उत्तराखंड सोभाग्यवती योजना 2023: Uttarakhand Saubhagyawati Yojana

उत्तराखंड सोभाग्यवती योजना 2023 | उत्तराखंड सोभाग्यवती योजना | मुख्यमंत्री सोभाग्यवती योजना | Uttarakhand Saubhagyawati Yojana in hindi | उत्तराखंड में लड़कियों के लिए योजनाएं

उत्तराखंड सोभाग्यवती योजना 2023 – उत्तराखंड सरकार ने प्रदेश की महिलाओ के लिये एक विशेष योजना को शुरू किया है | उत्तराखंड के मुख्यमंत्री श्री त्रिवेंद्र जी रावत ने इस योजना को शुरू किआ है | राज्य की गर्भवती महिलाओ और नवजात शिशुओ की देखभाल के लिए इस योजना को शुरू किया है | Uttarakhand Saubhagyawati Yojana के तहत राज्य की सरकार गर्भवती महिला और बच्चे के लिए पोष्टिक किट देगी ये किट दो होंगे एक गर्भवती महिला के लिए और दूसरा बच्चे के लिए होगा | सरकार इस योजना के तहत स्वास्थ्य सम्बन्धित चीजे ,कपडे आदि उपलब्ध करवाएगी |

Uttarakhand Saubhagyawati Yojana 2023

उत्तराखंड सरकार ने प्रदेश की गर्भवती महिलाओ को लाभ प्रदान करने के लिए उत्तराखंड सोभाग्यवती योजना 2023 को शुरू किया है | राज्य की गर्भवती महिलाओ को और उनके बच्चो को योजना के तहत किट दिए जायेंगे जिनमे स्वास्थ्य सम्बन्धित चीजे होगी | उत्तराखंड सौभाग्यवती योजना में महिला को पोष्टिक भोजन उपलब्ध करवाया जायेगा |

अगर आप भी Saubhagyawati Yojana का लाभ लेना चाहते है तो आप इस योजना के लिए आवेदन कर सकते है | जो आय कर दाता है या फिर कोई सरकारी कर्मचारी है वो इस योजना के लिए आवेदन नहीं कर सकता है | Uttarakhand Saubhagyawati Yojana में दिए जाने वाल किट में गर्भवती और महिला को स्थानीय पहनावों और मौषम के अनुकूल वस्त्र तैयार करके दिए जायेंगे |

अलग अलग किट में गर्भवती महिला को दैनिक जीवन में काम में आने वाली सामग्री दी जाएगी | इस योजना में साफ सफाई का पूरा ध्यान रखा जायेगा | प्रदेश के मुख्यमंत्री ने कहा है की स्वस्थ समाज के लिए गर्भवती महिलाओ एवं नवजात शिशुओ की बेहतर देखभाल समय की जरूरत है |

उत्तराखंड सौभाग्यवती योजना में किट में मिलने वाली सामग्री

Uttarakhand Saubhagyawati Yojana के तहत दो किट दिए जायेंगे एक बच्चे का होगा और दूसरा गर्भवती महिला के लिए होगा पहले हम जानते है की गर्भवती महिला के किट में क्या क्या सामान होगा :-

गर्भवती महिला के किट में दिया जाने वाला सामान

महिलाओ को इस योजना के तहत उनके स्वस्थ जीवन के लिए और बच्चे के स्वस्थ जीवन के लिए उनको किट उपलभ्द करवाए जायेंगे जिनमे दैनिक जीवन का जरुरी सामान होगा ,पौष्टिक आहार होगा ,कपडे ,स्वास्थ्य सम्बन्धित चीजें आदि | गर्भवती महिला को दिए जाने वाले किट में सुखी खुमानी ,अखरोट , 250 ग्राम बादाम गिरी ,500 ग्रामं छुवारा ,साड़ी ,सूट ,2 कोटन गाउन ,1 गर्म सोल full साइज ,2 जोड़े जुराब स्टेंडर्ड साइज ,1 स्कोर्फ़ कोटन गर्म स्टेंडर्ड साइज ,1 तोलिया बड़े साइज का ,दो पैकेट सैनिटरी नैपकिन (आठ प्रति पैकेट),2 जोड़े बैड शीत तकिये कवर के साथ ,1 नेल कटर ,1 नारियल ,सरसों का तेल ,चुलू का तेल ,200 एम.एल हैण्डवाश लिक्विड, 2 कपडे धोने का साबुन , 2 नहाने का साबुन दिए जायेंगे |

नवजात शिशु के किट में दिया जाने वाला सामान

इस किट में 2 जोड़े शिशु के कपडे -सूती या गर्म मौषम के अनुसार ,एक पैकेट (10 पीस) कॉटन डाइपर, टोपी और जुराब ,1 बेबी टोलिय कौटन सॉफ्ट मौषम के अनुसार , 1 तेल ,3 बेबी साबुन ,1 बेबी पौडर ,दो बेबी ब्लैंककेट गर्म – मौषम के अनुसार , 1 रबर शीट , 1 समस्त सामग्री पैक करने के लिए सूती बेग ,स्थानीय पहनवाए और मौषम के अनुसार वस्त्र दिए जायेंगे |

Uttarakhand Saubhagyawati Yojana Highlights

योजना का नाम उत्तराखंड सौभाग्यवती योजना
योजना टाइप राज्य सरकार की योजना
राज्य उत्तराखंड
लाभार्थी राज्य की गर्भवती महिलाएं और नवजात शिशु

उत्तराखंड सोभाग्यवती योजना का उद्देश्य

प्रदेश की बहुर सी महिलाएं एसी होती है जिनकी आर्थिक स्थिति ख़राब होने के कारन वो अपने लिए और अपने बच्चे के लिए पोशटिक आहार नहीं खरीद सकती है जिससे उस महिला के और उसके बच्चे के लिए स्वास्थ्य के पर बुरा असर पड़ता है इसलिए सरकार ने इन महिलाओ को और नवजात शिशुओ की देखभाल करने के लिए इनको पोशटिक आहार देने के लिए इस योजना को शुरू किया है ताकि गर्भवती महिला के स्वास्थ्य की देखभाल की जा सके | और नवजात बच्चे पर कोई बुरा असर ना पड़े |

Uttarakhand Saubhagyawati Yojana के लिए पात्रता

  • आवेदक उत्तराखंड का स्थाई निवासी होना चाहिए |
  • प्रदेश की गर्भवती महिला और नवजात शिशु ही इस योजना के लिए पात्र है |
  • आवेदक अगर सरकारी कर्मचारी ,आयकर दाता या फिर कोई सरकारी अधिकारी है तो वो इस योजना के लिए पात्र नहीं होगा |
  • आवेदन करने वाली महिला की उम्र 18 साल या इससे अधिक होनी चाहिए |

सौभाग्यवती योजना के लिए दस्तावेज

  • आधार कार्ड
  • निवास प्रमाण पत्र
  • आय प्रमाण पत्र
  • पहचान पत्र
  • गर्भवती महिला का आयु प्रमाण पत्र
  • बैंक खाता पासबुक
  • मोबाइल नंबर
  • पासपोर्ट साइज फोटो

उत्तराखंड सौभाग्यवती योजना में आवेदन कैसे करें ?

दोस्तों अगर आप Uttarakhand Saubhagyawati Yojana 2023 में आवेदन करना चाहते है तो आपक थोडा इन्तजार करना होगा | क्युकी अभी इस योजना की घोषणा की गई है अभी इस योजना को शुरू नहीं किया गया है | लेकिन जल्द ही इस योजना में आवेदन प्रक्रिया शुरू की जाएगी | जैसी ही इस योजना में आवेदन प्रक्रिया शुरू होती है हम आपको हमारे इस आर्टिकल की मदद से अपडेट कर देंगे |

Important Link

Leave a Comment