AICTE PG Scholarship 2024: एआईसीटीई पिजी स्कालरशिप

Aicte PG Scholarship 2024: अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद समय समय पर अनेक प्रकार की छात्रवृति योजना की शुरुवात करता है | जिनमे पत्र आवेदक आवेदन करके वित्तीय मदद प्राप्त कर सकता है | तकनिकी शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए सरकार ने पोस्ट ग्रेजुएट छात्रों के लिए इस छात्रवृति योजना को शुरू किया है | प्रतेक वर्ष इस छात्रवृति योजना में आवेदन का समय भी थोडा बदलता रहता है | इस आर्टिकल में हम आपको AICTE PG Scholarship In Hindi में आवेदन की प्रक्रिया , पात्रता ,दस्तावेज आदि के बारे में जानकारी प्रदान करेंगे इस लिए आपसे निवेदन है की आप इस आर्टिकल को अंत तक पढ़े |

AICTE PG Scholarship In Hindi 2024

अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद के द्वारा शुरू की गयी इस छात्रवृति योजना के तहत छात्र को 12,400 रूपये की छात्रवृति प्रति माह दी जाती है | अगर आप भी इस छात्रवृति योजना का लाभ लेना चाहते है तो आपको इसमें आवेदन करना होगा | Aicte PG Scholarship 2024 में आवेदन करने की लास्ट तारीख 31 दिसम्बर 2020 है | यदि आपने अभी तक इस छात्रवृति योजना के लिए आवेदन नहीं किया है तो आप समय रहते है इसमें आवेदन कर दे | इस छात्रवृति योजना का मुख्य उद्देश्य इंजीनियरिंग , आर्किटेक्चर,फार्मेसी आदि में पोस्ट ग्रेजुएट के विधार्थियो को वित्तीय मदद प्रदान करना है |

एआईसीटीई पिजी स्कालरशिप का उद्देश्य

छात्रवृति का मुख्य उद्देश्य छात्रों की वित्तीय मदद करना होता है | पोस्ट ग्रेजुएट में पढाई करने वाले छात्र अपने आगे की पढाई की जारी रख सके और घरवाओ पर भी पैसो को दबाव ज्यादा ना बने इस लिए सरकार ने इस छात्रवृति योजना को शुरू किया है | को भी छात्र जो इस छात्रवृति योजना के लिए पात्र है वो इसकी ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर के ऑनलाइन आवेदन कर सकता है | छात्र को AICTE PG Scholarship In Hindi के तहत 12,400 रुपए की मदद प्रतिमाह दी जाती है | जो GATE / GPAT के लिए योग्य छात्र है वो इसके लिए पात्र है | पात्र छात्र को यह छात्रवृति 2 साल के लिए दी जाती है |

AICTE PG Scholarship के लिए पात्रता

  • जिन छात्रों ने प्रवेश के समय वैध गेट / जीपेट स्कोर प्राप्त कर रखा हो एवं अभातत्तशप अनुमोदित संस्थान /पाठ्यक्रम में प्रवेश लिया है वो छात्र इस छात्रवृति के लिए पात्र है |
  • पाठ्यकर्म में प्रवेश लेने के बाद अगर किसी छात्र ने GATE / GPAT परीक्षा उतीर्ण की है वो इस छात्रवृति के लिए पात्र नहीं है |
  • पीजी के छात्र इस के लिए पात्र है |
  • छात्र को इंजीनियरिंग, आर्किटेक्चर या फार्मेसी आदि के पाठ्यकर्म में अध्यन करना जरुरी है |
  • आवेदक को एआईसीटीई द्वारा अनुमोदित संस्थानों में प्रवेश लेना अनिवार्य है |
  • आवेदक का संयुक्त खाता नहीं होना चाहिए |
  • अगर छात्र किसी भी केंद्र सरकार या राज्य सरकार के द्वारा आयोजित छात्रवृति का लाभ ले रहा है तो वो इसके लिए पात्र नहीं है |
  • आवेदक का सामान्य बचत खाता होना अनिवार्य है |

एआईसीटीई पिजी स्कालरशिप के लिए दस्तावेज

  • आधार कार्ड
  • बैंक खाता विवरण
  • जाती प्रमाण पत्र
  • केवल OBC वर्ग के छात्र को नॉन क्रीमीलेयर (NCL) प्रमाण पत्र देना अनिवार्य है |
  • GATE / GPAT स्कोर कार्ड की स्केन कॉपी |
  • छात्र को 15 दिसम्बर 2020 तक AICTE पर अपनी जानकरी अपलोड करना अनिवार्य है |

AICTE PG Scholarship के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें ?

अगर आप भी इस छात्रवृति योजना का लाभ लेना चाहते है और आप इसमें आवेदन करना चाहते है तो आप निचे दिए गए स्टेप फोल्लो करें :-

aicte pg scholarship 2020
  • वेबसाइट के होम पेज पर Quick Links के आप्शन में PG Scholarship (GATE/GPAT) का आप्शन दिखाई देगा इस पर क्लिक करना है |
aicte pg scholarship last date
  • न्यू पेज पर आने के बाद आपको Apply for PG Scholarship (GATE/GPAT) का आप्शन दिखाई देगा इस पर क्लिक करना है |
  • इस पेज पर आने के बाद छात्र को अपनी आईडी वेरिफिकेशन करनी होती है | आपको Click here to proceed to GATE/GPAT Scholarship Student ID Verification tab पर क्लिक करना है |
  • उसके बाद आपको स्टेट,Institute Permanent Id ,स्टूडेंट आईडी और डेट ऑफ़ birth की जानकारी दर्ज करने के बाद Validate पर क्लिक करना है |
  • नोट: छात्र आईडी / संस्थान स्थायी आईडी आपके संस्थान से प्राप्त की जा सकती है। नए इंस्टीट्यूशन / डीमेन्ड यूनिवर्सिटरी क्यूरेंट अप्लीकेशन नंबर और परमानेंट बिल के लिए |
  • आईडी वेरिफिकेशन करने के बाद आपके सामने इस छात्रवृति का आवेदन फॉर्म ओपन हो जायेगा मांगी गई सभी जानकारी आपको दर्ज करनी है और दस्तावेज अपलोड करने है और फॉर्म को सबमिट कर देना है |

Helpline number

  • 011-29581333, 29581338, (Only for Technical Queries) 011-29581119 (Only for Scheme Related Queries)
  • Email: pgscholarship@aicte-india.org

इस आर्टिकल में हमने आपको AICTE PG Scholarship के बारे में विस्तार से जानकारी दी है। अगर आप इस छात्रवृति योजना की पात्रता को पूरा करते है तो आप इस योजना के लिए आवेदन कर सकते है।

Leave a Comment

telegram group join