Beti Bachao Bati Padhao Yojana: देश की बेटियों के जीवन स्तर को ऊपर उठाने के लिए केंद्र सरकार नयी नयी योजना लेकर आ रही है | इस योजना की शुरुवात देश के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने 22 जनवरी 2015 को की थी | Beti bachao beti padhao yojana in hindi का लाभ लेने के लिए आपको अपनी बेटी का जन्म से 10 साल की उम्र तक खाता खुलवाना होता है | इस आर्टिकल में हम जानेगे की बेटी बचाओ बाटी पढाओ योजना क्या है इसकी पात्रता, दस्तावेज और किस प्रकार से इस योजना का लाभ प्राप्त की या जा सकता है आदि इसलिए आपसे निवेदन है की आप इस आर्टिकल को पूरा अंत तक पढ़े.
Beti Bachao Bati Padhao Yojana
इस योजना की शुरुवात देश के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने 22 जनवरी 2015 को देश की बेटियों के जीवन स्तर को ऊपर उठाने के लिए किया है | देश में अभी भी बहुत एसे लोग मोजूद है जो की बेटियों को बोझ समझते है दिन प्रतिदिन देश में भ्रूण हत्या के मामले सामने आ रहे है | देश के इस प्रकार के समाज जो बेटिओं को बोझ मानते है उनकी सोच को बदलने के लिए ही सरकार ने Beti Bachao Bati Padhao Yojana की शुरुवात की है | इस योजना के तहत बेटी का खाता खुलवाना होता है यह खाता बेटी के जन्म से लेकर के उसकी 10 साल की उम्र तक खुलवाना होता है | भारत सरकार के बेटियों के लिए सुकन्या समृद्धि योजना जैसी छोटी बचत योजना चला रखी है जिसका लाभ आप ले सकते है।
Beti Bachao Beti Padhao Yojana Highlights
योजना का नाम | बेटी बचाओ बेटी पढाओ – bbbp |
योजना टाइप | केंद्र सरकार की योजना |
कब शुरू की गयी | 22 जनवरी 2015 को |
किसके द्वारा शुरू की गयी | प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के द्वारा |
लाभार्थी | देश की बेटियां |
उद्देश्य | बेटियों के जीवन स्तर को ऊपर उठाना |
ऑफिसियल वेबसाइट | wcd.nic.in |
बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना का उद्देश्य
केंद्र सरकार की इस योजना का मुख्या उद्देश्य बेटियों के जीवन स्तर को ऊपर उठाना है | देश की अधिक से अधिक बेटियों को Beti Bachao Bati Padhao Yojana का लाभ मिले इसके लिए केंद्र सरकार अनेक प्रकार के प्रयाश कर रही है | बेटी बचाओ बाटी पढाओ योजना का उद्देश्य देश में लड़के और लडकियों के लिंगानुपात को बनाये रखना है, बेटियों के भविष्य को उज्ज्वल बनाना, देश में हो रहे भ्रूण हत्या को रोकना ,जो लोग बेटियों को बोझ मानते है उनकी सोच को बदलना ही इस योजना का मुख्य उद्देश्य है।
Beti Bachao Beti Padhao Yojana के तहत आपको अपनी बेटी का खाता खुलवाना होता है आप यह खाता किसी भी बैंक में या पोस्ट ऑफिस में खुलवा सकते है उसके बाद में आपको इस खाते में बेटी के जन्म से लेकर के 14 वर्ष की उम्र तक आपको इसमें धनराशी जमा करनी होती है | बेटी जब 18 वर्ष की हो जाती है तो आप इस खाते से बेटी की शिक्षा के लिए 50% तक धनराशी निकाल सकते है और जब बेटी की उम्र 21 वर्ष हो जाती है तो आप इस खाते से बेटी की शादी के लिए पूरी धनराशी निकाल सकते है |
BBBP के तहत जमा की जाने वाली राशी
योजना के तहत आपको लड़की का किसी भी बैंक या फिर पोस्ट ऑफिस में खाता खुलवाना होता है | Beti Bachao Beti Padhao Yojana के तहत आपको इस खाते में हर महीने 1000 रूपये की धनराशी जमा करवानी होती है यानि आपको प्रतिवर्ष 12,000 रूपये की धनराशी जमा करवानी होती है | लड़की के जन्म से लेकर के 14 वर्ष की आयु तक यह धनराशी आपको जमा करवानी होती है यानि की 14 वर्ष में 1,68,000 रूपये आपको इस खाते में जमा करवाने होते है |बेटी की उम्र जब 18 साल हो जाती है तो आप इसके खाते से 50% धन राशी निकाल सकते है बेटी के 21 साल की उम्र होने पर आप सारी राशी 6,07,128 रूपये की राशी निकाल सकते है | अगर आप अपनी बेटी के खाते में प्रतिवर्ष 1.5 लाख रूपये जमा करते है तो 14 वर्ष की उम्र तक बेटी के खाते में 21 लाख रूपये जमा हो जाते है | बेटी के खाते के परिपक्व होने पर बेटी को 72 लाख रूपये मिलते है |
Beti Bachao Bati Padhao Yojana के लाभ
- इस योजना से बेटियों के भविष्य को उज्वल बनाया जा सकता है |
- समाज में जो लोग बेटियों को बोझ मानते है उनकी सोच को बदलने में सहायता मिलेगी अब बेटी किसी को भी बोझ नहीं लगेगी |
- Beti Bachao Beti Padhao योजना का लाभ लेने के लिए बेटी का किसी भी बैंक या फिर पोस्ट ऑफिस में खाता खुलवाना होता है और उस खाते में धनराशी जमा करनी होती है |
- अगर आप बेटी के खाते में प्रतिवर्ष 12,000 रूपये की राशी जमा करते है तो 14 वर्ष की उम्र तक बेटी के खाते में 1,68,000 जमा हो जाते है और बेटी के 21 वर्ष के होने के बाद 6,07,128 की राशी बेटी को मिलेगी |
- अगर आप बेटी के खाते में प्रतिवर्ष 1.5 लाख रूपये की धनराशी जमा करते है तो बेटी के खाते के परिपक्व होने पर बेटी को 72 लाख रूपये की धनराशी मिलेगी |
- देश के किसी भी जाती धर्म की बेटी इस बेटी बचाओ बेटी पढाओ योजना का लाभ प्राप्त कर सकती है |
- बेटी का खाता अप बेटी के जन्म से लेकर के 10 वर्ष की उम्र तक खुलवा सकते है |
Beti Bachao Beti Padhao Yojana के लिए पात्रता
- आवेदक भारत का निवासी होना चाहिए |
- योजना का लाभ लेने के लिए बेटी की उम्र अधितकम 10 वर्ष होनी चाहिए |
- बेटी का एक सुकन्या समृधि अकाउंट होना चाहिए |
बेटी बचाओ बेटी पढाओ योजना के लिए दस्तावेज
- आधार कार्ड
- माता पिता के पहचान पत्र
- बेटी का जन्म प्रमाण पत्र
- पासपोर्ट साइज फोटो
- निवास प्रमाण पत्र
- मोबाइल नंबर
Beti Bachao Bati Padhao Yojana के लिए आवेदन कैसे करे ?
अगर आप भी इस योजना का लाभ लेना चाहते है और आप भी अपनी बेटी का भविष्य उज्ज्वल बनाना चाहते है तो आप इस योजना के लिए आवेदन कर सकते है | बेटी बचाओ बेटी पढाओ योजना के लिए आप ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों प्रकार से आवेदन कर सकते है |
ऑफलाइन आवेदन
अगर आप ऑफलाइन आवेदन करना चाहते है तो आपको इसके लिए सबसे पहले किसी भी बैंक में या पोस्ट ऑफिस में जाना होगा | वहा से आपको Beti Bachao Beti Padhao Yojana Form PDF लेना होगा | इस फॉर्म में मांगी गयी सारी जानकारी आपको सही सही भरनी है और इसके बाद आपको इस फॉर्म के साथ डॉक्यूमेंट अटेच करने है फिर इस फॉर्म को बैंक या पोस्ट ऑफिस में जमा करवना होता है और इस प्रकार से आपका ऑफलाइन आवेदन हो जाता है |
बेटी बचाओ बेटी पढाओ योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन
- अगर आप इस योजना के लिए ऑफलाइन आवेदन नहीं करना चाहते है तो आप ऑनलाइन आवेदन भी कर सकते है |
- ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आपको सबसे पहले आपको महिला और बाल विकास मंत्रालय की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा |
- वेबसाइट के होम पेज पर आपको Women Empowerment Scheme का आप्शन दिखाई देगा आपको इस पर क्लिक करना है |
- इस पेज पर आपको beti bachao beti padhao योजना का आप्शन दिखाई देगा आपको इस पर क्लिक करना है।
- क्लिक करने के बाद आपके सामने अगला पेज ओपन हो जाता है आपको इस पेज पर दी गयी जानकारी का पालन करते है इस योजना के लिए आवेदन करना है |
बेटी बचाओ बेटी पढाओ योजना -चेतावनी
आपको बता दे की इस योजना की सफलता को देखते हुए कई लोग Beti Bachao Beti Padhao Yojana में फ्रोड कर रहे है |महिला एव बाल विकास मंत्रालय ने सभी को यह जानकारी देते हुए कहा है की कई प्रकार की एसी अनधिकृत site और ओरगेनाईजेशन है जो Beti Bachao Bati Padhao Yojana में नगद प्रोत्साहन के नाम पर फॉर्म बाँट रहे है आपको इन लोगो से बचकर रहना है |
महिला एव बाल विकास मंत्रालय ने साफ कह दिया है की बेटी बचाओ बेटी पढाओ योजना में कोई नगद प्रोत्साहन का प्रावधान नहीं है |सोशल मीडिया पर भी एक फोटो वाइरल हो रही है की इस योजना के तहत 2 लाख रूपये की मदद दी जाती तो आप इन के बातो में ना आये |
फीडबैक देने की प्रक्रिया
- इसके लिए सबसे पहले आपको बेटी बचाओ बेटी पढाओ की ऑफिसियल वेबसाइट पर आना होगा | वेबसाइट के होम पेज पर आपको Feedback का आप्शन दिखाई देगा इस पर क्लिक करना है |
- इस पेज पर आने के बाद आपके समाने फीडबैक फॉर्म ओपन हो जायेगा इस फॉर्म में मांगी गई सभी जानकारी आपको सहिस अहि दर्ज करनी है और फॉर्म को सबमिट कर देना है |
Helpline Number
- Ministry of Women and Child Development, Government of India
- Shastri Bhawan, New Delhi
- 011-23381611
Web Information Manager
- Shri B. B. Baseshankar
- Under Secretary
- Shastri Bhawan, New Delhi
- 011-23381611
- bbb.shankar60@gov.in
निष्कर्ष
बेटियों के लिए शुरू की गई Beti Bachao Bati Padhao Yojana के बारे में विस्तार से इस आर्टिकल में जानकारी दी गई है। अगर आप भी भारत सरकार की इस योजना का लाभ लेना चाहते है तो आप इस योजना में आवेदन कर सकते है।