राशन कार्ड डीलर कैसे बदलें? : How to change dealer in ration card

राशन कार्ड डीलर कैसे बदलें – इस आर्टिकल में हम आपको जानकारी देंगे की आप किस प्रकार से अपना राशन कार्ड डीलर बदल सकते है| पहले आप जब राशन कार्ड डीलर बदलना चाहते थे तो इसके लिए आपको राशन कार्ड डीलर के पास जाना पड़ता था लेकिन अब सरकार के नये नियमानुसार आप खुद से राशन कार्ड डीलर बदले सकते है| Ration Card Dealer बदलने के अनेक कारन हो सकते है जैसे की राशन डीलर जहा पर राशन का विर्तन कर रहा है वह से हमारे घर की दुरी का ज्यादा होना| फिर आप उस राशन डीलर से राशन नहीं प्राप्त करना चाहते है तो आप अपना राशन डीलर चेंज करना चाहते है तो आइये जानते है की आप किस प्रकार से अपना राशन डीलर बदल सकते है |

राशन डीलर कैसे बदले – Ration Card Shop Change

अब आपको अपना राशन डीलर बदलने के लिए राशन डीलर के पास नहीं जाना होगा अब आप अपने मोबाइल फोन से भी राशन डीलर बदल सकते है तो आइये जानते है की आप किस प्रकार से आपना राशन डीलर बदल सकते है |

  • राशन डीलर बदलने के लिए आपको सबसे पहले आना है खाद्द एव रसद विभाग ,उत्तरप्रदेश fcs.up.gov.in की आधिकारिक वेबसाइट पर |
खाद्द एव रसद विभाग ,उत्तरप्रदेश
  • वेबसाइट के होम पेज पर आपको निचे जाने पर राशन कार्ड धारक द्वारा स्वयं दुकान चयन करने हेतु प्रपत्र का आप्शन दिखाई देगा आपको इस पर क्लिक करना है |
राशन कार्ड में राशन डीलर को कैसे बदले
  • क्लिक करने पर आपके सामने न्यू टेब में न्यू पेज ओपन हो जाता है |आपके सामने एक फॉर्म टाइप ओपन हो जाता है |
Ration Card Shop Change
  • इस पेज पर आपको अपने राशन कार्ड संक्या दर्ज करनी है उसके बाद केप्चा कोड डालने है और देखे बटन पर क्लिक करना है |
  • इसके बाद आपके सामने आपके राशन कार्ड की सभी जानकारी आ जाती है |आपका राशन कार्ड संख्या ,कार्ड का प्रकार ,दुकानदार का नाम ,दुकान संख्या ,धारक का नाम आदि आपके सामने आ जाते है |
  • इस पेज पर आपको निचे की और नै दुकान का चयन का आप्शन दिखाई देगा |इस पर क्लिक करने पर आपके सामने आपके तहसील में जितने भी राशन डीलर का उनका नाम आ जाता है |
  • आप इनमे से कोई भी सेलेक्ट कर सकते है |
  • उसके बाद आपको इसी आप्शन के सामने इच्छित दुकान चयनित करने का कारण का आप्शन दिखाई देगा |यहाँ पर आपको लिखना है की आप क्यों अपना राशन कार्ड डीलर चेंज करना चाहते है और जो आपने नया सेलेक्ट किया है उसे आप क्यों सेलेक्ट करना चाहते है |
  • इतना करने के बाद आपको निचे संसोधित करे का आप्शन दिखाई देता है आपको इस पर क्लिक करना है और आपके सामने आपके राशन डीलर Successfullyचेंज होने का मेसेज आ जाता है |
  • उसके बाद आपने जो चेंज किया है उसको आप डाउनलोड भी कर सकते है |डाउनलोड करने के लिए आपको वापिस वेबसाइट के होम पर पेज पर आपना है और राशनकार्ड धारक द्वारा स्वयं दुकान चयन करने हेतु प्रपत्र पर क्लिक करना है |
  • क्लिक करने के बाद आपको अगले पेज पर प्रिंट करने हेतु क्लिक करे का आप्शन दिखाई देगा आपको इस पर क्लिक करना है |
  • क्लिक करने के बाद आपको अपने राशन कार्ड संक्या दर्ज करनी है उसके बाद केप्चा कोड डालने है और देखे पर क्लिक करना है |
  • इसके बाद आपके सामने आपने राशन कार्ड का विवरण आ जाता है |इसमें आपकोजो आपका पहला राशन डीलर है उसका विवरण और जो अपने अब राशन कार्ड डीलर सेलेक्ट किया है उसका विवरण आ जाता है |
  • इसके बाद आपको ऊपर की और प्रिंट करे का आप्शन दिखाई देगा आप इस पर क्लिक करके इसका प्रिंट ली सकते है या फिर अपने मोबाइल फोन में इसे सेव कर सकते है |
  • प्रिंट करने के बाद आपको इस फॉर्म में अपने सिग्नेचर करने है और दिनाक डालनी है उसके बाद आपको इस फॉर्म को उस राशन कार्ड डीलर के पास जमा करवाना है जहा से आप राशन प्राप्त करना चाहते है |

डीलर बदलने के लिए ध्यान देने योग्य बाते

  • अगर आप अपना राशन कार्ड डीलर बदलना चाहते है तो आप 6 महीने में सिर्फ 1 बार बदल सकते है |
  • आप राशन डीलर बदलने के लिए यह फॉर्म अपने तहसील के खाद्द एस रशद विभाग के अधिकारी के पास भी जमा कर सकते है |
  • आपको यह फॉर्म 1 महीने के अदंर खाद्द एस रशद विभाग में जमा करवाना होता है |

उत्तरप्रदेश राशन कार्ड क्या है ?

राशन कार्ड एक एसा जरुरी डॉक्यूमेंट है जो देश के सभी लोगो के पास होता है चाहे वो अमीर हो या फिर गरीब हो |बिना राशन कार्ड के आप सरकार के द्वारा वितरण किया जाने वाला सब्सिडी अनाज प्राप्त नहीं कर सकते है |अगर आपके पास राशन कार्ड नहीं है तो आप अभी राशन कार्ड के लिय आवेदन कर दीजिये क्युकी बिना राशन कार्ड के आप कई प्रकार की सरकारी योजनाओ से वंचित रह सकते है |

राशन कार्ड का सबसे बड़ा लाभ लाभ उन लोगो को है जो की आर्थिक्क रूप से कमजोर वर्ग के है | जिनकी आर्थिक स्थिति बहुत ख़राब है |आर्थिक स्थिति ख़राब होने के करना इस प्रकार के परिवार अपने परिवार का पालन पोषण नहीं कर पाते है |लेकिन राशन कार्ड से वो सरकार के द्वारा वितरण किया जाने वाला राशन जैसे की गेहू,चावल ,डाल ,केरोसिन आदि को बाजार के भावा से कम दर में प्राप्त करके अपना गुजारा कर सकते है |

UP APL/BPL राशन कार्ड

देश के सभी राज्यों ने राशन कार्ड को कुछ श्रेणियों में विभाजित किया है |उसी प्रकार से उत्तरप्रदेश सरकार ने राज्य में राशन कार्ड को मुख्य तीन प्रकार उत्तरप्रदेश APL राशन कार्ड ,उत्तरप्रदेश BPL राशन कार्ड और उत्तरप्रदेश अन्त्योद राशन कार्ड में विभक्त किया है | निचे आप इसे विस्तार से देख सकते है |

उत्तप्रदेश राशन कार्ड के प्रकार :-

बीपीएल राशन कार्ड :-

वे लोग जो की गरीबी रेखा से निचे आते है उनकोउत्तरप्रदेश बीपीएल राशन कार्ड दिया जाता है |इस कार्ड वाले कार्ड धारक की वार्षिक आय 10,000 रूपये से अधिक नहीं होनी चाहिए |BPL राशन कार्ड धारक को 25 किलो अनाज प्रतिमाह सरकार की और से दिया जाता है |

APL राशन कार्ड :-

यह राशन कार्ड उन लोगो के लिए जारी किया है जो की गरीबी रेखा ऊपर जीवन व्यापन करते है | इस राशन कार्ड वाले लाभार्थी की वार्षिक आय 10 हजार रूपये से अधिक होती है |APL राशन कार्ड धारक को सरकार की और से 15 किलो अनाज प्रतिमाह दिया जाता है |

AAY राशन कार्ड :-

यह राशन कार्ड उन लोगो के लिए जिनकी आर्थिक स्थिति बहुत ख़राब है | जो बहुत गरीब है जिनके पास रोजगार का कोई साधन नहीं है |विधवा ,वृद्ध आदि इस राशन कार्ड के लिए पात्र इस राशन कार्ड वाले धारक को 35 किलो राशन प्रतिमाह सरकार की और से दिया जाता है |

उत्तरप्रदेश राशन कार्ड के लिए पात्रता

  • आवेदक उत्तप्रदेश का स्थाई निवासी होना चाहिए |
  • आवेदन करने वाले की उम्र 18 साल या इससे अधिक होनी चाहिए |
  • आवेदक गरीबी रेखा से निचे जीवन व्यापन करता हो |

UP राशन कार्ड के लिए दस्तावेज

  • आधार कार्ड 
  • पहचान पत्र 
  • आय प्रमाण पत्र 
  • पासपोर्ट साइज फोटो 
  • मोबाइल नंबर 
  • पत्र व्यवहार का पता 

उत्तरप्रदेश राशन कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करे ?

अगर आपने अभी तक राशन कार्ड नहीं बनवाना है तो आप आज ही राशन कार्ड बनवाले ताकि आप भी सरकारी योजनाओं का लाभ प्राप्त कर सके | यूपी राशन कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन करने के लिए निचे दिए गये स्टेप फॉलो करे :-

अगर आप ऑनलाइन आवेदन करना चाहते है तो आपको बता दे ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया में कुछ बदलाव कर दिया है | आवेदन करने के लिए आपको सबसे पहले अपने नजदीकी जन सेवा केंद्र में जाना होगा अपने सरे डॉक्यूमेंट जन सेवा केंद्र के एजेंट के पास जमा करवाए |

उसके बाद वह एजेंट आपका आवेदन फॉर्म भरदेगा आपको यह फॉर्म खाद्द एव रषद विभाग ,उत्तरप्रदेश के ऑफिस में जमा करवाना होगा |वह के अधिकारी आपके फॉर्म का सत्यापन करेंगे और अगर आप राशन कार्ड के लिए पात्र पाए जाते है तो आपक नाम फिर उत्तरप्रदेश राशन कार्ड लिस्ट में जोड़ दिया जाता है |

यूपी राशन कार्ड के लिए ऑफलाइन आवेदन कैसे करे ?

ऑफलाइन आवेदन करने के लिए आपको सबसे पहले आवेदन फॉर्म प्राप्त करना होगा | राशन कार्ड के लिए आवेदन फॉर्म आप उत्तरप्रदेश के खाद्द एव रशद विभाग की आधिकरिक वेबसाइट पर जाना होगा | इस लिंक पर क्लिक करने पर आप इस वेबसाइट पर आ जाते है |

वेबसाइट से आपको फॉर्म डाउनलोड करना है |फॉर्म डाउनलोड करने के लिए आपको वेबसाइट के होम पर पर टॉप में डाउनलोड फॉर्म का आप्शन दिखाई देगा आपको इस पर क्लिक करना है |

क्लिक करने के बाद आपके सामने अगला पेज ओपन हो जाता है | यहाँ से आप फॉर्म डाउनलोड कर सकते है | राशन कार्ड आवेदन फॉर्म (ग्रामीण क्षेत्र हेतु) और राशन कार्ड आवेदन फॉर्म (नगरीय क्षेत्र हेतु) पर क्लिक करके आप फॉर्म डाउनलोड कर सकते है |आपको यह फॉर्म सही सही भरना है उसके बाद इस फॉर्म के साथ डॉक्यूमेंट अटेच करके इसे खाद्द एव रशद विभाग की ऑफिस में जमा करवाना है |

एन.एफ.एस.ए. की पात्रता सूची कैसे देखे ?

NFSA (राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम) की पात्रता सूचि देखने के लिए आपको सबसे पहले उत्तरप्रदेश खाद्द एव रशद विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा |

  • वेबसाइट पर आपको एन.एफ.एस.ए. की पात्रता सूची का आप्शन दिखाई देगा आपको इस पर  क्लिक करना है |
उत्तरप्रदेश राशन कार्ड लिस्ट
  • क्लिक करने के बाद आपके सामने जिले के नाम के अनुसार लिस्ट आ जाती है आपको इसमें अपने जिले का चयन करना है |
उत्तरप्रदेश जिलो के नाम
  • इस लिस्ट में आपको अपना जिले का चयन करना है |जिले का चयन करने के बाद आपके सामने टाउन चयन करने की लिस्ट आ जाती है | यहाँ से आपको टाउन सेलेक्ट करना है |
  • टाउन सेलेक्ट करने के बाद आपके सामने दुकानदार के नाम आ जाते है |आपको दुकानदार के नाम के सामने राशन कार्ड संख्या पर क्लिक करना है |
  • उसके बाद आपके सामने पात्रता सूचि आ जाती है आपको अपने राशन कार्ड पर क्लिक करना है |क्लिक करने पर आपके राशन कार्ड का पूरा विवरण आपके सामने आ जाता है |आप इस लिस्ट का प्रिंट निकालकर के डाउनलोड भी कर सकते है |

निष्कर्ष

इस आर्टिकल में हमने आपको Ration Card Dealer Change online के बारे में पूरी जानकारी विस्तार से दी है। यदि आप भी अपने डीलर को बदलना चाहते है तो आप इस आर्टिकल की मदद से ऑनलाइन बदल सकते है। अधिक जानकारी के लिए आप खाद्द विभाग के हेल्पलाइन नंबर पर भी सम्पर्क कर सकते है।

Leave a Comment

sarkari yojana