Digital Gujarat Scholarship 2024: डिजिटल गुजरात स्कालरशिप

Digital Gujarat Scholarship: गुजरात सरकार राज्य के छात्रों की मदद करने के लिए अनेक प्रकार की छात्रवृति योजना चला रही है | छात्रवृति योजना के तहत छात्र की वित्तीय मदद की जाती है | छात्रवृति योजना का लाभ उन छात्रों को सबसे अधिक होता है जो आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के होते है | अगर आप इस छात्रवृति योजना का लाभ लेना चाहते है तो आपको इसके लिए ऑनलाइन आवेदन करना होगा जो की आप इसकी ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर के कर सकते है | इस आर्टिकल में हम आपको Digital Gujarat Scholarship के लिए आवेदन करने की पूरी प्रक्रिया के बारे में विस्तार से जानेंगे इसलिए आप इस आर्टिकल को पूरा अंत तक पढ़ सकते है।

डिजिटल गुजरात स्कालरशिप अप्लाई

Digital Gujarat Scholarship In Hindi

छात्रवृति योजना का मुख्य उद्देश्य आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के छात्रों की मदद करना है | गुजरात सरकार और राज्य के विभिन विभागों के द्वारा अनेक प्रकार की छात्रवृति योजना चलाई जा रही है | अनेक प्रकारी छात्रवृति योजना स्कूल या कॉलेज स्तर पर चलाई जा रही है | अलग अलग छात्रवृति योजना के लिए छात्रवृति की राशी भी अलग अलग होती है | Digital Gujarat Scholarship के लिए SC/ST/OBC/SEBC वर्ग के छात्र आवेदन कर सकते है |

Digital Gujarat Scholarship Highlights

योजना का नाम डिजिटल गुजरात छात्रवृति
योजना टाइप राज्य सरकार की योजना
राज्य गुजरात
लाभार्थी राज्य के छात्र/छात्रा
उद्देश्य छात्रों को छात्रवृति प्रदान करना
ऑफिसियल वेबसाइट www.digitalgujarat.gov.in

Gujarat Scholarship 2024 का उद्देश्य

प्रदेश में ऐसे छात्रों की संख्या बहुत है जिनकी आर्थिक स्थिति बहुत ख़राब है अपने परिवार की आर्थिक स्थिति ख़राब होने के कारन वो आगे की पढाई की जारी नहीं रख पाते है इस लिए उनको बिच में ही अपनी पढाई को छोड़ना पड़ता है एक बच्चे के सभी सपने चकनाचूर हो जाते है | इस लिए सरकार ने Digital Gujarat Scholarship योजना को शुरू किया है इस योजना में अलग अलग वर्ग के लिए अलग अलग छात्रवृति योजना है | छात्रवृति योजना में आवेदन करके आप वित्तीय मदद प्राप्त कर सकते है और अपने आगे की पढाई की जारी रख सकते है | डिजिटल गुजरात स्कालरशिप का लाभ लेने के लिए आपको इसकी ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर के आवेदन करना होगा |

Digital Gujarat Scholarship 2024

गुजरात सरकार और राज्य के विभिन विभागो के द्वारा चलाई जाने वाली छात्रवृति योजना और उनमे आवेदन करने की मुख्य तारीखे कुछ इस प्रकार से है :-

छात्रवृति योजना का नाम जिसके द्वारा छात्रवृति दी जाती है
मुख्मंत्री युवा स्वावलंबन योजनाशिक्षा विभाग, गुजरात सरकार
विकलांग छात्रों को छात्रवृत्तिसामाजिक न्याय और अधिकारिता विभाग
पोस्ट एसएससी स्कॉलरशिप फॉर गर्ल्स (NTDNT)सामाजिक न्याय और अधिकारिता विभाग
एसएससी स्कॉलरशिप फॉर बॉयज (NTDNT)सामाजिक न्याय और अधिकारिता विभाग
एसएससी छात्रवृत्ति फॉर बॉयज़ (एसईबीसी)सामाजिक न्याय और अधिकारिता विभाग
पोस्ट एसएससी छात्रवृत्ति फॉर गर्ल्स (एसईबीसी)सामाजिक न्याय और अधिकारिता विभाग
SC छात्रों को खाद्य बिल सहायतासामाजिक न्याय और अधिकारिता विभाग
मेडिकल / इंजीनियरिंग छात्रों (एसईबीसी),के लिए खाद्य बिल
सहायता
सामाजिक न्याय और अधिकारिता विभाग
एनटीएनडीटी छात्रों के लिए स्व-वित्तपोषित कॉलेज, में अध्ययन
के लिए शैक्षिक सहायता
सामाजिक न्याय और अधिकारिता विभाग
उच्चतर माध्यमिक छात्रवृत्ति (अल्पसंख्यक)सामाजिक न्याय और अधिकारिता विभाग
एम.फिल और पीएचडी स्टूडेंट्स (एसईबीसी), के लिए फेलोशिप
योजना
सामाजिक न्याय और अधिकारिता विभाग
स्वामी विवेकानंद स्टाइपेंड स्कीम फॉर टेक्निकल एंड प्रोफेशनल
कोर्सेस (NTDNT)
सामाजिक न्याय और अधिकारिता विभाग
स्वामी विवेकानंद स्टाइपेंड स्कीम फॉर टेक्निकल एंड प्रोफेशनल
कोर्सेस (EBC)
सामाजिक न्याय और अधिकारिता विभाग
स्वामी विवेकानंद स्टाइपेंड स्कीम फॉर टेक्निकल एंड प्रोफेशनल
कोर्सेस (माइनॉरिटी)
सामाजिक न्याय और अधिकारिता विभाग
मेडिकल, इंजीनियरिंग, डिप्लोमा छात्रों (एसईबीसी), के लिए सहायक
सहायता
सामाजिक न्याय और अधिकारिता विभाग
उच्च शिक्षा योजनासामाजिक न्याय और अधिकारिता विभाग
आईटीआई / व्यावसायिक अध्ययन के लिए अनुसूचित जाति के
छात्रों को छात्रवृत्ति
सामाजिक न्याय और अधिकारिता विभाग
एससी छात्रों के लिए पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्तिसामाजिक न्याय और अधिकारिता विभाग
एसटी स्टूडेंट्स के लिए पोस्ट मेट्रिक छात्रवृत्तिसामाजिक न्याय और अधिकारिता विभाग
फैलोशिप योजनासामाजिक न्याय और अधिकारिता विभाग
रिसर्च स्कॉलरशिपसामाजिक न्याय और अधिकारिता विभाग
स्वामी विवेकानंद स्टाइपेंड स्कीम फॉर आईटीआई कोर्सेससामाजिक न्याय और अधिकारिता विभाग
सरकारी कॉलेजों के छात्रों के लिए छात्रवृत्तिसामाजिक न्याय और अधिकारिता विभाग
युद्ध रियायत योजनासामाजिक न्याय और अधिकारिता विभाग
ईबीसी शुल्क छूट योजनासामाजिक न्याय और अधिकारिता विभाग
एससी स्टूडेंट्स (मेडिकल, इंजीनियरिंग, डिप्लोमा कोर्सेज), को
इंस्ट्रूमेंटल हेल्प
सामाजिक न्याय और अधिकारिता विभाग
ओबीसी छात्रों के लिए मेट्रिक छात्रवृत्तिसामाजिक न्याय और अधिकारिता विभाग
एम.फिल एंड पीएचडी (एससी) छात्रों के लिए फेलोशिप योजनासामाजिक न्याय और अधिकारिता विभाग
एसटी गर्ल स्टूडेंट्स के लिए पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्तिसामाजिक न्याय और अधिकारिता विभाग
डॉ। अंबेडकर या इंदिरा गांधी मुक्त विश्वविद्यालय (SEBC) में
अध्ययन करने वाले छात्रों के लिए छात्रवृत्ति
सामाजिक न्याय और अधिकारिता विभाग
कॉलेज अटैच्ड हॉस्टल में फूड बिल असिस्टेंससामाजिक न्याय और अधिकारिता विभाग
उच्चतर माध्यमिक छात्रवृत्ति (एसईबीसी)सामाजिक न्याय और अधिकारिता विभाग
मेडिकल / इंजीनियरिंग / डिप्लोमा पाठ्यक्रम के प्रथम वर्ष के
छात्रों के लिए सहायक सहायता
सामाजिक न्याय और अधिकारिता विभाग
लड़कों और लड़कियों के लिए विशेष छात्रवृत्तिसामाजिक न्याय और अधिकारिता विभाग

गुजरात छात्रवृति योजना में आवेदन करने की प्रमुख तारीखे

छात्रवृति योजना का नाम आवेदन करने की प्रमुख तारीखे
मुख्मंत्री युवा स्वावलंबन योजनाजून से अगस्त
विकलांग छात्रों को छात्रवृत्तिजून से अगस्त
पोस्ट एसएससी स्कॉलरशिप फॉर गर्ल्स (NTDNT)जून से अगस्त
एसएससी स्कॉलरशिप फॉर बॉयज (NTDNT)जून से अगस्त
एसएससी छात्रवृत्ति फॉर बॉयज़ (एसईबीसी)जून से अगस्त
पोस्ट एसएससी छात्रवृत्ति फॉर गर्ल्स (एसईबीसी)जून से अगस्त
SC छात्रों को खाद्य बिल सहायताजून से अगस्त
मेडिकल / इंजीनियरिंग छात्रों (एसईबीसी),के लिए खाद्य बिल
सहायता
जून से अगस्त
एनटीएनडीटी छात्रों के लिए स्व-वित्तपोषित कॉलेज, में अध्ययन
के लिए शैक्षिक सहायता
जून से अगस्त
उच्चतर माध्यमिक छात्रवृत्ति (अल्पसंख्यक)जून से अगस्त
एम.फिल और पीएचडी स्टूडेंट्स (एसईबीसी), के लिए फेलोशिप
योजना
जून से अगस्त
स्वामी विवेकानंद स्टाइपेंड स्कीम फॉर टेक्निकल एंड प्रोफेशनल
कोर्सेस (NTDNT)
जून से अगस्त
स्वामी विवेकानंद स्टाइपेंड स्कीम फॉर टेक्निकल एंड प्रोफेशनल
कोर्सेस (EBC)
जून से अगस्त
स्वामी विवेकानंद स्टाइपेंड स्कीम फॉर टेक्निकल एंड प्रोफेशनल
कोर्सेस (माइनॉरिटी)
जून से अगस्त
मेडिकल, इंजीनियरिंग, डिप्लोमा छात्रों (एसईबीसी), के लिए सहायक
सहायता
जून से अगस्त
उच्च शिक्षा योजनाजून से अगस्त
आईटीआई / व्यावसायिक अध्ययन के लिए अनुसूचित जाति के
छात्रों को छात्रवृत्ति
जून से अगस्त
एससी छात्रों के लिए पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्तिअगस्त से अक्टूबर
एसटी स्टूडेंट्स के लिए पोस्ट मेट्रिक छात्रवृत्तिअगस्त से अक्टूबर
फैलोशिप योजनाजून से अगस्त
रिसर्च स्कॉलरशिपजून से अगस्त
स्वामी विवेकानंद स्टाइपेंड स्कीम फॉर आईटीआई कोर्सेसजून से अगस्त
सरकारी कॉलेजों के छात्रों के लिए छात्रवृत्तिजून से अगस्त
युद्ध रियायत योजनाजून से अगस्त
ईबीसी शुल्क छूट योजनाजून से अगस्त
एससी स्टूडेंट्स (मेडिकल, इंजीनियरिंग, डिप्लोमा कोर्सेज), को
इंस्ट्रूमेंटल हेल्प
जून से अगस्त
ओबीसी छात्रों के लिए मेट्रिक छात्रवृत्तिअगस्त से अक्टूबर
एम.फिल एंड पीएचडी (एससी) छात्रों के लिए फेलोशिप योजनाजून से अगस्त
एसटी गर्ल स्टूडेंट्स के लिए पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्तिजून से अगस्त
डॉ। अंबेडकर या इंदिरा गांधी मुक्त विश्वविद्यालय (SEBC) में
अध्ययन करने वाले छात्रों के लिए छात्रवृत्ति
जून से अगस्त
कॉलेज अटैच्ड हॉस्टल में फूड बिल असिस्टेंसजून से अगस्त
उच्चतर माध्यमिक छात्रवृत्ति (एसईबीसी)जून से अगस्त
मेडिकल / इंजीनियरिंग / डिप्लोमा पाठ्यक्रम के प्रथम वर्ष के
छात्रों के लिए सहायक सहायता
जून से अगस्त
लड़कों और लड़कियों के लिए विशेष छात्रवृत्तिजून से अगस्त

Digital Gujarat Scholarship के तहत दी जाने वाली छात्रवृति राशी

निचे हम आपको गुजरात छात्रवृति योजनाओ के तहत दी जाने वाली छात्रवृति राशी के बारे में बता रहे है जो की इस प्रकार से है :-

छात्रवृति योजना का नाम दी जाने वाली राशी
मुख्मंत्री युवा स्वावलंबन योजनाट्यूशन फीस के लिए 2 लाख रूपये
,छात्रावास के लिए 12,000 और
पुस्तकों के लिए 10,000 रूपये
विकलांग छात्रों को छात्रवृत्तिकक्षा 1 से 7 तक – 1,000 रूपये प्रति वर्ष
कक्षा 8 से 12 तक – 1500 से 5,000
रूपये प्रतिवर्ष
पोस्ट एसएससी स्कॉलरशिप फॉर
गर्ल्स (NTDNT)
280 रूपये प्रतिमाह
एसएससी स्कॉलरशिप फॉर बॉयज (NTDNT)280 रूपये प्रतिमाह
एसएससी छात्रवृत्ति फॉर बॉयज़ (एसईबीसी)280 रूपये प्रतिमाह
पोस्ट एसएससी छात्रवृत्ति फॉर
गर्ल्स (एसईबीसी)
280 रूपये प्रतिमाह
SC छात्रों को खाद्य बिल सहायता1,000 रूपये प्रतिमाह 10 महीने
के लिए
मेडिकल / इंजीनियरिंग छात्रों (एसईबीसी),के
लिए खाद्य बिल सहायता
1200 रूपये प्रतिमाह
एनटीएनडीटी छात्रों के लिए स्व-वित्तपोषित
कॉलेज, में अध्ययन के लिए शैक्षिक सहायता
50,000 रूपये की मदद
उच्चतर माध्यमिक छात्रवृत्ति (अल्पसंख्यक)1140 रूपये प्रतिवर्ष
एम.फिल और पीएचडी स्टूडेंट्स (एसईबीसी),
के लिए फेलोशिप योजना
M.Phil के लिए -25,000 रूपये
पीएचडी छात्रों के लिए 30,000
रुपुये
स्वामी विवेकानंद स्टाइपेंड स्कीम
फॉर टेक्निकल एंड प्रोफेशनल
कोर्सेस (NTDNT)
एक वर्ष के व्यावसायिक अध्ययन
के लिए-125 रूपये प्रतिमाह,सरकारी
आईटीआई के लिए-400 रूपये प्रतिमाह
स्वामी विवेकानंद स्टाइपेंड स्कीम
फॉर टेक्निकल एंड प्रोफेशनल
कोर्सेस (EBC)
एक वर्ष के व्यावसायिक अध्ययन के
लिए-125 रूपये प्रतिमाह,सरकारी
आईटीआई के लिए-400 रूपये प्रतिमाह
स्वामी विवेकानंद स्टाइपेंड स्कीम
फॉर टेक्निकल एंड प्रोफेशनल
कोर्सेस (माइनॉरिटी)
एक वर्ष के व्यावसायिक अध्ययन के
लिए-125 रूपये प्रतिमाह,सरकारी
आईटीआई के लिए-400 रूपये प्रतिमाह
मेडिकल, इंजीनियरिंग, डिप्लोमा
छात्रों (एसईबीसी), के लिए
सहायक सहायता
मेडिकल छात्रों को – 10,000 रूपये
इंजीनियरिंग छात्रों को 5,000 रूपये
डिप्लोमा छात्रों को -3,000 रूपये
उच्च शिक्षा योजना1,000 रूपये से 6,000 रूपये प्रतिवर्ष
आईटीआई / व्यावसायिक अध्ययन
के लिए अनुसूचित जाति के
छात्रों को छात्रवृत्ति
400 रूपये प्रतिमाह
एससी छात्रों के लिए पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्तिपरिवर्तनीय वित्तीय सहायता
एसटी स्टूडेंट्स के लिए पोस्ट
मेट्रिक छात्रवृत्ति
परिवर्तनीय वित्तीय सहायता
फैलोशिप योजनामाध्यमिक स्तर पर-2,000 रूपये
प्रतिमाह
स्नातक स्तर पर-3,000 रूपये
प्रतिमाह
पोस्टग्रेजुएशन स्तर पर-5,000
रूपये प्रतिमाह
रिसर्च स्कॉलरशिपपरिवर्तनीय वित्तीय सहायता
स्वामी विवेकानंद स्टाइपेंड स्कीम
फॉर आईटीआई कोर्सेस
परिवर्तनीय वित्तीय सहायता
सरकारी कॉलेजों के छात्रों के लिए छात्रवृत्तिप्रथम स्थान – 3,000 रूपये
दूसरा स्थान आने पर-2,000 रूपये
तीसरा स्थान-1,000 रूपये
युद्ध रियायत योजनानि: शुल्क छात्रवृति, शुल्क रियायत
और अन्य शैक्षणिक सुविधाएं
ईबीसी शुल्क छूट योजनापूर्ण या आधा शुल्क छूट
एससी स्टूडेंट्स (मेडिकल, इंजीनियरिंग, डिप्लोमा
कोर्सेज), को इंस्ट्रूमेंटल हेल्प
3,000 रूपये की मदद
ओबीसी छात्रों के लिए मेट्रिक छात्रवृत्ति750 रूपये प्रतिमाह
एम.फिल एंड पीएचडी (एससी)
छात्रों के लिए फेलोशिप योजना
एम.फिल के लिए – 2500 रुपए
प्रतिमाह
पीएचडी के लिए – 3,000 रूपये
प्रतिमाह
एसटी गर्ल स्टूडेंट्स के लिए पोस्ट मैट्रिक
छात्रवृत्ति
उपयुक्त वित्तीय सहायता
डॉ। अंबेडकर या इंदिरा गांधी मुक्त
विश्वविद्यालय (SEBC) में
अध्ययन करने वाले छात्रों के लिए छात्रवृत्ति
उपयुक्त वित्तीय सहायता
कॉलेज अटैच्ड हॉस्टल में फूड बिल असिस्टेंसखाद्य बिल सहायता
उच्चतर माध्यमिक छात्रवृत्ति (एसईबीसी)1140 रूपये की मदद
मेडिकल / इंजीनियरिंग / डिप्लोमा पाठ्यक्रम
के प्रथम वर्ष के
छात्रों के लिए सहायक सहायता
पहले साल में ख़रीदे गए उपकरण
पर वित्तीय मदद
लड़कों और लड़कियों के लिए विशेष छात्रवृत्ति650 रूपये की मदद

Digital Gujarat Scholarship के लिए पात्रता

आवेदक गुजरात का स्थाई निवासी होना चाहिए | अलग अलग छात्रवृति योजना के लिए पात्रता भी अलग अलग हो सकती है जो की इस प्रकार से है :-

छात्रवृति योजना का नाम पात्रता
मुख्मंत्री युवा स्वावलंबन योजनाकक्षा 10 और 12 में 80% अंक होने जरुरी है
परिवार की वार्षिक आय 6 लाख रूपये से
अधिक नहीं होनी चाहिए |
विकलांग छात्रों को छात्रवृत्ति40% से अधिक विकलांगता वाले छात्र ,परिवार
की वार्षिक आय 50,000 रूपये से अधिक नहीं
होनी चाहिए |
पोस्ट एसएससी स्कॉलरशिप फॉर
गर्ल्स (NTDNT)
कक्षा 11 से पीएचडी की पढाई करने वाली
लड़कियां इसके लिए पात्र है
एसएससी स्कॉलरशिप फॉर बॉयज (NTDNT)कक्षा 11 से पीएचडी की पढाई करने वाली
लड़के इसके लिए पात्र है |
शहरी क्षेत्र के लिए परिवार की वार्षिक आय 1.50 लाख
रूपये और ग्रामीण क्षेत्र के लिए परिवार की वार्षिक
आय 1.20 लाख रूपये से अधिक नहीं होनी चाहिए |
एसएससी छात्रवृत्ति फॉर बॉयज़ (एसईबीसी)कक्षा 11 से पीएचडी की पढाई करने वाली
लड़के इसके लिए पात्र है |
पोस्ट एसएससी छात्रवृत्ति फॉर
गर्ल्स (एसईबीसी)
कक्षा 11 से पीएचडी की पढाई करने वाली
लड़कियां इसके लिए पात्र है |
SC छात्रों को खाद्य बिल सहायतापरिवार की वार्षिक आय 2.50 लाख रूपये से
अधिक नहीं होनी चाहिए |
मेडिकल / इंजीनियरिंग छात्रों (एसईबीसी),के
लिए खाद्य बिल सहायता
परिवार की वार्षिक आय 2.50 लाख रूपये से
अधिक नहीं होनी चाहिए
एनटीएनडीटी छात्रों के लिए स्व-वित्तपोषित
कॉलेज, में अध्ययन के लिए शैक्षिक सहायता
परिवार की वार्षिक आय 2 लाख रूपये से
अधिक नहीं होनी चाहिए
उच्चतर माध्यमिक छात्रवृत्ति (अल्पसंख्यक)परिवार की वार्षिक आय 1.50 लाख रूपये से
अधिक नहीं होनी चाहिए
एम.फिल और पीएचडी स्टूडेंट्स (एसईबीसी),
के लिए फेलोशिप योजना
आवेदक के परिवार की वार्षिक आय 45,760 रूपये से
अधिक नहीं होनी चाहिए |
स्वामी विवेकानंद स्टाइपेंड स्कीम
फॉर टेक्निकल एंड प्रोफेशनल
कोर्सेस (NTDNT)
शहरी क्षेत्र के लिए परिवार की वार्षिक आय 1.50 लाख
रूपये और ग्रामीण क्षेत्र के लिए परिवार की वार्षिक
आय 1.20 लाख रूपये से अधिक नहीं होनी चाहिए |
स्वामी विवेकानंद स्टाइपेंड स्कीम
फॉर टेक्निकल एंड प्रोफेशनल
कोर्सेस (EBC)
शहरी क्षेत्र के लिए परिवार की वार्षिक आय 1.50 लाख
रूपये और ग्रामीण क्षेत्र के लिए परिवार की वार्षिक
आय 1.20 लाख रूपये से अधिक नहीं होनी चाहिए |
स्वामी विवेकानंद स्टाइपेंड स्कीम
फॉर टेक्निकल एंड प्रोफेशनल
कोर्सेस (माइनॉरिटी)
शहरी क्षेत्र के लिए परिवार की वार्षिक आय 1.50 लाख
रूपये और ग्रामीण क्षेत्र के लिए परिवार की वार्षिक
आय 1.20 लाख रूपये से अधिक नहीं होनी चाहिए |
मेडिकल, इंजीनियरिंग, डिप्लोमा
छात्रों (एसईबीसी), के लिए
सहायक सहायता
परिवार की वार्षिक आय 2.50 लाख रूपये
से अधिक नहीं होनी चाहिए |
उच्च शिक्षा योजनापरिवार की वार्षिक आय 2.50 लाख रूपये
से अधिक नहीं होनी चाहिए |
आईटीआई / व्यावसायिक अध्ययन
के लिए अनुसूचित जाति के
छात्रों को छात्रवृत्ति
शहरी क्षेत्र के लिए परिवार की वार्षिक आय 68,000
रूपये और ग्रामीण क्षेत्र के लिए परिवार की वार्षिक
आय 47000 रूपये से अधिक नहीं होनी चाहिए |
एससी छात्रों के लिए पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्तिपरिवार की वार्षिक आय 2.50 लाख रूपये
से अधिक नहीं होनी चाहिए |
एसटी स्टूडेंट्स के लिए पोस्ट
मेट्रिक छात्रवृत्ति
परिवार की वार्षिक आय 2.50 लाख रूपये
से अधिक नहीं होनी चाहिए |
फैलोशिप योजनावार्षिक आय 2.50 लाख रूपये
से अधिक नहीं होनी चाहिए |
रिसर्च स्कॉलरशिपआवेदक की आयु 25 वर्ष से अधिक नहीं होनी
चाहिए
स्वामी विवेकानंद स्टाइपेंड स्कीम
फॉर आईटीआई कोर्सेस
आईटीआई के छात्र आवेदन कर सकते है |
सरकारी कॉलेजों के छात्रों के लिए छात्रवृत्तिकला,विज्ञानं और वाणिज्यक के छात्र आवेदन
कर सकते है |
युद्ध रियायत योजनाशहीद जवानों के वार्ड जो सरकारी या अनुदान सहायता
संस्थानों में पढ़ रहे हैं, इस योजना के लिए आवेदन कर सकते हैं।
ईबीसी शुल्क छूट योजनापरिवार की वार्षिक आय 2.50 लाख रूपये
अधिक नहीं होनी चाहिए
एससी स्टूडेंट्स (मेडिकल, इंजीनियरिंग, डिप्लोमा
कोर्सेज), को इंस्ट्रूमेंटल हेल्प
वार्षिक आय 44,500 रूपये से कम होनी चाहिए
ओबीसी छात्रों के लिए मेट्रिक छात्रवृत्तिवार्षिक आय 1 लाख रूपये से कम
एम.फिल एंड पीएचडी (एससी)
छात्रों के लिए फेलोशिप योजना
परिवार की वार्षिक आय 2 लाख रूपये से कम
एसटी गर्ल स्टूडेंट्स के लिए पोस्ट मैट्रिक
छात्रवृत्ति
वार्षिक आय 2.50 लाख रूपये से कम
डॉ। अंबेडकर या इंदिरा गांधी मुक्त
विश्वविद्यालय (SEBC) में
अध्ययन करने वाले छात्रों के लिए छात्रवृत्ति
इंदिरा गांधी मुक्त विश्वविद्यालय में अध्यन
करने वाले छात्र
कॉलेज अटैच्ड हॉस्टल में फूड बिल असिस्टेंसपरिवार की वार्षिक आय 2.50 लाख
रूपये से अधिक होनी चाहिए
उच्चतर माध्यमिक छात्रवृत्ति (एसईबीसी)कक्षा 11 और 12 के छात्र
मेडिकल / इंजीनियरिंग / डिप्लोमा पाठ्यक्रम
के प्रथम वर्ष के
छात्रों के लिए सहायक सहायता
परिवार की वार्षिक आय 2.50 लाख रूपये
से अधिक नहीं होनी चाहिए
लड़कों और लड़कियों के लिए विशेष छात्रवृत्तिकक्षा 1 से 10 तक के छात्र ,छात्र की स्कूल में 70% उपस्थिति
होनी जरुरी है |

Digital gujarat scholarship ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करने की प्रक्रिया

आवेदन करने के लिए निचे दिए गये स्टेप फॉलो करें:

  • रजिस्ट्रेशन करने के लिए आपको सबसे पहले डिजिटल गुजरात की ऑफिसियल वेबसाइट digitalgujarat.gov.in पर जाना होगा |
Digital gujarat scholarship
  • वेबसाइट पर आने के बाद आपको वेबसाइट के होम पेज पर Login का आप्शन दिखाई देगा इस पर क्लिक करना है |
  • इस पेज पर आपको Click For New Registration (Citizen) का आप्शन दिखाई देगा इस पर क्लिक करना है |
Digital gujarat scholarship registration
  • क्लिक करने के बाद आपके सामने रजिस्ट्रेशन फॉर्म ओपन हो जायेगा |
Online Registration
  • इस फॉर्म में मांगी सही सभी जानकारी आपको सही सही दर्ज करनी है आपके मोबाइल नंबर पर OTP आएगा आपको OTP का सत्यापन करके फॉर्म को सबमिट कर देना है |

छात्रवृति के लिए आवेदन कैसे करें ?

  • सफलतापूर्वक रजिस्टर होने के बाद आपको अपने यूजरआईडी और पासवर्ड की मदद से लॉग इन करना है | वेबसाइट के होम पेज पर आपको छात्रवृति का आप्शन दिखाई देगा उस पर क्लिक करना है |
  • आपके सामने छात्रवृति योजना की लिस्ट ओपन हो जाएगी आपको उस छात्रवृति का चयन करना है जिसके लिए आपको आवेदन करना है |
  • उसके बाद अपनी भाषा का चयन करें सभी दिशा निर्देश पढ़कर के Continue to Service पर क्लिक करें | आपके सामने आवेदन फॉर्म ओपन हो जायेगा |
  • इसमें मांगी गई सभी जानकारी आपको सही सही दर्ज करनी है अपने दस्तावेज अपलोड करें और फॉर्म को सबमिट कर दें |

हेल्पलाइन नंबर

  • Toll Free Number – 18002335500

निष्कर्ष

इस आर्टिकल की मदद से आप Digital Gujarat Scholarship 2024 के लिए आसानी से आवेदन कर सकते है। इस डिजिटल गुजरात स्कॉलरशिप के तहत अनेक प्रकार की छात्रवृति योजना आती है। अलग अलग छात्रवृति योजना में दिया जाने वाली वित्तीय मदद भी अलग अलग प्रकार से है। अधिक जानकारी के लिए आप विभाग के हेल्पलाइन नंबर पर भी सम्पर्क कर सकते है।

2 thoughts on “Digital Gujarat Scholarship 2024: डिजिटल गुजरात स्कालरशिप”

Leave a Comment

sarkari yojana