Covid-19 Anugrah Bhugtan Rashi 2023: राजस्थान अनुग्रह भुगतान योजना लिस्ट

कोविड-19 अनुग्रह भुगतान covid-19 ex-gratia payment | अनुग्रह राशि भुगतान योजना राजस्थान | Covid 19 Anugrah Rashi Bhugtan Rajasthan | Covid-19 Anugrah Rashi Bhugtan List

जैसा की दोस्तों आप जानते है की हमारे देश में कोरोना महामारी का कहर चल रहा है इस कोरोना महामारी के कारन देश में लॉकडाउन भी रहा है | देश के प्रतेक राज्यों की सरकारों ने अपने प्रदेश के लोगो की मदद करने के लिए कई प्रकार की लाभकारी योजना इस दौर में शुरू की है | उसी प्रकार राजस्थान के मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने राज्य के लोगो की वित्तीय मदद करने के लिए राजस्थान अनुग्रह भुगतान योजना को शुरू किया है | दोस्तों इस आर्टिकल में हम आपको इस योजना से जुडी हुई सभी जानकारी प्रदान करेंगे इस लिए आप इस आर्टिकल को अंत तक पढ़े |

Covid-19 Anugrah Rashi Bhugtan Rajasthan 2023

राजस्थान सरकार के द्वारा शुरू की गई इस योजना के तहत राज्य के गरीब लोगो को , आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लोगो को 2500 रूपये की मदद दी जाती है | यह राशी लाभार्थी को दो किस्तों में दी जाती है | इस योजना के तहत पहली क़िस्त 1000 रूपये की और दूसरी क़िस्त में 1500 रूपये की मदद दी जाती है | अगर आप राजस्थान अनुग्रह भुगतान लिस्ट देखना चाहते है तो आप राज्य के जन सूचना पोर्टल पर जाकर के ऑनलाइन देख सकते है |राज्य के लगभग 31 लाख लोगो को राजस्थान अनुग्रह भुगतान योजना 2023 का लाभ मिलेगा |

Covid-19 Anugrah Rashi Bhugtan List Highlights

योजना का नाम राजस्थान अनुग्रह भुगतान योजना
योजना टाइप राज्य सरकार की योजना
राज्य राजस्थान
किसके द्वारा शुरू की गई सीएम अशोक गहलोत जी के द्वारा
लाभार्थी राज्य की जनता
उद्देश्य राज्य की जनता की आर्थिक मदद करना
दी जाने वाली मदद 2500 रूपये की

अनुग्रह भुगतान योजना का उद्देश्य

देश में कोरोना महामारी चल रही है इस बीच सबसे सरकार ने लॉकडाउन भी लगा दिया है | इस लॉकडाउन से सबसे ज्यादा परेशानी देश के गरीब लोगो को हुई है देश में प्रतेक राज्यों की सरकार प्रदेश के आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लोगो की मदद करने के लिए कई प्रकार के प्रयास किये है उसी प्रकार राजस्थान सरकार ने राज्य के आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लोगो की मदद करने के लिए , प्रदेश के मजदूरो की वित्तीय मदद करने के लिए राजस्थान अनुग्रह भुगतान योजना लिस्ट 2023 को शुरू किया है |

राजस्थान अनुग्रह भुगतान योजना लिस्ट 2023 के लिए पात्र

  • राज्य के गरीबी रेखा से निचे जिवन व्यापन करने वाले लोग |
  • प्रदेश के बीपीएल परिवार
  • श्रमिक कार्ड धारक परिवार
  • प्रदेश के आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के सभी परिवार को इस योजना का लाभ दिया जा रहा है |

Anugrah Rashi Bhugtan के लाभ

  • कोरोना महामारी के बीच लोगो के लिए यह योजना एक वरदान साबित होगी |
  • सरकार की और से इस योजना के तहत राज्य के श्रमिक , मजदुर ,आर्थिक रूप से कमजोर लोगो को 2500 रूपये की मदद दी जाएगी |
  • दी जाने वाली राशी लाभार्थी को दो किस्तों में दी जाएगी |
  • योजना के तहत पहली क़िस्त में 1000 रूपये की और दूसरी क़िस्त में 1500 रूपये की मदद दी जाएगी |
  • अगर आप अनुग्रह भुगतान लिस्ट सूची में अपना नाम देखना चाहते है तो आप राज्य के जन सूचना पोर्टल पर जाकर के ऑनलाइन देख सकते है |

कोविड-19 अनुग्रह भुगतान लिस्ट/ सूची कैसे देखें ?

जैसा की हमने आपको बताया की सरकार की इस योजना के तहत लाभार्थी को 2500 रूपये की मदद दी जाती है | दी जाने वाली यह राशी लाभार्थी को दो किस्तों में दी जाती है | पहली क़िस्त में 1000 रूपये और दूसरी क़िस्त में 2500 रूपये की मदद दी जाती है | अगर आप अनुग्रह राशि भुगतान सूची देखना चाहते है तो आप निचे दिए गए स्टेप फोल्लो करें :-

राजस्थान अनुग्रह भुगतान योजना क़िस्त देखने की प्रक्रिया

  • इसके लिए आपको सबसे पहले राजस्थान जन सूचना पोर्टल की ऑफिसियल वेबसाइट पर आना होगा |इस लिंक पर क्लिक करने पर आप इस वेबसाइट के होम पेज पर आ जायेंगे |
https://jansoochna.rajasthan.gov.in/
  • वेबसाइट के होम पेज पर आपको Scheme का आप्शन दिखाई देगा इस पर क्लिक करना है क्लिक करने के बाद अगला पेज ओपन हो जायेगा |
covid-19 anugrah rashi bhugtan list
  • इस पेज पर आपको COVID-19 का आप्शन दिखाई देगा इस पर क्लिक करना है | क्लिक करने के बाद अगला पेज ओपन हो जायेगा |
कोविड-19 अनुग्रह भुगतान covid-19 ex-gratia payment
  • इस पेज पर आने के बाद आपको COVID-19 Ex-gratia payment (Rs 2500) का आप्शन दिखाई देगा इस पर क्लिक करना है | क्लिक करने के बाद अगला पेज ओपन हो जायेगा |
covid 19 anugrah bhugtan rashi
  • न्यू पेज पर आने के बाद आपको सबसे पहले अपने क्षेत्र (शहरी/ग्रामीण) का चयन करना है उसके बाद जिला , पंचायत समिति , ग्रामं पंचायत का चयन करके खोजें पर क्लिक करना है | क्लिक करने के बाद कुछ इस प्रकार से लिस्ट आपके सामने ओपन हो जाएगी |
covid 19 anugrah rashi bhugtan rajasthan
  • न्यू पेज पर आपके सामने आपके ग्रामं पंचायत में जितने भी लाभार्थी है उनकी लिस्ट ओपन हो जाएगी | आपको अपने ग्रामं के सामने Get More का आप्शन दिखाई देगा इस पर क्लिक करना है | क्लिक करने के बाद कुछ इस प्रकार से आपके सामने लिस्ट ओपन हो जाएगी |
covid-19 ex-gratia payment
  • आपके गावं में जितने भी लोग राजस्थान अनुग्रह भुगतान योजना के लाभार्थी है उनकी लिस्ट आपके सामने ओपन हो जाएगी इस राजस्थान अनुग्रह भुगतान योजना लिस्ट में आप अपना नाम देख सकते है | साथ में इस लिस्ट में आप यह भी देख सकते है की किसको यह राशी मिली है और किसको 2500 रूपये की मदद नहीं मिली है |

हेल्पलाइन नंबर

अगर आपको राजस्थान अनुग्रह भुगतान योजना लिस्ट के बारे में अधिक जानकारी लेनी है तो आप निचे दिए गए हेल्पलाइन नंबर पर सम्पर्क कर सकते है :-

  • टोल फ्री नंबर – 18001806127
  • ईमेल आईडी – jansoochna[at]rajasthan[Dot]gov[Dot]in

Leave a Comment