Uttarakhand Parivar Register Nakal : उत्तराखंड परिवार रजिस्टर नकल कैसे निकालें

Uttarakhand Parivar Register Nakal 2024: अगर आप उत्तराखंड के निवासी है तो यह लेख आपके लिए है | सरकार ने राज्य के लोगो को एक लाभ प्रदान करते हुये एक पोर्टल लौंच किया है | इस पोर्टल की मदद से अब राज्य के लोग परिवार रजिस्टर नक़ल ऑनलाइन निकाल सकते है | सरकार ने इसके लिए एक ऑनलाइन ई-डिस्ट्रिक्ट पोर्टल edistrict.uk.gov.in  जारी किया है | राज्य के कोई भी व्यक्ति इस पोर्टल पर ऑनलाइन परिवार रजिस्टर नक़ल निकाल सकता है दोस्तों आज के लेख में हम आपको उत्तराखंड परिवार रजिस्टर नकल के बारे में सभी जानकारी विस्तार से देंगे की आप किस प्रकार से ऑनलाइन परिवार रजिस्टर नक़ल निकाल सकते है इस लिए आप इस आर्टिकल को अंत तक पढ़े |

Uttarakhand Parivar Register Nakal

Uttarakhand Parivar Register Nakal

परिवार रजिस्टर नक़ल एक महत्वपूर्ण दस्तावेज होता है जिसमे परिवार के सभी सदस्यों का विवरण जैसे की नाम , लिंग ,जन्म दिनांक आदि होता है | यह अनेक प्रकार की सरकारी कामो के लिए काम में लिया जाता है | उत्तराखंड राज्य के लोगो को अब Uttarakhand Parivar Register Nakal देखने के लिए सरकारी कार्यालयों के चकर नहीं काटने पड़ेंगे अब राज्य के लोग अपने घर पर बैठे Parivar Register Nakal ऑनलाइन देख सकते है | प्रदेश का चाहे किसी भी जाती या धर्म का व्यक्ति हो परिवार रजिस्टर नक़ल प्रमाण पत्र सब के लिए जरुरी होता है | किसी भी सरकारी काम के लिए आवेदन करने से पहले आवेदक को परिवार रजिस्टर नकल दिखानी जरुरी होती है |

Uttarakhand Parivar Register Nakal Highlights

योजना का नाम उत्तराखंड परिवार रजिस्टर नकल
योजना टाइप राज्य सरकार की योजना
राज्य उत्तराखंड
लाभार्थी राज्य के लोग
उद्देश्य राज्य के लोगो को परिवार रजिस्टर नक़ल की सुविधा प्रदान करना
पोर्टल ई-डिस्ट्रिक्ट पोर्टल
आवेदन शुल्क निःशुल्क
ऑफिसियल वेबसाइट edistrict.uk.gov.in

उत्तराखंड परिवार रजिस्टर नकल के लाभ

  • परिवार रजिस्टर नक़ल एक महत्वपूर्ण दस्तावेज होता है |
  • इससे राज्य के ग्रामं पंचायत की जनसँख्या की जानकारी प्राप्त कर सकते है |
  • राज्य की कई प्रकार की सरकारी योजना जैसे की पेंशन योजना , सरकारी कागजात बनाने में परिवार रजिस्टर नक़ल काम में आती है |
  • जमीन खरदीने में भी परिवार रजिस्टर नक़ल का काम में लिया जाता है |
  • परिवार रजिस्टर नकल एक एसा दस्तावेज होता है जिसमे परिवार के सभी सदस्या का विवरण होता है |
  • राज्य का कोई भी नागरिक अब ऑनलाइन अपनी घर पर बैठे परिवार रजिस्टर नक़ल की जानकारी ले सकता है |
  • लोगो को अब सरकारी कार्यालय के चकर नहीं काटने पड़ेंगे |
  • राज्य के लोगो के समय की बचत होगी |

E District Uttarakhand Parivar Register Nakal का उद्देश्य

राज्य के लोगो को अब परिवार रजिस्टर नक़ल देखने के लिए पंचायत कार्यालय या फिर किसी सरकारी दफ्तर के चकर नहीं काटने पड़ेंगे | सरकार ने इसके लिए एक पोर्टल जारी किया है राज्य का कोई भी व्यक्ति जो परिवार रजिस्टर नक़ल प्राप्त करना चाहते है वो इस पोर्टल की मदद से प्राप्त कर सकते है | इससे राज्य के लोगो के समाय की बचत होगी | Parivar Register Nakal के महत्वपूर्ण दस्तावेज होता है जिसका उपयोग अनेक प्रकार के सरकारी कामो के लिए किया जाता है |

Uttarakhand Parivar Register Nakal में दी गई जानकारी

  • परिवार के मुखिया का नाम होता है
  • ग्राम /ग्राम पंचायत
  • पिता का नाम
  • जन्म तिथि
  • व्यवसाय
  • शिक्षित (है या नहीं )
  • लिंग
  • आयु
  • वर्तंमान स्थिति
  • शिक्षा
  • जाति
  • उपजाति
  • दिनांक
  • मकान नंबर
  • जिला
  • तहसील
  • पूरा पता
  • ब्लॉक

उत्तराखंड परिवार रजिस्टर नकल ऑनलाइन कैसे देखें ?

अगर आप भी Uttarakhand Parivar Register Nakal ऑनलाइन देखना चाहते है तो आप निचे दिए गए स्टेप फॉलो करें –

  • इसके लिए आपको सबसे पहले ई-डिस्ट्रिक्ट पोर्टल उत्तराखंड की ऑफिसियल वेबसाइट edistrict.uk.gov.in पर जाना होगा |
e district uttarakhand parivar register nakal
  • वेबसाइट पर आने के बाद आपको site के होम पेज पर टॉप में सेवाएँ के आप्शन में परिवार रजिस्टर का आप्शन दिखाई देगा आपको इस पर क्लिक करना है |
उत्तराखंड परिवार रजिस्टर
  • इस पेज पर आने के बाद आपको जनपद , ब्लाक , ग्रामं पंचायत और ग्रामं का चयन करना है उसके बाद आपको मुखिया का नाम चयन करना है और खोजे पर क्लिक करना है |
  • क्लिक करने के बाद परिवार रजिस्टर की जानकारी आपके सामने आ जाती है आप प्रिंट पर क्लिक करके इसे डाउनलोड कर सकते है |

ई-डिस्ट्रिक्ट सेवाएँ कैसे जाने

  • इसके लिए सबसे पहले आपको ई-डिस्ट्रिक्ट उत्तराखंड पोर्टल की ऑफिसियल वेबसाइट पर आना होगा | वेबसाइट पर आने के बाद आपको सेवाएँ के आप्शन में ई-डिस्ट्रिक्ट सेवाएँ का आप्शन दिखाई देगा आपको इस पर क्लिक करना है |
e district uttarakhand parivar register
  • क्लिक करने के बाद न्यू पेज ओपन हो जाता है इसमें आपको ई-डिस्ट्रिक्ट सेवाएँ दिखाई देती है |

Contact Us

  • कांटेक्ट डिटेल जानने के लिए आपको सबसे पहले ई डिस्ट्रिक्ट उत्तराखंड की ऑफिसियल वेबसाइट पर आना होगा |
  • वेबसाइट के होम पेज पर आपको सम्पर्क करें का आप्शन दिखाई देगा इस पर क्लिक करना है | क्लिक करने के बाद न्यू पेज ओपन हो जायेगा |
  • न्यू पेज पर आपके सामने कांटेक्ट डिटेल ओपन हो जाएगी |

Leave a Comment

sarkari yojana