जम्मू और कश्मीर स्वास्थ्य बीमा योजना : Sehat Health Insurance Scheme

Sehat Health Insurance Scheme : PMJAY SEHAT के रूप में जम्मू कश्मीर को प्रधानमंत्री ने बड़ा तोहफा दिया है | आर्थिक रूप से कमजोर क्षेत्रों के लिए स्वास्थ्य बीमा प्रदान करने के लिए आयुष्मान भारत योजना शुरू की है। इस योजना के तहत जम्मू और कश्मीर के लाभार्थियों को भी आयुष्मान भारत योजना के तहत कवर किया जायेगा | हालाँकि पहले नहीं किया गया था। इस आर्टिकल में हम आपको जम्मू और कश्मीर स्वास्थ्य बीमा योजना ऑनलाइन पंजीकरण तथा अन्य जानकारी देंगे |

सेहत स्वास्थ्य बीमा योजना जम्मू कश्मीर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन | J & K Sehat Health Scheme 2021

Sehat Health Insurance Scheme

जे&के सेहत हेल्थ इन्स्योरेन्स स्कीम की शुरुआत 26 दिसंबर 2020 को माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा की गयी है। इस योजना के तहत, सभी लाभार्थियों को 5,00,000 रुपये तक का कैशलेस स्वास्थ्य बिमा प्रदान की जाएगी | SEHAT का नाम सामाजिक, स्वास्थ्य के लिए प्रयास और टेलीमेडिसिन है। इस स्वास्थ्य बीमा योजना को शुरू करने का मुख्य उद्देश्य राज्य की स्वास्थ्य दर को ऊपर बढ़ाना है और जनता को स्वास्थ्य सम्बन्धी सेवाएं प्रदान करना है|

SEHAT Health Insurance Scheme

Sehat Health Insurance Scheme Overview

योजना का नामजम्मू & कश्मीर सेहत स्वास्थ्य बिमा योजना
विभागचिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग
शुरुआत करने की तिथि26 दिसंबर 2020
शुभारभकर्ताप्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी
योजना का प्रकार राज्य स्तरीय योजना
लाभार्थीजम्मू-कश्मीर के निवासी
आवेदन करने का जरियासीएससी केंद्र के माध्यम से
योजना का कार्डस्वास्थ्य बिमा कार्ड

स्वास्थ्य बीमा योजना की शुरुआत

प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से 26 दिसंबर 2020 को जम्मू और कश्मीर सेहत हेल्थ बिमा योजना की शुरुआत की है। इस वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में जम्मू-कश्मीर के माननीय राज्यपाल श्री मनोज सिन्हा, गृह मंत्री अमित शाह और अन्य महत्वपूर्ण गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। प्रधान मंत्री ने PMJAY को SEHAT स्वास्थ्य योजना से जोड़कर सेहत पीएम जय ( PMJAYSEHAT ) की घोषणा की है | इस योजना का लाभ लेने के लिए लाभार्थियों को सेहत स्वास्थ्य बीमा ई-कार्ड वितरित किए जायेंगे | जिनके द्वारा योजना का लाभ उठाया जा सकेगा|

जम्मू और कश्मीर स्वास्थ्य बीमा योजना का उद्देश्य

योजना का मुख्य उद्देश्य जम्मू और कश्मीर के सभी पात्र निवासियों को 5,00,000 रुपये तक स्वास्थ्य बिमा कवर प्रदान करना है। इस योजना के सफल कार्यान्वयन के बाद जम्मू और कश्मीर के सभी पात्र नागरिकों को योजना के तहत 5 लाख रुपये तक का कैशलेस उपचार दिया जायेगा |

सेहत स्वास्थ्य बिमा योजना का PMJAY से लिंक

जम्मू और कश्मीर सेहत स्वास्थ्य बिमा योजना को प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना से जोड़ा गया है | पहले जे.&के. के लगभग 6 लाख परिवारों को आयुष्मान जन आरोग्य योजना के तहत लाभ दिया जा रहा था लेकिन अब जम्मू-कश्मीर के लगभग 21 लाख परिवारों को PMJAY को SEHAT Health Insurance Scheme के साथ जोड़कर लाभ दिया जायेगा |

इस योजना के तहत जम्मू और कश्मीर का प्रत्येक नागरिक SEHAT स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत लाभ उठा सकता है। सरकार द्वारा नागरिक के इलाज का 5 लाख तक का खर्च वहन किया जायेगा | SEHAT Health Scheme के तहत जम्मू और कश्मीर के 229 सरकारी अस्पतालों और 35 निजी अस्पतालों को पंजीकृत किया गया है ताकि नागरिक इस योजना का लाभ उठा सकें |

स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत इलाज का क्षेत्र

SEHAT स्वास्थ्य बीमा योजना के अच्छे परिणामों के लिए जम्मू और कश्मीर के स्वास्थ्य सेवा क्षेत्र को विस्तारित किया गया है | जम्मू और कश्मीर के नागरिकों को अपने इलाज के लिए अन्य शहरों में जाने की आवश्यकता नहीं है। लेकिन अगर वे इलाज के लिए दूसरे शहरों में जाना चाहते हैं तो प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत पंजीकृत देश के किसी भी अस्पताल में जा सकते हैं, और 5 लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज करवा सकते हैं। मुफ्त इलाज करवाने के लिए, लाभार्थियों को अस्पताल में ई-कार्ड दिखाना होगा। इस योजना के तहत पंजीकरण के बाद सभी लाभार्थियों को ई-कार्ड प्रदान करेगा। जम्मू और कश्मीर में 1100 स्वास्थ्य कल्याण केंद्र खोले जाएंगे और इनमे से 800 कल्याण केंद्रों पर काम शुरू कर दिया गया है।

सेहत स्वास्थ्य बीमा कार्ड

SEHAT स्वास्थ्य बीमा कार्ड सभी लाभार्थियों को वितरित किए जाएंगे। इस योजना का लाभ उठाने के लिए यह सेहत हेल्थ बिमा कार्ड लाभार्थियों को अस्पताल में दिखाना होगा। पात्र लाभार्थी सामान्य सेवा केंद्र संचालकों के माध्यम से योजना के लिए आवेदन कर सकते हैं। सभी लाभार्थियों को अस्पताल में इलाज करवाने के लिए SEHAT Health Insurance Card साथ जरुर लेकर जाना है |

स्वास्थ्य बीमा योजना का क्रियान्वयन

जम्मू-कश्मीर के निवासियों के डेटाबेस को पूरा करने के लिए केंद्र सरकार द्वारा एक समिति का गठन किया गया है |यह समिति जम्मू-कश्मीर सेहत स्वास्थ्य बीमा योजना को लागू करने के लिए यह सुनिश्चित करेगी कि जो लोग सामाजिक-आर्थिक जाति जनगणना 2011 की सूचि में नहीं हैं उन्हें शामिल किया जाये | ताकि कोई भी नागरिक इस योजना के लाभ से वंचित न रह जाये | यह योजना लगभग 1 करोड़ लोगों को लाभ प्रदान करेगी |

स्वास्थ्य बीमा योजना के लाभ

  • इस योजना के तहत, 500000 रुपये तक का कैशलेस स्वास्थ्य बिमा प्रदान किया जायेगा |
  • SEHAT के तहत PMJAY को जोड़कर इसका दायरा बढाया गया है ताकि इसका लाभ सबको दिया जा सके |
  • योजना का लाभ उठाने के लिए SEHAT कार्ड दिया जा रहा है|
  • लाभार्थियों को कैशलेस इलाज का लाभ उठाने के लिए अस्पताल में सेहत कार्ड दिखाना होगा
  • इस योजना के तहत लगभग 1 करोड़ लाभार्थियों को शामिल किया गया है |

सेहत स्वास्थ्य बीमा योजना के लिए जरुरी दस्तावेज

यदि आप इस योजना के तहत आवेदन करना चाहते हैं तो आपके पास सेहत स्वास्थ्य बिमा योजना के पात्रता मानदंड और दस्तावेज होने जरुरी हैं| SEHAT स्वास्थ्य बीमा पात्रता के बारे में बात करें तो इस योजना का लाभ केवल जम्मू और कश्मीर के स्थायी निवासी ही उठा सकते हैं | इसके अलावा आपके पास निम्न SEHAT Health Insurance Scheme Documents होने जरुरी हैं-

  • आधार कार्ड
  • वोटर आईडी कार्ड
  • राशन कार्ड
  • निवास प्रमाण पत्र
  • पासपोर्ट साइज़ की फोटो
  • मोबाइल नंबर

स्वास्थ्य बीमा योजना आवेदन प्रक्रिया

यदि आप SEHAT स्वास्थ्य बीमा योजना के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो इसके लिए दो प्रकार से आवेदन कर सकते हैं-

  1. उन अस्पतालों में जाना होगा जिनको SEHAT स्वास्थ्य योजना के तहत पंजीकृत किया गया है | या
  2. CSK केंद्र पर जाकर आवेदन कर सकते हैं |
  • आपको दोनों दोनों जगहों में से किसी भी जगह पर जाना है और वहां से जम्मू कश्मीर सेहत स्वास्थ्य बीमा योजना फॉर्म लेना है|
  • इस आवेदन फॉर्म में पूछी गयी सभी प्रकार की जानकारी सही सही भरनी है|
  • उसके बाद, आपको सभी आवश्यक दस्तावेजों को संलग्न करना है|
  • अब आपको इस आवेदन पत्र को वहीँ जमा करवाना है जहाँ से लिया है|
  • आपके फॉर्म को वेरीफाई करने के बाद आपको इस योजना का सेहत कार्ड दिया जायेगा |
  • इस कार्ड के माध्यम से, आप SEHAT स्वास्थ्य योजना का लाभ उठा सकेंगे |

Helpline number

  • सेहत स्वास्थ्य बिमा योजना हेल्पलाइन नंबर :- 14555
  • Contact Number :- 1800233554

इस आर्टिकल में हमने आपको PMJAY SEHAT Scheme के बारे में पूरी जानकारी विस्तार से दी है। यदि आपको इस योजना के बारे में अन्य जानकारी लेनी है तो आप इस योजना की ऑफिसियल वेबसाइट पर विजिट कर सकते है।

Leave a Comment

sarkari yojana