UP Scholarship in Hindi: Scholarship सब स्टूडेंट के लिए बहुत जरुरी होती है | स्टूडेंट चाहे स्कूल में पढाई कर रहा हो या फिर कॉलेज में पढाई कर रहा है | Scholarship उसको एक आर्थिक मदद प्रदान करती है | जिससे वह छात्र अपने लिए जरूरी सामान खरीद सकता है जैसे किताबे खरीद सकता है स्कूल या फिर कॉलेज की फीस दे सकता है | इस आर्टिकल में हम आपको बताएँगे की उत्तरप्रदेश Scholarship के लिए आवेदन किस प्रकार से होता है और साथ में हम आपको यह भी बताएँगे की इस Scholarship की लास्ट date क्या है इसलिए आप इस आर्टिकल को पूरा पढ़े |
UP Scholarship 2024
Scholarship के स्टूडेंट के लिए बहुत मायने रखती है | अगर आप यूपी स्कालरशिप के लिए आवेदन करना चाहते है तो आप scholarship.up.gov.in पर आकर के लिए किसी भी UP Scholarship के लिए रजिस्ट्रेशन कर सकते है। इस आर्टिकल में हम आपको बताएँगे की आप किस प्रकार से इस पोर्टल पर जाकर के आवेदन कर सकते है| इस योजना के लिए आपको यूपी स्कॉलरशिप लास्ट डेट 2024 से पहले आवेदन करना होता है। छात्रवृति के तहत दी जाने वाली छात्रवृति राशी अलग अलग प्रकार से होती है जो आपके बैंक खाते में सीधे ट्रान्सफर की जाती है। यूपी सरकार के द्वारा इन योजनाओं में आवेदन करने के लिए एक पोर्टल को शुरू किया गया है जिसकी मदद से आप आसानी से यूपी स्कालरशिप रजिस्ट्रेशन कर सकते है।
UP Scholarship Highlights
टोपिक | यूपी स्कॉलरशिप 2024 |
राज्य | उत्तरप्रदेश |
लाभार्थी | राज्य के छात्र |
उद्देश्य | छात्रों को छात्रवृति प्रदान करना |
ऑफिसियल वेबसाइट | scholarship.up.gov.in |
UP Scholarship Last Date
उत्तर प्रदेश उत्तर मेट्रिक छात्रवृति योजना में आवेदन करने की अंतिम तारीख कक्षा 9 व 10 के लिए 12 अक्टूबर 2021 है | तथा इसके बाद आवेदन फॉर्म की हार्ड कॉपी दस्तावेज सलंगन करके विद्यालय में जमा करवाने की अंतिम तिथि 18 अक्टूबर है | पहले इस योजना में आवेदन करने की जो अंतिम तारीख थी वो 11 अक्टूबर तक थी | कक्षा 11, 12 , स्नातक, स्नातकोत्तर तथा अन्य व्यावसायिक पाठ्यक्रमों के लिए उत्तर मेट्रिक छात्रवृति के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 25 अक्टूबर 2021 ही है | तथा योजना के लिए आवेदन के भौतिक सत्यापन के लिए 2 नवम्बर 2021 तय की गयी है | आवेदन फॉर्म की हार्ड कोपी दस्तावेज सलंग्न युक्त 27 अक्टूबर 2021 तक सम्बंधित शैक्षणिक संसथान में जमा करवानी है |
यूपी स्कॉलरशिप 2024 के लिए आवेदन कैसे करे
छात्रवृति योजना के लिए आवेदन करने के लिए निचे दिए गये स्टेप फॉलो करें:
- आपको सबसे पहले इसकी ऑफिसियल वेबसाइट पर आना होगा |
- Scholarship के लिए अप्लाई करने के लिए आपको इस वेबसाइट के होम पेज पर STUDENT के आप्शन में Registration का आप्शन दिखाई देगा आपको इस पर क्लिक करना है |
- इस पेज पर आपके सामने Categorys आ जाएगी | आप जिस Category से सम्पर्क रखते है या फिर आपकी जो Category है आपको उसी पर सेलेक्ट करना है |
- आपको बता दे सभी Category के आवेदन करने का तरीका सेम ही होगा | इसमें आपको एक Category सेलेक्ट करनी है जैसे की मेने OBC Category (पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग उ0प्र0 (For OBC Category) (Fresh)) को सेलेक्ट कर लिया |
- जब आप Category सेलेक्ट कर लेते है तो आपको Category में भी तीन प्रकार के आप्शन दिखाई देंगे | ये तीन आप्शन है Prematric (Fresh) ,Postmatric Intermediate (Fresh) और Postmatric Other Than Intermediate (Fresh) |
- अगर आप क्लास 10 th में या फिर इससे निचे की क्लास में है तो आप Prematric (Fresh) चयन करेंगे ,अगर आप क्लास 11 th या फिर 12 तहत में है तो आप Postmatric Intermediate (Fresh) का चयन करेंगे और अगर आप 12 th से ऊपर ग्रेजुएशन या फिर पोस्ट ग्रेजुएशन में है तो आप Postmatric Other Than Intermediate (Fresh) का चयन करेंगे |
- जैसा की मान लिया आप क्लास 12 th में है और आप क्लास 12 th में स्चोलर्शिप के लिए आवेदन कर रहे है तो आपको Postmatric Intermediate (Fresh) का चयन का करना होगा |
- चयन करने के बाद आपके सामने एक फॉर्म ओपन हो जाता है |
- इस फॉर्म में आपको जानकारी भरनी है जो की कुछ इस प्रकार से है :-
- जिला (जहाँ छात्र / छात्रा अध्ययनरत है)
- शिक्षण संस्थान
- वर्ग / जाति समूह
- धर्म
- छात्र / छात्रा का नाम (हाईस्कूल प्रमाणपत्र के आधार पर)
- पिता का नाम
- माता का नाम
- जन्मतिथि (हाईस्कूल प्रमाणपत्र के आधार पर) (dd/mm/yyyy)
- लिंग
- विवाहिता की स्थिति में यदि नाम में परिवर्तन है, तो आधार में अंकित परिवर्तित नाम लिखें
- हाई-स्कूल उत्तीर्ण करने का वर्ष
- High स्कूल बोर्ड
- हाई-स्कूल बोर्ड का अनुक्रमांक
- विद्यालय / सँस्था का नाम व पता (हाईस्कूल विद्यालय का नाम)
- मोबाइल नं0(आधार नंबर से लिंक)
- दूरभाष नं0.(एस टी डी कोड सहित)
- ईमेल
- स्वनिर्मित पासवर्ड डाले (8-12 अंको/अक्षरों का)
- स्वनिर्मित पासवर्ड कन्फर्म करे (स्वनिर्मित पासवर्ड सुरक्षित जगह नोट कर लें)
- उसके बाद आपको केप्चा कोड डालने है और सबमिट करना है |
- NOT – फॉर्म भरते समय आपको पासवर्ड की लेंथ 8 से 12 अक्षरों की रखनी है | आपको सॉलिड पासवर्ड देना है यानि की आपके पासवर्ड में कम से कम 1 Number, 1 Capital Letter, 1 Special Character from @ # $ & होने चाहिए |
- Submit करने के बाद आपका रजिस्ट्रेशन पूरा हो जाता है | रजिस्ट्रेशन पूरा होने के बाद आपको अगले पेज पर आपने रजिस्ट्रेशन नंबर मिल जाते है जिसे आपको अपने पास सुरक्षित रखने है आप इसका प्रिंट भी निकाल सकते है |
UP Scholarship Login 2024 करने की प्रक्रिया
- रजिस्ट्रेशन करने के बाद आपको लोगिन करना है | लोगिन करने के लिए आपको सबसे पहले इस वेबसाइट के होम पेज पर आना है |
- वेबसाइट के होम पेज पर आने के बाद आपको STUDENT के आप्शन में Fresh Login के आप्शन में आपको Intermediate Student Login का आप्शन दिखाई देगा आपको इस पर क्लिक करना है |
- क्लिक करने के बाद आपके सामने एक न्यू पेज ओपन हो जाता है इसमें आपको एक फॉर्म दिखाई देगा कुछ इस प्रकार का :-
- इस फॉर्म में आपको रजिस्ट्रेशन संख्या भरनी है आपको जन्म थिति भरनी है आपको अपना पासवर्ड डालने है उसके बाद आपको केप्चा कोड डालने है उसके बाद Submit बटन पर क्लिक करना है |
- इसके बाद आपके सामने अगले पेज पर छात्रों हेतु महत्वपूर्ण निर्देश आ जाते है यह निर्देश आपको पढ़ना है | उसके बाद आपको मेने उपर्युक्त सभी बिन्दुओ को ध्यानपूर्वक पढ़ लिया है पर क्लिक करना है | उसके आपको Proceed पर क्लिक करना है |
UP Scholarship हेतु आवेदन पत्र भरे
- Proceed पर क्लिक करने के बाद आपके सामने न्यू पेज ओपन हो जाता है आपको इस पेज पर छात्रवर्ती हेतु आवेदन पत्र भरे का आप्शन दिखाई देगा आपको इस पर क्लिक करना होगा |
- इसमें आपको एक फॉर्म दिखाई देगा आपको इस फॉर्म में मांगी गई सभी जानकारी सही सही भरनी है | सभी जानकारी भरने के बाद आपको Submit कर देना है |
- उसके बाद अगर अपने फॉर्म सही भरा है तो आपके सामने फॉर्म सफलतापुर्वक भरा गया का आप्शन आ जाता है | उसके बाद आपको फोटो अपलोड करना है बिना फोटो के आवेदन पूरा नहीं होगा |
- उसके बाद आपको वापिस उसी पेज पर आ जाना है जहा पर छात्रवर्ती हेतु आवेदन पत्र भरे था आपको इसमें फोटो अपलोड करे का आप्शन दिखाई देगा इस पर क्लिक करना है |
- इस पर क्लिक करने के बाद आपके सामने फोटो अपलोड करने के आप्शन आ जाता है इसमें आपको फोटो अपलोड करना है | उसके बाद फाइनल एप्लीकेशन फॉर्म प्रिंट करना है या डाउनलोड करना है उसके बाद आपको इसे स्कूल में या फिर कॉलेज में जमा करना है |
- इस प्रकार से आप up scholarship 2024 के लिए आवेदन कर सकते है |
यूपी स्कॉलरशिप स्टेटस कैसे देखें?
- अगर आपने UP Scholarship के लिए आवेदन किया है और आप अपने आवेदन की स्थिति देखना चाहते है तो आपको सबसे पहले इसकी ऑफिसियल वेबसाइट पर आना होगा |
- वेबसाइट होम पेज पर आपको स्टेटस का आप्शन दिखाई देगा इस पर क्लिक करना है |
- आपके सामने न्यू पेज ओपन हो जायेगा इसमें आपको रजिस्ट्रेशन सख्या और जन्म तिथि दर्ज करनी है उसके बाद सर्च पर क्लिक करना है आपके सामने आपके आवेदन की स्थिति आ जाएगी |
मुख्य उत्तर प्रदेश छात्रवृति योजनायें
- Pre Matric Class 9-10
- Post Matric Inter Class 11-12
- पोस्ट Matric Other than Inter
- Post Matric Out Side State
हेल्पलाइन नंबर
- टोल फ्री नंबर – 18001805131, 18001805229
Contact Us
- अगर आपको उत्तरप्रदेश छात्रवृति योजना के बारे में किसी भी प्रकार की कोई जानकारी लेनी है तो आपको सबसे पहले इसके ऑफिसियल वेबसाइट पर आना होगा |
- वेबसाइट पर आने के बाद आपको होम पेज पर Contact Us का आप्शन दिखाई देगा आपको इस पर क्लिक करना है | क्लिक करने के बाद आपके सामने कांटेक्ट डिटेल आ जाती है |
निष्कर्ष
इस आर्टिकल में हमने आपको UP Scholarship 2024 के बारे में पूरी जानकारी देने की कोशिश की है। अगर आप एक स्टूडेंट है और आपको पैसो की जरूरत है तो आप इन छात्रवृति योजना के लिए आवेदन कर सकते है और अपने आगे की पढाई को अच्छे से कर सकते है।
Main UP Board se 12 mein padhati hun aur abhi tak scholarship ka form register Nahin Kar Paye hun Kya Main Aage kar sakti hun kripya detail se bataen mera phone number 70 80 001388
Contact Helpline Number
क्या-क्या प्रूफ चाहिए स्कॉलरशिप के लिए