Kali Bai Bhil Scooty Yojana: राजस्थान कालीबाई स्कूटी योजना में आवेदन शुरू

राजस्थान सरकार द्वारा कालीबाई भील के बलिदान को अमर व हमेशां याद रखने के लिए कालीबाई भील मेधावी छात्रा स्कूटी योजना की शुरुआत की गयी है। कालीबाई भील ने अपना जीवन शिक्षा को समर्पित कर दिया था अतः उनके इस बलिदान श्रदांजलि देने के लिए शिक्षा जगत में योजना की शुरुआत की गयी है।

इस योजना के तहत प्रतिवर्ष अल्पसंख्यक वर्ग तथा अनुसूचित जाति की 10,050 छात्राओं को मुफ्त स्कूटी दी जाती है। इस आर्टिकल में हम आपको योजना में आवेदन प्रक्रिया, पात्रता, दस्तावेज, उद्देश्य, अंतिम तिथि तथा अन्य जरुरी जानकारी बताएँगे अतः इस आर्टिकल को अंत तक जरुर पढ़ें।

Contents hide

Kali bai bhil scooty yojana 2024

डूंगरपुर जिले में शिक्षा जगत में क्रांति लाने के लिए प्रयासरत वीरांगना कालीबाई भील ने 19 जून 1947 को अपने प्राणों को बलिदान कर दिया। कालीबाई भील के बलिदान को याद रखने और अमरता देने के लिए काली बाई भील मेधावी छात्रा स्कूटी योजना 2024 की शुरुआत की गयी है।

कालीबाई योजना के तहत हर वर्ष अनुसूचित जाति तथा अल्पसंख्यक वर्ग की 10,050 बालिकाओं को स्कूटी वितरित की जाती है। बालिकाओं को शिक्षा में आगे की और अग्रसर करने के उद्देश्य से स्कूटी दी जाती हैं। काली बाई भील मेधावी छात्रा स्कूटी योजना बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने के साथ-साथ शिक्षा में सकारत्मक परिवर्तन लाती है।

यह राजस्थान सरकार द्वारा शुरु की गयी योजना है। इसके तहत राजकीय तथा निजी विद्यालयों के कक्षा 12 तक अध्ययन करने वाली छात्राएं, जिनके कक्षा 12 में सबसे अधिक अंक आये हैं या मेरिट प्राप्त की हो, उनको लाभ दिया जाता है।

कालीबाई योजना अल्पसंख्यक वर्ग तथा अनुसूचित जाति की बालिकाओं को उच्च अध्ययन के लिए प्रेरित करने तथा उच्च अंक हासिल करने के लिए प्रतिस्पर्धा के लिए शुरू की गयी है। आपको बता दें कि इस योजना में उच्च अंक हासिल करने वाली बालिकाओं को स्कूटी प्रदान करके प्रभावी रूप से शुरू की जाएगी। अगर आप पात्रता रखते है तो आप देवनारायण छात्रा स्कूटी योजना के लिए भी आवेदन कर सकते है।

Kali bai bhil scooty yojana Overview

योजना का नाम कालीबाई भील मेधावी छात्रा स्कूटी योजना
योजना का प्रकारराज्य स्तरीय योजना
राज्यराजस्थान
योजना का विभागआयुक्त कॉलेज शिक्षा विभाग
उद्देश्यबालिकाओं को उच्च शिक्षा के
लाभछात्राओं को मुफ्त स्कूटी वितरित की जा रही हैं|
आवेदन का प्रकारऑनलाइन
अधिकारिक वेबसाइट hte.rajasthan.gov.in

कालीबाई स्कूटी योजना का उद्देश्य

इस योजना का मुख्य उद्देश्य शिक्षा को बढ़ावा देना है। जैसा कि आप सभी जानते ही हैं आज के समय में शिक्षा के बिना जीवन पशु के समान है। बहुत से ऐसे परिवार होते हैं जिनके पास अपने बच्चों की पढाई के लिए जरुरी खर्च के पैसे नहीं होते हैं लेकिन फिर भी वो अपने बच्चों की कम से कम उच्च माध्यमिक तक की पढाई पूरी करवा देते हैं।

इसके बाद उच्च शिक्षा के लिए शहर में आना होता है तो इसके लिए खर्च अधिक लगता है। ऐसी स्थिति में अभिभावक अपने पुत्रों को प्राथमिकता देते हैं न की पुत्रियों को। सरकार ने इस कालीबाई भील मेधावी छात्रा स्कूटी योजना के द्वारा बालिकाओं को उच्च अध्यन के लिए प्रतिभाशाली छात्राओं को फ्री स्कूटी देने का निर्णय लिया है। SC/ST/EBC तथा अल्पसंख्यक वर्ग की बालिकाओं को इस योजना के अंतर्गत प्रोत्साहित किया जायेगा।

कालीबाई स्कूटी योजना में देय प्रोत्साहन

कालीबाई स्कूटी योजना के अंतर्गत मुख्य पुरुष्कार के रूप में बालिकाओं को स्कूटी वितरित की जाएगी तथा पूर्व में यदि कक्षा 10 के अंकों के आधार पर स्कूटी मिली है तो अब कक्षा 12 के अंकों के आधार पर 40,000 रुपये की राशि दी जाएगी। लेकिन इसके अलावा स्कूटी के साथ कुछ अन्य लाभ इस प्रकार से दिए जायेंगे-

  • छात्रा के नाम स्कूटी का फ्री पंजीकरण करवाया जायेगा।
  • परिवहन का व्यय सरकार द्वारा उठाया जायेगा।
  • पांच साल तक का तृतीय पक्षकार बिमा दिया जायेगा।
  • एक हेलमेट
  • वितरण के दौरान 2 लीटर पेट्रोल दिया जायेगा।
  • नोट : स्कूटी को पंजीकरण की दिनांक से 5 वर्ष तक विक्रय/बेचा नहीं जायेगा।

कालीबाई स्कूटी योजना के अंतर्गत दी जाने वाली कुल स्कूटी संख्या

इस योजना में दी जाने वाली स्कूटी की संख्या इस प्रकार है:

बोर्ड तथा विद्यालयों के आधार पर कुल स्कूटी की संख्या

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजकीय / निजी विद्यालयों के लिए बालिकाओं के लिए स्कूटी का प्रतिशत 25 रखा गया है लेकिन विभाजन के समय व्यावहारिकता को देखते हुए इसके प्रतिशत को कम या ज्यादा किया जा सकता है। इसके लिए कोई भी लाभार्थी कोर्ट में जाकर स्कूटी का दावा नहीं कर सकता है।

बोर्ड परीक्षा का नामस्कूटी का प्रतिशत
माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजकीय विद्यालयों के लिए 50%
माध्यमिक शिक्षा बोर्ड निजी विद्यालयों के लिए25%
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजकीय / निजी विद्यालयों के लिए25%

संकाय के आधार पर कुल स्कूटी की संख्या

संकाय का नामस्कूटी का प्रतिशत
विज्ञान संकाय40%
वाणिज्य संकाय05%
कला संकाय55%
वरिष्ठ उपाध्याय वर्गकुल स्कूटी में से 7 स्कूटी ( संभागीय स्तर पर)

श्रेणी के आधार पर स्कूटी की संख्या

श्रेणी का प्रकारराज्य स्तर पर कुल स्कूटी की संख्यादिव्यंगों के लिए रजिस्टर्ड स्कूटी की संख्या
अनुसूचित जाति(SC)100010
अनुसूचित जनजाति(ST)6000(1000 सेकेंडरी उतीर्ण तथा 500 सीनियर सेकेंडरी उतीर्ण के लिए)25
आर्थिक पिछड़ा वर्ग(EBC)60006
अल्पसंख्यक वर्ग (Minority)75008
TSP क्षेत्र241213
NON TSP क्षेत्र249912

कालीबाई स्कूटी योजना लिस्ट

योजना की जिले की लिस्ट तथा संकाय के अनुसार सम्पूर्ण राजस्थान में स्कूटी वितरण के लिए कुछ स्कूटी की लिस्ट निचे दी गयी जा रही है-

kalibai bheel scooty yojana list 2021

कालीबाई योजना के लिए पात्रता

  • राजस्थान की मूल निवासी होनी चाहिए।
  • इस योजना का लाभ केवल बालिकाएं ही ले सकती हैं।
  • योजना के लिए लाभार्थी बालिकाएं SC/ST/EBC/अल्पसंख्यक वर्ग से सम्बंधित होनी चाहिए।
  • RBSE बोर्ड से अध्ययनरत बालिकाओं के लिए न्यूनतम कक्षा 12 में 65% अंक अनिवार्य हैं।
  • CBSE बोर्ड से अध्ययनरत बालिकाओं के लिए न्यूनतम कक्षा 12 में 75% अंक अनिवार्य हैं।
  • नोट : इस इन परीक्षाओं में पूरक परीक्षा के अंक शामिल नहीं किये जायेंगे।
  • कक्षा 12 के बाद किसी भी महाविद्यालय में स्नातक डिग्री के लिए नियमित प्रवेश होना चाहिए।
  • योजना के लिए कक्षा 12 व स्नातक में प्रवेश के बिच एक वर्ष का अन्तराल नहीं होना चाहिए।
  • जिन बालिकाओं ने किसी अन्य योजनाओं के लिए आवेदन किया है या लाभ ले रही हैं , उन्हें भी इस योजना में शामिल किया जायेगा।
  • जिन बालिकाओं ने इस योजना के लागु होने से पहले किसी अन्य स्कूटी योजना के अंतर्गत लाभ ले लिया है तो वे इस योजना का लाभ नहीं ले सकती हैं। लेकिन पूर्व में यदि TAD विभाग या स्कूल शिक्षा विभाग से कक्षा 10 के अंकों के आधार पर स्कूटी मिली है तो अब कक्षा 12 के अंकों के आधार पर 40,000 रुपये की राशि दी जाएगी।
  • कालीबाई भील मेधावी छात्रा स्कूटी योजना के अंतर्गत आवेदन करने वाली बालिकाओं के माता-पिता की वार्षिक आय 2.5 लाख रुपये से अधिक नही होनी चाहिए।
  • TAD विभाग या स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा संचालित योजना का लाभ सभी आयकर नहीं देने वाले अभिभावकों की छात्राओं को दिया जायेगा।
  • कक्षा 10 में न्यूनतम CBSC बोर्ड से 75 प्रतिशत अंक तथा RBSE बोर्ड से 65 प्रतिशत अंक होने जरुरी है लेकिन विद्यार्थी कक्षा 12 में नियमित रूप से अध्यनरत होना चाहिए।

कालीबाई स्कूटी योजना में डॉक्यूमेंट

  • कक्षा 12 की अंकतालिका
  • आधार कार्ड
  • जन आधार कार्ड / भामाशाह कार्डकक्षा 12 नियमित रूप से अध्यनरत होने के लिए सम्बंधित संस्था प्रधान द्वारा जारी प्रमाण पत्र।
  • कक्षा 12 के बाद उच्च अध्यन के लिए नियमित अध्यनरत महाविद्यालय के प्राचार्य द्वारा जारी प्रमाण पत्र।
  • जाति प्रमाण पत्र
  • आय प्रमाण पत्र
  • BPL होने पर BPL राशन कार्ड की प्रति
  • दिव्यांग छात्रा के लिए मेडिकल बोर्ड द्वारा जारी दिव्यांग प्रमाण पत्र।
  • पासपोर्ट साइज़ फोटो

विभिन्न विभागों के लिए पात्रता हेतु न्यूनतम प्राप्तांक व स्कूटी की संख्या

विभिन्न विभागों के लिए पात्रता हेतु न्यूनतम प्राप्तांक व स्कूटी की संख्या इस प्रकार है:

कक्षा -12 के परीक्षा परिणामों के आधार पर स्कूटी का वितरण

  • प्रत्येक जिले में 51 स्कूटी तथा राज्य में 1690 स्कूटी वितरित की जाएँगी।
  • पात्रता जिलेवार व संकाय के आधार पर निर्धारित की जाएगी।
  • योजना के लिए कक्षा 12 में न्यूनतम CBSC बोर्ड से 75 प्रतिशत अंक तथा RBSE बोर्ड से 65 प्रतिशत अंक होने चाहिए।
  • प्रत्येक जिले में 1 स्कूटी दिव्यांग के लिए रजिस्टर्ड होगी अगर दिव्यांग लाभार्थी नहीं है तो इसे संकाय में शामिल किया जायेगा।

कालीबाई भील स्कूटी योजना की खास बातें

  • केंद्रीय माध्यमिक विद्यालय की पात्र छात्राएं न होने पर माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की छात्राओं को लाभ दिया जायेगा।
  • निजी विद्यालय में पात्रता के लिए न्यूनतम अंक प्राप्त बालिकाएं न होने पर सरकारी विद्यालयों में स्कूटी वितरित कर दी जाएगी।
  • यदि दिव्यांग श्रेणी के लिए आरक्षित पात्र बालिका है तो उसको स्कूटी दी जाएगी अन्यथा संकाय में शामिल कर ली जाएगी।
  • यदि निर्धारित पात्रता सूचि में किसी बालिका का नाम नहीं आता है और उसके अंक निर्धारित पात्रता अंकों से अधिक हैं तो उसको आरक्षित स्कूटी में से स्कूटी दी जाएगी|ऐसी स्थिथि में तीनों संकाय को शामिल करके उच्च अंक हासिल करने वाली बालिका को स्कूटी दी जाएगी।
  • बालिकाएं यदि टीएसपी तथा नॉन टीएसपी क्षेत्र में अध्यनरत हैं तो केवल एक क्षेत्र के लिए स्कूटी हेतू पत्र होंगी।
  • कालीबाई भील मेधावी छात्रा स्कूटी योजना के लिए दिव्यांग बालिकाओं द्वारा स्कूटी के स्थान पर उनकी मांग होने पर मोटराईज्ड-ट्राई-साईकिल दी जाएगी।

कालीबाई भील मेधावी छात्रा स्कूटी योजना ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?

  • आवेदन करने के लिए आपको सबसे पहले राजस्थान कालीबाई भील मेधावी छात्रा स्कूटी योजना की आधिकारिक वेबसाइट hte.rajasthan.gov.in पर जाना होगा।
Kali bai bhil scooty yojana
  • वेबसाइट के होम पेज पर आपको स्कोलरशिप का आप्शन दिखाई देगा आपको इस पर क्लिक करना है।
कालीबाई भील मेधावी छात्रा स्कूटी योजना , देवनारायण छात्रा स्कूटी वितरण योजना
  • इस पेज पर यदि आपको sso बनी हुयी है तो लोग इन पर क्लिक करना है अन्यथा रजिस्टर के आप्शन पर क्लिक करना है।
  • आप सीधा राजस्थान SSO की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर भी आवेदन कर सकते हैं।
kali bai bhil medhavi chhatra scooty scheme, Rajasthan Mukhyamantri Uch Shiksha Scholarship Scheme 2021 Online Apply
  • sso id बनाने के बाद अपनी sso id तथा पासवर्ड डालकर लोग इन करना है।
  • अब आपको Scholarship के आप्शन पर क्लिक करना है।
  • इसके बाद आपको बायोमेट्रिक या otp के द्वारा आपको इस पोर्टल को ओपन करना है।
  • अब आपको लेफ्ट साइड में दिखाई देने वाली तिन लाइन पर क्लिक करना है और इसके बाद Student Scholarship पर क्लिक करना है।
  • इसके बाद New Application पर क्लिक करना है।
  • इसके बाद आपको आपकी प्रोफाइल के आधार पर योग्य सभी छात्रवृतियों की सूचि दिखाई देगी।
  • आपको इस सूचि में कालीबाई भील मेधावी छात्रा स्कूटी योजना पर क्लिक करना है।
  • अब आपके सामने फॉर्म ओपन होगा जिसमे सपूर्ण जानकारी भरनी है और अंतिम रूप से सबमिट करना है।

कालीबाई स्कूटी योजना में अपना नाम कैसे चेक करें?

  • सबसे पहले आपको राजस्थान शिक्षा दृष्ठि की ऑफिसियल वेबसाइट hte.rajasthan.gov.in पर आना होगा।
  • वेबसाइट के होम पेज पर Online Scholarship के आप्शन पर क्लिक करें।
  • अगले पेज पर आपको Category के अनुसार लिस्ट चेक करने का आप्शन दिखाई देगा।
  • आप जिस Category के तहत आते है उस पर क्लिक करके सूचि को चेक कर सकते है।
  • सभी श्रेणी की लिस्ट चेक करने के लिए All Categories के आप्शन पर क्लिक करें।
  • इतना करने के बाद आपके सामने काली बाई भील स्कूटी योजना List 2024 ओपन हो जाएगी जिसमे आप अपना नाम चेक कर सकते है।

हेल्पलाइन नंबर

  • Department Of College Education ,Jaipur
  • हेल्पलाइन नंबर – 0141-2706106
  • ईमेल आईडी – dce[dot]oap[at]gmail[dot]com
  • Department Of Technical Education ,Jodhpur
  • हेल्पलाइन नंबर – 0291-2434395 / 7424984084 / 8696555859
  • ईमेल आईडी – dte_raj[at]yahoo[dot]com
  • Department Of Sanskrit Education ,Jaipur
  • हेल्पलाइन नंबर – 0141-2706608
  • ईमेल आईडी – director[dot]sanskrit[at]gmail[dot]com

निष्कर्ष

इस आर्टिकल में हमने आपको राजस्थान सरकार के द्वारा चलाई जा रही कालीबाई योजना के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान की है। अगर आप इस योजना के लिए पात्रता रखते है तो आप आसानी से इस योजना के लिए आवेदन कर सकते है और आवेदन करने के बाद आप अपना नाम लिस्ट में चेक कर सकते है। अगर आपका नाम लिस्ट में आ जाता है तो आपको स्कूटी मिल जाती है।

30 thoughts on “Kali Bai Bhil Scooty Yojana: राजस्थान कालीबाई स्कूटी योजना में आवेदन शुरू”

  1. Sir me jnu delhi me study kr rhi hu mere 12 th me 90.80 marks h govt school se kya mujhe scooty mil sakti h plzzz tell

    Reply
  2. Sir me jnu barmer me study kr rhi hu mere12th me66 .80 mark h govt school se kya mujhe scooty mill sakti h me science study student. plzzz tell

    Reply
  3. hi sir me santi saini govt. school mehandwas tonk 80.01% scooty distribution list kb aayegi ……………

    kya scooty mere ko milegi kya sir

    Reply
  4. Sir /Madam I am from Jaipur Rajasthan . My percentage in class 12 is 94.80 % . Can I apply for the kalibai scooty scheme . Plz reply me..

    Reply
  5. Sir, kali bai medavi scooty yojna 2020-21ki merit list kb aayegi or aapk hisab se es bar minimum kitni merit rh skti h. Please reply me sir…

    Reply
  6. my self mansi bhardwaj got 97% in 12th but during filling form i know that my aadhar donot attched with janaadhar however i have apply for it and it has verify from nagar nigam & jda but adding confirmation not came till now . kindly suggest me way so that i can apply
    Thank Yoyu

    Reply
  7. काली बाई भील योजना के तहत 2019-20 12वी पास करने वाली छात्रा को स्कूटी कब मिलेगी
    अभी तक नही मिली h

    Reply
  8. Hello sir…
    I am Neelam Prajapat
    Mere 12th me 77.80% h
    And session 2018-19 hai…..to Kya me kali bai bhul scooty yojna k form k lie apply KR skti hu….???

    Reply
  9. Sir mene kali bai scooty yojna ke tahat form submit kiya tha or scooty approve bhi ho gyi parantu abhi tk vo mili nhi. Kya aap bta skte h kya ki vo kb tk milegi. Please sir

    Reply
  10. Sir ,
    Me last year 2021me 92% k sath 12th pass ki h
    Mene scooty k liye form bhra jisme caste certificate ka objection aaya hai lekin objection clear krne ka form me kahi option nhi bta rha please help me
    Or btaiye ki kaha isko upload kre

    Reply
  11. Sir mene govt se sec ramdi
    school sawai madhopur se 2022 me 12th 65.80
    parsent pass ki mujhe scuty kab Tak mil jayegi sir kis din scooty vitran hoty ha

    Reply

Leave a Comment

telegram group join