Tendupatta Sangrahak Samajik Suraksha Yojana 2024 तेंदुपता संग्राहक सामाजिक सुरक्षा योजना छतीसगढ़ से जुड़ी हुई है छत्तीसगढ़ के शहीद महेंद्र कर्मा की जयंती पर उनको श्रद्धांजली देते हुये सरकार ने इस योजना को उनके के नाम पर रखा है 25 मई 2013 को छत्तीसगढ़ के बस्तर जिले मे हुये नक्सली हमले मे 29 लोगो को मोत हो गयी थी जिनमे एक शहीद महेंद्र कर्मा भी थे सरकार इस योजना के तहत तेंदुपता संग्राहक परिवार के लोगो को 4 लाख रुपए तक की आर्थिक मदद देगी । इस आर्टिकल मे हम जानेगे की तेंदुपता संग्राहक सामाजिक सुरक्षा योजना (Tendupatta Sangrahak samajik surxa yojana) क्या है इस योजना के लाभ क्या क्या है इस योजना का लाभ कोन ले सकता है और इस योजना की पात्रता और डॉक्युमेंट्स के बारे मे जानेगे आप बने रहिए हमारे साथ और इस आर्टिकल को लास्ट तक पढ़िये

शहीद महेंद्र कर्मा तेंदुपता संग्राहक सामाजिक सुरक्षा योजना क्या है

छत्तीसगढ़ सरकार ने अपने राज्य के तेंदुपट्टा परिवार के लोगो के लिए यह योजना शुरू की है । योजना के तहत सरकार तेंदुपता संग्राहकों के लोगो को 4 लाख रुपए तक की आर्थिक मदद देगी और अगर तेंदुपता परिवार मे किसी व्यक्ति की किसी कारण वश मृत्यु हो जाती है तो उसे 2 लाख रुपए तक की आर्थिक मदद दे जाएगी । 25 मई 2013 मे हुये नक्सली हमले मे 29 लोगो को जान चली गयी थी जिनमे एक शहीद महेंद्र कर्मा भी थे इनकी जयंती पर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेस भघेल ने 5 अगस्त को इस योजना की शुरुवात की । योजना का पूरा नाम शहीद महेंद्र कर्मा तेंदुपता संग्राहक सामाजिक सुरक्षा योजना है ।

Shaheed Mahendra Karma Tendupata Collector Social Security Scheme Overview

योजना का नामतेंदुपता संग्राहक सामाजिक सुरक्षा योजना
स्थानछत्तीसगढ़
उद्देश्यतेंदुपट्टा संग्राहको को आर्थिक मदद देना
योजना शुरू की गयी 05 अगस्त 2020
योजना का प्रकारCM योजना
ओफ़्फ़िसियल वैबसाइटhttps://cgstate.gov.in/
सहायता धनराशि 4 लाख रुपए तक

योजना के तहत राज्य के 12 लाख 50 हजार तेंदुपता मजदूरो को सरकार इस योजना का लाभ देगी । तेंदुपता संग्राहकों को 4 लाख रुपए तक बीमा देगी और अगर तेंदुपता संग्राहक के परिवार मे किसी की मोत हो जाती है तो उसे 2 लाख रुपए की आतिरिक्त मदद दी जाएगी । व्यक्ति की मृत्यु के 1 महीने के अंदर आपको इसके लिए नामांकित करवाना होता है और आपको यह राशि एक महीने के अंदर मिल जाती है जो की आपके बैंक खाते मे सीधे ट्रान्सफर की जाती है । शहीद महेंद्र कर्मा तेंदुपता संग्राहक सामाजिक सुरक्षा योजना 2024 को छत्तीसगढ़ सरकार और राज्य लघु वनोपज़ सहकारी संघ मिलकर संचालन कर रहे है ।

CG Tendupatta Sangrahak Samajik Suraksha Yojana का उद्देश्य

इस योजना का मुख्य उद्देश्य राज्य के तेंदुपता मजदूरो की आर्थिक रूप से और सामाजिक मदद करना है ताकि संकट की स्थिति मे इन परिवार को किसी भी प्रकार की कोई समस्या का सामना न करना पड़े योजना के तहत इन लोगो का 4 लाख रुपए तक का बीमा किया जाएगा

शहीद महेंद्र कर्मा तेंदुपता संग्राहक सामाजिक सुरक्षा योजना मे मिलने वाली सहायता राशि

सरकार के द्वारा योजना के तहत सहायता राशि किस प्रकार से दी जाती है इसका वर्णन नीचे दिया गया है —

परिवार के मुखिया की उम्र 50 वर्ष या इससे कम होने पर

योजना के अनुसार अगर तेंदुपता संग्राहक के परिवार के मुखिया की सग्रहण के टाइम मोत हो जाती है तो उसे 2 लाख रुपए दिये जाते है । अगर किसी दुर्घटना मे मोत हो जाती है तो उसे 2 लाख रुपए अतिरिक्त दिये जाते है यानि की कुल राशि 4 लाख रुपए हो जाती है । अगर दुर्घटना मे पूर्ण विकलांगता होती है तो उसे 2 लाख रुपए और आंशिक विकलांगता होने पर 1 लाख रुपए की आर्थिक मदद दी जाती है दी जाने वाली राशि लाभार्थी के बैंक खाते मे सीधे ट्रान्सफर कर दी जाती है । यह राशि उन लोगो के लिए है जिनकी उम्र 50 साल या फिर 50 साल से कम है । 50 साल से अधिक के लोगो के लिए यह नहीं है

परिवार के मुखिया की उम्र 50 से 59 वर्ष के बीच होने पर

परिवार के मुखिया की उम्र अगर 50 साल से 59 साल के बीच है तो उसेक मरने पर उसके उतराधिकारी या नामांकित व्यक्ति को 75 हजार रुपए दिये जाएंगे यदि कीसी दुर्घटना मे मोत हो जाती है तो 75 हजार ,पूर्ण विकलांगता होने पर 75 हजार रुपए और आंशिक विकलांगता होने पर 37,500 रुपए दिये जाएंगे

तेंदुपता संग्राहक सामाजिक सुरक्षा योजना के लिए पात्रता

  • आवेदक छत्तीसगढ़ का स्थायी निवाशी होना चाहिए
  • केवल तेंदुपता संग्राहक परिवार ही इस योजना का लाभ ले सकता है
  • आवेदक की उम्र 59 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए

शहीद महेंद्र कर्मा तेंदुपता संग्राहक सामाजिक सुरक्षा योजना के लिए आवेदन

तेंदुपता संग्राहक सामाजिक सुरक्षा योजना के लिए आवेदन की किसी भी प्रकार की कोई घोसना अभी तक नही की गयी है लेकिन जेसे ही इस योजना के आवेदन की घोसणा होती है तो हम आपको अपडेट करते रहेंगे इस योजना के बारे मे और अधिक जानकारी लेने के लिए आप राज्य के वन विभाग की आधिकारिक वैबसाइट cgstate.gov.in पर जाकर भी अपडेट देख सकते है |

Leave a Comment