Indira Mahila Shakti Udyam Protsahan Yojana: महिलाओं के लिए नई योजना, अभी आवेदन करें

Indira Mahila Shakti Udyam Protsahan Yojana: राजस्थान की सरकार द्वारा महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए बहुत सारी योजनायें चलाई जा रही हैं| इसी कड़ी को आगे बढ़ाते हुए सरकार द्वरा अपने वितीय वर्ष 2019-20 में 1000 करोड़ की राशि इंदिरा महिला शक्ति उद्यम प्रोत्साहन योजना की घोषणा की गयी है|

इंदिरा महिला शक्ति निधि उद्यम प्रोत्साहन योजना पर कार्यशाला को सम्बोधित करते हुए महिला एवं बाल विकास राज्य मंत्री ममता भूपेश द्वारा इस योजना के अंतर्गत महिलाओं को सर्वागिंण विकास के साथ आर्थिक, सामाजिक एवं सुरक्षा आदि प्रदान करने व महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए कहा गया | इस आर्टिकल में म आपको इंदिरा महिला शक्ति निधि उद्यम प्रोत्साहन योजना इन हिंदी में जानकारी देंगे अतः इस आर्टिकल को अंत तक जरुर पढ़ें |

Indira Mahila Shakti Udyam Protsahan Yojana

भारत की पहली महिला राज्यपाल सरोजनी नायडू के जन्मदिवस पर 13 फरवरी को राष्ट्रीय महिला दिवस मनाया जाता है| इस अवसर पर आयोजन कार्यक्रम में गहलोत सरकार द्वारा महिला सशक्तिकरण का सबसे बड़ा प्रतिक रही पूर्व प्रधानमंत्री स्व. इंदिरा गाँधी जी के नाम पर इंदिरा महिला शक्ति उद्यम प्रोत्साहन योजना का शुभारंभ किया गया।

इस उपलक्ष्य में राजस्थान कॉलेज पौदार कैम्पस में राष्ट्रीय महिला दिवस पर महिलाओं को स्वरोजगार हेतु प्रोत्साहित करने के लिए एक दिवसीय कार्यशाला इंदिरा महिला शक्ति निधि उद्यम प्रोत्साहन योजना का आयोजन किया गया| मुख्यमंत्री ने महिलाओं को देश में आगे बढ़ने के लिए इस योजना के माध्यम से एक प्लेटफार्म प्रदान किया है| इससे पहले सरकार द्वारा इंदिरा के सम्मान में इंदिरा गाँधी मातृत्व पोषण योजना की शुरुआत की जा चुकी है|

Indira Mahila Shakti Udyam Protsahan Yojana Overview

योजना  का नामइंदिरा महिला शक्ति निधि योजना राजस्थान
योजना का प्रकारराज्य स्तरीय योजना
राज्य राजस्थान
लांच की तारीख18 दिसंबर 2019
लौंचकर्तामुख्यमंत्री अशोक गहलोत जी द्वारा
लाभार्थीराज्य की महिलाएं व स्वयं सहायता समूह
आवेदन प्रक्रिया राजस्थान SSO ID के द्वारा
अधिकारिक वेबसाइटwcd.rajasthan.gov.in

इंदिरा महिला शक्ति उद्यम प्रोत्साहन योजना का क्रियान्वयन

इस योजना के क्रियान्वयन में महिलाओं को लाभान्वित करने के लिए ऋण दिया जायेगा और इए ऋण बैंको के माध्यम से दिया जायेगा | योजना के तहत दिया जाने वाला ऋण विनिर्माण, सेवा और व्यापार आधारित उद्यम के लिए दिया जायेगा। इस ऋण राशि के जरिये लाभार्थी नए उद्यम स्थापित करने के साथ पूर्व में स्थापित उद्यम का विस्तार भी कर सकेंगे | इस योजना का लाभ व्यक्तिगत महिला, संस्थागत आवेदक या महिला स्वय सहायता समूह द्वारा उठाया जा सकता है|

आयुष्मान भारत योजना

इंदिरा महिला शक्ति उद्यम प्रोत्साहन योजना के लाभ

  • इस योजना के तहत महिलाओं को सामाजिक स्तर पर ऊपर उठने का अवसर मिलेगा|
  • यह योजना महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देती है|
  • महिलाओं को सम्मान व प्रतिष्ठा प्रदान करने में indira mahila yojana का अहम रोल है|
  • प्रियदर्शनी इंदिरा गांधी महिला सशक्तिकरण योजना महिलाओं को रोजगार के लिए प्रोत्साहित करती है और रोजगार के अवसर भी मुहैया करवाती है|
  • योजना औद्योगिक विकास पर बल देकर महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए कार्य कर रही है|
  • इस योजना के द्वारा प्रदेश की बेरोजगारी को कम किया जा सकेगा|
  • यह योजना महिलाओं के कौशल विकास को बढ़ावा देती है|

दिया जाने वाला ऋण अनुदान

  • योजना के अंतर्गत ऋण राशि पर 25% अनुदान दिया जायेगा
  • एससी, एसटी, विधवा, परित्यक्ता, हिंसा से पीड़ित व विकलांग श्रेणी की महिलाओ को ऋण अनुदान में ऋण राशि का 30% अनुदान दिया जायेगा।

ऋण सीमा

  • महिलाओं को 50 लाख व समूह को एक करोड़ रुपए तक का ऋण दिया जायेगा|
  • ऋण अनुदान की अधिकतम सीमा 15 लाख रुपये होगी|
  •  व्यापार ऋण की अधिकतम सीमा 10 लाख होगी।
  • उद्यम स्थापना हेतु 1 करोड़ रुपये दिए जाएँगे|

में कौन ले सकता है ऋण

योजना में उद्योग, सेवा, व्यापार, डेयरी, कृषि आधारित उद्यम आदि के समस्त क्षेत्रों के लिए महिलाओं को ऋण सुविधा दी जा रही है| यदि आपका 10 लाख रुपए से कम ऋण के आवेदन किया गया है तो कार्यालय स्तर पर परीक्षण होकर निर्णय कर दिया जायेगा| अर्थात आपका ऋण जल्दी स्वीकृत हो जायेगा|

ऋण स्वीकृत करने की वरियता

इस योजना में बैंक या इंदिरा महिला शक्ति उद्यम प्रोत्साहन योजना महिला अधिकारिता राजस्थान सरकार द्वारा अच्छे प्रोजेक्ट को स्वीकृति में वरीयता दी जाएगी। यदि आपका प्रोजेक्ट भूमि, भवन या अपने संसाधनों के सम्बन्ध में है, तो प्रोजेक्ट को जल्दी स्वीकृति दी जाएगी। पूर्व से स्थापित उद्यम, सेवा उपक्रमों का विस्तार, विविधकरण के लिए आवेदन के लिए आपको पूर्व स्थापित उद्योग का आधार देना होगा|

डॉक्यूमेंट

  • आधार कार्ड
  • जन आधार कार्ड
  • राशन कार्ड 
  • मूल निवास
  • जाति प्रमाण पत्र
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • बैंक पास बुक
  • प्रोजेक्ट रिपोर्ट
  • शैक्षणिक प्रमाण पत्र (यदि हो तो)
  • संस्था के लिए फर्म का रजिस्ट्रेशन

योजना की पात्रता 

  • आवेदनकर्ता की आयु 18 वर्ष या इससे अधिक होनी चाहिए।
  • आवेदनकर्ता राजस्थान का मूल निवासी होनी चाहिए।
  • महिला स्वय सहायता समूह या इन समूहों के समूह का राजस्थान सरकार के किसी विभाग के अंतर्गत दर्ज होना चाहिए। तथा समूह होने की स्थिति में उनका नियमानुसार सहकारिता अधिनियम के तहत पंजीकृत होना चाहिए|

नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट राजस्थान ऐसे देखें

इंदिरा महिला शक्ति उद्यम प्रोत्साहन योजना आवेदन प्रक्रिया

  • यदि आपको फॉर्म भरना है तो इसके लिए राजस्थान SSO पर जाना होगा|
  • आप निचे दिए गये लिंक पर क्लिक करके भी इस फॉर्म को डाउनलोड कर सकते है:
  • Indira Mahila Shakti Udyam Protsahan Yojana Online Form PDF
  • यदि आपको sso id नहीं बनी हुयी है तो आपको पहले बनानी होगी|
  • और यदि आपकी sso id बनी हुयी है तो आप लोग इन करके आवेदन कर सकते हैं|
  • सबसे पहले आपको राजस्थान sso की अधिकारिक वेबसाइट पर जाना है|
rajasthan sso id login
  • इसके बाद id नहीं बनी है तो, आपको रजिस्ट्रेशन करना है| यदि पहले से रजिस्टर्ड हैं तो, आईडी व पासवर्ड डालकर लोग इन करना है|
  • login करने के बाद आपको applications के आप्शन पर क्लिक करना है और इसके बाद IMSUPY के आप्शन पर क्लिक करना है|
IMSUPY online apply
  • इसके बादमीनू आप्शन पर क्लिक करके नया आवेदन पर क्लिक करना है|
  • अब इंदिरा महिला शक्ति उद्यम प्रोत्साहन योजना के निर्देशों को पढना है और आवेदन भरें के आप्शन पर क्लिक करना है|
  • अब आपकी स्क्रीन पर IMSUPY योजना का आवेदन फॉर्म खुल जायेगा जिसमें आपको निम्न 7 स्टेप दिखाई देंगे|
  • सामान्य विवरण
  • आवेदक का विवरण
  • आवेदक एवं कार्यस्थल का पता
  • प्रस्तावित परियोजना का विवरण
  • प्रस्तावित वितीय संस्था का विवरण
  • वरियता क्रम में आने का आधार
  • दस्तावेज अपलोड एम घोषणा
IMSUPY-apply- process
  • इस आवेदन फॉर्म पूछी गयी जानकारी भरना है और आगे जाएँ ले आप्शन पर क्लिक करके सभी स्टेप्स को पूरा करना है |
  • अंतिम पद में घोषणा पत्र व आवश्यक दस्तावेज अपलोड करने हैं|
  • अंत में आवेदन को जमा करना है|

एप्लीकेशन फॉर्म स्टेप

जब आपके द्वारा इस योजना के अंतर्गत लाभ लेने के लिए आवेदन किया जाता है तो इसके बाद आपके आवेदन की समीक्षा अधिकारीयों के द्वारा की जाती है| यह समीक्षा चरणबद्ध तरीके से की जाती है | इसके अंतर्गत कार्यालय , बैंक, ऋण पास करने वाले अधिकारी, नोडल आधिकारी आदि शामिल होते हैं| इन चरणों से आपका आवेदन गुजरता है इसके बाद आपका ऋण पास होकर आपके बैंक खाते में आता है|

3 thoughts on “Indira Mahila Shakti Udyam Protsahan Yojana: महिलाओं के लिए नई योजना, अभी आवेदन करें”

  1. इस योजना में पॉइंट नं. 4 पर प्रस्तावित परियोजना का विवरण केसे भरे माना की मुझे 150000 रु. का लोन लेना हैं तो |
    कृपया कोई भाई मदद करें | धन्यवाद

    Reply
  2. मै किसी से project खरीदना चाहती हू.. क्या मै पात्र हू..

    Reply

Leave a Comment

telegram group join