Rajasthan SSO Id: सिर्फ 2 मिनट में बनाएं अपनी एसएसओ आईडी, यहाँ जानें प्रोसेस

जैसा की आप जानते है की भारत दिन प्रति दिन डिजिटल बनाता जा रहा सभी काम ऑनलाइन हो रहे है उसी प्रकार भी अगर राजस्थान मे सभी सरकारी और गैर सरकारी काम ऑनलाइन हो रहे है चाहे वो कॉलेज मे एड्मिशन हो , किसी जॉब के लिए अप्लाई करना हो यह फिर कोई और सरकारी काम हो ।

अगर आप ऑनलाइन सेवा का लाभ प्राप्त करते है तो आपको आवेदन भी ऑनलाइन करना होगा इसलिए राजस्थान सरकार ने राज्य मे एसएसओ आईडी चलाया है । एसएसओ आईडी क्या है इस आर्टिकल के जरिये हम जानेगे।

राजस्थान एसएसओ आईडी बनाने के लिए आपके पास बहुत अधिक डॉक्यूमेंट के होने की जरुरी नहीं है। आप या तो अपने जन आधार कार्ड की मदद से बना सकते है या फिर अपनी गूगल ईमेल आईडी की मदद से बना सकते है। जन आधार कार्ड हम सभी के पास होता है तो आप आसानी इसे उसकी मदद से बना सकते है।

Rajasthan SSO Id

एसएसओ आईडी एक एसी आईडी है जिसमे आपको सभी जानकारी रहती है जैसे आधार कार्ड ,पेन कार्ड ,राशन कार्ड संख्या आदि इस एक मे ही होती है । अगर आप राजस्थान सरकार के किसी भी सरकारी काम के लिए आवेदन करते है तो आपको एसएसओ आईडी की सख्त जरूरत होती है ।

बिना एसएसओ आईडी से आप किसी भी प्रकार का आवेदन राजस्थान मे नहीं कर सकते है । राजस्थान सरकार की यह एक बहुत ही सानदार सर्विस है जिसके लिए राजस्थान सरकार को स्मार्ट गोवेर्नेंस अवार्ड द्वारा 2017 मे नवाजा भी गया था ।

आप काही पर भी किसी भी सरकारी काम के लिए आवेदन करते है तो आपको एसएसओ आईडी की जरूरत होती है । एसएसओ आईडी का पूरा नाम सिंगल सिग्न ओन होता है । एसएसओ आईडी से आप अपने घर पर बैठे भी कोई योजना के लिए आवेदन कर सकते है या फिर किसी भी जॉब के लिए अप्लाई कर सकते है । अगर आपके पास एसएसओ आईडी बनी हुई है तो आपको इमित्र की सेवा लेने की जरूरत नहीं होगी ।

एसएसओ आईडी के फायदे

  • राजस्थान एसएसओ आईडी से आप ऑनलाइन स्कोलरशिप फॉर्म भर सकते है ।
  • भामाशाह कार्ड ,वोटर आईडी के लिए अप्लाई कर सकते है ।
  • राजस्थान पुलिस , आरपीएससी का फॉर्म राजस्थान एसएसओ आईडी की मदद से भरे जाते है ।
  • मजदूर कार्ड बना सकते है ।
  • अपने घर बैठे बिजली का बिल ,पानी का बिल ,टेलीफोन का बिल भर सकते है ।
  • एसएसओ आईडी से आप जीएसटी/आईटीआर फिलिंग कर सकते है ।
  • अब आप को इमित्र पर जाने की जरूरत नहीं होगी क्यूकी आप इस एसएसओ आईडी से वो सारे काम कर सकते है जो इमित्र पर होते है ।
  • राजस्थान का प्रतेक नागरिक एसएसओ आईडी बना सकता है ।
  • एसएसओ यानि की सिंगल साइन ऑन यानि की एक ही जगह पर बहुत सारे काम करना ।
  • राजस्थान के किसी भी स्कूल ,कॉलेज या विश्वविधाल्य मे आप एसएसओ आईडी की मदद से बहुत ही आसानी से आवेदन कर सकते है ।

राजस्थान एसएसओ आईडी कैसे बनाएं ?

  • एसएसओ आईडी आप अपने लैपटाप से या फिर जियो फोन से ,या सामान्य फोन ,स्मार्ट फोन से इस की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर के ऑनलाइन बना सकते है ।
  • आप भामाशाह कार्ड से ,फेसबूक अकाउंट से ,गूगल अकाउंट से ,या फिर आधार कार्ड से रजिस्ट्रेशन करके एसएसओ आईडी बना सकते है ।
  • आईडी बनाने के लिए सबसे पहले आप इसकी आधिकारिक वेबसाइट पर जाए ।
  • वेबसाइट पर आपको दो ऑप्शन दिखाई देंगे एक होगा लॉग इन का और दूसरा है रजिस्ट्रेशन का ।
  • अगर आपकी पहले से आईडी बनी हुई है तो आप लॉगिन कर सकते है और अगर नई एसएसओ आईडी बना रहे है तो इसके लिए रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करे ।
  • आईडी बनाने की प्रक्रिया बहुत आसान आप ऊपर दिये गए लिंक पर क्लिक करके पीडीऍफ़ फ़ाइल की मदद से आईडी के बारे मे अधिक जानकारी प्राप्त कर सकते है ।

राजस्थान एसएसओ आईडी लॉगिन कैसे करें ?

  • इसके लिए सबसे पहले आपको इसकी ऑफिसियल वेबसाइट पर आना होगा | वेबसाइट पर आने के बाद आपको राईट साइड में लॉग इन का आप्शन दिखाई देगा उस पर क्लिक करना है |
  • इस पेज पर आपके समाने लॉग इन फॉर्म ओपन हो जाता है इसमें आपको एसएसओ आईडी ,पासवर्ड डालकर के लॉग इन पर क्लिक करके लॉग इन कर सकते है |

उद्दोग क्षेत्र के लिए पंजीकरण कैसे करे

  • अगर आपके पास उद्दोग आधार या फिर बीएनआर है तो आप आईडी के लिए रजिस्ट्रेशन कर सकते है । रजिस्ट्रेशन करने के लिए आपको उद्दोग का चयन करना होता है ।
  • उध्योग के लिए आपको इसकी आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर के उद्योग के बटन पर क्लिक करना है । क्लिक करने पर आपके सामने दो ऑप्शन आ जाते है एक उद्योग आधार और दूसरा व्यवसाय पंजीकरण संख्या का आता है ।
  • आप इन दोनों ऑप्शन मे से किसी से भी आईडी रजिस्ट्रेशन कर सकते है । रजिस्ट्रेशन करने के बाद आपके पास यूजरनाम और पासवर्ड आ जाते है आप इनसे लॉगिन कर सकते है और एसएसओ का लाभ उठा सकते है ।

सरकारी कर्मचारी के लिए पंजीकरण कैसे करे

  • अगर आप एक एसईपीएफ़ के कर्मचारी है और आप एसएसओ आईडी के लिए रजिस्ट्रेशन कर रहे है तो आपको गवर्मेंट एम्प्लोयी के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा ।
  • क्लिक करने पर आपके सामने SIPF का ऑप्शन आएगा आपको उस पर क्लिक करना है ।इतना करने के बाद आपको SIPF Number और SIPF Password डालने होते है । रजिस्ट्रेशन होने के बाद आप अपनी आईडी पासवर्ड की मदद से लॉगिन कर सकते है ।

आईडी फॉरगॉट करने की प्रक्रिया

  • अगर आप अपनी आईडी करना चाहते है तो आपको इसके लिए सबसे पहले एसएसओ की ऑफिसियल वेबसाइट पर आना होगा |
  • वेबसाइट पर आने के बाद आपको राईट साइड में लॉग इन/रजिस्ट्रेशन फॉर्म में निचे आई फॉरगॉट माय डिजिटल आइडेंटिटी का आप्शन दिखाई देगा इस पर क्लिक करना है | क्लिक करने के बाद कुछ इस प्रकार से आपके सामने फॉर्म ओपन हो जाता है |
  • यहाँ पर आने के बाद आपको जन आधार कार्ड , भामाशाह , आधार कार्ड ,फेसबुक , गूगल अकाउंट और ट्विटर का आप्शन दिखाई देगा आपको अपनी सुविधानुसार आप्शन का चयन करना है और जिस आईडी का चयन आप करते है उसके नंबर दर्ज करने है और आप अपनी आईडी रिसेट कर सकते है |
  • इसके अलावा आप आईडी को पुनर्प्राप्त करने के लिए, आप 9223166166 पर एसएमएस भेज सकते हैं। यानी RJ SSO टाइप करें और अपने रजिस्टर्ड मोबाइल से 9223166166 पर भेजें।नोट: इस सेवा का उपयोग करने के लिए, यह महत्वपूर्ण है कि आपको कम से कम एक बार पर पोर्टल पर लॉग-इन करना चाहिए।

एसएसओ आईडी पासवर्ड फॉरगेट करने की प्रक्रिया

  • अगर आप अपने आईडी पासवर्ड भूल जाते है तो आप अपने पासवर्ड पुनह प्राप्त भी कर सकते है यानि की आप पासवर्ड फॉरगॉट कर सकते है इसके लिए आपको सबसे पहले राजस्थान एसएसओ की ऑफिसियल वेबसाइट पर आना होगा |
  • वेबसाइट पर आने के बाद आपको राईट साइड में आई फॉरगॉट माय पासवर्ड का आप्शन दिखाई देगा इस पर क्लिक करना है |
  • इस पेज पर आने के बाद आपको तीन आप्शन दिखाई देंगे मोबाइल नंबर , ईमेल आईडी और आधार कार्ड का आप अपनी सुविधानुसार आप्शन का चयन कर सकते है |
  • अगर आप मोबाइल नंबर का चयन करते है तो आपको मोबाइल नंबर दर्ज करने है और सबमिट पर क्लिक करना है | क्लिक करने के बाद आप अपने पासवर्ड बदल सकते है |
  • इसके लिए आप सीधे अपने मोबाइल नंबर से पासवर्ड रिसेट कर सकते है इसके लिए आपको मोबाइल में एसएम्एस बॉक्स में RJ SSO PASSWORD टाइप करना है और 9223166166 पर भेज देना है | नोट: इस सेवा का उपयोग करने के लिए, यह महत्वपूर्ण है कि आपको कम से कम एक बार पर पोर्टल पर लॉग-इन करना चाहिए।

26 thoughts on “Rajasthan SSO Id: सिर्फ 2 मिनट में बनाएं अपनी एसएसओ आईडी, यहाँ जानें प्रोसेस”

  1. गांव स्वरूपपुरा पंचायत मोहनपुरा तहसील मांडलगढ़ जिला भीलवाड़ा राज्य राजस्थान

    Reply

Leave a Comment

telegram group join