CG Scholarship 2023: छत्तीसगढ़ छात्रवृत्ति पोर्टल, रजिस्ट्रेशन

CG Scholarship Portal registration | छत्तीसगढ़ छात्रवृत्ति 2023 ऑनलाइन आवेदन | छत्तीसगढ़ छात्रवृत्ति पोर्टल 2023 | cg scholarship eligibility | CG Scholarship In Hindi

छत्तीसगढ़ सरकार ने राज्य के विधार्थीयों को लाभ देने के लिए छात्रवृति योजना शुरू की है | सरकार ने छात्रवृति योजना में ऑनलाइन आवेदन करने के लिए एक ऑनलाइन पोर्टल की शुरुवात की है ताकि प्रदेश के छात्र छात्रा अपने घर पर बैठे ऑनलाइन आवेदन कर सकते है | छात्रवृति योजना का मुख्य उद्देश्य विधार्थियो को आर्थिक मदद देना और उनको शिक्षा के लिए प्रोत्शाहित करना है | अगर आप भी CG Scholarship 2023 का लाभ लेना चाहते है तो आप इसकी ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर के इसके लिए आवेदन कर सकते है दोस्तों आज हम आपको इस आर्टिकल की मदद से छत्तीसगढ़ छात्रवृति योजना में आवेदन की प्रक्रिया , पात्रता ,द्सतावेज के बारे में जानकारी प्रदान करेंगे इस लिए आप इस आर्टिकल को अंत तक पढ़े |

इस पोस्ट में क्या है: hide
1 Chhattisgarh Chhatravriti Yojana 2023

Chhattisgarh Chhatravriti Yojana 2023

छत्तीसगढ़ सरकार ने राज्य के छात्रों की मदद करने के लिए अनेक प्रकार की छात्रवृति योजना शुरू कर रखी है | यह योजना राज्य के सोशल वेलफेयर विभाग के द्वारा इस योजना को शुरू किया गया है | अब तक इस योजना में अब तक लगभग 87 हजार से अधिक विधार्थियो को 12.42 करोड़ रूपये से अधिक दिए जा चुके है | सीजी छात्रवृति योजना का लाभ राज्य के अनुसूचित जाती , अनुसूचित जन जाती ,पिछड़ा वर्ग के छात्रों को और माइनॉरिटी कैटेगरी के छात्रों को लाभ दिया जाता है | सीजी छात्रवृति योजना 2023 का लाभ लेने के लिए आपको इस योजना में आवेदन करना होगा |

CG Scholarship Registration Highlights

योजना का नाम सीजी छात्रवृति योजना 2023
योजना टाइप राज्य सरकार की योजना
राज्य छत्तीसगढ़
लाभार्थी राज्य के विधार्थी
उद्देश्य विधार्थियो की आर्थिक मदद करना
ऑफिसियल वेबसाइट schoolscholarship.cg.nic.in

छत्तीसगढ़ छात्रवृत्ति योजना 2023 का उद्देश्य

जैसा की आप जानते है की प्रदेश में बहुत से ऐसे छात्र है जिनकी आर्थिक स्थिति बहुत ख़राब है जिनके पास पैसे ना होने के कारन उनको बिच में ही पढाई छोडनी पड़ती है | सरकार ने इन छात्रों की मदद करने के लिए छात्रवृति योजना को शुरू किया है | इस योजना के तहत सरकार इन छात्रों की वित्तीय मदद करेगी | इस योजना का लाभ लेने के लिए आपको इसमें आवेदन करना होता है | योजना का लाभ लेकर के कोई भी छात्र को अपनी पढाई बिच में नहीं छोडनी पड़ेगी | CG Scholarship 2023 का मुख्य उद्देश्य छात्रों को शिक्षा की और प्रोत्शाहित करना है |

CG Scholarship की लिस्ट

छात्रवृति का नाम आवेदन करने का समय
अनुसूचित जाती ,अनुसचित जन जाती ,पिछड़ा वर्ग के छात्रों के लिए
प्री मेट्रिक छात्रवृति योजना
अक्टूबर से दिसंबर तक
राज्य छात्रवृति योजना अक्टूबर से दिसंबर तक
अनुसूचित जाती ,अनुसूचित जन जाती , पिछड़ा वर्ग के छात्रों के लिए
पोस्ट मेट्रिक छात्रवृति योजना
अक्टूबर से दिसंबर  तक
कन्या साक्षरता प्रोत्साहन योजनासितंबर से दिसंबर तक
अनक्लियर बिजनेस छात्रवृति योजना सितंबर से दिसंबर तक
मुख्यमंत्री ज्ञान संवर्धन पहल योजनाअक्टूबर से नवंबर तक
डिसएबल स्कॉलरशिप स्कीमअगस्त से सितंबर तक
DTE छत्तीसगढ़ स्कॉलरशिपसितंबर से नवंबर तक

अनुसूचित जाती ,अनुसचित जन जाती ,पिछड़ा वर्ग के छात्रों के लिए प्री मेट्रिक छात्रवृति योजना

इस योजना SC/ST/OBC वर्ग के छात्रों के लिए है | यह योजना डिपार्टमेंट ऑफ एससी/एस टी वेलफेयर के तहत आती है | इस योजना में आवेदन करने का समय अक्टूबर से दिसम्बर माह के बिच होता है | इस योजना में आवेदन करने वाले छात्र के परिवार की वार्षिक आय 2 लाख रूपये से अधिक नहीं होनी चाहिए |

इस योजना के तहत OBC छात्र को 450 रूपये और OBC छात्राओं को 600 रूपये की छात्रवृति प्रदान की जाती है | SC/ST छात्र को 800 रूपये और SC/ST छात्रा को 1000 रूपये दिए जाते है | इस योजना का लाभ क्लास 9 से 10 के छात्र छात्राओं को दिया जाता है |

राज्य छात्रवृति योजना

इस योजना में आवेदन करने का समय अक्टूबर से दिसम्बर तक होता है | यह योजना डिपार्टमेंट ऑफ एससी/एस टी वेलफेयर के तहत आती है | इस योजना का लाभ SC/ST/OBC श्रेणी के वर्ग के छात्रों को दिया जाता है | इस योजना में क्लास 3 से 5 की SC/ST छात्राओं को 500 रूपये की छात्रवृति दी जाती है |

क्लास 6 से 8 के SC/ST की छात्राओं को 800 रूपये ,SC/ST के छात्र को 600 रूपये ,OBC वर्ग के छात्र को 300 रूपये और OBC वर्ग की छात्राओं को 450 रूपये की छात्रवृति दी जाती है | इस योजना में परिवार की आयु की कोई सीमा नहीं है | इस योजना में वे विधार्थी आवेदन नहीं कर सकते है माता पिता आयकर कर दाता हो या फिर जिनके पास 10 एकड़ से अधिक भूमि है वो इसके लिए पात्र नहीं है |

अनुसूचित जाती ,अनुसूचित जन जाती , पिछड़ा वर्ग के छात्रों के लिए पोस्ट मेट्रिक छात्रवृति योजना

इस योजना का लाभ SC/ST/OBC वर्ग के छात्र छात्राओं को दिया जाता है | क्लास 11 और 12 के विधार्थियो को इस योजना का लाभ दिया जाता है | इस योजना को डिपार्टमेंट ऑफ एससी/एस टी वेलफेयर विभाग के द्वारा चलाया जाता है | इस योजना के तहत जो SC/ST विधार्थी होस्टल में पढाई करते है उनको 3800 रूपये की छात्रवृति दी जाती है और SC/ST वर्ग के जो छात्र या छात्राएं होस्टल में पढाई नहीं करते है उनको 2300 रूपये की छात्रवृति दी जाती है |

इस योजना के तहत जो OBC वर्ग के छात्र या छात्राएं है जो होस्टल में पढाई करते है उनमे छात्र को 1000 रूपये और छात्रा को 1100 रूपये की छात्रवृति दी जाती है | OBC वर्ग के जो विधार्थी होस्टल में पढाई नहीं करते है जो क्लास 12 में पढाई करते है उनमे छात्र को 550 रूपये और छात्रा को 700 रूपये दिया जाते है | इस योजना में SC/ST वर्ग के विधार्थियो के परिवार की वार्षिक आय 2.50 लाख रूपये से अधिक नहीं होनी चाहिए | जो विधार्थी OBC वर्ग के है उनके परिवार की वार्षिक आय 1 लाख रूपये से अधिक नहीं होनी चाहिए |

कन्या साक्षरता प्रोत्साहन योजना

इस योजना में सितम्बर से दिसम्बर के बिच आवेदन किया जाता है | इस योजना को सोशल वेलफेयर डिपार्टमेंट, छत्तीसगढ़ के द्वारा चलाया जाता है | इस योजना का लाभ SC/ST वर्ग के विधार्थियो को दिया जाता है | इस योजना का लाभ केवल बालिकाओ को दिया जाता है | योजना के तहत जो बालिका क्लास 6 th में पढाई कर रही है उसे 500 रूपये की छात्रवृति दी जाती है | इसमें आयु की कोई सीमा नहीं है |

अनक्लियर बिजनेस छात्रवृति योजना

यह छात्रवृति योजना सोशल वेलफेयर डिपार्टमेंट, छत्तीसगढ़ विभाग के द्वारा चलाई जाती है | इस योजना का लाभ SC/ST/OBC वर्ग की छात्र और छात्राओं को दिया जाता है | क्लास 1 से 5 में पढाई करने वाले विधार्थियों को इस योजना का लाभ दिया जाता है | लाभार्थी को 1800 रूपये की छात्रवृति दी जाती है | इस योजना के लिए वे ही छात्र पात्र है जिनके माता पिता कचरा बीनने वाले ,कचरा साफ करने वाली या जो अनक्लीन  परिवार से है | इस योजना में आय की कोई सीमा नहीं है इसलिए छात्र को इस योजना में आय प्रमाण पत्र देने की जरूरत नहीं है | इस योजना में आवेदन करने का समय सितंबर से दिसंबर तक का होता है |

मुख्यमंत्री ज्ञान संवर्धन पहल योजना

इस योजना को छत्तीसगढ़ बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन विभाग के द्वारा चलाया जाता है | योजना में आवेदन का समय अक्टूबर से नवंबर तक का होता है | j छात्र छत्तीसगढ़ सेकेंडरी एजुकेशन बोर्ड, इंडियन काउंसिल सेकेंडरी एजुकेशन या सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन में पढाई कर रहा है वो ही इस योजना के लिए पात्र है | सभी श्रेणी के छात्र इस योजना में आवेदन कर सकते है | जो छात्र क्लास 10 और 12 में पढाई करते है उनको इस योजना का लाभ दिया जाता है इसमें लाभार्थी को 15,000 रूपये की छात्रवृति दी जाती है |

डिसएबल स्कॉलरशिप स्कीम

इस योजना में आवेदन करने का समय अगस्त से सितंबर के बिच होता है | इस योजना को सोशल वेलफेयर डिपार्टमेंट, छत्तीसगढ़ विभाग के द्वारा चलाया जाता है | जो छात्र विकलांग है उनको इस योजना का लाभ दिया जाता है | आवेदन करने के लिए आवेदक में कम से कम 40% विकलांगता होनी चाहिए | सभी श्रेणी के छात्र इस योजना के लिए आवेदन कर सकते है | इस योजना में आवेदन करने वाले छात्र के परिवार की वार्षिक आय 8 हजार रूपये से अधिक नहीं होनी चाहिए | इस योजना के तहत क्लास 1 से 5 तक के विधार्थियो को 150 रूपये , क्लास 6 से 8 तक के विधार्थियो को 170 रूपये क्लास 9 से 12 तक के विधार्थियो को 190 रूपये की छात्रवृति दी जाती है |

DTE छत्तीसगढ़ स्कॉलरशिप

इस योजना में सितंबर से नवंबर माह में आवेदन की प्रक्रिया शुरू होती है | इस योजना को डायरेक्टरेट ऑफ टेक्निकल एजुकेशन, छत्तीसगढ़ विभाग के द्वारा चलाया जाता है |सभी श्रेणी के छात्र या छात्रा इस योजना का लाभ ले सकते है | जो छात्र क्लास 12 में 60% या इससे अधिक अंक लाते है वो ही इस योजना के लिए पात्र है | इस योजना में लाभार्थी को 2,000 रूपये की छात्रवृति दी जाती है | जी छात्र ने ऑल इंडिया काउंसिल फॉर टेक्निकल एजुकेशन से मान्यता प्राप्त संसथान में यह क्लास उतीर्ण की है वो ही इसमें आवेदन कर सकता है |

Chhattisgarh Chhatravritti Yojana 2023 के लिए दस्तावेज

  • आधार कार्ड
  • आय प्रमाण पत्र
  • जाती प्रमाण पत्र
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • बैंक खाता पासबुक
  • लास्ट क्वालीफाइंग की मार्कशीट
  • निवास प्रमाण पत्र

CG Scholarship Eligibility

  • आवेदक छत्तीसगढ़ राज्य का स्थाई निवासी होना चाहिए |
  • आप जिस छात्रवृति योजना में आवेदन कर रहे अहि उसकी पात्रता का पालन करते हो |

CG Scholarship 2023 में आवेदन कैसे करें ?

Online – इस योजना में करने के लिए आपको सबसे पहले छत्तीसगढ़ छात्रवृति पोर्टल की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना है | जिस योजना के लिए आवेदन करना चाहते है उस पर क्लिक करना है | क्लिक करने के बाद आपके सामने फॉर्म ओपन हो जाता है फॉर्म में मांगी गई सभी जानकारी आपको देनी है उसके बाद आपको अपने दस्तावेज अपलोड करने है और फॉर्म को सबमिट कर देना है |

Offline – इसके लिए सबसे पहले आपको cg scholarship portal की ऑफिसियल वेबसाइट पर आना है | वेबसाइट पर आकर के आपको जिस योजना में आवेदन करना है उसका फॉर्म डाउनलोड करना है | फॉर्म डाउनलोड करने के बाद आपको फॉर्म को सही सही भरना है उसके बाद आपको सम्बन्धित विभाग में यह फॉर्म जमा करवाना है |

CG Scholarship Portal Login करने की प्रक्रिया

  • इसके लिए सबसे पहले आपको छात्रवृति पोर्टल की ऑफिसियल वेबसाइट पर आना होगा | वेबसाइट पर आने के बाद आपको होम पेज पर Login का आप्शन दिखाई देगा आपको इस पर क्लिक करना है | क्लिक करने के बाद न्यू पेज ओपन हो जाता है |
CG-Scholarship-Portal-Login
  • आपके सामने लॉग इन फॉर्म ओपन हो जाता है इसमें आपको यूजर आईडी , पासवर्ड और केप्चा कोड डालकर के लॉग इन कर लेना है |

SC / ST / OBC 2023, छत्तीसगढ़ के लिए पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति आवेदन की समय सीमा

अनुसूचित जाति (एससी), अनुसूचित जनजाति (एसटी) या अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) से संबंधित छात्र इस छात्रवृति के लिए आवेदन कर सकते है | इस छात्रवृति में आवेदन करने के लिए OBC छात्र के परिवार की वार्षिक आय 1 लाख रूपये से कम , और SC / ST छात्रों के परिवार की वार्षिक आय 2.5 लाख रूपये से कम होनी चाहिए | छात्र के पिछली क्लास 50% अंक से उतीर्ण होनी चाहिए |

Contact Us

इसके लिए सबसे पहले आपको छत्तीसगढ़ छात्रवृत्ति पोर्टल की की ऑफिसियल वेबसाइट पर आना होगा | वेबसाइट के होम पेज पर आपको Contact का आप्शन दिखाई देगा आपको इस पर क्लिक करना है | क्लिक करने के बाद न्यू पेज ओपन हो जाता है इस पेज पर आपको पूरी कांटेक्ट डिटेल दिख जाती है | या आप इस योजना के बारे में किसी भीप्रकार की कोई सहायता लेने के लिए निचे दी गए नंबर पर सम्पर्क कर सकते है :-

  • Helpline Number : – 0771 – 2511192
  • Email ID : -scholarshiphelp.cg@nic.in

Leave a Comment